Back
सरदारशहर में गाड़ी लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@manoj98346
सरदारशहर।
गाड़ी लूटकर फरार 2 आरोपियों को भानीपुरा पुलिस कुछ घंटों में दबोचा, आरोपियों के पास मिला अवैध देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस
सरदारशहर कस्बे के कार बाजार से लूटी गई काले रंग की एक्सयूवी गाड़ी को भानीपुरा पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही अलग-अलग टीमों का गठन कर टीमो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ईलाका भानीपुरा में आरोपियों की तलाश की तथा आमजन के सहयोग से जगह-जगह नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी के दौरान सावर से जैतसीसर सड़क पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों में राकेश पुत्र महावीर जाट उम्र 23 वर्ष निवासी किकरालिया रावतसर व विनोद पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल उम्र 19 वर्ष निवासी मानकखेड़ी पीलीबंगा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई एक्सयूवी गाड़ी के अलावा एक अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इस संबंध मे आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है। भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। राकेश के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या, मारपीट, षड्यंत्र जैसी धाराएं शामिल हैं। वहीं आरोपी विनोद पर भी पहले से ही मारपीट व धमकी देने के मामले दर्ज हैं। थाना भानीपुरा के थानाधिकारी रायसिंह सुथार के नेतृत्व में विनोद कुमार, रामचन्द्र बुडानिया, अनिल कुमार, पवन कुमार व हरेंद्रपाल ने आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है।
बाइट- रायसिंह सुथार, थानाधिकारी भानीपुरा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement