Back
किसान की करंट से मौत: विद्युत विभाग पर ग्रामीणों का गुस्सा!
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 15, 2025 05:31:39
Jhalawar, Rajasthan
गंगधार (झालावाड)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के पीपल्दा का खेड़ा गांव में सोमवार को कृषि कार्य करते हुए एक किसान की विद्युत लाइन के झूलते तार से करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। किसान पूरालाल अपने खेत में कार्य कर रहा था, उसी दौरान नीचे झूल रहे तारों से संपर्क हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को उपखंड कार्यालय गंगधार के सामने रखकर मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए।
मामले में समाजसेवी लक्ष्मण सिंह झाला ने बताया कि नीचे झूले हुए तारों की सूचना 2 महीने पूर्व भी बिजली विभाग को दे दी गई थी, लेकिन उनको सही नहीं किया गया। इसलिए आज यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों को तुरंत निलंबित किया जाए तथा 10 लाख का मुआवजा मृतक के परिजनों को दिया जाए। वहीं क्षेत्र में जहां भी विद्युत विभाग की लाइन नीचे हैं, उसे तुरंत सही किया जाए।
उधर मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लंबी समझाइश के बाद देर रात्रि को मांगों पर बनी सहमति। प्रशासन ने 5 लाख रुपए आयुष्मान योजना, 5 लाख रुपए विद्युत विभाग द्वारा मुआवजा दिलवाने का और जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
सहमति के बाद ग्रामीणों ने शव को सीएचसी चौमहला में रखवाया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
इस दौरान एएसपी चिरंजीलाल मीणा, एसडीएम गंगधार छत्रपाल सिंह चौधरी, तहसीलदार जतिन दिनकर मौके पर मौजूद रहे
बाइट - लक्ष्मण सिंह, समाजसेवी, लूनाखेड़ा
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
7
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KAKapil Agarwal
FollowJul 15, 2025 14:04:45Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
आगरा पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह
प्राथमिक विद्यालय, मढैया खटीक, आगरा पर प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
धरने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए।
गाँव-गाँव में जाना है, बच्चों का स्कूल बचाना है।
बाइट संजय सिंह/आप सांसद
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 15, 2025 14:04:35Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का ओपी राजभर पर तीखा हमला
कांवड़ यात्रा पर विवादित बयान देने वालों पर हो FIR दर्ज- श्यामलाल पाल
धार्मिक आस्था पर चोट बर्दाश्त नहीं, सीएम योगी कराएं कार्रवाई
ओपी राजभर की विचारधारा PDA की नहीं- श्यामलाल पाल
मैं ओपी राजभर पर बात करना भी नहीं चाहता- सपा प्रदेश अध्यक्ष
श्यामलाल पाल बोले, ये सरकार पाठशाला नहीं, मधुशाला पसंद करती है
जनता को ढोंग विद्या में उलझा रही है भाजपा सरकार- श्यामलाल पाल
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने दो टूक कहा, पहले देश सुधारो
गाजीपुर में सड़क हादसे में मरे परिवार से मिले सपा प्रदेश अध्यक्ष
अखिलेश यादव की ओर से पीड़ित परिजनों को मिला ₹1 लाख का चेक
श्यामलाल पाल का दावा, 2027 में अखिलेश के साथ खड़ी होगी जनता
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के कांवड़ यात्रा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। श्यामलाल पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसे लोगों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराना चाहिए, जो धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं।
इस दौरान मीडिया ने सवाल किया कि कि कुंभ के दौरान ग़ाज़ीपुर सांसद द्वारा दिए गए विवादित बयान पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
मीडिया से बातचीत में सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की विचारधारा पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक की नहीं है, और वे ऐसे लोगों पर बात करना भी पसंद नहीं करते।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि यह सरकार नफरत फैला रही है, जनता को ढोंग विद्या में उलझाया जा रहा है। श्यामलाल पाल ने तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार पाठशाला से ज्यादा मधुशाला को पसंद करती है।
वहीं, जब अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी पर सवाल किया गया तो श्यामलाल पाल ने दो टूक कहा—पहले देश सुधारो। इसी दौरान विधायक वीरेंद्र यादव ने कुछ कान में कहा और फिर दोनों वहां से निकल लिए। जो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।
श्यामलाल पाल ने दावा किया कि 2027 में जनता सामाजिक न्याय की पुनः स्थापना के लिए अखिलेश यादव के साथ खड़ी होगी।
वह गाजीपुर के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के नसीरपुर गांव में एक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाबत पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से एक लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा।
बाइट- श्याम लाल पाल- सपा प्रदेश अध्यक्ष
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 15, 2025 14:04:11Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी में कार सेवा-2 की तैयार, हिंदू संगठन की दो टूक मस्जिद नही हटाई तो बाबरी की तरह कार सेवा कर हटा देंगे*
- अयोध्या कार सेवा जैसी घटना दोहराई जा सकती है...बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दो टूक चेतावनी दी है कि प्रशासन हमे मजबूर न करे अयोध्या बाबरी की तरह जबलपुर की मड़ई मस्जिद गिराने के लिए...
(PTC- प्रमोद शर्मा जी मीडिया)
- ये जो तस्वीर आप देख रहे है ड्रोन कैमरे की इस तस्वीर में नजर आ रही मस्जिद जड़ बन गयी है कार सेवा - 2 के लिए...दरअशल विवाद ये है कि साल 2019 में मस्जिद कमेटी ने मस्जिद के सामने दुकानें बनाने शुरू किया तो हिंदू संगठन भड़क गया...हिंदू संगठन की शिकायत पर अवैध निर्माण बताकर रोक लगाई....
(ड्रोन शॉट्स मस्जिद के)
- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की शिकायत पर साल 2021 में नायब तहसीलदार साफ लिखते है कि पटवारी से जांच में पाया गया कि जिस जगह मस्जिद है वो जमीन मस्जिद की नही है जबकि मस्जिद की जमीन 40 मीटर दूर है...साथ ही विवाद को भांपते हुए नायब तासिलदार में प्रशासन से निराकरण करने के लिए लिखा साल 2022 में SDM में फैसले को यथावत रखा...
(साल 2021 की नायब तहसीलदार और SDM की रिपोर्ट)
- साल 2021 की नायब तहसीलदार,SDM की रिपोर्ट बताती है सरकारी रिकॉर्ड में मस्जिद की भूमि खसरा न. 165 है जबकि बाल गायत्री मंदिर का खसरा न. 169 है जबकि एक कोरी समाज के व्यक्ति का खसरा 170 है बस यही विवाद है...गूगल फ़ोटो भी बताते है कि मस्जिद 165 पर बनी है...दर्ज जगह के अलावा मस्जिद कमेटी ने अतिक्रमण 600 स्क्वायर फिट ज्यादा में निर्माण किया है...जबकि निर्माण 2300 स्क्वायर फिट में होना था...
(गूगल फ़ोटो)
(वॉक थ्रू - अवैध निर्माण जिस्म पर रोक लगी है दिखाते ज़ी मीडिया संवाददाता)
- मस्जिद मामले में वक़्फ़ बोर्ड ने पार्टी बनने के लिए SDM को आवेदन दिया जो SDM ने खारिज कर दिया...
(SDM कोर्ट के कागज वक़्फ़ के पार्टी बनने की ख़रीजी)
- अब विवाद की वजह अचानक कलेक्टर जबलपुर की ये सोशल मीडिया पोस्ट बनी है जिसमे कलेक्टर ने साल 2021 से लेकर 2024 तक के नायब तहसीलदार औऱ SDM के मस्जिद के दूसरे की जमीन पर बने होने के आदेश को गलत बताकर पोस्ट किया साथ ही हवाल दिया SDM की ताजा रिपोर्ट...कलेक्टर ने पोस्ट में कहा की मस्जिद,बाल गायत्री मंदिर और कोरी के खसरा में गलती हुई है 1990 में बंदोबस्त के दौरान....हिन्दू पक्ष कलेक्टर की पोस्ट पर भड़क गया और सड़क पर उतर गया...बवाल बढ़ते देख कलेक्टर ने SDM पर ठीकरा फोड़ते हुए तत्कालीन SDM आर एस मरावी को हटा दिया साथ अपनी पोस्ट डिलीट कर दी...नए SDM बनाये गए ऋषभ जैन ने सफाई दी कि अजीबोगरीब की कलेक्टर की SDM ने की है मामला अभी कलेक्टर कोर्ट में प्रचलित है...
(कलेक्टर की सोशल मीडिया पोस्ट जो डिलीट कर दी गयी है जिस पर बवाल शुरू हुआ)
(SDM आरएस मरावी के हटाने का आदेश)
(बाइट - ऋषभ जैन नए SDM रांझी)
- अब इस महाशय को सुनिए इनका नाम है सैय्यद दिलशाद अली जो विवादित मस्जिद कमेटी के सचिव और एडवोकेट है इनके दो बयान सुनिए कल तक ये कह रहे थे कि कलेक्टर का नया फैसले सही है बात लाजमी भी क्योंकि इनके पक्ष में हुआ दूसरा ये हाईकोर्ट में अपनी तरफ से मस्जिद मामले लगाई गई याचिका वापिस लेने से इंकार कर प्रूफ मांग रहे है....
- दूसरे बयान सुनिए जैसे जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा में अपनी पिटीशन वापिस लेने का कागज दिखाया तो कल के बयान से मुकर गए और कहा हम फ्रेस पिटीशन दायर करेंगे...कलेक्टर को दबाब में आकर पोस्ट डिलीट करने का आरोप लगाया....मस्जिद कमेटी के सचिव और एडवोकेट ने कहा जैसे मस्जिद को लेकर हिन्दू पक्ष बवाल कर रहा है हम भी कर सकते है...
(बाइट- सैय्यद दिलशाद अली मस्जिद कमेटी सचिव/HC एडवोकेट कल का)
(121- सैय्यद दिलशाद अली मस्जिद कमेटी सचिव/HC एडवोकेट आज का बयान)
- हिंदू संगठन ने कल इस कदर बवाल काटा की पुलिस वाटर कैनन का इस्तेमाल कर बल प्रयोग करना पड़ा भीड़ को तीतर बितर करने के लिए...आज मस्जिद के बाद से हिंदू संगठन ने कहा जमीन को कब्जाने का खेल चल रहा है...प्रशासन पैसे लेकर काम कर रहा है कलेक्टर की कार्य प्रणाली निष्पक्ष नही है...प्रशासन बताए बाल गायत्री शिक्षा मंदिर की जमीन कहा है...मस्जिद को जमीन हड़पने का लाइसेंस कलेक्टर में पोस्ट के जरिये दिया है हम बर्दाश्त नही करेंगे जैसे हम अयोध्या जाकर बाबरी को हटाया वैसे ही इस मस्जिद को हटा देंगे सुन ले प्रशासन...
(चौपाल - हिंदू संगठन के साथ)
- मस्जिद पहुचे मुस्लिमो से हमने बात करने की कोशिश की तो किसी ने जबाब नही दिया यर सब कैमरे मे रिकॉर्ड है...
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 15, 2025 14:04:01Morena, Madhya Pradesh:
फिर से खुले तिघरा जलाशय के गेट
सभी 7 गेट खोलकर निकाला गया लगभग 8 से 10 हजार क्यूसेक पानी
डाउन स्ट्रीम में बसे गाँवों को किया गया सतर्क
गेट खुलने की खबर सुनकर रोमांच का आनद लेने बड़ी संख्या में पहुँचे शहरवासी
0
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 15, 2025 14:03:52Sidhi, Madhya Pradesh:
एंकर:- मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सोन नदी का बढ़ा जलस्तर घड़ियालों के लिए मुसीबत बन गया है, जोगदहा घाट में जन्में बच्चें समेत घडियाल लपाता हो गयें है, अबतक में विभागीय अफसर को एक नर घड़ियाल की लोकेशन उत्तर प्रदेश के चोपन में मिली है, घड़ियालों के लिए सोन नदी संरक्षित एक क्षेत्र है जहां गोपद नदी समेत बनास नदी समाहित हो रही है,वहीं बाणसागर डैम के 10 अलग-अलग गेट खोल दिए गए हैं जिसके चलते सोन नदी अपने रौद्र रूप पर हैं यही वजह है कि पानी की तेजधार घड़ियालों के लिए मुसीबत बन गया है, विभागीय अफसर का दावा है कि सैटेलाइट समेत विभागीय टीम के जरिए घड़ियालों की निगरानी की जा रही है, जलस्तर कम होते ही घड़ियालों की वापस जोगदहा घाट आने की उम्मीद है।।
Vo:-1 सीधी जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित सोन नदी के जोगदहा घाट में बरसों बाद चंबल से लायें गयें नर घड़ियाल के चलते पिछले दीनों रुकी हुई वंश वृद्धि बढ़ी थी, जहां 132 से अधिक बच्चे जन्मे थे लेकिन सोन नदी के अचानक बड़े जलस्तर के चलते अब घड़ियालों पर संकट खड़ा हो गया है,जोगदहा घाट से सभी घड़ियाल लापता हो गए हैं विभागीय अफसर को एक न घड़ियाल की लोकेशन उत्तर प्रदेश के चोपन में मिली है जो घाट से लगभग 150 किलोमीटर से दूर है वहीं अन्य घड़ियाल समेत जन्मे बच्चों का बड़े जलस्तर की वजह से कोई पता नहीं चल रहा है, दरअसल लगातार हो रही बरसात के चलते सोन नदी समेत सहायक अन्य बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ा है यही वजह है कि गोपद नदी समेत बनास नदी का सीधा पानी सोन नदी में पहुंचता है जिससे सोन नदी तो अपने स्वरूप पर थी, वहीं बाणसागर डैम के भी बड़े जलस्तर के चलते 10 अलग-अलग गेट खोल दिए गए हैं जिससे अब सोन नदी रौद्र रूप पर पानी के तेज धार से बह रही है, यही वजह है कि घड़ियालों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है दो-तीन वर्ष पहले भी सोन नदी के बढ़े जलस्तर के चलते एक न घड़ियाल यहां से भाकर बिहार पहुंच गया था जो आज दिनों तक बिहार सरकार उसे घड़ियाल को वापस नहीं कर सकी है विभागीय अफसर की तमाम जोर आजमाइश के बाद सिर्फ बिहार सरकार ने सन घड़ियाल अभ्यारण को न घड़ियाल की कॉलर आईडी वापस किया था लेकिन घड़ियाल को वापस नहीं किया, यही वजह है कि बढ़ा जलस्तर जन्मे नन्हे बच्चों समेत नर और मादा घड़ियालों के लिए मुसीबत बना है फिलहाल विभागीय अफसर का दावा है कि नर घड़ियाल में लगे कॉलर आईडी के जरिए उसे लॉकेट किया जा रहा है साथ ही अन्य घड़ियाल की मणि ड्रिंक सेटेलाइट के जरिए भी की जा रही है नर घड़ियाल का लास्ट लोकेशन उत्तर प्रदेश के चोपन में मिला है जो घाट से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर है ऐसे में विभाग की अलग-अलग टीम अब सभी घडियालों की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है सोन नदी का जलस्तर कम होने के बाद ही सभी घड़ियाल घाट वापस आ सकेंगे।।
बाईट :-1 सुधीर मिश्रा SDO सजंय टाइगर रिजर्व
बाइट 2 PTC आदर्श गौतम
VO:-2 बहरहाल दो-तीन वर्ष पहले भी सोन नदी के बढ़े जलस्तर की वजह से सोन घड़ियाल अभ्यारण को एक नर घड़ियाल खोना पड़ा था, जिस हालत यह बनी थी कि सोन घड़ियाल अभ्यारण में नर घडियाल नहीं होने से नपुंसक हो गया था, चंबल से लाया गया नर घरियल भी उत्तर प्रदेश पहुंच चुका है,ऐसे में इस दफा भी सोन नदी का बड़ा जलस्तर और पानी की तेजधार कितने घड़ियालों को खोना पड़ेगा यह कह पाना अभी जल्दबाजी है, फिलहाल विभागीय अफसर का दावा है कि सैटेलाइट समेत अन्य पहलुओं से सभी घड़ियालों की मॉनिटरिंग की जा रही है, पिछले दफा हुई गलती गलती की पुनरावृत्ति इस दफा नहीं होगी जो घड़ियाल नहीं आएंगे उन्हें रेस्क्यु कर वापस लाया जाएगा।।
1
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 15, 2025 14:03:44Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- शिया मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान को लेकर यमुनानगर के गुलाबनगर में एक नया विवाद सियासी रंग लेने लगा है। सदियों पुराने इस कब्रिस्तान पर कुछ सुन्नी मुस्लिम और अन्य लोगों ने अचानक अपना हक जताते हुए कब्जे की कोशिश शुरू कर दी। शिया मुस्लिमों का दावा है कि यह जमीन वक्फ बोर्ड द्वारा शिया समुदाय को सौंपी गई थी और वे वर्षों से इस पर अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। लेकिन बीते कुछ समय से कुछ सुन्नी मुस्लिमों ने इस जमीन पर आपत्ति जताकर विवाद को बढ़ा दिया।
वीओ -- मामला कोर्ट तक पहुंचा, जहां लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अदालत ने फैसला शिया मुस्लिम समुदाय के पक्ष में सुनाया। कोर्ट के आदेश के बाद शिया समुदाय ने कब्रिस्तान पर अपना झंडा भी फहरा दिया। मगर इसी के बाद यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ने लगा। कुछ सियासी संगठनों और दलों ने कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश शुरू कर दी। शिआ समुदाय का कहना है कि अगर इस कब्रिस्तान के कागज किसी ओर के पास है तो वह पेश करे, लेकिन कुछ सियासी लोग इस जमीन को कब्जा कर प्लाट कटना चाहते है। विवाद उस समय और बढ़ गया जब इसी जगह पर स्थित पीर शाह की दरगाह की देखरेख कर रहे अनवर नाम के व्यक्ति ने भी इस जमीन पर अपना हक जताया। अनवर का कहना था कि वह वर्षों से दरगाह की सेवा कर रहा है, इसलिए जमीन पर उसका अधिकार बनता है। हालांकि कोर्ट ने दोबारा स्थिति स्पष्ट करते हुए जमीन को शिया समुदाय के हक में बरकरार रखा।
बाइट -- हसन, शिया मुस्लिम समुदाय
बाइट -- इरशाद हुसैन
बाइट -- मनोज गुप्ता
वीओ -- विवाद के बढ़ते ही कई वार्डों के पार्षद भी इस मुद्दे पर सक्रिय हो गए। खासकर वार्ड-13 के पार्षद ने तो अपनी राजनीतिक ताकत दिखाते हुए मीडिया के सामने यहां तक कह दिया कि “मुख्यमंत्री का फोन करवा दूंगा।” इस बयान के बाद स्थिति और गरमा गई है। सवाल उठता है कि क्या एक पार्षद के पास कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने की ताकत है, या फिर वह मुख्यमंत्री की आड़ में राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। वह इन लोगों पर राजनीतिक दबाब बनाकर शयाद ये जमीन हड़पने की मंशा हो। वंही ज़ब इसलिए मामले में पुलिस चौकी इंचार्ज से बात की तो उनका कहना है कि अभी दोनों पार्टियों को बुलया हुआ है, उसके बाद ही मिडिया को बताया जायेगा।
Last वीओ -- शिया मुस्लिम के लोगों ने अपनी एक एक शिकायत पुलिस अधीक्षक व जिला उपायुक्त को सौंप दी है अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस विवाद को कैसे सुलझाता है और क्या कानून के आदेशों की अवमानना करने वालों पर कोई सख्त कार्रवाई होती है या यह मामला और गहराता है।
1
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 15, 2025 14:03:36Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
मुंगेर में कुल्फी विक्रेता के घर चोरी तीन से चार लाख के जेवर जेवरात की चोरी: पुलिस ने जांच शुरू की.
मुंगेर जिला मुख्यालय के बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मंगल बाजार, गुमटी नंबर 3 स्थित चर्चित कुल्फी विक्रेता नागेश्वर प्रसाद साह के मकान में बीती रात चोरों ने गेट का ताला काटकर लगभग तीन से चार लाख के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया।गृहस्वामी ने हाल में इस मकान का निर्माण किया था और बीते माह उनके लड़के कन्हैया कुमार साह की शादी इसी मकान में हुई थी । बहू के सभी जेवर जेवरात इसी मकान में थे. योजना बनाकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर चुकी है।
बाइट : पीड़ित परिवार
1
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 15, 2025 14:03:21Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 15-07-2025
स्थान: गोरखपुर
पति ने पत्नी को सिलबट्टा से कुचकर उतार दिया मौत के घाट,मचा हड़कंप।
एंकर: घरेलू विवाद में बीती रात एक पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी को सिलबट्टे से कूच कर मौत के घाट उतार दिया। घर में सो रहे है बेटे के सामने ही उसके मां की हत्या हो गई। इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जी हां हम बात कर रहे हैं उरूवा थाना क्षेत्र के देवराजपार में किराये के मकान में रहने वाले रवि प्रकाश अपनी पत्नी आशा और बेटे के साथ रहते थे।
उनकी पत्नी आशा गोला क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में संविदा पर शिक्षिका थी। प्रतिदिन वह स्कूल में पढ़ाने जाती थी। जबकि पति रवि उरूवा में मेडिकल स्टोर संचालित करता है। बीती रात में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी। कुछ देर बाद दोनों शांत हो गए। इसके बाद रात में दो बजे के करीब विवाद की पुरानी बात को लेकर रवि आशा से पुनः विवाद करते हुए उसे मारने-पीटने लगा।
पत्नी ने विरोध किया तो उसने अपने पास में रखा सिलबट्टा उठाया और सिर पर पटक दिया। जिससे लहूलुहान होकर आशा जमीन पर अचेत होकर गिर गई। इस दौरान घर में सो रहे उनके बेटे की नींद खुल गई और मां को पिटता देख पुत्र बचाने के लिए दौड़ा लेकिन आरोपी पिता बाइक से मौके से फ़रार हो गया।
पड़ोसियों की मदद से बेटा मां को उपचार के लिए पीएचसी उरूवा लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया वहाँ उपचार के दौरान घायल महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मुकामी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
2
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 15, 2025 14:02:40Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम टाकोरी में कक्षा 10 वीं की पढाई कर रही एक छात्रा ने अपने घर पर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली, बताया जा रहा है की छात्रा रीना स्कूल से घर आई उस वक्त घर में कोई नहीं था। वह अपने कमरे में गई और पंखे पर स्कूल के ड्रेस के दुपट्टे से फंदा बनाकर खुदकुशी करली। जब परिजन घर पर गए तो देखा कि रीना पंखे से लटकी थी। मृतक के पास से पुलिस को कोई सूसाइड नोट भी नहीं मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पडताल शुरु कर दी है।
बाइट- हुकुम सिंह.....मृतक छात्रा का मामा
0
Share
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 15, 2025 14:02:28Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी जिला जेल में बंद रेप के आरोपी युवक की सोमवार को हुए मौत का मामला। पीएम के बाद शव लेकर जिलामुख्यालय पहुंचे परिजन। परिजनों ने जिलामुख्यालय पर किया हंगामा।जिला कारागार में बंद कैदी की सोमवार को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती। मंडलीय चिकित्सालय में डॉक्टर ने कैदी को मृत बताया था। परिजनों ने जेल प्रशासन के लापरवाही के चलते आरोपी युवक की मौत का लगा रहे है आरोप।शव लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे परिजन जिलाधिकारी से मिलने की कर रहे थे मांग।पूरे मामले में परिजनों ने ACM तृतीय को ज्ञापन देते हुए युवक की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने समझाबुझकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा। पॉक्सो एक्ट का आरोपी था मृतक कैदी।
- वाराणसी के जिला जेल का मामला
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 15, 2025 14:02:20Jalaun, Uttar Pradesh:
CRIME FILES STORY
स्लग- जालौन में प्राइवेट डॉक्टर की लापरवाही से 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, मुंह से निकला झाग और चली गई जान
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-15-07-2025
एंकर
यूपी के जालौन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की कथित लापरवाही के कारण एक 11 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाते हुए मामले को उजागर किया है और अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
परिजनों ने बताया कि 11 वर्षीय विवेक को बीमार होने पर वात्सल्य हॉस्पिटल कोंच में भर्ती कराया गया था। बच्चे को मुंह में छाले और पेट दर्द व उल्टी होने पर भर्ती कराया था, वही अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी गई, लेकिन घर जाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और बच्चे के मुँह से झाग आने लगा, जिसके बाद परिजन उसे उसी प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल का दरवाजा बंद था और डॉक्टर ने काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद बच्चे को सरकारी अस्पताल ले गए। वहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का कहना है कि निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने लापरवाही से इलाज किया, जिसके कारण बच्चे की जान चली गई। उन्होंने दोषी डॉक्टर उपेंद्र निरंजन के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। वहीं मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने जाँच शुरू की है। अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण माँगा गया है।
बाइट:- रामू प्रजापति--म्रतक बच्चे का पिता
बाइट:- ज्योति सिंह--उपजिलाधिकारी कोंच
वॉक थ्रू--जितेन्द्र सोनी--संवाददाता जालौन
0
Share
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 15, 2025 14:02:06Jodhpur, Rajasthan:
फलोदी
एमडी ड्रग्स रखने और
सरकारी गाड़ी को ट्रैक्टर से टक्कर मारने का मामला आया सामने
रामदेव नगर चाडी गांव की है घटना
अशोक कुमार उप निरीक्षक ने दर्ज करवाया मामला
भोजासर थाने में दर्ज करवाया मामला
एनडीपीएस एक्ट और पीडीपीपी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल चला कर युवक को किया गिरफ्तार
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 15, 2025 14:01:59Seoni, Madhya Pradesh:
फोटो खिंचवाने के लिए गिरे डॉक्टर बन गई रील
सिवनी- मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोशल मीडिया पर इन दोनों शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है जो सुर्खियां बटोर रहा है।
सिवनी मुख्यालय के गणेश चौक स्थित डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव जिले के जाने-माने डॉक्टर और समाजसेवी है, डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव शहर के प्रसिद्ध मंदिर में अपनी सेवाएं देते हैं इसी क्रम में शनिवार को डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान पूजन अर्चना कर रहे थे, मंदिर के अन्य साथियों द्वारा फोटो सेशन का कार्य किया जा रहा था तभी तस्ले में सीमेंट भरकर न्यू में डालना था उसे दौरान डॉक्टर साहब की फोटो बिगड़ जाती है तभी उनके साथी कहता है की एक बार और फोटो अच्छी नहीं आई तब डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव दूसरा तसला हाथ में पढ़ते हैं और सीधे 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर जाते हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि हमारी टीम ने फोन पर जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि फोटो खींचते समय ही हादसा हुआ है उन्हें मामूली चोट आई है पर वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से वायरल किया गया है फिलहाल जो भी हो डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव का यह वीडियो जिस तरह सुर्खियां बटोर रहा है उससे यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिवनी जिले में समाज सेवा के नाम पर डॉक्टर साहब प्रसिद्ध है।
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 15, 2025 14:01:50Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - विद्युत स्मार्ट मीटर के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया,इस दौरान माकपा नेताओं ने कहा कि विद्युत विभाग नागरिकों की मर्जी के बिना स्मार्ट मीटर लगा रहा है और स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे विद्युत कर्मचारियों का विरोध लगातार जारी रहेगा और स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे। माकपा नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ अब 30 जुलाई को जिले भर मे प्रदर्शन किया जाएगा और इस आंदोलन को गांव स्तर तक भी लेकर जाया जाएगा और किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे।
बाइट - बलवान पूनिया, पूर्व विधायक, भादरा
1
Share
Report
RKRakesh Kumar
FollowJul 15, 2025 14:01:38Delhi, Delhi:
यमुनापार दिल्ली नगर निगम के वार्ड संख्या 218 सुंदर नगरी क्षेत्र में आज मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। यह संयुक्त कार्रवाई नगर निगम के लाइसेंसिंग विभाग, मेंटेनेंस विभाग, डेम्स विभाग, दिल्ली पुलिस और PWD के सहयोग से की गई।
अभियान के दौरान रोड नंबर 70 से लेकर सीमापुरी रेड लाइट तक और सीमापुरी डिपो के सामने बने कबाड़ के अस्थाई और स्थाई अतिक्रमणों को जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया। इस कार्रवाई में कबाड़ी दुकानों और पुराने फर्नीचर को भी हटाया गया, जिनसे सार्वजनिक रास्ते बाधित हो रहे थे।
करीब 1 किलोमीटर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाकर सड़क को साफ कराया गया। इस दौरान मौके से तीन ट्रक कबाड़ जब्त किया गया। इनमें से दो ट्रक पीडब्ल्यूडी के स्टोर में और एक ट्रक कबाड़ नगर निगम के शाहदरा स्थित स्टोर में जमा कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से सड़क किनारे अवैध रूप से कबाड़ जमा होने से यातायात में बाधा आ रही थी और साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब हो चुकी थी।
दिल्ली नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अतिक्रमणों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा और किसी को भी सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी
आज दिनांक 15/07/2025 को दिल्ली नगर निगम के वार्ड 218 सुन्दर नगरी में लाइसेंसिंग विभाग व मेंटेनेंस विभाग व डेम्स विभाग ,PWD ,दिल्ली पुलिस के साथ रोड नंबर 70 से कबाड़ियों से सीमापुरी रेड लाइट के आस पास के एरिया को कबाड़ियों से तथा सीमा पुरी डिपो के सामने अवैध रखे पुराने फर्नीचर को जेसीबी की मदद से हटाया
लगभग 1 किमी एरिया से अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाया गया तथा मौके से तीन ट्रक कबाड़ जब्त किया गया जो PWD के स्टोर में तथा एक ट्रक निगम स्टोर शाहदरा में जमा करा दिया गया है।
1
Share
Report