Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

दिल्ली में अतिक्रमण पर बड़ा अभियान, कबाड़ी दुकानों का सफाया!

RKRakesh Kumar
Jul 15, 2025 14:01:38
Delhi, Delhi
यमुनापार दिल्ली नगर निगम के वार्ड संख्या 218 सुंदर नगरी क्षेत्र में आज मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। यह संयुक्त कार्रवाई नगर निगम के लाइसेंसिंग विभाग, मेंटेनेंस विभाग, डेम्स विभाग, दिल्ली पुलिस और PWD के सहयोग से की गई। अभियान के दौरान रोड नंबर 70 से लेकर सीमापुरी रेड लाइट तक और सीमापुरी डिपो के सामने बने कबाड़ के अस्थाई और स्थाई अतिक्रमणों को जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया। इस कार्रवाई में कबाड़ी दुकानों और पुराने फर्नीचर को भी हटाया गया, जिनसे सार्वजनिक रास्ते बाधित हो रहे थे। करीब 1 किलोमीटर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाकर सड़क को साफ कराया गया। इस दौरान मौके से तीन ट्रक कबाड़ जब्त किया गया। इनमें से दो ट्रक पीडब्ल्यूडी के स्टोर में और एक ट्रक कबाड़ नगर निगम के शाहदरा स्थित स्टोर में जमा कराया गया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से सड़क किनारे अवैध रूप से कबाड़ जमा होने से यातायात में बाधा आ रही थी और साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब हो चुकी थी। दिल्ली नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अतिक्रमणों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा और किसी को भी सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। rakesh chawla north east delhi 9999186003 नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी आज दिनांक 15/07/2025 को दिल्ली नगर निगम के वार्ड 218 सुन्दर नगरी में लाइसेंसिंग विभाग व मेंटेनेंस विभाग व डेम्स विभाग ,PWD ,दिल्ली पुलिस के साथ रोड नंबर 70 से कबाड़ियों से सीमापुरी रेड लाइट के आस पास के एरिया को कबाड़ियों से तथा सीमा पुरी डिपो के सामने अवैध रखे पुराने फर्नीचर को जेसीबी की मदद से हटाया लगभग 1 किमी एरिया से अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाया गया तथा मौके से तीन ट्रक कबाड़ जब्त किया गया जो PWD के स्टोर में तथा एक ट्रक निगम स्टोर शाहदरा में जमा करा दिया गया है।
7
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top