Back
सड़क दुर्घटना में घायल अशोक सिंह की इलाज के अभाव में मौत पर परिजनों का आरोप!
PKPrashant Kumar
Aug 31, 2025 09:45:18
Munger, Bihar
सड़क दुर्घटना में घायल 50 वर्षीय अशोक सिंह का इलाज के आभाव में मौत। परिजनों ने लगाया आरोप।
मुंगेर : दरअसल मामला है की 27 अगस्त को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा पेट्रोल पम्प के पास एक ट्रैक्टर ने ई रिक्सा में धक्का मार दिया जिसके कारण ई -रिक्शा में सवार अशोक सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसके बाद परिजनों ने आनन -फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हवेली खगड़पुर में भरती कराया जंहा चिकित्स्कों ने मरीज की गंभीर स्थिति को देख उसे मुंगेर सदर अस्तपताल रेफर कर दिया। वही मुंगेर सदर अस्तपताल में सही रूप से इलाज नहीं होने के कारण परिजनों उसे शनिवार की देर शाम उसे निजी नर्सिंग अस्तपताल ले गए जंहा उसकी रस्ते में मौत हो गयी।मौत ही बाद परिजनों ने शव को अपने गांव रतैठा ले गए जंहा रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल पहुंचे।
परिजनों ने बताया की मृतक अशोक सिंह को जब सदर अस्तपताल में भरती कराये तो यंहा पर सही तरिके से इलाज चिकित्स्कों द्वारा नहीं किया गया, जिसके कारण उसकी हालत में सुधार की जगह बिगड़ने लगी शनिवार को जब उसे शरीर में दर्द शुरू हुआ तो उसे निजी अस्तपताल में भरती कराने के लिए ले गए लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गयी। परिजनों ने बताया की मृतक मजदूरी का काम कर अपने परिवार को भरण पोषण करता था।
बाइट परिजन
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
पिपरिया शहर में त्योहारों के मध्य नजर बेतरतीफ खड़े वाहनों पर मंगलवारा थाना पुलिस ने की चालानी कार्रव

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया शहर के मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में त्योहारों के मध्य नजर आज सोमवार को शाम 6:00मंगलवारा चौराहा से पचमढ़ी रोड तक बेतरतीफ खड़े वाहनों और रोड किनारे पर खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई और वहीं व्यापारियों को समझाइए भी दी गई है पिपरिया मंगलवार थाना प्रभारी ग्रीस त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पिपरिया शहर में त्योहारों के मध्य नजर वाहनों के ऊपर चाल
0
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 01, 2025 17:30:45Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,
जिम में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता,
कहा जिम में बगैर सुरक्षा उपायों के पुरुष ट्रेनर दे रहे महिलाओं को प्रशिक्षण,
पुरुष जिम संचालक पर महिला ग्राहक ने दर्ज कराई है एफआईआर,
पुरुष जिम संचालक ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर एफआईआर को चुनौती दी है,
याची पर महिला ग्राहक के अश्लील फोटो भी उसके दोस्त को भेजने का आरोप है,
हाईकोर्ट ने याची के कृत्यों को दंडनीय श्रेणी में आने वाला अपराध बताता,
हाईकोर्ट ने जांच अधिकारी से मामले में निम्न बिंदुओं पर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है,
जिम का नियमों के अनुसार विधिवत् पंजीकृत है या नहीं,
जिम में महिला ट्रेनर हैं या नहीं,
8 सितम्बर को अब मामले में हाईकोर्ट अगली सुनवाई करेगा।
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowSept 01, 2025 17:30:41Ghaziabad, Uttar Pradesh:
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से यमुना नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। सोमवार सुबह लगभग 3 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो देर रात तक लोनी व आसपास के क्षेत्रों में पहुँचने की संभावना है। फिलहाल यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे हालात बिगड़ने का अंदेशा है।
यमुना का जलस्तर बढ़ने की सूचना पर गाजियाबाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रशासनिक टीमों ने लोनी के पचायरा और आसपास के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को नदी के पास न जाने की सलाह दी है। वहीं नदी किनारे की एक कॉलोनी में पानी भर गया, जिससे लोग पुस्ता पर शरण लेने को मजबूर हो गए।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए आवश्यक एहतियात बरतने की हिदायत दी है। प्रशासन ने कहा है कि लोग रेडियो, टीवी और सोशल मीडिया से अपडेट लेते रहें और खाद्य सामग्री, दवाइयाँ, आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित रखें। गर्भवती महिलाओं, बच्चों, वृद्धों और बीमार व्यक्तियों को खतरे की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का निर्देश दिया गया है।
आपदा की स्थिति में सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 108, 102 और कंट्रोल रूम 0120-2989032, 2986150 व 1077 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रशासन ने अफवाहों से बचते हुए सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया है।
बाइट दीपक कुमार, एसडीएम लोनी
शॉट्स
0
Report
KSKULWANT SINGH
FollowSept 01, 2025 17:30:35Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही वर्षा के चलते जहां यमुना उफान पर है, वहीं हथिनीकुंड बैराज से डिस्चार्ज हुए पानी ने यमुनानगर के कई गांव में रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है ।यमुनानगर के यमुना के साथ लगते लापरा, कैतमंडी सहित कहीं अन्य गांव में पानी घुस चुका है। पानी सड़को पर चल रहा है, फसले नष्ट होनी शुरू हो गई हैं। परेशान लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, लोगों का कहना है कि सैकड़ो एकड़ जमीन पर लगी फसल नष्ट हो चुकी है। जहां-जहां पानी आया, पानी के साथ रेत और मिट्टी आई जिससे फसल पूरी तरह बह गई । फिलहाल पानी गांव के बाहर सड़कों पर खेतों की तरफ बह रहा है, आप सड़कों पर देख सकते हैं कई कई फुट पानी है, यदि रात भर ऐसे ही पानी चलता रहा तो सुबह तक यह पानी गांव में घुस सकता है, जिसकी वजह से लोग परेशान है।
बाइट --स्थानीय निवासी
बाइट -- स्थानीय निवासी
बाइट -- स्थानीय निवासी
Last वीओ -- यमुना के साथ लगते लापरा, कैत मंडी के अलावा कलानौर इलाके में, इसके अलावा यमुनानगर के यमुना के साथ लगते कई इलाकों में इसी तरह की सूचनाओं प्राप्त हुई है।
0
Report
KSKULWANT SINGH
FollowSept 01, 2025 17:30:22Yamuna Nagar, Haryana:
यमुनानगर जिले के कई गांवो में घुसा पानी सड़कों पर कई-कई फुट पानी, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते यमुना नदी उफान पर है। हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में छोड़े गए पानी ने यमुनानगर जिले के कई गांवों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। खासकर यमुना के किनारे बसे लापरा, कैतमंडी और साबापुर सहित अन्य गांवों में पानी घुस चुका है। इस स्थिति से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। लोग अपने घरों के सामान और खेतों में खड़ी फसलों को लेकर असमंजस और बेचैनी में हैं, क्योंकि बाढ़ का पानी तेजी से फैलता जा रहा है। गांवों की गलियां और खेत लबालब हो रहे हैं, जिससे जीवन और आजीविका दोनों पर खतरा मंडराने लगा है।
इस संकट की घड़ी में समाजसेवी एवं उद्योगपति रोशन लाल कंबोज ने ग्रामीणों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने परिवार और खुद की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। लोग बिना समय गवाए सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल घड़ी में समाज के साथ-साथ प्रशासन भी उनके साथ है।
रोशन लाल कंबोज ने प्रशासन से भी विशेष अपील की है कि प्रभावित गांवों पर तुरंत ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि समय रहते यदि राहत व सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं तो नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से नाव, राहत सामग्री, स्वास्थ्य सुविधाएं और अस्थायी आश्रय स्थलों की व्यवस्था करने का आग्रह किया।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowSept 01, 2025 17:30:18Sri Ganganagar, Rajasthan:
घड़साना (श्री गंगानगर)
घड़साना में धांधू फांटे पर बाइक सवार युवक से मारपीट,
चार अज्ञात बदमाशों ने युवक पर किया हमला,
रिछपाल गांव रोजड़ी से बाइक पर जा रहा था धांधू,
स्पीड ब्रेकर पर बाइक स्लो करने पर बदमाशों ने घेर लिया,
बाइक के वाइजर पर मारी जोरदार चोट, युवक गिरा सड़क पर,
मारपीट कर मोबाइल व 7000 हजार नगद लूटे,
बदमाश मौके से फरार हो गए
गांव के लोग पहुंचे मौके पर, दी पुलिस को सूचना,
पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी
@Pradeepsuthar01
0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowSept 01, 2025 17:30:05Guwahati, Assam:
असम पहुंचे जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी बुलडोजर एक्शन चलने वाले जगह पर लोगों से की मुलाकात..
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
Report
Charkhari, Uttar Pradesh:
महोबा जिले के चरखारी में एकतरफा प्रेम के चक्कर में एक सनक सवार आशिक ने हदें पार कर दीं। युवक ने युवती को शादी के लिए मजबूर करने के इरादे से बार-बार फोन कॉल कर उत्पीड़न किया। सनकी आशिक ने एक नहीं दो बार नहीं बल्कि अब तक युवती को 6,159 बार फोन कॉल और 315 बार मैसेज भेजे। महोबा डिपो में परिचालक पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस उप अधीक्षक रवीकांत गौड़ ने बताया कि आरोपी रहीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
4
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 01, 2025 17:16:07Noida, Uttar Pradesh:
Randeep Singh Surjewala @ rssurjewala
2 hours of rain = 20 KMs of Gurgaon Jam!
As CM Nayab Saini only flies in “State Helicopter” and doesn’t travel on “road”, this is a “helicopter shot” of Highway in Gurgaon just now.
So much for the rain preparedness and crores and crores of public money spent on drainage, sewage & easing traffic congestion.
This is BJP’s “triple engine model” of Millenium City Urban development - Central Govt-State Govt-Gurgaon Municipal Corporation.
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 17:15:44Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर--- जोधपुर शहर में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगने वाले एक तांत्रिक बाबा का घिनौना चेहरा अब सोशल मीडिया के जरिए बेनकाब हो गया है। घंटाघर साइकिल मार्केट क्षेत्र में बैठकर यह तथाकथित बाबा लोगों को तांत्रिक क्रियाओं और वशीकरण का झांसा देता था। लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इसके काले कारनामों को उजागर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह तांत्रिक बाबा यहा एक किताबों की दुकान चलाने के साथ मदरसे में पढाने का काम भी करता है। जब सोशल मीडिया पर विडियों वायरल हुआ तो वह तथाकथित बाबा गायब हो गया। दुकान पर ताला लगाकर फरार हो गया। लोगो में इस घटना को लेकर आक्रोश नजर आया और कई लोग उसकी दुकान पर पहुंचे लेकिन बाबा गायब हो गया। जिस पर तरह से जानकारी सामने आई और पुलिस भी बता रही है कि विडियो के अनुसार वह महिलाओं के साथ छेडखानी करते हुए भी नजर आ रहा है । जिसके बाद लोगो में आक्रोश है लेकिन कैमरे के सामने आने से डर भी रहे थे। बताया जा रहा है कि इस तरह के विडियो ओर भी हो सकते है लेकिन पुलिस की माने तो जब तक पीडित सामने नही आएंगे मुकदमा दर्ज नही हो सकेगा। ऐसे में सोशल मीडिया में जिस सख्स ने भी विडियो वायरल किया उसने तो इस ढोंगी बाबा को बेनकाब कर दिया है देखने वाली बात है कि अब विडियो आने के बाद समाज में जो पीडित है या जो रोजाना उसकी हरकतों को देखते है वे लोग ऐसे बाबाओं के चेहरे से नकाब उतारते है या नही क्योकि आक्रोश तो नजर आ रहा है लेकिन उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत कम ही नजर आ रही है। इस घटना को लेकर सोजती गेट थाना प्रभारी माणक लाल विश्नोई का कहना है कि
शाम को सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सख्स है महिला के साथ छेडछाड करते हुए नजर आ रहा है। वह हाथी राम जी का ओडा क्षेत्र में किताबो की दुकान चलाता है तथा वही पर मदरेस में पढाता है। पुलिस का कहना है कि अभी मालूम नही चला है पता कर रहे है कि पीडित या किसी ने कोई मुकदमा नही दिया है। चौकी इंचार्ज व आसूचना अधिकारी रेकी कर रहा है ।फिलहाल मौके पर कोई आक्रोश का मामला नही है। उसकी दुकान पर वहा पर ताला लगा हुआ। हमारी कोशिश है कि इतला मौखिक आए या नही आए उसको दस्तयाब करने का प्रयास करेंगे । उसके मोबाइल नम्बर भी बंद आ रहा है।पुलिस का कहना है कि ऐसे मेटर सामने आते है तो प्रथम दृष्टया लोगो में आक्रोश होने से शांति भंग के माहौल नही हो इसको लेकर एहतियात बरतने के साथ शांति भंग में उस सख्स के खिलाफ कारवाई करेंगे। बरहाल पुलिस का कहना है कि विडियो तो वायरल हो रहा है अब उसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। लेकिन वहा पर लोगो की मानते तो यह बाबा यहा लोगो को तंत्र मंत्र करता है ऐसे में अब महिलाओं के साथ छेडछाड का विडियो भी सामने आया है सूत्रो की माने तो वहा पर मदरसा भी है जहा छोटी बच्चिया भी ऐसे में पुलिस ज्यादा ही सावधानी बरतने के साथ उसकी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
बाइट जमाल अहमद मदरसे में काम करने वाला सख्स
बाइट माणकलाल विश्नोई थानाधिकारी सोजती गेट
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 17:15:36Jodhpur, Rajasthan:
कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी कल आएगे जोधपुर
जोधपुर---राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी कल सुबह जोधपुर आएंगे। राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेशाध्यक्ष जोगेन्द्रसिंह अवाना ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी सुबह 10.25 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। तत्पश्चात सुबह 11.30 बजे वे तहसील लूणी के गांव लूणावास भाकर स्थित तेजाजी मंदिर दर्शन के लिए जायेंगे तथा वहीं आयोजित मेले में भी शामिल होंगे। दोपहर 1.10 बजे वे गांव खेजड़ली पहुंचकर खेजड़ली शहीदी मेले में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2.40 बजे वे केरू शिक्षण संस्थान पहुंचकर लाइब्रेरी व प्लांटेशन ड्राइव का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम अनुसार दोपहर 4.15 बजे चौधरी किसान तेजा रामगढ़ी होस्टल, जोधपुर पहुंचेंगे और सांसद निधि (MPLADS) अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। शाम को राष्ट्रीय लोक दल के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा उसमे शिरकत करेंगे। दूसरे दिन बुधवार को सुबह 10.55 बजे जयंत चौधरी जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि इस बार निकाय चुनाव में भी राष्ट्रीय लोक दल चुनाव में उतरने के मूड में नजर आ रहा है ऐसे में उसकी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
बाइट जोगेन्द्रसिंह अवाना प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल
3
Report
VKVishwas Kumar
FollowSept 01, 2025 17:15:21Hanumangarh, Rajasthan:
#Hanumangarh युवक कि मिली डेड बॉडी
टाउन के FSI गोदाम के पास मिली युवक कि डेड बॉडी,मौके पर जमा हुईं भीड़,मौके पर पहुँचे पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर ने बताया कि नशे का आदि था युवक,मक्कासर ने कहा कि क्षेत्र मे बढ़ता नशा और ओवर डोज लील रहा युवाओं कि जान,पुलिस प्रशासन से नशा तस्करी पर सख्ती करने कि कही बात,पहले भी हो चुकी कई मौते,मक्कासर ने टाउन को दी सूचना
@vishwaskumar001
@ManishMakkasar
0
Report
AAASHISH AMBADE
FollowSept 01, 2025 17:15:11Chandrapur, Maharashtra:
Feed slug :--- 0109ZT_CHP_GANESH_AARTI
( single file sent on 2C)
टायटल:-- चंद्रपूर जिल्ह्यातील घुग्गुस शहरात सार्वजनिक गणेशोत्सवात सर्वधर्मीय आरती, घुग्गुस शहराने जपलीये परंपरा, भाजप नेते माजी मंत्री आ. सुधीर मुनगंटीवार यांनी घेतला सहभाग
अँकर:--चंद्रपूर जिल्ह्यातील घुग्गुस शहरात गणेशोत्सवानिमित्त एका सर्वधर्मीय आरती चं आयोजन करण्यात आलं होतं. या आरतीत घुग्गुस शहरातील हिंदू, मुस्लिम, ख्रिश्चन, शीख आणि बौद्ध धर्माच्या धर्मगुरूंनी सामील होत गणपती बाप्पाची आरती केली. घुग्गुस शहरात सर्व धर्मीय लोकं अतिशय गुण्या-गोविंदाने राहतात आणि आज त्याचाच प्रत्यय देत सर्वधर्मियांनी एकत्र येत गणपतीची आरती केली. भाजप नेते माजी मंत्री आ. सुधीर मुनगंटीवार , आ. देवराव भोंगळे यांनी आरतीत सहभह घेतला. जय श्रीराम गणेश मंडळाच्या वतीने गांधी चौकात गणपतीची प्रतिष्ठापना करण्यात आली आहे आणि गणपतीनिमित्त समाजात धार्मिक संदेश देण्याच्या उद्देश्याने या सर्वधर्मीय आरतीचं आयोजन करण्यात आलं होतं.
बाईट १) आ. सुधीर मुनगंटीवार, भाजप नेते
आशीष अम्बाडे
झी मीडिया
चंद्रपूर
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 01, 2025 17:03:56Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 0109JALG_CHOPDA_GANAPATI_VISARJAN
Assigned by -
Date- 01-09-25
File _VDO 4 Photo
Byte -1
जळगाव चोपडा
जळगावच्या चोपडा येथील गणेश विसर्जन मिरवणुकीत मोठ्या प्रमाणावर गुलालाची उधळण झाल्याने रस्त्यांवर गुलालाचा खच....
चोपडा येथे पाचव्या दिवशी सार्वजनिक गणेश मंडळांच्या गणपती विसर्जनाची अनेक वर्षांपासून आहे परंपरा...
विसर्जन मिरवणुकीनंतर आज पहाटे अक्षरशः रस्त्यांवर मोठ्या प्रमाणावर गुलालाचा खच पडल्याचं पाहायला मिळालं...
जेसीबी आणि ट्रॅक्टर च्या माध्यमातून चोपडा नगरपालिकेच्या वतीने रस्त्यांवर साचलेला गुलाल उचलण्यात आला..
जेसीबीच्या माध्यमातून गुलाल ट्रॅक्टर मध्ये भरताना चे व्हिडिओ सोशल मीडियावर चांगलेच व्हायरल झाले आहेत
तब्बल आठ ट्रॉली गुलाल उचलण्यात आला असून आणखी सात ते आठ ट्रॉली गुलाल उचलणे बाकी असल्याचं नगरपालिकेच्या अधिकाऱ्यांनी सांगितले
संपूर्ण रस्त्यावरचे गुलालाचे थर साचले असल्याने नगरपरिषदेचे 70 कर्मचारी सकाळी सहा वाजल्यापासून गुलाल उचलण्याचे काम करत आहेत...
रस्त्यावरील गुलाल उचलल्यानंतर लगेच रस्ता अग्निशामक बंबाच्या पाण्याने धुतला जात आहे...
गुलालाचे संपूर्ण पाणी गटारीत जात आहे गटारीमधून गुलालाच्या रंगाने लाल पाणी वाहत असताना दिसत आहे.
पहिल्यांदाच एवढ्या मोठ्या प्रमाणावर चोपडा शहरात विसर्जन मिरवणूक गुलालाचा वापर करण्यात आल्याचा नगरपरिषदेच्या अधिकाऱ्यांचे म्हणणे आहे..
byte अधिकारी नगर परिषद..
0
Report
RKRohit Kumar
FollowSept 01, 2025 17:03:43Sheikhpura, Bihar:
चुनाव आयोग द्वारा तैनात मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा शेखपुरा पहुंचे।जहां एसपी एडीएम डीडीसी ने प्रेक्षक का स्वागत किया।इस दौरान प्रेक्षक समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ-साथ इस पूरे कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में 25 जून से शुरू किए गए विशेष ग्रहण मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य सोमवार को समाप्त हो गया 25 जून से 26 जुलाई के बीच जिले के सभी मतदाताओं से चुनाव आयोग द्वारा जारी विशेष गणना प्रपत्र जमा कर पहली अगस्त को 26,526 मतदाताओं के नाम काटते हुए जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के चार लाख 85,212 मतदाताओं के सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था। उसके बाद सोमवार तक दावा आपत्ति प्राप्त किए गए इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ-साथ लगभग 5000 दावा आपत्ति प्राप्त हुए जिसमें से किसी भी राजनीतिक दल द्वारा एक भी दावा आपत्ति नहीं दिया।प्रेक्षक ने बैठक के दौरान जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए इस पूरे विशेष गहन कार्यक्रम की समीक्षा की और इस संबंध में सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से फीडबैक प्राप्त किया
1
Report