Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

छतरपुर में फर्जी सिम कार्ड गैंग का पर्दाफाश, 1220 सिम बरामद

HGHarish Gupta
Sept 20, 2025 00:15:13
Chhatarpur, Madhya Pradesh
एकंर -छतरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1220 फर्जी सिम कार्ड, एक लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, 6 मोबाइल चार्जर और कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस डीजीपी द्वारा चलाये जा रहे 'ऑपरेशन FAST' के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले में बड़ी संख्या में फर्जी सिम कार्ड बेचे जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा है। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी लवकेश चौरसिया, जो लवकुशनगर का रहने वाला है, अपनी दुकान पर सिम पोर्ट कराने या बैंक से पैसे निकालने आने वाले ग्राहकों के अंगूठे के निशान और आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करके फर्जी सिम एक्टिवेट करता था। इन फर्जी सिमों को वह दूसरे राज्यों में साइबर अपराधियों को बेचता था। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, आईटी एक्ट और टेलीकम्युनिकेशन एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह अन्य लोगों से भी फर्जी सिम खरीदकर जमा करता था और साइबर अपराधियों के साथ मिलकर पैसे कमाता था।इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बाईट-नवीन दुबे --एसडीओपी लवकुशनगर
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAnkit Mittal
Sept 20, 2025 02:17:55
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:DATE - 20.09.2025 हत्यारे मुठभेड़ में घायल एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार रात एक टोल के दो मैनेजर को ड्यूटी पर देर से आने वाले दो कर्मचारियों को टोकना उस समय भारी पड़ गया जब टोल कर्मचारियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल मैनेजर और डिप्टी मैनेजर पर जानलेवा हमला बोल दिया था। इस दौरान मैनेजर जहां गंभीर रूप से घायल हो गया था तो वहीं डिप्टी मैनेजर को आरोपी टोल कर्मचारी कार से अपहरण कर अपने साथ ले गए थे। जिसके बाद डिप्टी मैनेजर की लाश मेरठ के जानी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद की है। दरसअल दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर स्थित छपार टोल प्लाजा पर गुरुवार रात मैनेजर मुकेश चौहान और डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे को दो टोल कर्मचारी शुभम चौधरी और शेखर को ड्यूटी पर देर से आने के लिए टोकना उस समय भारी पड़ गया जब दोनों टोल कर्मचारी शुभम और शेखर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर टोल मैनेजर मुकेश चौहान और डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया थाम जिसमें मैनेजर मुकेश चौहान जहां गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे को आरोपी अपहरण कर अपने साथ ले गए थे। जिसके बाद घायल मैनेजर मुकेश चौहान की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जब मामले की तपतिश शुरू ही कि थी की पुलिस को जानकारी मिली कि मेरठ जनपद के जानी थाना क्षेत्र में खून से लथपथ एक व्यक्ति का लाश मिली है जिसके सिनाख़्त डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे के रूप में हुई थी। इस मामले को लेकर जब पुलिस ने हत्यारो की धर पकड़ शुरू की तो शुक्रवार रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हत्यारे कार से फरार होने की फिराक में है। जिसके चलते पुलिस ने जब छपार थाना क्षेत्र स्थित रामपुर तिराहे पर हत्यारो की घेराबंदी की तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश शुभम चौधरी और शेखर घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए जहां अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं मौके से इनके एक और अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल से पुलिस ने इन हत्यारो के पास से अवैध असलाह और कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि रात्रि में थाना छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जो टोल पड़ता है यहां पर काम करने वाले दो युवकों द्वारा उनके असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के साथ पहले मारपीट की गई यह जो दोनों युवक वहां काम करते हैं उनके साथ उनके कुछ अन्य साथी भी थे इसके उपरांत जो असिस्टेंट मैनेजर है अरविंद पांडे इनको अपने साथ गाड़ी में डालकर ले जाया गया यहां से किडनैप करके ले जाया गया और मारपीट करते हुए रास्ते में ले गए और बाद में आज इसके संबंध में थाना छपार पर जो वादी मुकदमाती है जो टोल पर मैनेजर इनके द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि उनके द्वारा जो दो नामजद थे और बाकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है और उनके साथी को ले जाया गया है इस सूचना पर थाना छपार में किडनैपिंग और मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था और श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में टीमों का गठन करते हुए इसमें धरपकड़ की कार्रवाई की गई थी इसी क्रम में आज शाम को छपार थाना पुलिस को यह थाना क्षेत्र जानी जानकारी हुई की एक व्यक्ति की यहां डेड बॉडी मिली है जब उसको कंफर्म किया गया तो यह पता चला कि जो ये असिस्टेंट मैनेजर है ये इन्हीं की डेड बॉडी है इसके क्रम में आज पुलिस को यहां पर अभी थोड़ी देर पहले इनपुट मिला था कि इस घटना में जो सलिप्त अभियुक्त हैं यह यहां से भागने की फिराक में है पुलिस द्वारा इनको इंटरसेप्ट किया गया जब इंटरसेप्ट करने पर इनके द्वारा पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है और उस जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है प्रारंभिक पूछताछ में इन तीनों ने बताया है कि यह घटना में संलिपित थे इसमें से जो दो अभियुक्त हैं उनके पैर में गोली लगी है एक अभियुक्त के दोनों पैर में गोली लगी है दूसरा अभियुक्त है उसके एक पैर में गोली लगी है इन दोनों अभियुक्त में से एक का नाम शुभम चौधरी है यह थाना क्षेत्र भौराकलां का रहने वाला है इसके अलावा जो दूसरा अभियुक्त है बुलंदशहर गुलावठी का रहने वाला है शेखर इसका नाम है तीसरा अभियुक्त जो है यह भी इनके साथ गिरफ्तार किया गया है इन तीनों अभियुक्तों को अभी हिरासत में लेते हुए इनसे पूछताछ की जा रही है बाकी इसमें जो अन्य अभियुक्त गण हैं जो फरार हैं उनके संबंध में भी लगातार टीम में दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही जाएगी इसमें अभी प्रारंभिक तौर पर इनका सर्च किया गया है इसमें जानकारी की जा रही है लेकिन ये आवारा गर्दी और इस तरह की चीजों में पहले भी इंवॉल्व रहे हैं मारपीट के मामलों में यह इंवॉल्वड रहे हैं कल भी जो यहां टोल पर लेट पहुंचने की बात को लेकर उनके द्वारा यहां टोल मैनेजर के साथ पहले अभद्रता की गई थी और फिर उसके बाद में योजना बंद तरीके से यहां पर आकर इनके मैनेजर जो है उनके साथ मारपीट की और असिस्टेंट मैनेजर को किडनैप करने की घटना इनके द्वारा कारित की गई थी अभी यहाँ मोके से इनके पास से जो घटना में प्रयुक्त इनके पास से एक अर्टिगा गाड़ी है वह बरामद की गई है इसके अलावा उनकी गाड़ी की जब तलाशी ली गई है तो उनके पास उस गाड़ी में बैग्स और कपड़े इत्यादि रखे हुए हैं बाकी उनके पास नाजायज असलाह थे जिनको इस्तेमाल करते हुए पुलिस पार्टी पर फायर किया गया है मौके पर जिंदा कारतूस और खाली खोखा भी बरामद हुए हैं बाकी 315 बोर के तमंचे इनके कब्जे से बरामद हुए हैं और बाकी उनकी आईडी और आधार कार्ड साथी इनकी गाड़ी में एक डंडा भी है पूछताछ में इन्होंने बताया कि प्रारंभिक जो पूछताछ हुई है इस डंडे से भी युवक के द्वारा उनके युवक के साथ उनके द्वारा मारपीट की गई थी। बाइट - सत्यनारायण प्रजापत ( एसपी सिटी - मुजफ्फरनगर )
2
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 20, 2025 02:17:16
Banka, Bihar: Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-20-9-25 Slug-Thuggy Anchor-मुख्यमंत्री महिला रोजगार हेतु 10000 दिलाने के नाम पर महिलाओं से की गई ठगी। Vo-बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना खुलेआम लूट का एक नई योजना बन गई है। ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में योजना का लाभ दिलाने को लेकर बिचौलियों की टोली पुरी तरह से सक्रिय होकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को अपना निशाना बनाने का काम कर रही है। ताजा मामला अमरपुर नगर पंचायत के डुमरामा वार्ड नंबर दो की है। जहां संध्या भट्टाचार्य की एक महिला के द्वारा वार्ड वासियों की अनपढ़ महिलाओं को अपना शिकार बनाकर योजना का अविलंब लाभ दिलाने की एवज मे प्रति महिला से एक हजार रूपये की अवैध उगाही करने का मामला सामने आया है।मामले को लेकर डुमरामा वार्ड नंबर दो की पिड़ित महिला मंजु देवी, आशा देवी, गुंजन देवी, बेबी देवी, सुलेखा देवी आदी ने बताया कि वार्ड की ही एक महिला संध्या भट्टाचार्य जनसुराज पार्टी की सदस्या है। और वह आये दिन वार्ड में भ्रमण कर भोले भाले वार्ड वासियों से कहती हैं कि जनसुराज पार्टी की पहल पर सभी वृद्ध जनो का पेंशन चार सौ से बढ़ाकर 1100 किया गया है और जन सुराज पार्टी की पहल पर मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं को दस हजार रूपैया उनके खाते में दी जा रही है।  Vo-पिड़ित महिलाओं ने बताया कि उक्त महिला संध्या भट्टाचार्य दर्जनो महिलाओं से योजना का अविलंब लाभ दिलाने की एवज में प्रति महिला से एक हजार रूपये की वसूली कर लिया तथा तीन से चार दिनो मे खाते में दस हजार की राशी आने की बात कही। लेकिन दस से पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी पिड़ित महिलाओं के खाते में राशी नहीं आई। जब सभी महिला संध्या भट्टाचार्य से लिए गये पैसे की वापसी का मांग किया तो उक्त महिला गाली गलौज करते हुए झुठे केस में फंसाकर बर्बाद कर देने की धमकी देने लगी। पिड़ित महिलाओं ने बताया कि पुर्व में भी उक्त महिला दर्जनो लोगो से बैंको से लोन दिलाने के नाम पर पैसो की ठगी कर चुकी है जब पिड़ित लोगों ने उक्त महिला के खिलाफ आवाज उठाया तो उक्त महिला संध्या भट्टाचार्य ने दर्जनो लोगो में बलात्कार जैसा संगीन आरोप लगाकर उनपर केस दर्ज कर दिया।  Vo - मामले को लेकर पिड़ित महिलाओं ने बीडीओ प्रतीक राज तथा थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बीडीओ ने बताया कि महिलाओं के द्वारा दिए गए आवेदन पर संज्ञान लेते हुए जिविका बीपीएम को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। फिलवक्त मामला 420 का प्रतीत होता है तो सभी पिड़ित महिलाओं को थाने में लिखित शिकायत करने की सलाह दिया गया है।।।।। Vo -महिला Byite - महिला1-2-3-4 Report - बीरेंद्र banka 
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 20, 2025 02:16:56
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Sept 20, 2025 02:16:48
Balrampur, Uttar Pradesh:एंकर बलरामपुर जिले के कंडा ग्राम पंचायत भवन में पीडीएस का गोदाम बना दिया गया है जिससे ग्राम सभा और पंचायत की अन्य बैठकों में ग्रामीण और पंचायत के जनप्रतिनिधियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,,पीडीएस का अलग भवन नही होने के कारण पंचायत भवन से ही हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जा रहा है ,,ग्रामीणो द्वारा गांव में नए पीसीएस भवन को लेकर शाशन प्रशासन से कई बार मांग भी की गई है लेकिन नए भवन को लेकर अभी तक कोई पहल नही की गई है ,,,वहीं अब एसडीएम का कहना है कि गांव में नए पीडीएस भवन को लेकर आगे प्रस्ताव भेजा जाएगा ।। पंचायत के सचिव और पीडीएस विक्रेता ने बताया है कि पंचायत भवन में जब ग्राम सभा आयोजित की जाती है और उसी समय पीडीएस का वितरण भी करना पड़ता है तब एक बरामदे में ही ग्राम सभा करनी पड़ती है क्योंकि पंचायत भवन के दो कमरों में पीडीएस का राशन रखा हुआ है ,,और जगह की कमी होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है !! बाइट अभिषेक गुप्ता SDM WT मौके से
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 20, 2025 02:16:37
Darbhanga, Bihar:शारदीय नवरात्र में आयोजित होने वाले डांडिया नाइट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अश्लीलता फैलाने और सनातन धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।दरभंगा डीएम कौशल कुमार और SDM विकास कुमार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने साफ कहा कि नवरात्र के नौ दिन सनातन धर्मावलंबी साधना, आराधना और सिद्धि की कामना में लगाते हैं। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्व डांडिया नाइट के नाम पर अश्लील गाने बजाकर हिंदू समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ऐसे आयोजकों पर कठोर कार्रवाई करे। वही दरभंगा DM कौसल कुमार ने कहा हमलोगों को जानकारी मिली है जो लोग परमिशन ले कार्यक्रम करेंगे हम लोग सतर्कता बरतेंगे,किसी तरह का कोई बिबावद न हो , बाइट 1,राजीव प्रकाश मधुकर ,विश्व हिंदू परिषद सह जिला मंत्री 2.कौसल कुमार ,DM
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 20, 2025 02:15:09
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और वेगनार कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गई, जबकि पुलिस ने कांबिंग के दौरान एक महिला को भी गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रही थी और इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इन लोगों के द्वारा भी कुछ दिन पहले ही थाना क्षेत्र के एमनाबाद में ज्वेलर की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। वहां से इन्होंने लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से करीब 6 लाख रुपए के सोने में चांदी के जेवरात तमंचा कारतूस घटना में प्रयुक्त एक वेगनर गाड़ी बरामद किया। यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के है ,जिन पर एक दर्जन से ज्यादा लूट चोरी अन्य मुकदमे दर्ज है ।फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है और उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई रही है।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 20, 2025 02:05:00
Nagaur, Rajasthan:लाडनूं  टंकी चौराहे से डीडवाना ब्रिज मार्ग बदहाल जगह-जगह गहरे गड्ढे, हादसों का खतरा बढ़ा वाहनों को हो रहा नुकसान, विभागीय लापरवाही पर उठे सवाल गारंटी पीरियड में भी सड़क टूटी, संवेदक व पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नाराजगी लाडनूं, डीडवाना  एंकर - लाडनूं शहर के टंकी चौराहे से डीडवाना ब्रिज की ओर जाने वाली सड़क इन दिनों जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। चौराहे से कुछ ही दूरी पर सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों के कारण आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं चारपहिया वाहन चालकों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से बनाई गई थी, लेकिन लंबे समय से इसकी देखरेख या मरम्मत नहीं की गई। विभागीय लापरवाही का नतीजा है कि अब सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। बताया जा रहा है कि यह सड़क गारंटी पीरियड में है, बावजूद इसके न तो संवेदक ने सुध ली और न ही विभाग ने कार्रवाई की। समाजसेवी नाथूराम कालेरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिम्मेदार विभाग केवल बजट पास कराने और काम शुरू करवाने तक ही सीमित रहता है, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता और उसकी मेंटेनेंस पर कोई ध्यान नहीं देता। स्थानीय लोगों की मांग है कि तुरंत प्रभाव से सड़क की रिपेयरिंग कार्य शुरू किया जाए, ताकि हादसों पर अंकुश लग सके और लोगों को राहत मिल सके। जानकारी के अनुसार डिवाइडर की एक साइड की सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, जिसके चलते अधिकांश वाहन एक ही तरफ से आवागमन कर रहे हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी हुई है। इधर विभाग के एईएन जयंत पारीक ने बताया की बरसात सीजन के चलते रिपेयरिंग कार्य शुरु नही हो पाया। अब जल्द ही यह कार्यशुरु करवा दिया जाएगा।  बाईट 01 नाथूराम कालेरा, लाडनूं 
3
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 20, 2025 02:04:28
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- 22 सितंबर से नई जीएसटी दरे लागू होने को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दी जी मीडिया को एक्सक्लुसिव जानकारी स्टोरी फीड स्लग-2009ZUP_MGHJ_PANKAJ_GST स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी Anchor- 22 सितंबर से नई जीएसटी दरे लागू हो रही हैं ऐसे में जीएसटी सुधार से लोगों को कितना फायदा होगा इसको लेकर भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताएं कि सरकार ने देश में टैक्स को लेकर एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश की जनता को दीपावली का गिफ्ट देने की बात कही थी। जीएसटी 2.0 नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म हुआ है वह देश के आमजन को काफी राहत देने वाला रिफॉर्म है। जो पहले चार स्लेप का रेट था वो अब दो स्लेप का रेट हो गया है और जो दैनिक उपभोग की वस्तुएं हैं उसको 5 प्रतिशत पर लाया गया है जबकि कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसान शिक्षा और स्वास्थ्य को देखें तो इसमें बड़ा रिफॉर्म हुआ है। जीवन बीमा और कैंसर से संबंधित 33 ऐसी जीवन रक्षक दवाओं पर पर टैक्स शून्य किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि 22 तारीख से जीएसटी की नई तरह लागू होने के बाद आम जन को काफी लाभ मिलने वाला है । टी टी विथ पंकज चौधरी ऑन जीएसटी 2.0
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 20, 2025 02:04:15
Noida, Uttar Pradesh:कस्बाथाना में छात्राओं ने व्याख्याता पर लगाए गंभीर आरोप, अभिभावकों भी नाराज़, शिक्षक पर कार्रवाई की मांग बारां के कस्बाथाना के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने एक व्याख्याता पर गंभीर आरोप लगाते हुए संस्था प्रधान को शिकायत दी है। मामले में अभिभावकों ने भी संस्थाप्रधान के समक्ष रोष जताया है। छात्राओं ने इन्वर्टर के लिए रुपए मांगने, टीसी काटने और सत्रांक में जीरो नंबर भेजने की धमकी देने व छात्राओं को रजिस्टर फेंककर मारने सहित और भी गंभीर आरोप लगाए हैं। संस्था प्रधान ने इस मामले की जानकारी डीईओ को दी है। डीईओ सीताराम गोयल ने बताया कि छात्राओं की शिकायत के संबंध में शाहाबाद सीबीईईओ को जांच के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 20, 2025 02:03:48
Darbhanga, Bihar:दरभंगा में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े निर्देश दिए हैं। भीमराव अंबेडकर सभागार में डीएम कौशल कुमार और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। डीएम कौशल कुमार ने साफ कहा कि सभी पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा। हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और अग्नि सुरक्षा यंत्र लगाए जाएंगे। बिजली की तारों और फायर सेफ्टी की जांच की जाएगी। साथ ही विसर्जन के समय पूर्व निर्धारित मार्ग का पालन और तालाबों में बैरिकेडिंग व गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने जानकारी दी कि जिले में चप्पे–चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और 24 घंटे निगरानी की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों और उपद्रवी तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी। बाइट 1,कौशल कुमार ,डीएम दरभंगा 2,जगुनाथ रेड्डी ,एसएसपी दरभंगा
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 02:03:37
Karhal, Uttar Pradesh:करहल मे धूमधाम से निकाली गयी शिव विवाह शोभायात्रा करहल l शुक्रवार शाम को क़स्बा करहल मे शिव विवाह शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी l शोभायात्रा मे शामिल झाकियां और बैंड बाजे आकर्षक का केंद्र रहे l शोभायात्रा का शुभारंभ एसडीएम सुनिष्ठा सिंह और प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी भगवान शिवशंकर की आरती उतार कर किया l शोभायात्रा कस्बा स्थित मोटामल महाराज मन्दिर से शुरू होकर तपा की नगरिया, काजी मोहल्ला, तहसील तिराहा, सुभाष गेट, सब्जी मंडी किशनी चौराहा होती हुई रामलीला मैदान पहुँची l रास्ते मे जगह जगह लोगों नें शंकर जी आरती उतारी l शोभायात्रा मे रामलीला महोत्सव समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी, अध्यक्ष बलराम दुबे, पंकज चतुर्वेदी, अमर सिंह यादव, सुभाष यादव, लालसिंह वर्मा,जीवन यादव, अवधेश मिश्रा,
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 20, 2025 02:03:37
Darbhanga, Bihar:कल दरभंगा से लगभग 70 किलोमीटर दूर कुशेश्वर स्थान पूर्वी में एनडीए का विशाल विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जो देर शाम तक चलता रहा । इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा पहुंचे।सभा स्थल पर हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता, जदयू के समर्थक, महिला-पुरुष उपस्थित रहे। संजय झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की नितीश कुमार का शुशासन और काम देखना है तो यहां कुशेश्वरस्थान में आ कर देखे जहां बाढ़ त्रासदी हुआ करता था और यहां तक मुख्यालय से आने में लोग परेशान हो जाते थे अब लोग यहां से ड़ेढ़ घंटे में जिला मुख्यलय और 6 के अंदर दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली पहुंच जा रहे है। वही उन्होंने कहा की बिजली फ्री साथ ही पेंशन बढ़ा अब महिला शशक्तिकरण में 10 हजार उनके एकाउंड में भेजे जायेंगे।यही कारन है की दुबारा नितीश सरकार को लाना है जिससे हरियाणा और गुजरात से ज्यादा फैक्ट्री यहां लगने जा रहा है। करोड़ो युवा को नौकरी और रोजगार दमे का भी लक्ष्य है। सभा में बार-बार यही अपील दोहराई गई कि एनडीए प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताया जाए,नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को और अधिक विकास होगा। बाइट 1,संजय झा,जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top