Back
टोल मैनेजर पर हमला: देर से आने पर बदमाशों ने ली जान
AMAnkit Mittal
Sept 20, 2025 02:17:55
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE - 20.09.2025
हत्यारे मुठभेड़ में घायल
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार रात एक टोल के दो मैनेजर को ड्यूटी पर देर से आने वाले दो कर्मचारियों को टोकना उस समय भारी पड़ गया जब टोल कर्मचारियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल मैनेजर और डिप्टी मैनेजर पर जानलेवा हमला बोल दिया था।
इस दौरान मैनेजर जहां गंभीर रूप से घायल हो गया था तो वहीं डिप्टी मैनेजर को आरोपी टोल कर्मचारी कार से अपहरण कर अपने साथ ले गए थे।
जिसके बाद डिप्टी मैनेजर की लाश मेरठ के जानी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद की है।
दरसअल दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर स्थित छपार टोल प्लाजा पर गुरुवार रात मैनेजर मुकेश चौहान और डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे को दो टोल कर्मचारी शुभम चौधरी और शेखर को ड्यूटी पर देर से आने के लिए टोकना उस समय भारी पड़ गया जब दोनों टोल कर्मचारी शुभम और शेखर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर टोल मैनेजर मुकेश चौहान और डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया थाम जिसमें मैनेजर मुकेश चौहान जहां गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे को आरोपी अपहरण कर अपने साथ ले गए थे।
जिसके बाद घायल मैनेजर मुकेश चौहान की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जब मामले की तपतिश शुरू ही कि थी की पुलिस को जानकारी मिली कि मेरठ जनपद के जानी थाना क्षेत्र में खून से लथपथ एक व्यक्ति का लाश मिली है जिसके सिनाख़्त डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे के रूप में हुई थी।
इस मामले को लेकर जब पुलिस ने हत्यारो की धर पकड़ शुरू की तो शुक्रवार रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हत्यारे कार से फरार होने की फिराक में है। जिसके चलते पुलिस ने जब छपार थाना क्षेत्र स्थित रामपुर तिराहे पर हत्यारो की घेराबंदी की तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश शुभम चौधरी और शेखर घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए जहां अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं मौके से इनके एक और अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटना स्थल से पुलिस ने इन हत्यारो के पास से अवैध असलाह और कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि रात्रि में थाना छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जो टोल पड़ता है यहां पर काम करने वाले दो युवकों द्वारा उनके असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के साथ पहले मारपीट की गई यह जो दोनों युवक वहां काम करते हैं उनके साथ उनके कुछ अन्य साथी भी थे इसके उपरांत जो असिस्टेंट मैनेजर है अरविंद पांडे इनको अपने साथ गाड़ी में डालकर ले जाया गया यहां से किडनैप करके ले जाया गया और मारपीट करते हुए रास्ते में ले गए और बाद में आज इसके संबंध में थाना छपार पर जो वादी मुकदमाती है जो टोल पर मैनेजर इनके द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि उनके द्वारा जो दो नामजद थे और बाकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है और उनके साथी को ले जाया गया है इस सूचना पर थाना छपार में किडनैपिंग और मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था और श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में टीमों का गठन करते हुए इसमें धरपकड़ की कार्रवाई की गई थी इसी क्रम में आज शाम को छपार थाना पुलिस को यह थाना क्षेत्र जानी जानकारी हुई की एक व्यक्ति की यहां डेड बॉडी मिली है जब उसको कंफर्म किया गया तो यह पता चला कि जो ये असिस्टेंट मैनेजर है ये इन्हीं की डेड बॉडी है इसके क्रम में आज पुलिस को यहां पर अभी थोड़ी देर पहले इनपुट मिला था कि इस घटना में जो सलिप्त अभियुक्त हैं यह यहां से भागने की फिराक में है पुलिस द्वारा इनको इंटरसेप्ट किया गया जब इंटरसेप्ट करने पर इनके द्वारा पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है और उस जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है प्रारंभिक पूछताछ में इन तीनों ने बताया है कि यह घटना में संलिपित थे इसमें से जो दो अभियुक्त हैं उनके पैर में गोली लगी है एक अभियुक्त के दोनों पैर में गोली लगी है दूसरा अभियुक्त है उसके एक पैर में गोली लगी है इन दोनों अभियुक्त में से एक का नाम शुभम चौधरी है यह थाना क्षेत्र भौराकलां का रहने वाला है इसके अलावा जो दूसरा अभियुक्त है बुलंदशहर गुलावठी का रहने वाला है शेखर इसका नाम है तीसरा अभियुक्त जो है यह भी इनके साथ गिरफ्तार किया गया है इन तीनों अभियुक्तों को अभी हिरासत में लेते हुए इनसे पूछताछ की जा रही है बाकी इसमें जो अन्य अभियुक्त गण हैं जो फरार हैं उनके संबंध में भी लगातार टीम में दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही जाएगी इसमें अभी प्रारंभिक तौर पर इनका सर्च किया गया है इसमें जानकारी की जा रही है लेकिन ये आवारा गर्दी और इस तरह की चीजों में पहले भी इंवॉल्व रहे हैं मारपीट के मामलों में यह इंवॉल्वड रहे हैं कल भी जो यहां टोल पर लेट पहुंचने की बात को लेकर उनके द्वारा यहां टोल मैनेजर के साथ पहले अभद्रता की गई थी और फिर उसके बाद में योजना बंद तरीके से यहां पर आकर इनके मैनेजर जो है उनके साथ मारपीट की और असिस्टेंट मैनेजर को किडनैप करने की घटना इनके द्वारा कारित की गई थी अभी यहाँ मोके से इनके पास से जो घटना में प्रयुक्त इनके पास से एक अर्टिगा गाड़ी है वह बरामद की गई है इसके अलावा उनकी गाड़ी की जब तलाशी ली गई है तो उनके पास उस गाड़ी में बैग्स और कपड़े इत्यादि रखे हुए हैं बाकी उनके पास नाजायज असलाह थे जिनको इस्तेमाल करते हुए पुलिस पार्टी पर फायर किया गया है मौके पर जिंदा कारतूस और खाली खोखा भी बरामद हुए हैं बाकी 315 बोर के तमंचे इनके कब्जे से बरामद हुए हैं और बाकी उनकी आईडी और आधार कार्ड साथी इनकी गाड़ी में एक डंडा भी है पूछताछ में इन्होंने बताया कि प्रारंभिक जो पूछताछ हुई है इस डंडे से भी युवक के द्वारा उनके युवक के साथ उनके द्वारा मारपीट की गई थी।
बाइट - सत्यनारायण प्रजापत ( एसपी सिटी - मुजफ्फरनगर )
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 20, 2025 04:01:410
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 20, 2025 04:01:320
Report
DSdevendra sharma2
FollowSept 20, 2025 04:01:130
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 20, 2025 04:00:520
Report
SPSanjay Prakash
FollowSept 20, 2025 04:00:400
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 20, 2025 04:00:280
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 20, 2025 04:00:160
Report
DSdevendra sharma2
FollowSept 20, 2025 04:00:090
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 20, 2025 03:48:094
Report
D1Deepak 1
FollowSept 20, 2025 03:47:550
Report
PKPradeep Kumar
FollowSept 20, 2025 03:47:440
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 20, 2025 03:47:330
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 20, 2025 03:47:140
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 20, 2025 03:47:070
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 20, 2025 03:47:000
Report