Back
आजमगढ़ में नकली उत्पादों का भंडाफोड़, त्योहारों में खपाने की थी योजना!
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 19, 2025 02:31:37
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
नकली उत्पादों के कारखाने का हुआ भंडाफोड़, आने वाले त्योहारों में खपाने की थी नकली प्रोडक्ट।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनियों के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस की छापेमारी में खुलासा हुआ। छापे के दौरान नकली प्रोडक्ट हार्पिक, पतंजलि, फ्रीडम, जैसे नामी उत्पादों के रैपर, भरी व खाली बोतलें भारी मात्रा में पाई गईं। जहां कोई खाद्य लाइसेंस या पंजीकरण नहीं पाया गया, कंपनी के जांच अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
V.O. :- त्योहार व सीजन के मद्देनजर ब्रांडेड कंपनियों के चलाए जा रहे नकली उत्पाद विरोधी अभियान के तहत जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में एक नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस के साथ रैकेट बेंकाइजर लिमिटेड, पतंजलि फूड लिमिटेड, फ्रीडम ऑयल कंपनी के अधिकृत अधिकारी के द्वारा खादन पट्टी में नकली फैक्ट्री परिसर के एक घर पर छापा मारा गया। मौके पर खुले सरसों के तेल को पतंजलि और फ्रीडम ब्रांड की बोतलों में भरकर बनाया जा रहा था। जांच में पाया गया की हार्पिक टॉयलेट क्लीनर के बोतल में नकली केमिकल भर कर बाजारों में खपाया जा रहा था। लूज तेल को भी नई बोतलों में पैक किया जा रहा था। इसके अलावा हार्पिक टॉयलेट क्लीनर का खाली बोतल व हार्पिक पर लगने वाला स्टीकर तथा लूज हार्पिक लिक्विड भी बरामद किया गया। छापे में हार्पिक, पतंजलि, फ्रीडम, जैसे नामी उत्पादों के नकली रैपर, भरी व खाली बोतलें भारी मात्रा में पाई गईं। पूछताछ में मौके पर मौजूद आरोपी ने अपना नाम सन्नी गौड निवासी कदन पट्टी थाना सरायमीर आजमगढ़ का बताया है। स्थल का कोई खाद्य लाइसेंस या पंजीकरण नहीं पाया गया। साथ ही कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत पर सरायमीर थाने में दर्ज कराई गई। जब्त किए गए सामान में हार्पिक टॉयलेट क्लीनर 250 एमएल का भरा बोतल 480 पीस, हार्पिक का टॉयलेट क्लीनर खाली बोतल 120 पीस, हार्पिक टॉयलेट क्लीनर का स्टीकर 2248 पीस, हार्पिक का केमिकल लूज दो टीन के डब्बे में भरा, Freedom mustard oil का बोतल भरा 80 पीस, पतंजलि सरसों तेल का भरा बोतल 82 पीस, खाली बोतल तेल का 210 पीस, तेल के बोतल का ढक्कन 46 पीस, 15 litter Loos तेल, पतंजलि तेल का स्टीकर 850 पीस, Freedom सरसों तेल का स्टीकर 1652 पीस, कुल जब्ती का मूल्य लगभग 50 हजार रुपये आंका गया है। कंपनी के जांच अधिकारी नीरज गौड की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRavikant Sahu
FollowAug 19, 2025 04:48:10Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- शहरी इलाके के नीचे बाजार में सोमवार की देर रात एक ट्रेलर ने स्कॉर्पियो वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य दो यात्रियों को हल्की चोटें लगीं।
घायल सभी लोगों को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि चालक को ज्यादा चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 19, 2025 04:47:58Ranchi, Jharkhand:
वोट चोरी के मामले को लेकर राहुल गांधी के द्वारा बिहार में वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत की गई। राहुल गांधी के इस यात्रा में झारखंड के भी बड़े नेताओं जिम्मेदारी की गई है। जो अलग-अलग जिले में राहुल गांधी के साथ इस मुहिम को मजबूत करेंगे। झारखंडी नेताओं को राहुल गांधी की यात्रा और यात्रा में मिली जिम्मेदारी पर विपक्ष हमलावर है
वोट चोरी का मामला सामने आया, मुख्य चुनाव आयुक्त कह रहे हैं कि जिनके एड्रेस नहीं है उनके आगे जीरो लिखा हुआ है हंसी भी आती है पर दुख भी होता है कि जिस आयोग का इतना बड़ा सम्मान किया जाता है निष्पक्ष होने की बात की जाती है वह जुमलेबाजी कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया है वह सत्य दिखाई दे रहा है।
बाइट..... राजेश ठाकुर,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की यात्रा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के नेताओं पर चुटकी ली है। कांग्रेस के नेताओं से झारखंड संभाल नहीं रहा और यह बिहार में जाकर रैली कर रहे हैं। रही बात रैली की तो कांग्रेस ही सबसे बड़ी वोटर चोरी करने वाली पार्टी है। जो मुद्दे हैं उसे पर कांग्रेस मौन रहती है जो मुद्दा नहीं है उसे पर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है।
बाइट....अमित मंडल,बीजेपी
समर्थन मिल रहा है राहुल गांधी को उससे भाजपा का घबराना संभावित है लेकिन जो मुद्दा उठाया गया है अब लोग यह समझने लगे हैं कि बीजेपी की सरकार चोरी से बनी है। वोट चोरी नहीं डकैती हो रही है।दिल्ली की सल्तनत हिल चुकी है आने वाले दिनों में राजनीतिक भूचाल दिखेगा।
बाइट....मनोज पांडेय,जेएमएम
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 19, 2025 04:47:42Damoh, Madhya Pradesh:
सड़क हादसा, अनियंत्रित हुआ आटो पलटा आधा दर्जन घायल...
एंकर/ दमोह में बीती रात फिर एक सड़क हादसा हुआ है जिसमे आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिले के हटा थाना अंतर्गत पड़री गावँ के पास एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित हुआ और पलट गया, आटो में 8 लोग सवार थे जिनमें से 6 को गंभीर चोट आई हैं। देर रात ही पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को हटा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उन्हें इलाज दिया जा रहा है।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 19, 2025 04:47:35Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना- जौरा में दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर लूट!
जौरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दंपति को रोककर कट्टे की नोक पर करीब 2 लाख रुपये के गहने और मोबाइल लूट लिए और फरार हो गए। बदमाश इतने शातिर थे कि जाते-जाते पीड़ित की मोटरसाइकिल की चाबी और प्लग भी निकाल ले गए, ताकि उनका पीछा न किया जा सके।
रवि गोस्वामी अपनी पत्नी राधा गोस्वामी के साथ ससुराल घाटीगांव से लौटकर जौरा आ रहे थे। सोमवार शाम करीब चार बजे जैसे ही दंपति चंदपुरा गांव के पास पहुँचे, पीछे से आई टीवीएस मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को जबरन रोक दिया।
रवि गोस्वामी के सीने पर कट्टा अड़ा दिया गया और राधा से गहने व मोबाइल छीन लिए गए।
BYTE- पीड़ित
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 19, 2025 04:47:21Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी,धौलपुर-
धौलपुर के बाड़ी शहर के सामान्य चिकित्सालय में हालात कितने खराब हैं? मौसमी बीमारियों से जूझ रहे लोग यहां चिकित्सा सेवाओं के लिए तरस रहे हैं। पर्चे बनवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने तक, हर जगह लंबी लाइनें ही लाइनें हैं।
जांच और एक्सरे के लिए भी लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। बेड के लिए तो और भी बुरा हाल है—एक ही बेड पर चार मरीज और चार अटेंडर, यह स्थिति कितनी बेहाल कर देने वाली है!
इतना बड़ा अस्पताल, लेकिन गंदगी और फटी बेड सीटों का आलम है। दवाइयों का भी अभाव है। यहां तक कि कई कर्मचारी बिना ड्रेस कोड के मरीजों की भीड़ में खो जाते हैं।
मरीजों की शिकायतें भी सामने आ रही हैं—कई कर्मचारी दुर्व्यवहार करते हैं। प्रसूता महिलाओं और बच्चों के वार्ड में अटेंडरों की भीड़ नवजात और बीमार बच्चों के लिए संक्रमण का खतरा बन रही है।
और सबसे दुखद बात ये है कि विभागीय अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करने आते हैं, लेकिन इन अव्यवस्थाओं को नहीं देखते।
इस सबके चलते, बाड़ी के लोग झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध नर्सिंग होम्स की शरण लेने पर मजबूर हो रहे हैं
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 19, 2025 04:47:14Karauli, Rajasthan:
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत फलदार पौधों का वितरण, हर घर में हरियाली अभियान को बढ़ावा,
करौली। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा गांव रीछोटी, नायाबाईस, रामापुरा अस्थल और मनोहरपुरा में आम के फलदार पौधों का वितरण किया गया। पौधा लेने वाले किसानों को हर महीने पौधे की फोटो भेजनी होगी, ताकि उसकी निगरानी की जा सके।
इस अभियान का उद्देश्य किसानों को फलदार पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना तथा भविष्य में बेहतर पैदावार सुनिश्चित करना है। इसीलिए किसानों को आम जैसे फलदार पौधे वितरित किए जा रहे हैं।
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 19, 2025 04:47:08Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले में चोपना थाना क्षेत्र के ग्राम बटकीडोह और नारायणपुर के बीच भड़ंगा नदी के रपटे पर बीती रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज बहाव में पलट गई। ट्रैक्टर में सवार 5 युवकों में से 2 तैरकर बाहर निकल आए, जबकि 3 नदी के बीचों-बीच फंसे रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से रस्सियों और सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल कर करीब 30 मीटर दूर फंसे युवकों तक पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सभी युवक ग्राम गुवाड़ी निवासी हैं और घर का सामान लेकर लौट रहे थे। घटना में सभी सुरक्षित रहे। पुलिस ने बारिश के दौरान पुल, पुलिया और रपटे पार करने से बचने की अपील की है।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 19, 2025 04:47:00Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
सेवादल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 20 अगस्त से राजसमंद के चारभुजा में होगा आयोजित,,,,इस शिविर का आयोजन किया जाएगा सेवादल के जिला अध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली के नेतृत्व में,,,,,शिविर में सेवादल के प्रदेश स्तरीय नेता, प्रशिक्षकगण तथा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी रहेंगे उपस्थित,,,,,प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को पूर्व प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों, कांग्रेस व सेवादल का इतिहास, संविधान और व्यवहारिक प्रशिक्षण किया जाएगा प्रदान,,,,,
राजसमंद।
राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के निर्देश पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 अगस्त से चारभुजा स्थित रोकड़िया हनुमान जी मंदिर परिसर में किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन सेवादल के जिला अध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन दिनांक 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगा, जबकि समापन 22 अगस्त को किया जाएगा। शिविर में सेवादल के प्रदेश स्तरीय नेता, प्रशिक्षकगण तथा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को पूर्व प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों, कांग्रेस व सेवादल का इतिहास, संविधान, तथा भौतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। श्रीमाली ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई के मार्गदर्शन में यह शिविर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विचार, सेवा भावना और राष्ट्रनिर्माण की भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।शिविर में जिलेभर से सेवादल कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है, जिससे संगठनात्मक मजबूती और समर्पण भाव को नया आयाम मिलेगा।
बाइट,,,पुष्कर श्रीमाली,जिलाध्यक्ष,कांग्रेस सेवादल, राजसमंद
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 19, 2025 04:46:10Karauli, Rajasthan:
धार्मिक उल्लास के साथ डिग्गीपुरी श्री कल्याणजी महाराज की 23वीं पदयात्रा हुई रवाना,
करौली। श्री कल्याण मंडल पदयात्रा सेवा समिति करौली के तत्वावधान में डिग्गीपुरी श्री कल्याणजी महाराज की 23वीं पदयात्रा आतिशबाजी, बैंड-बाजों और जयकारों के बीच धार्मिक उत्साह के साथ रवाना हुई। पदयात्रा की शुरुआत नगाड़खाना दरवाजा स्थित श्री कल्याण रायजी महाराज मंदिर परिसर से विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं महाआरती कर की गई।
इस अवसर पर श्री कल्याणजी की प्रतिमा को रथ में विराजमान कर ध्वज पूजन किया गया। अतिथियों का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा श्री कल्याणजी की तस्वीर भेंट स्वरूप दी गई। इसके बाद आतिशबाजी और जयघोषों के बीच पदयात्रा का शुभारंभ हुआ।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 19, 2025 04:45:53Karauli, Rajasthan:
किरवाड़ा गांव के पास गंभीर नदी के एनीकट में मिला युवक का शव,
टोडाभीम। क्षेत्र में किरवाड़ा गांव के पास गम्भीर नदी के एनीकट में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पास से गुजर रहे लोगों को शव एनीकट में तैरता देखा। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। थाना अधिकारी कमलेश मीणा व टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल ने बताया कि शव की पहचान नयागांव निवासी विश्वेंद्र सिंह पुत्र सियाराम उम्र 35 साल के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 19, 2025 04:45:44Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने नकबजनी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि 10 अगस्त को परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी दुकान से बैटरी और मोटर चोरी हो गई. इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सलिल निवासी मन्नाका व प्रियांशु निवासी 60 फुट को पकड़ा. आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. और अन्य संभावित वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है.
बाइट.___दिनेश चंद्र मीणा,थाना प्रभारी n.e.b
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 19, 2025 04:45:35Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है. यहां बाजरे के खेत में बनी कोठरी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब 25 से 30 हजार रुपए कीमत के बोरिंग पाइप चुरा ले गया. खास बात यह रही कि जाते-जाते चोर ने दीवार पर लिखा— “जब तक सूरज चांद रहेगा, बबली गॉड का नाम रहेगा” और पुलिस को खुली चुनौती दी कि हिम्मत है तो पकड़कर दिखाओ. चोरी की यह घटना पीड़ित धन्नालाल निवासी देवखेड़ा के खेत में हुई. धन्नालाल ने बताया कि देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस को सूचना देने के बाद अब पूरा मामला जांच के घेरे में है. इससे पहले भी बानसूर क्षेत्र में आरोपी ने ऐसी ही चुनौती दी थी. जिसका अंजाम सरेआम जुलूस में देखने को मिला था.
बाइट____ धन्नालाल.,,पीड़ित
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 19, 2025 04:45:27Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - आंतरी में घर के पास निकला 10 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के आंतरी वन क्षेत्र के आंतरी गांव में एक घर के पास 10 फीट लंबा अजगर दिखाई देने के बाद हड़कंप मच गया। अजगर घर की दीवार से सटकर लकड़ियों के ढेर में छुप गया। जिसे गांव के 2 युवाओं ने सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद गांव से बाहर जंगल में छोड़ दिया गया।।
बॉडी - आंतरी गांव में सुरेश शर्मा के घर पर आज मंगलवार को अजगर दिखाई दिया। 10फीट लंबे अजगर की घर के पास देखकर लोग घबरा गए। अजगर रेंगते हुए घर के दीवार से सटे खाली प्लॉट में लकड़ियों के ढेर में छुप गया। अजगर को देखने गांव के लोग इकट्ठे हो गए। वही गांव के पंकज जैन और जय प्रकाश पंचाल भी पहुंच गए ओर अजगर के रेस्क्यू का प्रयास भी शुरू कर दिया। दोनों ने काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। इसके बाद अजगर को आंतरी के वन क्षेत्र ने सुरक्षित छोड़ दिया गया। इधर अजगर के रेस्क्यू किए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 19, 2025 04:45:17Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- राजस्थान प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में बिजली की खपत को कम करने और बिजली बिलों से छुटकारा पाने के लिए करीब छह साल पहले राज्य सरकार ने एक निजी कंपनी के साथ सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए समझौता किया था। इस योजना के तहत कई जिलों में काम शुरू भी हुआ, लेकिन बांसवाड़ा का जिला अस्पताल आज भी लाखों का बिजली बिल चुका रहा है, क्योंकि यहाँ यह योजना धूल फांक रही है और अस्पताल में सौर ऊर्जा के लिए लाई गई सोलर पैनल खुले स्थान पर पड़े हुए हैं और अभी तक इसको लगाया नहीं गया है जिससे महात्मा गांधी चिकित्सालय को हर माह लाखों रुपए बिजली की एवज में जमा करने पड़ रहे हैं। यदि सोलर पैनल समय पर लग जाता तो एक तरफ अस्पताल का लाखों रुपए बच जाते वहीं मरीजों को बिजली कटौती के संकट का सामना नहीं करना पड़ता। खास तौर पर गर्मी के मौसम में, जब अस्पताल में एसी, कूलर और पंखों का इस्तेमाल बढ़ जाता है।
गर्मी के मौसम में बांसवाड़ा जिला अस्पताल में बिजली की खपत प्रति माह 50 हजार यूनिट तक पहुंच जाती है, जिसकी वजह से हर महीने 7 से 8 लाख रुपए का बिजली बिल आता है। इस भारी भरकम राशि का सीधा असर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं पर पड़ता है। अगर यह पैसा बचता, तो इसे मरीजों की भलाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। पर सोलर प्लेट लगाने वाली कंपनी की लापरवाही के कारण आज भी हॉस्पिटल में सोलर प्लेट नहीं लगी है
वीओ - चिकित्सालय में पड़ी सोलर प्लेट
बाइट - डॉ दिनेश माहेश्वरी - पीएमओ एमजी हॉस्पिटल
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 19, 2025 04:32:58Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....19.8.2028
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.... सहारनपुर में पशु तस्करी का खुलासा कंटेनर में 129 कटडे मिले 21 की मौत तीन गिरफ्तार
सहारनपुर में छत्रपति शिवाजी सेनाक के कार्यकर्ताओं ने पशु तस्करी का मामला पकड़ा है। नागल-देवबंद स्टेट हाईवे पर गांव साधारणसिर के पास एक ढाबे पर खड़े कंटेनर को संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोका। कंटेनर में भैंस के कटड़े भरे हुए थे। ये सभी मेरठ के सरधना से सहारनपुर की मीट फैक्ट्रियों में भेजे जा रहे थे।कंटेनर से 129 कटड़े बरामद किए गए। इनमें से 21 कटड़ों की मौत हो चुकी थी। कई कटड़े दम घुटने से खून से लथपथ मिले। कार्यकर्ताओं ने मौके से चालक समेत तीन आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। शिवाजी सेना के जिलाध्यक्ष देवांग चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। थाने पर कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसडीएम युवराज सिंह और सीओ देवबंद रविकांत पाराशर पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने भीड़ को शांत कराया। घायल कटड़ों का तत्काल उपचार कराया गया।पुलिस ने जिलाध्यक्ष देवांग चौधरी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सहारनपुर की किन मीट फैक्ट्रियों में इस तरह की तस्करी होती है।
सहारनपुर में इससे पहले भी कई बार भैंस के कटड़ों की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। हिंदू संगठनों ने प्रशासन से इस अवैध कार्य पर रोक लगाने की मांग की है
बाइट... रविकांत पाराशर क्षेत्राधिकार देवबंद
2
Report