Back
हर घर में हरियाली: पेड़ माँ के नाम अभियान का बड़ा असर!
ACAshish Chaturvedi
Aug 19, 2025 04:47:14
Karauli, Rajasthan
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत फलदार पौधों का वितरण, हर घर में हरियाली अभियान को बढ़ावा,
करौली। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा गांव रीछोटी, नायाबाईस, रामापुरा अस्थल और मनोहरपुरा में आम के फलदार पौधों का वितरण किया गया। पौधा लेने वाले किसानों को हर महीने पौधे की फोटो भेजनी होगी, ताकि उसकी निगरानी की जा सके।
इस अभियान का उद्देश्य किसानों को फलदार पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना तथा भविष्य में बेहतर पैदावार सुनिश्चित करना है। इसीलिए किसानों को आम जैसे फलदार पौधे वितरित किए जा रहे हैं।
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में अहले सुबह दो अलग अलग हादसे में दो नाबालिग की मौत से गांव में कोहराम मच गया।पहली घटना शेखपुरा जिले के कुसुंभा थाना क्षेत्र के कृपाबीघा में करंट की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय नाबालिंग रविश कुमार की मौत हो गई।बताया जाता है कि नाबालिग अहले सुबह अपने खेत घूमना गया था।इसी बीच खेत में गिरा हाई बोल्टेज तार की चपेट में आ गया।जिससे नाबालिग झुलस गया।आनन फानन में परिजनों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरी घटना शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव की है।जहां अहले सुबह घास काटने गई नाबालिग छात्रा को सांप डस लिया।आनन फानन में परिजनों ने छात्रा को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने छात्रा की स्तिथि चिंताजनक देखते हुए सदर अस्
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 19, 2025 06:33:10Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा--सवाल- क्या सच में कई सेलेब्रिटी प्रेमानंद महाराज का इस्तेमाल अपनी पब्लिक इमेज सुधारने के लिए कर रहे हैं?
जैसे राज कुंद्रा जो कि खुद कई केस में लिप्त हैं.. वो प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी ऑफर कर रहे थे
दिनेश फलाहारी
रामदास जी महाराज
आचार्य अनिल शास्त्री जी
1
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 19, 2025 06:32:57DMC, Chandigarh:
मुख्यमंत्री आवास में चल रही भाजपा की बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री केवल कंवरपाल गुर्जर भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होगी हालांकि इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन संगठन और सरकार को लेकर कई मुद्दों बातचीत होगी जिन सीटों पर भाजपा की हार हुई थी उनको लेकर बातचीत होगी। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाने के सवाल उन्होंने कहा कि जो पार्टी चुनाव लड़ती है वह अपनी जीत का दावा तो करती ही है। कांग्रेस ने भी अपनी जीत का दावा किया था और हमने भी किया था। कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इन नियुक्तियों को लेकर शुभकामनाएं लेकिन कांग्रेस अभी तक एक परिवार की ही पार्टी बनी हुई है।
बाइट - कंवरपाल गुर्जर, पूर्व शिक्षा मंत्री
1
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 19, 2025 06:32:52Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के कटरा में एक साथ पानी भरे गड्ढे में डूबे से हुई बच्चों की मौत के बाद निकले 5 जनाजे, लोगो की आँखे नम, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान
Anchor - मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुरा डीह-बंधपुरा में एक साथ 5 किशोरों के डूबकर हुई मौत से पूरा गाँव शोक में है, सोमवार को पांचो किशोर का जनाजा एकसाथ निकला.जिसे देख सबके आँखों में आंसू थे. खंगुराडीह निवासी मो. अनस (15 वर्ष, पिता मो. शहजाद), मो. हिदायतुल्ला (14 वर्ष, पिता मो. रेयाज), मो. हमजा अली (12 वर्ष, पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा), मो. रहमान (12 वर्ष, पिता मो. अफताब) और अब्बू तालीम (12 वर्ष, माता नर्गिस प्रवीण) की एक साथ जनाजा निकाली गई, जिसके सैंकड़ो लोग इन मासूमों को मिट्टी देने पहुंचे. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इनको लेकर बड़ा ऐलान किया है.
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सभी किशोरों के मौत पर दुख जताते हुए सभी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
आपको बता दें कि रविवार को सभी बच्चे नहाने गये थे तभी पानी में डूबने से पांचो बच्चों की मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला। मृत बच्चों की पहचान खंगुराडीह निवासी मो. अनस (15 वर्ष, पिता मो. शहजाद), मो. हिदायतुल्ला (14 वर्ष, पिता मो. रेयाज), मो. हमजा अली (12 वर्ष, पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा), मो. रहमान (12 वर्ष, पिता मो. अफताब) और अब्बू तालीम (12 वर्ष, माता नर्गिस प्रवीण) के रूप में हुई है।
AV
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 19, 2025 06:32:38Patna, Bihar:
Location पटना
रिपोर्टर Sunny
नवादा में पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी है...
भाजपा ने कहा की इंडि गठबंधन के नेताओं का यही चाल चरित्र है समाज के बीच लड़ाई फैलाना आपसी द्वेष फैलाना यह उनका चाल और चरित्र है...हर संवैधानिक संस्थाओं पर झूठे आरोप लगाकर समाज में अराजकता फैलाना इनका काम बन चुका है चुनाव आयोग जो स्वतंत्र इकाई है उस पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं पद यात्रा कर रहे हैं....
नवादा में हुई घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है बिहार की जनता सब देख रही है आपके बिहार घूमने से कोई असर नहीं होने वाला है...
Byte : पियूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता....
राजद ने कहा ki लोकतंत्र में हिंसा का नफरत का कोई स्थान नहीं है.. कोई सत्ता में है और विपक्ष की आवाज को दबाना चाहेंगे अपने मनमानी करना चाहेंगे.. क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होती है लेकिन हम तो कहेंगे कि लोकतंत्र में कभी भी ऐसी स्थिति ना हो सभी दलों को यह सोचना चाहिए सबको अपनी बात जनता के बीच में रखनी चाहिए अब आगे जनता तय करेगी....
Byte : मृत्युंजय तिवारी राजद प्रवक्ता....
JDU ने भी राहुल तेजस्वी पर निशाना साधा कहा की वोटर अधिकार यात्रा में औरंगाबाद में पत्रकार और ड्राइवर को पीटा गया और अब नवादा में पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं.. गुंडागर्दी कर रहे हैं.. राहुल गाँधी जी पोस्टर लगाने से वोट नहीं मिलता है.. नीतीश कुमार को विकास पर वोट मिलता है आपसे आग्रह है कि आप यात्रा पर निकले हैं कार्यकर्ताओं से गुंडागर्दी मत करवाइए.. नहीं तो क़ानून अपना काम करेगी...
byte : मनीष यादव JDU प्रवक्ता.....
0
Report
RVRajat Vohra
FollowAug 19, 2025 06:32:25Jammu, :
*#BigBreaking*
*वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर*
श्री माता वैष्णो देवी भवन तक चलने वाली हेलिकॉप्टर सेवा एक बार फिर सुचारू रूप से शुरू हुई। बता दें कि लगातार पिछले कईं दिनों से खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित थी। श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग से होते हुए ही मां वैष्णो देवी की यात्रा करनी पड़ रही थी पर आज सुबह से ही मौसम साफ हो गया है। उसके बाद हेलीकॉप्टर सेवा लगातार श्रद्धालुओं के लिए जारी है।
REPORTER: RAJAT VOHR
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 19, 2025 06:32:10Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर में शराब की सूचना पर छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। जिससे उत्पाद विभाग के एक सब इंस्पेक्टर अजिताभ कुमार को गंभीर चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि अजीत कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम धारूपुर में छापामारी करने गई थी। इस दौरान शराब भी बरामद हुआ। लेकिन इसी बीच शराब माफिया तथा अन्य लोगों ने अचानक एक्साइज विभाग की टीम पर हमला कर दिया। लाठी - डंडा तथा पथराव शुरू कर दिया। बताया जाता है कि किसी तरह पुलिसकर्मी वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि धारूपुर के वार्ड नंबर- 21 में यह वारदात हुई है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है तथा घर पकड़ शुरू हो गया है।
बाइट -- भिखारी कुमार (एक्साइज इंस्पेक्टर) उत्पाद विभाग, विक्रमगंज।
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 19, 2025 06:32:01Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी शहर के एक ई रिक्शा ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। उसकी ईमानदारी के चलते सवारी को गहनों और सामान से भरा कीमती बैग वापस मिल गया। पुलिस भी मामले को लेकर सतर्क थी, और ई रिक्शा चालक की तलाश कर रही थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले चालक खुद ही बैग लेकर थाने पहुंच गया। अब उनकी ईमानदारी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.।
वी/ओ.1-झांसी के बड़ा बाजार निवासी एक शख्स अपने परिवार के साथ इंदौर जा रहा था, बस पकड़ने के लिए उन्होंने ई रिक्शा लिया। उनके पास दो बैग थे, लेकिन बस पकड़ने की जल्दबाजी में एक बैग ई रिक्शा के ऊपर रखा भूल गये। ई रिक्शा चालक ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। जब सवारी बस में पहुंची तो उसे बैग की याद आयी, जिसके बाद उसने थाना पुलिस को खबर की। उस बैग में कुछ गहने और कीमती कागजात थे। पुलिस भी चालक को ढूंढ रही थी। जब ई रिक्शा के मालिक ने चालक को फोन करके पूंछा क्या कोई बैग छोड़ गया है। तो उसने बताया कि वो बैग लेकर थाना ही पहुंच रहा है। चालक मो आरिस ने बताया कि रात में कई घंटे तक बैग उसकी गाड़ी के ऊपर पड़ा रहा और उसकी नजर बैग पर नहीं पड़ी। जब वो घर पहुंचा तो बैग पर उसकी नजर पड़ी। इधर बैग भूल जाने की सवारी की शिकायत को लेते पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ई रिक्शा चालक की पड़ताल कर रही थी। पुलिस को ई रिक्शा मालिक का पता और मोबाइल नंबर भी मिल गया। कॉल किया तो ई रिक्शा चालक ने बताया कि वह बैग लेकर थाने ही पहुंच रहा है। उसने ईमानदारी की मिसाइल पेश करके बैग को सवारी के हाथ में सुपुर्द कर दिया।
बाइट- मोहम्मद आरिस..... ई रिक्शा चालक
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 19, 2025 06:31:51Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :-- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा टाइल से बना नया रोड !
एंकर :--- विभागीय लापरवाही के चलते ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहे है।
ताजा मामला विकासनगर के शाहपुर- कल्याणपुर गांव का है... गांव में हाल ही में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के प्रयासों से बदहाल भद्राज मंदिर वाली रोड पर 1 किलोमीटर टाइल रोड का निर्माण कार्य पूरा हुआ है।
लाखों की लागत से बनकर तैयार हुई टाइल की ये चमचमाती रोड महज 2 महीने भी नहीं टिक सकी... दो-चार बारिश में ही जगह-जगह से रोड जमीन में धसनी शुरू हो गई।
खराब गुणवत्ता और ठेकेदार द्वारा टाइल के नीचे पक्का बेस तैयार न करने की वजह से जगह-जगह टाइल का ये नया मार्ग जमीन में धसने लगा है....
लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई इस घटिया गुणवत्ता की रोड से स्थानीय लोग खफा नजर आ रहे हैं...
ग्रामीणों का मानना है की बड़ी मुश्किल से इस बदहाल रास्ते के दिन सवरने की उम्मीद जगी थी... लेकिन विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार की वजह से ये रोड कुछ दिन भी नहीं टिक सकी... अब ग्रामीण इस पूरे मामले की जांच की मांग भी कर रहे हैं।
Walkthrough on Ground Zero ....with वेद प्रकाश ( ग्रामीण)
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 19, 2025 06:31:42Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही है। कांग्रेस ने सत्र के पहले दिन विधानसभा के बाहर सीढ़ियों पर जमकर हंगामा किया। ज़ी मीडिया से खास बात करते हुए उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी नहीं है जिस तरह से अपराध एवं कानून व्यवस्था की हालत खराब है। पंचायत चुनाव में पुलिस ने सरकार के लिए खुलकर साथ दिया है। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों पर मुकदमे दर्ज हुए। इन सभी मुद्दों को कांग्रेस सदन में उठाएगी
टिक टेक यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड
0
Report
PVPankaj Verma
FollowAug 19, 2025 06:31:37Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज में इस बार कोई पत्थर वाले के यहां नहीं बल्कि शहर के कबाड़ी व्यवसाय संतोष दास उर्फ बबलू दास के यहां ई डी का छापा पड़ा है।आज सुबह के 8 बजे साहिबगंज शहर में स्थित बंगाली टोला के तिलकधारी कुंआ के समीप संतोष दास के घर में ईडी ने दबिश दी है। टीम अभी तक लगातार संतोष दास के घर के अंदर कागजातों सहित ट्रांजैक्शन की छानबीन कर रहे हैं। हालांकि मामले को लेकर कोई भी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है। हालांकि चर्चा है कि यह छापेमारी जीएसटी से जुडी मनी लॉउंड्रीग को लेकर भी हो सकता है। बता दें कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाली टोला में संतोष कुमार दास और उसका परिवार पिछले कई दशकों से वहां पर कबाड़ी का कारोबार करते रहे हैं। पहली बार किसी कबाड़ी के यहां छापामारी होना फिलहाल यहां चर्चा का विषय बना हुआ है।
Pankaj Verma
sahibganj
7488347617
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 19, 2025 06:31:31Jalore, Rajasthan:
भीनमाल-जालौर
शहर के जुंजाणी बस स्टैंड के पास भील बस्ती में बरसाती पानी भरने से बस्ती में रहने वाले निवासीयों को हो रही है भारी परेशानी, पुरानी जुंजाणी बस स्टैंड रामदेव जी मंदिर के सामने सीसी रोड की ऊंचाई बढ़ाने के कारण बाजार का बरसाती पानी भील बस्ती में पहुंचने से हो रहा है जल भराव पानी निकासी नहीं होने से कई समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना, स्थानीय निवासियों ने बताया कि मुख्य बाजार में बरसात ही अपनी बस्ती में पहुंचने की वजह से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है वहीं घरों के पास जल भराव होने की वजह से गंदगी फैल रही है साथ ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की आशंका है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है ऐसे में बरसात के दिनों में लोगों को कई दिक्ते झेलनी पड़ रही है
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 19, 2025 06:30:18Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—— हिमाचल प्रदेश में बारिश से हो रहा नुक़सान थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिमला शहर में जगह-जगह हो रहे लैंडस्लाइड स्थानीय लोगों के साथ राज्य सरकार के लिए बड़ी परेशानी बन गया है. सोमवार देर रात शिमला के रामचंद्र चौक पर भारी लैंडस्लाइड हो गया. लैंडस्लाइड की वजह से कई मकान ख़तरे की जद में आ गए हैं. यहीं कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का भी सरकारी आवास है. भारी भूस्खलन की वजह से पेड़ और बिजली के खंभे चपेट में आ गए. इसकी वजह से पूरे इलाक़े में रात भर बिजली भी बाधित रही. मंगलवार सुबह विधानसभा आने से पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर स्थिति का जायज़ा लेने के लिए मौक़े पर पहुंचे.
VO—— नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भूस्खलन की वजह से भारी नुक़सान हुआ है. प्रदेश भर में आपदा की वजह से इसी तरह की तस्वीर देखने के लिए मिल रही है. यह बेहद चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को आपदा से निपटने के लिए बड़ी योजना की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि यहां भूस्खलन की वजह से भारी नुक़सान हुआ है और कई मकान ख़तरे की जद में हैं.
बाइट—- जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 19, 2025 06:30:13Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रेस वार्ता*
मध्य प्रदेश में हुई वोट चोरी का किया खुलासा
वोट चोरी का लगाया सरकार पर आरोप
चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए प्रश्न
मतदाता सूची देने में गड़बड़ की है चुनाव आयोग ने पार्टियों को
2 महीने में बड़े अप्रत्याशित वोटर पर राजनीतिक दलों को नहीं दी जानकारी
अगस्त 2023 के बाद 2 महीने में बढ़े 16 लाख से अधिक वोटर
RTI की जानकारी ने कहा हम डिजिटल डेटा नहीं रखते
3 साल तक रखना होता हैं डेटा नियम 32 के तहत
अलग अलग विधानसभा में बढ़े वोटर का डेटा किया पेश
चुनाव कमिश्नर ज्ञानेश कुमार को बताया भाजपा का एजेंट
हमारी मांग सरकार वोटर लिस्ट को करे फ्रिज
MP की सरकार चुनाव आयोग के कारण बनी जनता के जनादेश से नहीं बनी
चुनाव आयोग के तीनों कमिश्नर स्तीफा दे
चुनाव आयोग को राहुल गांधी से माफी मांगी
कोर्ट जायेगी कांग्रेस चुनाव आयोग के खिलाफ
स्मार्टली गेम किया चुनाव आयोग के साथ किया BJP ने
चुनाव आयोग के पास जानकारी और डेटा है वह किसी से शेयर नहीं करना चाहता
वोट शेयर में हुई बढ़ोतरी में कहा यही वोट बढ़े है BJP के
चुनाव आयोग देश से माफ़ी मांगे
इन्वेस्टिगेशन करने में समय लगा प्रमाण के साथ पेश किया है
*जिलाध्यक्षों के बबाल पर बोले*
पार्टी में हर व्यक्ति की इच्छा होती है
परिवार की तरह पार्टी है थोड़ी हलचल होती रहती है
बाइट...उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष..
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 19, 2025 06:30:08Kota, Rajasthan:
Kota
विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में दो चोरों ने सुनसान मकान के अंदर घूसकर की चोरी,
बेटे के घर मिलने गई थी महिला, लोटी तो टूटे मिले ताले,
घटना CCTV में हुई कैद,
अलमारी के अंदर सोने की ज्वेलरी नगदी ओर अन्य सामान लेकर चोर फरार,
गैस सिलेंडर ओर पंखा ले गये चोर,
महिला सुबह घर आई तो टूटे मिले ताले,
विज्ञान नगर पुलिस जुटी मामले की जांच में
बाइट पीड़ित महिला
0
Report