Back
सहारनपुर में नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़, मिली 7 कुंतल मिलावटी पनीर!
NJNEENA JAIN
Jul 29, 2025 03:02:00
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date.....29.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर खाद्य विभाग की टीम को मिली बड़ी शानदार सफलता। विभाग ने देवबंद के गांव इमलिया के पास खेत में नकली पनीर फैक्ट्री पकड़ी, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने करीब 7 कुंतल मिलावटी पनीर और साडे 400 लीटर दूध आठ सैंपल लेने के बाद नष्ट किया। सभी सैंपल खाद्य विभाग की टीम के द्वारा ले लिए गए हैं और फैक्ट्री को मौके पर सीज़ कर दिया गया है। फैक्ट्री का संचालन तनवीर उर्फ पप्पू प्रधान और ऋषिपाल कर रहे थे। नकली पनीर पकड़े जाने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे की सहारनपुर खाद्य विभाग की टीमों ने इस समय नकली पनीर, घी, दूध आदि को पकड़ने का बड़ा अभियान जिले में चला रखा है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPramod Sinha
FollowJul 29, 2025 13:37:40Khandwa, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग
खंडवा में भीषण सड़क हादसा। खंडवा इंदौर रोड पर बोलोरो और टवेरा कार की टक्कर। रोड पर चल रहे मोटरसाइकिल सवार चपेट में आया। एक बच्चे सहित तीन की मौत चार घायल। घटना रोसिया गांव के पास की। घायलों को इलाज के लिए खंडवा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। देशगांव चौकी पुलिस मौके पर।
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 29, 2025 13:37:05Katni, Madhya Pradesh:
कटनी : नागपंचमी पर अमिता श्रीवास का एक्शन, मुंह सिले 5 नागों को कराया मुक्त,सपेरों से हुई तीखी बहस।
एंकर - कटनी में नागपंचमी के मौके पर जहां श्रद्धालु नागदेवता की पूजा में जुटे हैं, वहीं नागों के प्रति क्रूरता की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। जिले में सक्रिय नागप्रेमी अमिता श्रीवास ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पांच सपेरों को पकड़ा, जिनके पास से मुंह सिले हुए जिंदा नाग बरामद किए गए।
Vo 01- नेग प्रेमी अमिता श्रीवास को सूचना मिली कि कुछ सपेरे नाग लेकर इलाके में घूम रहे हैं, वह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने सपेरों को रोका और जब उनके पास से नागों को बाहर निकलवाया तो देखा कि सभी नागों के मुंह क्रूरता से सिले हुए थे, जिससे वे न तो सांस ले पा रहे थे, न ही कोई प्रतिक्रिया दे पा रहे थे। इस अमानवीय हरकत को देख अमिता श्रीवास का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मौके पर ही सपेरों को जमकर फटकार लगाई और तीखी बहस की। इसके बाद अमिता ने सभी नागों को वन विभाग को सौंप दिया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। अमिता श्रीवास ने कहा कि हर साल नागपंचमी पर ऐसे ही अंधविश्वास और क्रूरता का खेल खेला जाता है, जो पूरी तरह गैरकानूनी और अमानवीय है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे सपेरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बाइट - अमिता श्रीवास नाग प्रेमी
0
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 29, 2025 13:36:50Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - आखिर फिर इस साल भी इतने बड़े आंदोलनो के बावजूद ताले की ही पूजा से संतोष करना पड़ा... विदिशा के चर्चित विजय मंदिर मैं इस साल भी ताले की ही पूजन की गई इस बार हिंदू संगठनों द्वारा कलेक्टर से लेकर तमाम जगहों पर आवेदन कर 15 मिनट के लिए ताला खोलने की परमिशन की मांग की गई थी कि उनके भगवानों की उनके आराध्य देवताओं की कब तक ताले में कैद कर पूजा की जाएगी.. आर्कियोलॉजिकल डिपार्मेंट का हवाला देते हुए इस बार भी प्रशासन द्वारा मंदिर का ताला नहीं खोला गया जनप्रतिनिधि और धर्माधिकारियों ने बाहर तले के ही पूजा की.. हिंदू संगठनों ने नारे भी लगाए कि ताला खोल दिया जाए लेकिन प्रशासन अलर्ट मोड पर था बड़ी संख्या में प्रशासन के टीम मौजूद थी..
WT - दिपेश शाह, रिपोर्टर
बाइट - नितिन माहेश्वरी, अध्यक्ष हिंदू उत्सव समिति विदिशा
0
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 29, 2025 13:36:33Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
गांव में स्टील फैक्ट्री खोलने की खबर से ग्रामीणों में आक्रोश , सैंकड़ो की संख्या में किसान पहुचे कलेक्टर कार्यालय , सरपंच पंच सहित 22 गांव के किसानों ने जताया विरोध , ग्राम पंचायत के बिना NOC के जनसुनवाई की तैयारी में जिला प्रशासन , ग्राम पंचायत कोहंडिया का मामला ।
दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिले के बिरला तहसील अंतर्गत ग्राम कोहंडिया का है , जहां बृजेश स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्टील प्लांट का निर्माण करने प्रस्तावित किया है जिसमें पंचायत के बिना जानकारी के प्रशासन द्वारा वाहन जनसुनवाई का भी आयोजन कर दिया हालांकि किसी कारणवश जनसुनवाई टल गया मगर ग्रामीणों को जनसुनवाई के माध्यम से ही पता चल पाया कि उनके गांव में इस स्टील प्लांट का निर्माण होना है जिससे आसपास के 22 गांव के ग्रामीण आक्रोशित हैं किसानों का कहना है कि हमारी उपजाऊ जमीन को बंजारा करने के नाम से इस तरह का उद्योग लगाए जा रहा है और इसमें पंचायत द्वारा किसी प्रकार की एनओसी नहीं दिया गया है इसके बावजूद भी जनसुनवाई किया जाना प्रशासन की दोहरी नीति को दर्शाता है।
नोट ग्रामीणों से 121 गौकरण यदु बेमेतरा।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 29, 2025 13:36:16Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-चौरासी
हेडलाइन- चौरासी थाने का एएसआई 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की एसीबी की टीम ने चौरासी थाने के एक एएसआई जीवनलाल को 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है | आरोपी एएसआई ने झगडे के एक प्रकरण में परिवादी के भतीजे व एक अन्य व्यक्ति को छोड़ने की एवज में रिश्वत की मांग की थी | फिलहाल एसीबी की ओर से कार्रवाई चल रही है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले की डूंगरपुर एसीबी चौकी के सीआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी, डूंगरपुर को 26 जुलाई को एक परिवादी ने शिकायत दी थी | शिकायत में बताया कि उसके भाई व भतीजे को पुलिस थाना चौरासी के एएसआई जीवण लाल ने थाने मे ले जाकर बन्द कर दिया गया। परिवादी द्वारा पुलिस थाना चौरासी पर जाकर एएसआई जीवनलाल से भाई व भतीजे को बंद करने के सम्बन्ध में पूछा तो एएसआई ने चार माह पहले लाबासादोड गाँव में एक झगडे के प्रकरण में बंद करना बताया | जिस पर परिवादी ने भाई को छोडने का कहाँ तो आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति को लाने के लिए कहा जिस पर वह अन्य व्यक्ति को लाया और परिवादी के भाई को छोड दिया | लेकिन जब परिवादी ने अपने भतीजे व अन्य व्यक्ति को छोडने का कहाँ तो एएसआई ने उससे 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की | जिस पर डूंगरपुर एसीबी ने 26 जुलाई को ही रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया | जिसमें एएसआई ने परिवादी से 3000 रूपये पहले ले लिए | वही एसीबी की टीम ने मांग का सत्यापन होने के बाद आज ट्रेप का जाल बिछाया और आरोपी एएसआई को थाने में परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया | फिलहाल एसीबी की कार्रवाई चल रही है |
बाईट- राजेन्द्र सिंह सीआई एसीबी डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव जिले में व्यापारिक वर्ग में नाराज़गी का माहौल गहराता जा रहा है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी की अगुवाई में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दर्ज की गई।
0
Report
New Delhi, Delhi:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष का जवाब दे रहे है
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 29, 2025 13:33:37Ambala, Haryana:
एंकर : अंबाला शहर के नागरिक हस्पताल के फिजियोथैरेपी सेंटर में पड़ी लाखों रुपये की मशीने और बेड सिर्फ सफ़ेद हाथी बन कर रह गए हैँ , यहाँ इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इन मशीनों का कोई लाभ तो नहीं मिल रहा लेकिन उन्हें मशीनों के खराब होने के कारण निराशा जरूर हाथ लग रही है, इसके साथ साथ उन्हें नागरिक हस्पताल से बाहर प्राइवेट फिजियोथैरेपी सेंट्रो में अपनी जेब ढीली करनी पढ़ रही है। कई बार शिकायत के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन के कानो पर जूँ नहीं रेंग रही।
वीओ - अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल का फिजियोथैरेपी सेंटर लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था लेकिन फिलहाल यह फिजियोथैरेपी सेंटर लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। इस फिजियोथैरेपी सेंटर में खरीदी गई लाखों रुपए की मशीने खराब पड़ी है और सफेद हाथी का काम कर रही है। यहाँ लाखों रुपये की लागत से यह मशीने खरीदी गई थी ताकि यहां आने वाले मरीजों का उपचार हो सके और उन्हें बीमारी से राहत मिल सके। अस्पताल के फिजियोथैरेपी सेंटर में TRACTION MWD नाम के दो बेड है जो सर्वाइकल, बैक पेंन, शोल्डर पेंन जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिए राम बाण से कम नहीं, लेकिन अफ़सोस अंबाला शहर के नागरिक हस्पताल में दोनों बेड शो पीस बने सिर्फ सफ़ेद हाथी का काम कर रहे हैँ। अस्पताल में DIGITAL SHORTWAVE DIATHERAMY नाम की मशीन खरीदी गई थी जिससे मरीजों को दर्द, मसल पुल जैसी बीमारियों से राहत देने के लिए अल्ट्रासोनिक और हीट दोनों इक्कठी दी जा सकें लेकिन यह मशीन भी खताब पड़ी है। इस सब के इलावा नागरिक अस्पताल में महिला मरीजों को अलग से इलाज देने के लिए पर्दों तक की सुविधा नहीं है ताकि महिला मरीजों की फिजियोथैरेपी पर्दे में हो सके। नागरिक अस्पताल की इन्हीं लापरवाहियों के कारण यहाँ आने वाले मरीजों को बाहर प्राइवेट फिजियोथैरेपी सेंटर में जाना पड़ता है और वहां जाकर अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। सवाल यह है कि ऐसे में इन सब लापरवाहियों और मरीजों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ के लिए जिम्मेदार कौन है ।
बाइट 01 : लॉरेंस : मरीज
बाइट 02 : संतोष आहूजा - मरीज
वीओ : अस्पताल के फिजियोथैरेपी सेंटर की यह मशीने लंबे समय से खराब पड़ी हैँ, इसके लिए न केवल मरीज बार बार यहाँ कार्यरत डॉक्टरों को शिकायत कर चुके हैँ बल्कि फिजियोथैरेपी सेंटर की देखरेख करने वाले डॉक्टर भी संबंधित विभाग को बार बार लिख चुके हैँ लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात। फिलहाल जैसे ही हमारी टीम को इसकी जानकारी मिली तो हमने जिले के स्वास्थ्य विभाग के सबसे उच्च अधिकारी यानी सीएमओ को इसकी जानकारी दी जिसके बाद सीएमओ ने हमारी टीम को विश्वास दिलाया की वह इस मामले में कड़ा संज्ञान लेंगे। सीएमओ ने तुरंत संबंधित अधिकारी को मशीनों को ठीक करवाने के आदेश भी दिए। बहरहाल इस मामले में सीएमओ के हस्ताक्षेप के बाद यह मशीने कितनी जल्दी ठीक होती हैँ, यह देखने वाली बात होंगी।
बाइट 03 : डॉक्टर राकेश : सिविल सर्जन
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 29, 2025 13:33:27Mathura, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मथुरा में लस्सी दुकानदारों के बीच ग्राहक को लेकर कुल्हड़ युद्ध छिड़ गया
CLOSE PTC- फिलहाल मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 29, 2025 13:33:19Ghaziabad, Uttar Pradesh:
मौके से wkt नेशनल सर्वर पर इंजेस्ट है।
स्लग - गाज़ियाबाद में जलभराव से खराब हुई मर्सिडीज़, वाहन मालिक ने नगर आयुक्त को भेजा कानूनी नोटिस
नगर निगम की लापरवाही पर उठे सवाल, कार में खराबी पर नगर निगम से मुआवजे की कानूनी मांग बनी चर्चा का विषय
एंकर - गाज़ियाबाद के वसुंधरा निवासी कारोबारी अमित किशोर ने नगर निगम की लापरवाही और नालियों की सफाई में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए नगर आयुक्त को कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस 23 जुलाई 2025 को उनके साथ हुई उस घटना को लेकर भेजा गया है, जब भारी बारिश के कारण साहिबाबाद से वसुंधरा मार्ग पर जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई थी। और उनकी कार सड़क पर हुए जलभराव में फंसकर बंद हो गई। जिसके बाद खराब हुई कार को टोह कराकर नोएडा सर्विस सेंटर भेजना पड़ा।
वी ओ - गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी कारोबारी अमित किशोर अपनी मर्सिडीज़ कार (मॉडल: GLA 200 D, रजिस्ट्रेशन नंबर: DL2CAY1223) से बीती 23 जुलाई की सुबह 10 बजे लाजपत नगर, साहिबाबाद से वसुंधरा जा रहे थे, जब रस्ते में उनकी मर्सडीज गाड़ी गहरे पानी में फँस गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जलभराव इतना अधिक था कि यातायात पूरी तरह ठप हो गया और वाहन देर तक पानी में डूबा रहा, जिससे कार को गंभीर यांत्रिक और इलेक्ट्रॉनिक नुकसान हुआ। खराब हुई कार को बाद में क्रेन की मदद से नोएडा स्थित सर्विस सेंटर भेजा गया, जहां मरम्मत पर लगभग 5 लाख रुपये का खर्च आया।
जिसको लेकर कारोबारी अमित किशोर ने अपने अधिवक्ता प्रेम प्रकाश के माध्यम से नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को भेजे गए कानूनी नोटिस में नगर निगम से कार की मरम्मत के पूरे खर्च की क्षतिपूर्ति, मानसिक उत्पीड़न के लिए 5 लाख रुपये का अतिरिक्त हर्जाना, तथा साहिबाबाद, वसुंधरा और आस-पास के क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था में सुधार और नालियों की सफाई के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। साथ ही, नोटिस में 15 दिनों के भीतर इन सभी बिंदुओं पर लिखित उत्तर और कार्रवाई की जानकारी देने की अपेक्षा जताई गई है। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि समयसीमा में नगर निगम की ओर से संतोषजनक जवाब और कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित पक्ष उच्च न्यायालय, लोकायुक्त और अन्य विधिक मंचों पर शिकायत और दीवानी मुकदमा दायर करने को बाध्य होगा।
इस पूरे मामले में का कारोबारी अमित किशोर और उनके वकील प्रेम प्रकाश का कहना है कि कि यह मामला केवल उनकी कार की क्षति का नहीं, बल्कि पूरे जिले की नागरिक व्यवस्था की नाकामी का प्रतीक है। जब जनता समय पर टैक्स देती है, तो नगर निगम की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। उन्होंने इसे जिले की सफाई व्यवस्था, जल निकासी और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जनहित की लड़ाई बताया। अधिवक्ता प्रेम प्रकाश ने भी कहा कि नगर निगम का यह दायित्व है कि वह नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराए। नगर निगम की लापरवाही और व्यवस्था की विफलता अब जवाबदेही की माँग कर रही है।
बाइट - कारोबारी अमित किशोर, नोटिस भेजने वाले
बाइट - प्रेम प्रकाश , एडवोकेट
वी ओ - हालांकि इस पूरे मामले में नगर निगम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सड़क पर हुए जलभराव से गाड़ी क्षतिग्रस्त होने पर नगर आयुक्त को कानूनी नोटिस भेजे जाने की खबर गाज़ियाबाद में तेजी से फैल रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। यह पहली बार है जब किसी आम नागरिक ने जलभराव और नाली सफाई की लचर व्यवस्था को लेकर सीधे तौर पर नगर निगम को कानूनी कटघरे में खड़ा किया है।
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 29, 2025 13:33:11Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....29.7.2025
Name... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....OPEN PTC- सहारनपुर में खाद्य विभाग की टीम ने खेत में चल रही नकली पनीर की फैक्ट्री का फंडाफोड़ किया है
CLOSE PTC- बता दें कि त्योहारों से पहले खाद्य विभाग ने जिले में नकली डेयरी प्रोडक्ट के खिलाफ अभियान चला रखा है
---------
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 29, 2025 13:32:17Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना शहर के रहमान गेट क्षेत्र की घटना, सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे में 21 वर्षीय मल्लाबासनी निवासी मौसिम की हुई मौत
मशीन प्रेस करते समय मृतक का हाथ मशीन में फंसा, हाथ निकालने की कोशिश में बाकि शरीर भी आया चपेट में
घटना की सुचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा, पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चेरी में
एंकर - डीडवाना शहर के रहमान गेट के पास में स्थित कबाड़ कारखाने में मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हों गईं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीडवाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चेरी में रखवाया। पुलिस पुलिस घटनाक्रम की जाँच में जुट गईं है।आपको बता दे की शहर के रहमान गेट क्षेत्र में कबाड़ पेकिंग करने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है युवक मौसिम मशीन पर काम कर रहा था उसी दौरान उसका एक हाथ मशीन में आ गया जिसके बाद मशीन ने मोसिन को खींच लिया जिसके बाद उसका चेहरा भी मशीन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हों गईं। घटना की सुचना पर थानाधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो मौके पर पहुंचे और शव को राजकीय बागड़ जिला अस्पताल की मोर्चेरी में रखवाया। पुलिस ने बताया की मृतक की पहचान मल्लाबासनी निवासी मौसिम पुत्र यूनुस के रूप में की गईं है। अभी तक इस मामले में किसी पक्ष में कोई रिपोर्ट नहीं दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 29, 2025 13:32:08Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-वन मंत्री ने किया ओघाड पुलिया का निरीक्षण-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 29 जुलाई 2025
एंकर-सूबे के वन मंत्री संजय शर्मा आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे ,जहाँ उन्होंने खंडार विधानसभा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और आधारभूत संरचना को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत एनएच-552 पर स्थित बोदल से पूर्व ओघाड नाले की पुलिया का निरीक्षण किया। यह पुलिया, जो ओघाड पुलिया के नाम से विख्यात है, एक तीव्र मोड़ पर स्थित है और यहाँ अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील इस मोड़ पर आमजन में लंबे समय से भय और असुविधा का वातावरण बना हुआ है। निरीक्षण के दौरान खण्डार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने वन मंत्री को बताया कि इस पुलिया हेतु भारत सरकार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिनांक 31 मार्च 2021 को 572.26 लाख की स्वीकृति जारी की गई थी। किन्तु यह क्षेत्र वन्यजीव सीमा में आने के कारण अब तक वाइल्डलाइफ से सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त नहीं हो पाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। खण्डार विधायक गोठवाल ने वन मंत्री को स्थलीय स्थिति से अवगत कराते हुए, इस अति आवश्यक पुलिया के शीघ्र निर्माण हेतु वन विभाग एवं वाइल्डलाइफ से अनुमतियाँ प्राप्त कराने की मांग रखी। इस पर मंत्री ने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए एवं जनता को आश्वस्त किया कि सैद्धांतिक स्वीकृति शीघ्र दिलवाकर पुलिया के निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने पुलिया निर्माण की दिशा में हुई इस सकारात्मक पहल के लिए खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल एवं वन मंत्री संजय शर्मा का आभार प्रकट किया।
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 29, 2025 13:32:00Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
ब्लड कैंसर ने जकड़ा तो दंड प्रमाण कर चल पड़ा ट्रक चालक बाबा बैधनाथ नगरी।अटूट प्यार पति के लिए साथ पत्नी भी साथ में दंड प्रमाण कर बाबा बाबा बैजनाथ से बासुकीनाथ तक
मुंगेर : सावन माह के पवित्र माह में कच्ची कांवरिया पथ पर बाबा के भक्तों के अलग अलग लीला है।कोई भक्त अपने परिवार की सुख समृद्धि को लेकर जाते है या किसी की मन्नत पूरी होने पर लेकिन असरगंज कच्ची कांवरिया पथ पर एक ऐसे भोले भक्त को देखा, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
श्रावणी मेला 2025 के दौरान भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन होके ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझते हुए भी मधुबनी जिले के मंसापुर बलवा के रहने वाले अमरेंद्र यादव ने दंड प्रणाम करते हुए सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर जा रहे। फिर बाबा को जल अर्पित कर वहां से दंड प्रणाम कर बासुकीनाथ में जल अर्पित करेंगे। वही उनके साथ उनकी पत्नी भी अपने पति के ठीक होने के लिए दंड प्रणाम कर साथ चल रही है। उनके दृढ़ विश्वास और अटूट श्रद्धा को देख कर लोग बस यही कह रहे है उनकी मनोकामना बाबा भोले नाथ पूरी कर दे, जो उन्हें इतनी कठिनाइयों के बावजूद भी आगे बढ़ने का साहस दे रहा है. अपनी दंड यात्रा के दौरान कच्ची कांवरिया पथ पर सुल्तानगंज से चलने के बाद आठवें दिन पड़ाव रखे हैं. वही जब इसकी जानकारी कुछ भक्त को पता चला तो उन्हे फूल माला पहना कर उनका साहस को प्रमाण किया।
दंडी यात्रा दे रहे अमरेंद्र किन विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहे से जब बातचीत किया तो वे पति पत्नी फूट फूट कर रो परे। अमरेंद्र ने बताया कि हम ट्रक चालक है और 28 सालो से बाबा बैधनाथ जा रहे हैं कभी डाक बम कभी कावड़ बम ,लेकिन पिछले साल से दंड प्रमाण कर यात्रा कर रहे है और इस बार उनकी पत्नी उर्मिला देवी दंड प्रमाण अपने पति के साथ चल रहीं है आगे उन्होंने की में कोई नशा नहीं करता हूं जब अचानक सर भारी लगने लगा तब में सरगंगाराम गया और चेक करवाया तब हमें पता चला की हमें ब्लड कैंसर है, तब में संकल्प लिया और बाबा से कहा की हमे जिंदा रखे में आपकी नगरी को शरीर से नापुगा एवं इस नगरी का भिखारी बन कर रहूंगा।आगे बताया कि इस बार दंड प्रणाम कर बाबा बैद्यनाथ धाम में जल अर्पित कर फिर वहां से बासुकीनाथ तक दंड प्रमाण कर जल अर्पित करेगा। उन्होंने कहा की आठ साल से ब्लड कैंसर बिमारी से ग्रसित हूँ अमरेंद्र सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से मंगलवार को जल भर मंगलवार को असरगंज कच्ची कावरिया पथ पहुंचे है।वही असरगंज के भाजपा ने चंद्रशेखर, राकेश कुमार ने और लड़कियां फूलमाला पहना कर प्रणाम किया।
बाइट ;अमरेंद्र कांवरिया
बाइट उर्मिला देवी
बाइट चंद्रशेखर शर्मा स्थानीय लोग
बाइट राकेश कुमार स्थानीय लोग
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 29, 2025 13:31:50Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। अगले महीने कांग्रेस नेता और देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सासाराम आ सकते हैं। उनकी एक पदयात्रा भी की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। जल्द ही यह पूरी जानकारी तथ्यों के साथ शेयर की जाएगी। यह बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने आज सासाराम में कहीं। राजेश राम ने कहा कि अगले एक-दो सप्ताह में सासाराम में एक पदयात्रा की रूपरेखा की तैयारी को लेकर वह यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कई जगह का मुआयना भी किया है। संभव है कि अगले महीने राहुल गांधी पदयात्रा में शामिल होने सासाराम आएंगे। राजेश राम ने सासाराम में कहा कि राहुल जी की यात्रा की तैयारी हो रही है। जब तमाम रूपरेखा तैयार हो जाएगी तो इस बात को सबके बीच साझा कर दिया जाएगा। फिलहाल वे स्थल एवं पदयात्रा के मार्ग के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं और स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया जा रहा है। लेकिन इतना संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में राहुल जी की यात्रा यहां संभावित है और वह एक पदयात्रा होगी।
बाइट -- राजेश राम (प्रदेश अध्यक्ष) कांग्रेस।
0
Report