Back
तेलंगाना के केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, नवादा का युवक राजू कुमार मरा!
Nawada, Bihar
खबर नवादा से है जहां तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पटानचेरू स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री में रविवार को हुए जोरदार विस्फोट में नवादा के भी एक युवक की मौत हो गयी। जिले के पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत उकौड़ा पंचायत के तनपुरा गांव निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान इंद्रदेव साव के पुत्र राजू कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह बीते कुछ वर्षों से तेलंगाना में एक केमिकल फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था।
फैक्ट्री में हुए धमाके के दौरान राजू बुरी तरह झुलस गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे उसके परिजनों को फोन पर उसकी मौत की सूचना मिली। खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घर में चीख-पुकार मच गई। मां, पत्नी और भाई बेसुध हो गए। गांव के लोग उसे ढांढस बंधाने में लगे रहे।
राजू अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके पिता पैरालिसिस के मरीज हैं, जबकि छोटा भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त है। परिवार की समूची जिम्मेदारी राजू के कंधों पर थी। ग्रामीणों के अनुसार, वह न सिर्फ मेहनती था बल्कि बहुत ही जिम्मेदार बेटा भी था। वर्ष 2023 में उसकी शादी हुई थी और उसकी पत्नी गायत्री कुमारी इस समय आठ माह की गर्भवती है। राजू के अचानक चले जाने से उसका अजन्मा बच्चा पिता का चेहरा देखने से वंचित रह गया।
राजू बीते 30 मई को ही तनपुरा गांव से वापस तेलंगाना गया था। एक महीने बाद ही उसकी जिंदगी की डोर टूट गई। उसके छोटे भाई और अन्य परिजन शव लेने तेलंगाना के लिए रवाना हो चुके हैं।
इधर, मौत की खबर मिलते ही उकौड़ा पंचायत के स्थानीय प्रतिनिधि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है, ताकि इस मुश्किल घड़ी में परिवार को कुछ राहत मिल सके। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।फिलहाल मृतक के शव के आने का इंतजार किया जा रहा है।
बाइट----- देवनंदन शर्मा,सरपंच उकौड़ा पंचायत,तनपुरा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement