Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182143
Exclusive: Doda Blast के लिए भाई-बहन UAPA के तहत गिरफ्तार
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 27, 2025 06:35:25
Doda,
Exclusive story on House of Terror:Siblings Booked in Doda Blast Case Under UAPA, Links Traced Back to 1996 Encounter Slug-2709ZS_DODA_TEROR_UAPA_R By Raja Rehber Jamal Location-Doda VO: In a startling revelation, Doda police have booked two siblings in connection with 12-9-2025 blast case under the stringent Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA). The case has opened a dark chapter of terror history in the district, tracing its roots back nearly three decades. According to official sources, reliable inputs at Police Station Doda revealed that Javed Hussain Attu (45) and Muzaffar Hussain Attu (36), sons of late Abdul Ahad Attu and residents of Mohalla Drumri, were found involved in terrorist activities. Police allege the brothers conspired to carry out a grenade attack on a nearby police post or security personnel to spread fear and disturb peace in the region. Investigators said while preparing for the attack, the grenade slipped from Javed Hussain’s hand and exploded in the courtyard of their house. Though no one was injured, the blast triggered panic among locals and created an atmosphere of terror. On the basis of this information, FIR No. 211/2025 under sections 4/5 ESA and 13/16/18/39 UAPA was registered, and the investigation was entrusted to DySP HQ Doda Ajay Anand. House With a Terror Past... What makes the case more alarming is that the house of the accused brothers is not new to terror links. In 1996, two terrorists—including a Pakistani militant—were killed in an encounter inside the same house. Police records show that in February 1996, Abdulla Bahu of Pakistan and a local militant Bashir Ahmed of Malwas, Doda were gunned down by 10 Rashtriya Rifles and Doda Police during an encounter inside the residence of late Abdul Ahad Ittu, father of the current accused. An FIR (No. 25/1996 u/s 307, 212 RPC, 3/25 Arms Act, 3/4 ESA) was registered, and later the case was challaned vide Challan No. 37 dated 30/06/1997. Abdul Ahad Ittu was jailed for several years in connection with the case. Present Profile of Accused Officials disclosed that one of the accused, Javed Hussain, is a shopkeeper also dealing in scrap, while his brother Muzaffar Hussain works in the health department. Both have now been formally arrested, and investigators are probing possible involvement of more individuals in the conspiracy. Police said the case is being treated as a high-profile terror investigation, given its historical linkages and potential network beyond Doda. Feed. Shots Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Sept 27, 2025 08:04:28
Ranchi, Jharkhand:रांची में दुर्गा पूजा के दौरान यातायात पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, साथ ही निजी वाहनों के लिए भी कुछ समय के लिए कुछ प्रमुख सड़कों पर प्रवेश प्रतिबंधित है। दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं. इसको लेकर रांची के ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने निर्देश जारी कर दिया है. दुर्गा पूजा के मौके पर रांची में 27 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक भारी और मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.वही पूजा में आए श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था रांची के अन्य हिस्सों में किए गए है। जैसे जिला स्कूल के निकट,वही चर्च कॉम्पेल्क्स पार्किंग एरिया आदि में श्रद्धालु आपनी वाहन आसानी से पार्क कर सकते है।रांची में 27 सितंबर यानी आस से लेकर दो अक्तूबर तक भारी और मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इस दौरान सुबह 8:00 बजे से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक हर रोड पर यही व्यवस्था रहेगी. रांची के मेन रोड में भी पूजा के दौरान निजी और यात्री वाहनों का प्रवेश हर दिन शाम 4:00 से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक वर्जित रहेगा. ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने बुधवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया है. साथ ही ट्रैफिक एसपी ने पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग के अलावा कुछ मार्गों में वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगायी है। बाइट......राकेश सिंह ट्रैफ़िक एसपी रांची पूजा के दौरान शहर का ट्रैफिक प्लान..... कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सुजाता चौक की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. सुजाता चौक की तरफ से आने वाले निजी वाहन सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कॉप्लेक्स तक ही आ सकेंगे. पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट की ओर आने वाली सभी छोटी गाड़ियों का परिचालन शाम 4:00 से सुबह 4:00 बजे तक मिनाक्षी सिनेमा हॉल से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक से हरमू चौक की ओर होगा. हरमू से किशोरगंज होकर रातू रोड की तरफ आने वाले चार पहिया वाहनों का परिचालन किशोरगंज चौक तक ही होगा. इस ओर आने वाले सभी दो पहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाड़ी मंदिर मोड़ से मिनाक्षी सिनेमा हॉल, रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे. हरमू बाइपास रोड से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय के पास पीपर टोली होकर कटहल मोड़, हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जाएंगे. कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक.बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली गाड़ियां लाइन टैंक रोड रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड तक ही जाएगी. डंगरा टोली से सर्जना चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकेगी. लालपुर से कोकर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा. सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जाएंगे. कोकर से लालपुर की ओर आने वाली गाड़ियां कांटाटोली होकर अपने गंतव्य तक जाएगी.हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जाएगी.कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर की तरफ जा सकती है. रातू रोड न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहनों का प्रवेश शाम 4:00 से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक बंद रहेगा.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 27, 2025 08:03:38
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 27, 2025 08:03:13
Sasaram, Bihar:खबर रोहतास जिला से है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित इंटरमीडिएट के आंतरिक परीक्षा में छात्र-छात्राएं खुलेआम नकल करते देखे जा रहे हैं। विद्यालय के ग्राउंड में तो कुछ छात्र बरामदा पर बैठकर परीक्षा का कॉपी लिख रहे हैं। बता दे कि इन दिनों प्लस टू इंटर के बच्चों का आंतरिक परीक्षा चल रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस प्रकार बच्चों पेड़ के नीचे तो कुछ लोग ग्राउंड में झुंड बनाकर परीक्षा की कॉपी लिख रहे हैं। कुछ छात्राएं जमीन पर बैठकर परीक्षा की कॉपी लिखती नजर आ रही है। अब आप समझ सकते हैं कि तिलौथू के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की यह तस्वीर है। जहां खुलेआम नकल किया जा रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं। बाइट मदन राय.. जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 27, 2025 08:03:06
Sasaram, Bihar: खबर रोहतास जिला से है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित इंटरमीडिएट के आंतरिक परीक्षा में छात्र-छात्राएं खुलेआम नकल करते देखे जा रहे हैं। विद्यालय के ग्राउंड में तो कुछ छात्र बरामदा पर बैठकर परीक्षा का कॉपी लिख रहे हैं। बता दे कि इन दिनों प्लस टू इंटर के बच्चों का आंतरिक परीक्षा चल रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस प्रकार बच्चों पेड़ के नीचे तो कुछ लोग ग्राउंड में झुंड बनाकर परीक्षा की कॉपी लिख रहे हैं। कुछ छात्राएं जमीन पर बैठकर परीक्षा की कॉपी लिखती नजर आ रही है। अब आप समझ सकते हैं कि तिलौथू के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की यह तस्वीर है। जहां खुलेआम नकल किया जा रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 27, 2025 08:02:52
Jammu, :कटरा से श्रीनगर चलने वाली बंदे भारत ट्रेन जल्द जम्मू से चलना शुरू होगी, इसी को लेकर रेलवे विभाग पूरी तैयारी कर रहा है, डिवीजनल रेल्वे मैनेजर जम्मू विवेक कुमार ने बताया कि बारिश के कारण रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है जिसके चलते ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है, उन्होंने बताया कि बहुत से मजदूर भी जम्मू कश्मीर से बाहरी राज्यों में वापस लौट चुके हैं यही कारण है कि रेलवे ट्रैक को ठीक करने में थोड़ी सी देरी हुई है और बंदे भारत ट्रेन जम्मू से चलना शुरू नहीं हो सकी, उन्होंने कहा कि इसको लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है और जल्द ही सब चीज पटरी पर लौट आएगी और वंदे भारत ट्रेन जो कटरा से श्रीनगर चलती है वह जम्मू से श्रीनगर चलना शुरू हो जाएगी , अटैच वाक थरू अटैच विजुअल अटैच बाइट: विवेक कुमार डिवीजनल रेलवे मेनेजर जम्मू !
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 27, 2025 08:02:45
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की हुई मौत एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवल गाँव में एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी | हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई | युवक बीती रात गरबे देखकर अपने घर लौट रहा था | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के सदर थाने के एसआई रमेश चन्द्र ने बताया कि देवल ख़ास निवासी अशोक ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका चचेरा भाई जीवा अलग-अलग बाइक लेकर मनात फला में कल रात को गरबा देखने गए थे | वही देर रात वापस गरबा देखकर घर लौट रहे थे | इस दौरान देवल गाँव के पास डूंगरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप ने जीवा की बाइक को टक्कर मार दी | जिससे जीवा गंभीर घायल हो गया वही पिकअप चालक मौके से फरार हो गया | अशोक ने अपने परिजनों को हादसे की सुचना दी और परिजन जीवा को गंभीर अवस्था में लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे जहा डॉक्टर ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया | जिस पर परिजनों ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया | इधर आज सुबह पुलिस व परिजन डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे जहा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया | वही पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | बाईट- रमेशचन्द्र एसआई सदर थाना डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 27, 2025 08:02:21
0
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 27, 2025 08:02:12
Sirohi, Rajasthan:एंकर : माउंट आबू में नवरात्रि अनुष्ठान के दौरान देश के जाने-माने संत अभयदास महाराज ने बड़ा बयान दिया है। माउंट आबू प्रवास के दौरान संत अभयदास ने कहा कि गरबा सिर्फ स्त्रियों का होना चाहिए। उन्होंने गरबे में अन्य धर्मों के प्रवेश पर आपत्ति जताते हुए इसे परंपरा और सनातन संस्कृति के विपरीत बताया। संत अभयदास महाराज ने लव जिहाद के मुद्दे पर भी निशाना साधा और कहा कि समाज को इस दिशा में सतर्क रहने की जरूरत है। इससे पहले संत अभयदास जी महाराज ने मां अर्बुदा देवी मंदिर में दर्शन किए और नवरात्रि महोत्सव के तहत विभिन्न धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण किया। माउंट आबू में उनके प्रवास के दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। बाइट - अभयदास महाराज
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 27, 2025 08:02:03
Haridwar, Uttarakhand:ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया भव्य और जोरदार स्वागत। सीएम धामी सीधे हरिद्वार के प्रमुख बाजारों में पहुंचे, जहां व्यापारियों और स्थानीय लोगों से किया सीधा संवाद। मुख्यमंत्री ने स्वदेशी को बढ़ावा देने और व्यापारियों को स्थानीय उत्पादों के उपयोग के लिए किया प्रेरित। नई जीएसटी दरों को लेकर व्यापारियों और आम जनता के सवाल भी सुने, समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। धामी के साथ हरिद्वार विधायक मदन कौशिक सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। हरिद्वार में धामी का यह दौरा स्वदेशी के समर्थन और व्यापारियों के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 27, 2025 08:01:55
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल मोबाइल नंबर- 9982362222 9414380055 रात्रि में रैकी करके चोरी करने के दो शातीर आरोपी गिरफ्तार नसीराबाद सदर पुलिस थाना ने रात्रि में रैकी करके चोरी करने के प्रकरण में दो शातीर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नसीराबाद सदर पुलिस थाना अंतर्गत झड़वासा से भटियाणी जाने वाले रास्ते के खेत से ट्युबवैल की मोटर व केबिल अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली थी। सदर पुलिस थानाधिकारी अशोक बिशु के नेतृत्व में टीम गठीत करके चोरी का पर्दाफाश करते हुए शातीर चोर सतावडिया मसूदा निवासी सोनू भील और धोलादांता नांदला निवासी शंकरलाल भील को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी बिशु एवं हेड कांस्टेबल श्रीराम ने बताया कि मुल्जिमान शातिर प्रवृती के होने के कारण चोरी करने से पूर्व रैकी करते थे। वह पहचान छुपाने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगे रास्तों से बचकर निकलते थे। इन शातीर चोरों से कई वारदातें खुलने की संभावना बताई जा रही है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 27, 2025 08:00:59
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: कल हुए 'आई लव मुहम्मद' विरोध प्रदर्शन और पथराव पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, "...'आई लव मुहम्मद', 'आई लव गणेश जी', 'आई लव भगवान राम' लिखने में कोई दिक्कत नहीं है। हालाँकि, हमें एक बात समझ आ रही है: 2017 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए उनके (राज्य सरकार के) पास कोई मुद्दा नहीं है। इसीलिए वे इसे मुद्दा बना रहे हैं। उनके पास एकमात्र मुद्दा हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की राजनीति है। वहाँ (उत्तर प्रदेश में) कोई विकास नहीं है, कोई रोज़गार नहीं है, परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं, और जो नहीं होना चाहिए वो सब वहाँ हो रहा है। इसीलिए योगी आदित्यनाथ इसे मुद्दा बना रहे हैं... मैं विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों से पुलिस और प्रशासन के नियमों का पालन करने और किसी भी अवांछित कार्रवाई से बचने का अनुरोध करती हूँ।"
0
comment0
Report
SMSATISH MOHITE
Sept 27, 2025 08:00:17
Nanded, Maharashtra:शेतीचे झालेले नुकसान पाहून शेतकऱ्याचा आत्महत्येचा प्रयत्न, व्हिडीओ व्हायरल Slug - Ned_Farmer Feed on - 2C ------------------------------- Anchor - अतिवृष्टी आणि पुराने आपल्या डोळ्यासमोर आपल्या शेतातील पिकांचे नुकसान होत असल्याचे पाहून एका शेतकऱ्याला भावना अनावर झाल्या. त्यानंतर या शेतकऱ्याने थेट वाहत्या पाण्यात आक्रोश करत स्वतःचा जीव देण्याचा प्रयत्न केला. सुदैवाने तिथे असलेल्या एका गावकऱ्याने भावनिक झालेल्या शेतकऱ्याला पकडले. ही घटना नांदेडमधील कंधार तालुक्यातील भोजेचीवाडी येथे घडली. या घटनेचा व्हिडीओ व्हायरल झालाय. नांदेड जिल्हात अतिवृष्टीने सर्वच तालुक्यात शेतीचे भयानक नुकसान झाले आहे. त्यामुळे शेतकऱ्यांवर मोठे संकट कोसळले आहे. --------------------
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top