Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

देवल गाँव, डूंगरपुर: पिकअप ने बाइक टक्कर मारी—जीवा की मौत

ASAkhilesh Sharma
Sept 27, 2025 08:02:45
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की हुई मौत एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवल गाँव में एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी | हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई | युवक बीती रात गरबे देखकर अपने घर लौट रहा था | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के सदर थाने के एसआई रमेश चन्द्र ने बताया कि देवल ख़ास निवासी अशोक ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका चचेरा भाई जीवा अलग-अलग बाइक लेकर मनात फला में कल रात को गरबा देखने गए थे | वही देर रात वापस गरबा देखकर घर लौट रहे थे | इस दौरान देवल गाँव के पास डूंगरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप ने जीवा की बाइक को टक्कर मार दी | जिससे जीवा गंभीर घायल हो गया वही पिकअप चालक मौके से फरार हो गया | अशोक ने अपने परिजनों को हादसे की सुचना दी और परिजन जीवा को गंभीर अवस्था में लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे जहा डॉक्टर ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया | जिस पर परिजनों ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया | इधर आज सुबह पुलिस व परिजन डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे जहा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया | वही पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | बाईट- रमेशचन्द्र एसआई सदर थाना डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAdarsh Gautam
Sept 27, 2025 09:23:04
Sidhi, Madhya Pradesh:जिला चिकित्सालय में बड़ा हादसा टला, 9 बच्चों की जान बची!आज जिला चिकित्सालय में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आईसीयू वार्ड की ऑक्सीजन पाइपलाइन का कनेक्शन बंद कर दिया गया। इस वार्ड में भर्ती 9 मासूम बच्चों की जान खतरे में पड़ गई थी।सिविल सर्जन डॉ. खरे ने स्थिति की गंभीरता को तुरंत समझा और मात्र 4 मिनट के भीतर ऑक्सीजन सप्लाई को पुनः चालू करवा दिया, जिससे सभी बच्चों की जान बच सकी। इस पूरे घटनाक्रम को अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद किया गया है और पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।डॉ. खरे के इस तत्पर और संवेदनशील निर्णय ने आज यह साबित कर दिया कि डॉक्टर सच में भगवान का रूप होते हैं। अस्पताल प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाइट डॉक्टर एसबी खरे
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 27, 2025 09:21:47
Jhunjhunu, Rajasthan: जीणी गांव में शराब पार्टी के बाद कार से कुचलकर युवक की हत्या, रोंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने सूरजगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ जीणी गांव में मामूली विवाद के बाद एक युवक की कार से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक को कार के नीचे करीब 150 मीटर तक घिसटते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया है। शुक्रवार रात विजय पुत्र सुरेश कुमार अपने चचेरे भाई प्रदीप पुत्र इन्द्र सिंह और गांव के ही मानसिंह पुत्र पोलाराम के साथ निकला था। तीनों ने जीणी स्थित पेट्रोल पंप के पास बैठकर शराब पार्टी की, लेकिन देर रात करीब 11:15 बजे घर लौटते समय किसी बात पर उनमें मामूली कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामूली विवाद इतना बढ़ा कि कार चला रहे प्रदीप ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने विजय को टक्कर मारकर गिरा दिया और फिर अर्टिगा कार उस पर चढ़ा दी। सामने आए CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि विजय कार के नीचे फंस गया, लेकिन आरोपी ने कार नहीं रोकी और उसे करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे विजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक विजय के 5 साल की बेटी व करीब 11 माह का एक बेटा है। विजय घर में कमाने वाला एकमात्र सदस्य था। इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। घटना के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. बाइट-1 अमीलाल भड़िया, सरपंच जीणी अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 27, 2025 09:21:24
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर जिले के विजय मंदिर पुलिस थाना अंतर्गत चांदोली गांव के पहाड़ों के बीच करीब 100 बीघा जमीन से आज सुबह अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन ने जमीन पर की गई चारदीवारी, होटलनुमा निर्माण, फार्म हाउस की चारदीवारी को 5 जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिलवा दिया. इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी समेत पुलिस के 40 जवान मौजूद रहे. प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीण खुश हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इसको यहां पनपने किसने दिया. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति का यह अतिक्रमण है ,फार्म हाउस है, वह यूपी के गैंगस्टर रहे अतीक अहमद से जुड़ा हुआ है. जो अलवर में छिप कर यहां फरारी काट रहा है. पुलिस भी उसको सपोर्ट कर रही बताई. अलवर के पहाड़ी इलाके में साज बाज होकर इसने सरकारी, गैर सरकारी और ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा कर चार दिवारी करवा दी थी. अब देखना ये है कि ग्रामीणों की शिकायत को पुलिस ओर जिला प्रशासन कितनी गंभीरता से लेता है. क्योंकि आरोप के अनुसार भूमाफिया बिलाल अली अतीक अहमद से जुड़ा बताया. ग्रामीणों ने बताया कि अलवर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के चांदोली गांव में यूपी निवासी बिलाल अली ने यहां करीब 30 बीघा जमीन खरीदी थी. उसने खरीदी हुई जमीन की आड़ में कई किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया. उसने यहां करीब 100 बीघा जमीन पर बड़ा फार्म हाउस बना लिया. और उसकी चारदीवारी कर दी गई. चंदौली निवासी मोहम्मद मुबारक ने बताया कि आज ग्रामीण बहुत खुश हैं. और प्रशासन ने काफी अच्छा काम किया है. इस आदमी ने यहां पर इलाके की अवाम को परेशान कर रखा था. डीजे बजाता था. लड़कियों को नचाता है. स्थानीय लोगों के लाखों रुपए के नुकसान किया. यह अतीक अहमद की गैंग से जुड़ा हुआ है. यह फरारी काटने के लिए यहां पर आया हुआ है .इसको ठेकड़ा के एक मौलाना जफरू ने अपने नाम से फर्जी सिम दी हुई है. उसने फर्जी रजिस्ट्री कराई है. इसके सबूत उनके पास है.अलवर में आकर एक छिपता फिर रहा है. उन्होंने बताया कि मैंने इसके बारे में यूपी में रहने वाले रिश्तेदारों में मालूम की थी, तो उसने सारी हकीकत बताई है. ग्रामीणों ने बताया कि बिलाल अली ने बीच सड़क और उसके आसपास फार्म हाउस बना लिए और उनकी चार दीवारी तक कर दी थी. एक बड़ा होटलनुमा निर्माण भी कर लिया. जिसको लेकर प्रशासन से 8 महीने से लगातार शिकायत कर रहे थे. इलाके के शौकीन खान बताया कि प्रशासन की कार्रवाई से खुश हैं. उसका आरोप है पुलिस इनका सपोर्ट कर रही है. विजय मंदिर थाने में बच्चू सिंह है. जो उसका सपोर्ट कर रहा है. उन्होंने बताया कि उन्होंने मांग की की इस पूरी जमीन की पैमाइश कर, जो काश्तकारों की जमीन है उसे वापस दिलाया जाए. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व के अधिकारी टालमटोल रवैया अपनाते रहे. लेकिन मौजूदा SDM और अन्य अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया. आज सुबह कई थानों के पुलिस जाप्ते के साथ प्रशासन यहां पहुंचा और अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलवा दिया. वहीं बिलाल अली की ओर से खुद की जमीन पर बनाए गए कॉमर्शियल निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया. बाइट__मोहम्मद मुबारिक ,स्थानीय ग्रामीण (लाल शर्ट में) बाइट__शौकीन खान स्थानीय ग्रामीण (सफेद शर्ट में)
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 27, 2025 09:21:13
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 पीपल की कटी टहनियां उठाने के दौरान मारपीट का मामला,मामलें ने पकड़ा तुल,कुमावत समाज के लोगों ने निकाली आक्रोश रैली,एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन,प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी,बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की मांग,कल दोपहर में हुआ था गंगा सीमेंट वाली गली में हमला,मंयक कुमावत के आई थी सिर में गंभीर चोट,पीड़ित ने कल करवाया नामजद मामला दर्ज,सोशल मीडिया पर भी हुआ हमले का विडिओ वायरल, एंकर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में कल दोपहर में गंगा सीमेंट वाली गली में पीपल की कटी टहनियां उठाने को लेकर हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। घटना के विरोध में आज कुमावत समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकालकर दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। समाज के लोग शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहां पर उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि दोषियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो समाज उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। गौरतलब है कि कल दोपहर में पीपल की टहनियां उठाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान सुरेंद्र जाट, बीजू जाट व उनके साथियों ने सरियों और लाठियों से हमला कर दिया। हमले में मंयक कुमावत सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं पीड़ित ने देर शाम को श्रीमाधोपुर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है, हालांकि जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। समाज के लोगों का कहना है कि खुलेआम हमला कर लोगों को घायल करना गंभीर अपराध है और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 01_BITE_तनसुख कुमावत पूर्व पालिका अध्यक्ष 02_BITE_बजरंग लाल कुमावत- अध्यक्ष कुमावत समाज
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 27, 2025 09:21:01
Jaipur, Rajasthan: दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— विश्व पर्यटन दिवस पर आज पर्यटन नगरी आमेर के सागर झील पर पर्यटन विभाग के साथ पर्यटन संगठनों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया,,,,,, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है,,,,,इस अभियान में पर्यटन उद्योग से जुडे संगठन राटो,एफएचटीआर,गाईड एसो.आमेर और अन्य संगठन समेत आमजन भी स्वच्छता अभियान में शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दिया,,,,,स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि हम सब अपने आसपास,पर्यटन स्थल और सार्वजनिक जगहों को स्वच्छ रखें ताकि प्रदेश में आना वाले पर्यटकों को एक स्वच्छ वातावरण दे सके,,,,जिससे प्रदेश की देश—दुनिया में एक स्वच्छ छवि बनेगी साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा,,,,, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान संरक्षक सुरेंद्रसिंह शाहपुरा,राटो,एफएचटीआर के सहयोग से पर्यटन विभाग के साथ मिलकर सागर झील पर स्वच्छता अभियान में शामिल होकर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया,,,, भारत के पर्यटन राज्य के रूप जाने जाना वाला राज्य राजस्थान को स्वच्छता के रूप विश्व में अपनी अलग पहचान बने,,,,,इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रणविजय सिंह, कृष्ण अवतार, जयपुर होटल एसोसिएशन के सचिव विपुल मैंनी, राटो के संरक्षक खालिद खान, महेंद्र सिंह. एचआरएआर के सचिव अभिराज सिंह के अलावा अन्य संगठनों के पदाधिकारी व आमजन शामिल हुए,,,,, बाइट— राजेश शर्मा, संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग राजस्थान बाइट— महेश शर्मा, वरिष्ठ गाईड आमेर फोर्ट
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 27, 2025 09:20:52
Jaipur, Rajasthan:\BPHED में चार्जशीट का यूटर्न,रिटायरमेंट से पहले इंजीनियर को बचाने की कोशिश,8 करोड की 6 योजनाओं में गडबडी पर कार्रवाई कब होगी\B \Bआशीष चौहान,\B \Bजयपुर-\Bजलदाय विभाग में चार्जशीट यू-टर्न हो गई.अलवर एनसीआर घोटाले में रिटायरमेंट से पहले अफसर की चार्जशीट फिर से घूम गई.घूमी हुई चार्जशीट के बाद अब सवाल खडे हो गए है कि क्या रिटायरमेंट से पहले कार्रवाई से बचाने की कोशिश तो नहीं? आखिरकार अलवर में कैसे पानी की योजनाएं पानी पानी हुई,देखे इस खास रिपोर्ट में! \Bअब चार्जशीट का यूटर्न-\B अलवर एनसीआर घोटाले में जांचों की कार्रवाई के बीच चार्जशीट यू-टर्न हो गई.तत्कालीन एक्सईएन नरेंद्र प्रसाद गुप्ता को 30 सितंबर को रिटायर हो रहे है.इससे पहले उन्हें 16 सीसी के तहत चार्जशीट थमाकर कार्रवाई नहीं की.लेकिन चार्जशीट डीओपी पहुंचने से पहले ही यू-टर्न हो गई.अतिरिक्त मुख्य अभियंता भगवान जाजू ने क्वालिटी कंट्रोल चीफ इंजीनियर आरके मीणा द्वारा भेजी गई अधूरे दस्तावेजों की चार्जशीट को फिर से लौटा दिया.दो दिन की छुट्टी है.सरकारी दफ्तर 30 सितंबर को खुलेगे और रिटायरमेंट भी उसी दिन है.ऐसे में कार्रवाई होना मुश्किल है.जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार 8 निविदाओं में भुगतान के दस्तावेज जिसमें नोटशीट,प्रमाणित बिलो की प्रतियां,माप पुस्तिका चार्जशीट के साथ भेजी ही नहीं.नरेंद्र प्रसाद को उनके समकक्ष एक्सईएन ने ही नोटिस दे दिया.जबकि नियमों के तहत उच्च अधिकारी नोटिस दे सकता है.विभाग की जांच रिपोर्ट में तत्कालीन एक्सईएन राजेश मीणा को दोषी माना है.पत्र में कहा गया है कि एक्सईएन के साथ साथ एईएन,जेईएन चार्जशीट भी एक साथ भेजी जाए.इंजीनियर्स ने बिना काम के मैसर्स खोडा कंस्ट्रक्शन और समीक्षा कंस्ट्रक्शन को फर्जी भुगतान किया था. \Bबाइट-रामकेश मीणा,शिकायतकर्ता,\B \Bइन फर्मों की जांच में पाई गई थी अनियमित्ताएं-\B अलवर एनसीआर 2 में 8 करोड से ज्यादा की 6 योजनाओं में भारी अनियमित्ताएं मिली.नसोपुर योजना में मैसर्स शिवा एसोशिएट गोरखपुर,सहजपुर योजना में रतावत ब्रदर्स,मुंडपुरीखुर्द योजना में मैसर्स अवेन्यू बिल्डटेक अलवर,जावली योजना और बरोली योजना में मैसर्स महादेव बोरवले बिलाडा जोधपुर,कुपालबाडी योजना में मैसर्स रातावत ब्रदर्स पलखडी अलवर के खिलाफ अधीक्षण अभियंता आलोक कुमार गुप्ता की कमेटी में जांच हुई,जिसमें भारी अनियमित्ताएं मिली.जांच में खुलासा हुआ था कि इंजीनियर्स ने पाइपों का फर्जी भुगतान किया.मुख्य अभियंता की बिना अनुमति के प्राइवेट टेस्ट लैब से एसबीसी टेस्टिंग करवाई.नलकूप चालू हुए बिना ही भुगतान किया गया. \Bजांच रोकने वालों पर कार्रवाई कब?\B आरोप है कि इन फर्मो और इंजीनियर्स के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं हुई.जबकि दो साल पहले इस कार्यों की जांच हुई थी.मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश के बाद संयुक्त सचिव प्रवीण लेखरा और क्वालिटी कंट्रोल चीफ इंजीनियर आरके मीणा की जांच चल रही है.इस मामले पर दोनों ही अफसरों ने कैमरे पर बोलने से साफ इंकार कर दिया.हालांकि इस मामले में जल्द ही जेजेएम एमडी रिपोर्ट एसीएस अखिल अरोड़ा को सौपेंगे.दोनों अफसरों पर जांच पर कार्रवाई रोकने के आरोप लगे है.अब सवाल ये है कि जांच रोकने वाले अफसरों पर जलदाय विभाग एक्शन ले पाएगा? नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से\B JPR_CHARGSHEET_R\B स्लग से भेजी गई है। नरेंद्र गुप्ता की फोटो 2 सी में अटैच है।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Sept 27, 2025 09:20:43
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने पुलिस लाइन में पुलिस बल को संबोधित किया। एसपी ने कहा कि लोहरदगा एक संवेदनशील क्षेत्र है, ऐसे में हर पुलिसकर्मी को पूरी सतर्कता बरतनी होगी और सूचनाओं का आदान-प्रदान लगातार करना होगा। इन्होंने निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान पुलिस का व्यवहार जनता के साथ सौम्य रहे, ताकि आमजन सुरक्षित और मुक्त वातावरण में त्योहार मना सकें।इन्होंने खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा और स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की घटना की शिकायत मिलने पर तुरंत संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने सभी अधिकारियों और जवानों को आदेश दिया कि वे अपने-अपने दंडाधिकारी के साथ तालमेल बनाए रखें, ड्यूटी स्थल पर हमेशा मौजूद रहें और दिए गए आदेशों का पालन करें। सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड़ में रहेगा। बाइट- सादिक अनवर रिजवी, एसपी लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 27, 2025 09:20:33
Jodhpur, Rajasthan:फलोदी पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी का किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार फलोदी पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी का किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार – तीन बाइक बरामद फलोदी जिले में लगातार हो रही मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर तीन मोटरसाईकिल बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि जिले में सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराजसिंह चारण एवं वृताधिकारी लोहावट संग्रामसिंह भाटी के सुपरविजन में थानाधिकारी लोहावट अमरसिंह उ.नि. मय टीम द्वारा कार्रवाई की गई। 10 सितम्बर को कैलाश निवासी चिकनीनाडी चन्दनपुरा की बाइक सेवा भावी स्कूल के सामने से चोरी हुई। 12 अगस्त 2025 को अशोक निवासी विष्नावास लोहावट की हीरो स्प्लेंडर चोरी हो गई। दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी श्रवण कुमार व जतिनसिंह ने मिलकर दो और श्रवण कुमार ने अकेले चार बाइक चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से तीन मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं।
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 09:20:13
Fursatganj, Uttar Pradesh:“”मिशन शक्ति “”कार्यक्रम के अंतर्गत …एक दिन के लिए थाना प्रभारी महिला यादव बनी कक्षा 10 की छात्रा महिमा यादव द्वारा अपने पद के अनुरूप कार्य करते हुए थाने के समस्त एस आई वा सिपाही मीटिंग करते हुए ली गई और सभी स्टापो को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में सार्थक दिशा निर्देश दिए गए और थाने परिसर की साफ सफाई मिंस वा आवास का निरिक्षण किया और कहा कि आगामी दशहरा मेला फुरसतगंज आने वाला है उसे बडी सार्थता वा जिम्मेदारी से सम्पन्न करवाये बालिका ने बताया कि इस कार्य को करते हुए उसे एक सुखद अनुभूति और आत्म विश्वास जगा की मैं भी कुछ कर सकती हूँ और आगे बढ़ शक्ति हूँ वही कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय तेंदुआ की
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top