Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भदराद्वा में पूर्व सैनिकों का सुरक्षा बलों के साथ जुलूस, शहीद बलदेव चंद को श्रद्धांजलि
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 25, 2025 06:00:51
Forest Block,
Spl Story;Ex-Servicemen League Doda Holds Rally in Bhaderwah to Support Security Forces and Pay Tribute to Martyred Jawan Slug-2509ZS_BHD_MARTYR_RALY_R By Raja Rehber Jamal  Location-Bhaderwah  Anchor: Ex-Servicemen League Doda on Wednesday organized a rally in Bhaderwah to extend their solidarity with security forces engaged in anti-terror operations in the higher reaches of Doda and Kishtwar districts for the last six days, and to pay homage to Lance Dafadar Baldev Chand, who made the supreme sacrifice while fighting terrorists in Seoj Dhar. They also paid tributes to martyrs of Kulgam encounter.    Led by District President Raj Singh Charak, the Ex-Servicemen League gathered at Seri Bazar Park, Bhaderwah, where tributes were paid to the slain soldier. The event was attended by ex-servicemen, senior citizens, locals, and others who condemned terrorism in all its forms.    Participants raised slogans against terrorism, calling it the biggest threat to society, and expressed unwavering support for the ongoing counter-terror operations. The rally echoed sentiments of patriotism and unity, with ex-servicemen reaffirming their readiness to fight alongside security forces if the need arises.    “The Ex-Servicemen League salutes the supreme sacrifice of Lance Dafadar Baldev Chand. If given an opportunity, we are ready to once again serve the nation shoulder-to-shoulder with the armed forces,” said Raj Singh Charak, President of Ex-Servicemen League Doda. Feed.  Shots  Byte of President Raj Singh Charak.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 25, 2025 14:07:27
Tonk, Rajasthan:TONK फर्जी डिग्री अध्यापक को टोंक जिला परिषद ने रिटायरमेंट से 7 दिन पहले किया नियुक्ति आदेश निरस्त टोंक का अध्यापक 32 सालो तक फर्जी डिग्री के सहारे करता रहा नोकरी...SOG की शिकायत के बाद हुआ एक्शन... फर्जी डिग्री से नोकरी के बाद सत्यापन भी बनाया था फर्जी.. फर्जी डिग्री से हासिल की नौकरी, 32 साल बाद खुला राज; रिटायरमेंट से 7 दिन पहले आदेश रद्दएसओजी में शिकायत के बाद मामला उजागर हुआ, जिसके बाद जिला परिषद टोंक ने उसका 1993 में जारी नियुक्ति आदेश रद्द कर दिया 26 जून 1993 को नियुक्ति के बाद श्रीकृष्ण चन्द्र जैकवाल के खिलाफ 1994 में ही शिकायत मिल गई थी की लखनऊ विश्विद्यालय से बीएड की फर्जी डिग्री फर्जी है उसकी उस समय जिला परिषद ने जांच भी की थी लेकिन अध्यापक के 32 साल पुराने नियुक्ति आदेश को जिला परिषद ने निरस्त कर दिया । BITE 01:- परशुराम धानका, जिला परिषद सीओ ।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Sept 25, 2025 14:07:06
New Delhi, Delhi:एंकर देवली विधानसभा के विधायक प्रेम चौहान और EX CM दिल्ली के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके कार्य को लेकर उन्हें के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा से गायब होने के मुर्दाबाद के नारे लगाए लोकेशन: साउथ दिल्ली देवली विधानसभा विजुअल : विरोध प्रदर्शन के केजरीवाल और प्रेम चौहान विधायक के गायब होने के बैनर के ज़ी मीडिया के लिया विजय कुमार की रिपोर्ट साउथ दिल्ली से Vieo राजधानी दिल्ली के आम आदमी पार्टी के एक्स CM और देवली विधानसभा आम आदमी पार्टी के विधायक प्रेम चौहान के खिलाफ उन्हें के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा से गायब होने के बैनर तले हाय-हाय के नारे लगाए हम आपको बता दे देवली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने अपनी नाराजगी जताते हुए बैनर तले विधानसभा से गायब होने और अपनी समस्याओं पानी और अन्य समस्याओं को लेकर अपनी नाराजगी जताई वहीं इसी मामले पर जी मीडिया की टीम ने देवली विधानसभा के विधायक प्रेम चौहान से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे को इस मामले में जानकारी नहीं है अगर किसी को मुझे कोई शिकायत है तो मुझे जाकर मिले या मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखें वही देवली विधानसभा से विधायक प्रेम चौहान ने कहा कि हम अपने कार्यों को अपनी विधानसभा में कर रहे हैं फिर भी अगर किसी को हमसे कोई शिकायत या विरोध है और तो हमें बताई यह मेरे खिलाफ विरोध कोई भी कर सकता है चाहे वह कोई भी हो मुझे अगर किसी कोई की कोई शिकायत है तो मुझे जाकर मिले बाइट नाराज कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी से बाइट नाराज कार्यकर्ता पार्टी से 121 आम आदमी पार्टी के देवली विधानसभा से विधायक प्रेम चौहान से जी मीडिया के लिए साउथ जिला से विजय कुमार की रिपोर्ट
0
comment0
Report
Sept 25, 2025 14:06:56
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 25, 2025 14:06:11
Raipur, Chhattisgarh:उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अलग अलग मसलों पर बाइट *पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कार्यशाला का आयोजन* *जयंती एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर हुई कार्यशाला* डिप्टी सीएम विष्णुदेव साय कार्यशाला में हुए शामिल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, जीएसटी के दरो में कटौती और आत्म निर्भर भारत, आज के ग्लोबलाइजेशन के योग में मल्टीलेवल कंपनी काम करती है, उस समय आप निर्णय कैसे करेंगे ये हमारा प्रोडक्ट है स्वदेशी को लेकर जगदलपुर में एक बड़ा स्वदेशी मेला हो रहा है, आने वाले 4 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री स्वदेशी मेला मे सम्मिलित होंगे, संदेश देंगे कि स्वदेशी अपनाए और नए अवधारणा के साथ अपनाए *गरबा को लेकर वक्फ बोर्ड की अपील* *वक्फ बोर्ड की अपील को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा* मैं खुद कह रहा हु स्वयं उनको ध्यान रखना चाहिए, उन्हें ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों में नहीं जाना चाहिए, देवी माता के मंदिर में नारियल का जोड़ा लेकर जाएं साष्टांग प्रणाम करें प्रसाद लेकर खाएं, और यदि अगर ऐसा कर सकते हैं तो वहां भी जाएं, यह कोई डांस का प्रोग्राम नहीं है यह धार्मिक चीज है धार्मिक अनुष्ठान है और यह पूजा की पद्धति है, आयोजकों किस की अपील, जो धर्म से संबंधित लोग हैं निष्ठावान लोग है वो वह जाए, अभी इसमें कोई कानूनी बात नहीं है
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 25, 2025 14:05:50
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....25.9.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor.....सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र में चल रहे गुघाल मेले को पुलिस ने सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ामों के साथ सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है! बीते 20 दिनों से जारी इस मेले में भारी संख्या में महिलाएँ, बच्चे और परिवार शामिल हो रहे हैं।महिला व बालिकाओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने पर्याप्त महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई। साथ ही मेले में विशेष खोया–पाया केंद्र बनाया गया, जिसकी वजह से अब तक 108 गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों से मिलाया गया।बच्चों को सकुशल पाकर परिवारजन भावुक हो उठे और उन्होंने पुलिस के इस सराहनीय प्रयास की जमकर प्रशंसा की। बाईट अमित कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकार सहारनपुर
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 25, 2025 14:05:38
Mathura, Uttar Pradesh:भाजपा जिलाध्यक्ष के घर बोलेरो सवार बदमाशों ने की ताबडतोड फायरिंग, मंत्री के भतीजे को फोन पर दी जान से मारने की धमकी एंकर बुधवार की देर रात्रि थाना कोसीकला के शालीमार रोड स्थित नरसी विलेज कॉलोनी में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय के घर बोलेरो सवार हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने साथियों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग करने की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद कॉलोनी के लोगो मे दहशत फैल गयी। सूचना के बाद केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी एवं थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी। हमलावर बदमाशों ने कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि नरदेव चोधरी को पुलिस के सामने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देने वाला बदमाश जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, एवं नरदेव चौधरी से फोन पर किसी जस्सी का साथ न देने की बात कह रहा था आरोपी के ऊपर दर्जनों मुकदमें दर्ज है। घटना को लेकर पुलिस जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय के आवास पर हुई घटना को लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी केंमरो को खंगाल रही है। वही पुलिस आरोपी को तलाश भी कर रही है। घटना के बाद गुरुवार की सुबह से पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोग जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुचे ओर घटना की जानकारी कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। बाइट। निर्भय पांडेय। भाजपा जिलाध्यक्ष । बाइट। नरदेव चौधरी। मंत्री का भतीजा। बाइट। सुरेश चंद्र रावत। एसपी देहात । मथुरा।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 25, 2025 14:05:10
Mathura, Uttar Pradesh:कोसीकला में भाजपा जिलाध्यक्ष के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मंत्री के भतीजे को मिली जान से मारने की धमकी , मथुरा: बुधवार देर रात कोसीकला के शालीमार रोड स्थित नरसी विलेज कॉलोनी में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय के घर पर एक बोलेरो सवार हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने साथियों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना से कॉलोनी में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। हमलावर बदमाश ने पुलिस के सामने ही फोन पर नरदेव चौधरी को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी फोन पर जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय और नरदेव चौधरी से 'जस्सी' नामक व्यक्ति का साथ न देने की बात कह रहा था। आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद, गुरुवार की सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुंच रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बाइट--भाजपा जिलाध्यक्ष--निर्भय पांडेय बाइट--नरदेव चौधरी-मंत्री प्रतिनिधि--लक्ष्मी नारायण चौधरी के भतीजे बाइट--एसपी देहात--सुरेश चंद्र रावत
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Sept 25, 2025 14:05:01
Singrauli, Madhya Pradesh:एंकर.... सिंगरौली जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ SC-ST एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। सीएसपी पन्नू परस्ते ने बताया कि भास्कर मिश्रा को हिरासत में लिया गया है परस्ते ने यह भी कहा कि मिश्रा के खिलाफ पहले से भी करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं। भास्कर मिश्रा लंबे समय से कंपनियों के खिलाफ आंदोलन करते रहे हैं। कभी सड़क हादसों को लेकर तो कभी स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग पर उन्होंने चक्का जाम आंदोलन तक किया था। इन्हीं आंदोलनों के दौरान भी उन पर केस दर्ज हुए थे। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही जिले के कई कांग्रेसी नेता थाने पहुंच गए। कांग्रेस नेताओं ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि – “देवसर विधायक सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। भास्कर मिश्रा को झूठे केस में फंसाकर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। यह निंदनीय है।” पुलिस इसे कानूनी कार्रवाई बता रही है, जबकि कांग्रेस इसे राजनीतिक साज़िश मान रही है।अब सबकी निगाहें अदालत पर हैं कि आंदोलनकारी नेता की यह गिरफ्तारी कानून का नतीजा है या राजनीति का दांव? बाइट पुन्नू परस्ते सीएसपी सिंगरौली बाइट अनिल सिंह, कांग्रेस नेता
0
comment0
Report
Sept 25, 2025 14:04:57
Jhansi, Uttar Pradesh:आज मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-चित्रकूट धाम कर्वी तथा चित्रकूट धाम कर्वी-मानिकपुर रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों का सघन निरीक्षण किया गया।श्री अनिरुद्ध निरीक्षण विशेष गाड़ी से सबसे पहले चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचे, जहां उन्होंने सभी कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही स्टेशन ले-आउट, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, प्लेटफॉर्म्स, रेल सुरक्षा बल, CCTV मोनिटरिंग रूम, OSOP स्टाल, कैटरिंग स्टाल, स्टेशन मास्टर पैनल रूम, रिले रूम आदि स्थलों का भी जायजा लिया। उन्होंने शौचालय और पेय जल की व्यवस्था को भी देखा। स्टेशन पर उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया । यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 25, 2025 14:04:46
Noida, Uttar Pradesh:बलरामपुर पीएनबी में 12 करोड़ का घोटाला, शाखा प्रबंधक व सहयोगी गिरफ्तार बलरामपुर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक (नहरबालागंज शाखा) में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक महेश त्रिपाठी और उनके सहयोगी समरजीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। आरोपियों पर करीब 12 करोड़ 03 लाख 37 हजार रुपए के गबन का आरोप है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीएनबी अयोध्या सर्किल ऑफिस के चीफ मैनेजर ने लोन अनियमितताओं की शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि महेश त्रिपाठी और उनके सहयोगी ने दर्जनों फर्जी लोन खाते खोलकर करोड़ों रुपए निकाल लिए। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 197/25 धारा 316(2), 316(5), 319(2), 318(4), 337, 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने लखनऊ निवासी महेश त्रिपाठी और गोंडा निवासी समरजीत सिंह, संचालक पीएसपी कंस्ट्रक्शंस, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 46 फर्जी लोन खातों से 8 करोड़ 09 लाख 87 हजार रुपए तथा 40 मुद्रा लोन खातों से 3 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपए हड़पे। यह रकम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कैश के जरिए समरजीत सिंह की कंपनी में स्थानांतरित की गई। पुलिस का कहना है कि इस घोटाले में और लोगों की संलिप्तता भी हो सकती है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई होगी। बयान -एसपी बलरामपुर विकाश कुमार
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Sept 25, 2025 14:04:13
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर युवती का यौन शोषण करने के मामले दो दरोगा और पांच सिपाही समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर। दरोगा सुमित कुमार यादव समेत 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ यौन शोषण ,धोखाधड़ी, मारपीट धमकी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज। दरोगा से इंस्टाग्राम पर पहले हुई दोस्ती, फिर प्यार उसके बाद शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप। आरोपी दारोगा के दो भाई, मां और बहन के खिलाफ भी दर्ज हुआ है एफआईआर। झांसी जनपद की रहने वाली युवती की तहरीर पर कोहडौर थाने में केस दर्ज। कोहड़ौर थाने तैनात दरोगा सुजीत कुमार यादव, दरोगा कंचन के अलावा कांस्टेबल मनीष यादव, राहुल कुशवाहा, नीरज कुमार यादव, सौम्या और कांस्टेबल प्रतिमा पर केस दर्ज।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top