Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etah207001

एटा जलकल बैटरी चोर गिरफ्तार, स्थानीय ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

HDHARSH DWIVEDI
Sept 19, 2025 11:55:58
Etah, Uttar Pradesh
एटा ब्रेकिंग.... Twitter I'D - HarshDwivedi_82 एटा में नगर पालिका जलकल विभाग से बैटरियां चोरी कर बेचने जा रहे दो चोर रंगे हाथों पकड़े देर रात चोरों ने जलकल विभाग की गाड़ियों की बैटरियों पर हाथ साफ किया, स्थानीय लोगों ने नईबस्ती से बैटरी सहित चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, स्थानीय लोगों के अनुसार चोर पहले जाटवपूरा गांधी मार्केट में बैटरी बेचने की कोशिश कर चुके थे, कोतवाली नगर क्षेत्र के जलकल विभाग का मामला। रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDARSHAN KAIT
Sept 19, 2025 14:05:08
Kurukshetra, Haryana:HSGMC के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान धार्मिक यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग,कहा-दुनियाभर में सबसे भरोसे के योग है सिख कौम कुरुक्षेत्र:- हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि सिख दुनिया भर में सबसे भरोसे वाली कौम है। उन्होंने भारत सरकार को भी सिखों पर पूर्ण विश्वास रखने का सुझाव देते हुए कहा कि पाकिस्तान धार्मिक यात्रा पर लगाया गया प्रतिबंध हटा देना चाहिए। प्रैस के नाम जारी विज्ञप्ति में जत्थेदार झिंडा ने कहा कि शायद भारत सरकार श्री गुरु नानक देव जी महाराज की शिक्षाओं को भूल गई है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने दुनियाभर की यात्रा कर इस संसार को अंध विश्वास, बाहरी आडंबर से दूर रहने की शिक्षा दी थी। श्री गुरु नानक देव जी ने 20 रुपए का लंगर लगा कर भूखों को भोजन करवाया था और यही प्रथा अब दुनिया भर में सुशोभित गुरुद्वारा साहिबान में लंगर के रूप में प्रचलित है। बाईट:- हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार जगदीश सिंह झिंडा
0
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 19, 2025 14:03:38
Sirohi, Rajasthan:सिरोही पिण्डवाड़ा में चूना पत्थर खनन परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा आक्रोश भीमाना ग्राम पंचायत भवन परिसर में जनसुनवाई बनी विरोध का मंच ग्रामीणों का सामूहिक स्वर प्रोजेक्ट का किया विरोध खनन की स्वीकृति मिली तो ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी ग्रामीणों का आरोप – गुप्त रूप से कराई गई जनसुनवाई, सूचना छिपाई गई खनन से दमा, कैंसर जैसी बीमारियों और भूजल संकट का बना खतरा आदिवासी समाज का कड़ा विरोध – पेसा कानून और संविधान का उल्लंघन भीमाना सरपंच – ग्राम पंचायत ने नहीं दी NOC, गांव की मर्जी के खिलाफ खनन नहीं होगा ADM ने आपत्तियाँ दर्ज कर उच्च स्तर पर भेजने का आश्वासन दिया
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 19, 2025 14:03:10
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के परतापुर रीको एरिया में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया,पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो आरोपियों की तलाश कर रही है। यह पूरी कार्रवाई एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में हुई,पुलिस के अनुसार रीको क्षेत्र में 13 सितंबर की सुबह एक अज्ञात लाश मिली थी और उसके पास बाइक भी मिली थी, पुलिस ने शव की शिनाक्त कराई जिसमें आनंदपुरी निवासी विकास भाटिया के रूप में मृतक की पहचान हुई,इस पर पुलिस से शव का पोस्टमार्टम करा कर मामला दर्ज कर लिया था,पुलिस की गहनता से जांच के बाद यह पुरानी रंजिश का मामला सामने आया। पुलिस ने इस हत्या के मामले में पंकज और राहुल कलासुआ को गिरफ्तार किया, इन दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर विकास भाटिया की हत्या की है, यह हत्या कुछ दिन पहले आनंदपुरी क्षेत्र के एक ढाबे पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और इन दोनों पक्षों के बीच में मारपीट हो गई थी तभी से आरोपी विकास के साथ मारपीट करने की ठा न रखी थी, तभी विकास इनको परतापुर क्षेत्र में दिखा तो आरोपियों ने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर विकास के साथ जमकर मारपीट की और उसकी हत्या की, पुलिस फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। वीओ - आरोपी
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 19, 2025 14:02:45
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 19/9/2028 टॉपलाइन ...संभल हिंसा के मामले में सुर्खियों में रहे केसरी और सिंघम के नाम से चर्चित ASP अनुज चौधरी का ट्रांसफर फिरोजाबाद होने पर आज पुलिस और गणमान्य लोगों के द्वारा' ग्रैंड फेयरवेल 'पार्टी का आयोजन कर ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर ASP अनुज चौधरी को संभल से भव्य विदाई दी गई । Vo दरअसल संभल जिले के चंदोसी में तैनात रहे CO अनुज चौधरी संभल में तैनाती के दौरान संभल हिंसा के मामले और अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे ..चंदौसी में तैनाती के दौरान शासन ने उनका ASP पद पर प्रमोशन कर दिया था , 2 दिन पूर्व ASP अनुज चौधरी को फिरोजाबाद जिले में ASP ग्रामीण के पद पर शासन की और से पोस्टिंग भी कर दी गई ...,फिरोजाबाद जनपद ट्रांसफर होने के बाद आज पुलिस प्रशासन की और से बहजोई पुलिस लाइन में और चंदौसी में सीओ दफ्तर में पुलिस और शहर के गणमान्य लोगों के द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया । बहजोई पुलिस लाइन में जिले के एस पी कृष्ण विश्नोई और अन्य पुलिस अधिकारियों ने ASP अनुज चौधरी को फूल माला पहनाकर बधाई दी ....परंपरा के अनुसार ASP अनुज चौधरी को पुलिस कार में बैठाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कार में धक्का लगाकर ASP अनुज चौधरी को विदाई दी । .............. खास ... चंदोसी में ASP अनुज चौधरी की ग्रैंड फेयरवेल के लिए बड़े पैमाने पर भव्य तैयारी की गई थी ..ASP अनुज चौधरी को विदाई देने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ ही बग्घी भी मंगवाई गई ..पुष्प वर्षा के लिए फूलों का इंतजाम किया गया ...ASP अनुज चौधरी को विदाई देने के लिए जिले के तमाम युवा, और शहर के गणमान्य लोगों के साथ राजनीतिक लोग भी पहुंचे ..क्षेम नाथ तीर्थ स्थल के महंत वाल योगी भी शामिल हुए ...विदाई समारोह में शामिल लोगों ने ASp अनुज चौधरी के कार्यकाल की तारीफ की .उनके कार्यकाल को यादगार बताया । विदाई समारोह में शामिल लोगों ने ASP अनुज चौधरी को तिरंगे रंग की पगड़ी पहनाई , ढोल नगाड़ों के साथ उन पर पुष्प वर्षा कर भव्य विदाई दी .. बाइट ..महंत वाल योगी , क्षेम नाथ तीर्थ स्थल । बाइट ,अवधेश प्रताप सिंह बाइट ,सौरभ गुप्ता बाइट ,विशाल चौहान
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 19, 2025 14:02:35
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू बैठक शुरू होने पर किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 07 बजे अपने आवास पर कानून एवं व्यवस्था, बाढ़ की स्थिति, मिशन शक्ति आगामी त्योहारों एवं अन्य कार्यों के सम्बन्ध में सभी मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी/अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस आयुक्त/पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक/नगर आयुक्त/ ऊर्जा, कृषि, चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा संस्थानों / महाविद्यालयों के निदेशक/प्राचार्य, खाद्य एवं रसद, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन, सिंचाई, राजस्व, सहकारिता, पंचायती राज, नगर विकास, संस्कृति, परिवहन, आबकारी, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा तथा बेसिक शिक्षा विभाग के मण्डल एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 19, 2025 14:02:28
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - हाटा सतौना नहर पर भीषण सड़क हादसा : पत्नी की मौत, पति और बेटी गंभीर रूप से घायल तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, चालक हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी वियो - कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से शुक्रवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हाटा स्थित सतौना नहर के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पति और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान चांद थाना क्षेत्र के सौखरा गांव निवासी 50 वर्षीय गांगी देवी पति बेचू शर्मा के रूप में हुई है। हादसे में उनके पति 55 वर्षीय बेचू शर्मा और 17 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जाता है कि यह परिवार बाइक से अपने गांव से भभुआ जा रहा था। तभी हाटा के पास सतौना नहर के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी भीषण थी कि गांगी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पिता-पुत्री सड़क पर बुरी तरह घायल होकर तड़पने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर जुट गए। लोगों ने ट्रक और चालक को पकड़ लिया तथा पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने अर्चना कुमारी की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे से परिवार समेत पूरे इलाके में मातम छा गया है।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Sept 19, 2025 14:02:16
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा ब्रेकिंग निलंबित किया गया देश में तख्तापलट करने का भाषण देने वाला शिक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारी पनवाड़ी राजेश त्रिपाठी को सौंपी गई मामले की जाँच, विस्तृत जाँच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अन्य विभागीय कार्यवाही, जाँच रिपोर्ट के आधार पर ब्यान वीर अन्य शिक्षकों को चिन्हित कर दिया जाएगा दंड, बीते 16 अगस्त को टीईटी परीक्षा रद्द करने की माँग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान दिए थे आपत्तिजनक भाषण, शिक्षकों के सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देते वीडियो हुए थे वायरल, बीएसए राहुल मिश्रा ने शिक्षक सनातन रावत को किया सस्पेंड, विकास खण्ड जैतपुर के धवर्रा गाँव स्थित विद्यालय में तैनात था आरोपी शिक्षक, शहर कोतवाली कस्बा क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Sept 19, 2025 14:02:01
Mainpuri, Uttar Pradesh:स्लग - 35 किलो अवैध गांझा बरामद, 4 लोग गिरफ्तार रिपोर्ट - अतुल सक्सेना जिला - मैनपुरी दि. 19/10/2025 एंकर - मैनपुरी पुलिस की क्रिमिनल इंटेलिजेन्स विंग ने 35 किलो अवैध गाँझे के साथ 4 गांझा तस्करों को गिरफ़्ताऱ किया है, आरोपी ट्रक में छुपाकर गाँझे को तस्करी के लिए लेकर जा रहें थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रक के अलावा टियागो कार और 5 एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किये हैं। पकडे गए आरोपी सभी अंतर्जनपदीय गैंग के सदस्य हैं। अपऱ पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने गांझा बरामद करने वाली पुलिस की इंटेलिजेन्स विंग टीम को खुलासे के लिए शुभकामनायें दी हैं। पुलिस इस खुलासे को बड़े गुडवर्ड के रूप में देख रही है। बाईट - राहुल मिठास, ASP मैनपुरी
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Sept 19, 2025 14:01:51
Rohtak, Haryana:लघु सचिवालय रोहतक में सरकारी कर्मचारियों पर ड्रेस कोड के आदेश वहीं मोबाइल इस्तेमाल काम के घंटों पर पाबंदी जींस और ज्यादा ज्वैलरी भी नहीं पहन कर आने के आदेश एंकर रोहतक जिला उपायुक्त ने लघु सचिवालय में कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के लिए ड्रेस कोड और मोबाइल फोन को लेकर एक आदेश जारी किया है। वहीं कर्मचारी महिला फैंसी कपड़े और पुरुष कमर्चारियों जींस पहनकर नहीं आ सकते है। वहीं ऑफिस के कार्य के समय मोबाइल चलाने को लेकर भी पाबंदी भी रहेगी। लघु सचिवालय में ऑफिस में लंच टाइम में ही मोबाइल इस्तेमाल कर सकते है। रोहतक डीसी सचिन गुप्ता ने बताया कि यह आदेश हमारे लघु सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों को ड्रेस कोड जारी किया है। जिसमें कर्मचारी नॉर्मल ड्रेस पहन कर ऑफिस आ सकते है कोई भी फैंसी ड्रेस या जींस पहनने से बचे। कर्मचारी मोबाइल भी इस्तेमाल भी ऑफिस कार्य के समय नहीं कर सकते है। सभी कमर्चारियों पर लागू रहेगा। इसका उद्देश्य एक अनुशासन में कर्मचारियों के काम करने का है। कोई भी कर्मचारी आदेशों को अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ एक्शन किया जा सकता है। वहीं कमर्चारियों ने भी इस आदेश का स्वागत किया है उन्होंने ड्रेस कोड और मोबाइल काम करने वाले घंटों में इस्तेमाल नहीं कर सकते है यह सही कदम है। कर्मचारी एक नॉर्मल ड्रेस में आयेंगे। ऑडर के हिंदी रूपांतरण  अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आया है कि अधिकांश अधिकारी कार्यालय समय के दौरान कार्यालय शिष्टाचार और निर्धारित आचार संहिता का पालन नहीं कर रहे हैं। अनुशासन, एकरूपता और पेशेवर कार्य वातावरण बनाए रखने के लिए, इस कार्यालय के सभी अधिकारियों द्वारा कड़ाई से अनुपालन हेतु निम्नलिखित निर्देश जारी किए जाते हैं:  1. ड्रेस कोड: ○ सभी अधिकारी उचित औपचारिक पोशाक में कार्यालय उपस्थित होंगे। सभी ग्रुप-डी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित वर्दी/पोशाक पहनेंगे। 2. निषिद्ध वस्तुएँ/आचरण: ◦ कार्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनना सख्त वर्जित है।  ○ कार्यालय में अनौपचारिक आभूषण या अन्य सामान पहनना सख्त वर्जित है।  ◦ कार्यालय समय के दौरान मोबाइल फोन, ईयरबड्स या ईयरफोन का उपयोग पूर्व अनुमति के साथ आधिकारिक उद्देश्यों के अलावा अनुमति नहीं है। उपरोक्त निर्देशों का कोई भी उल्लंघन या अवज्ञा गंभीरता से लिया जाएगा और नियमों के अनुसार दोषी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। सभी संबंधितों को इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 19, 2025 14:00:13
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग :- चन्दौली... - बाइक चोरो के गिरोह को पुलिस ने किया पर्दाफाश - चेकिंग के दौरान चोरी कि बाईक के साथ दो चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एक चोर मौके से हुआ फरार, पकड़े गए दोनों चोरो कि निशांदेही पर और दो चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार - चार बाइक चोरो को गिरफ्तार कर पुलिस ने 10 बाईक किया बरामद - पकड़े गए चोरों में तीन बबूरी थाना क्षेत्र और एक चकिया कोतवाली क्षेत्र का बताया गया निवासी - गैराज में छीपाकर रखी 07 सुरक्षित, 2 खुले हाल में और एक बाईक पूरी तरह खुली हुई बरामद - गिरोह के सदस्य राजस्थान राज्य के साथ ही चंदौली और आसपास के जनपदों में करते थे बाइक चोरी - नंबर प्लेट बदलकर कम दाम में बेच देते थे बाइक - बाइकों की सेल ना होने होने पर उनके पार्ट्स खोलकर करते थे बिक्री - चुराई गई बड़ी गाड़ियों के पार्ट्स खोलकर बेचता था चोरो का गैंग - चोरी की बाइक और उसके पार्ट्स बेचकर अपने शौक को पूरा करते थे सभी चोर - अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली चकिया व शहाबगंज पुलिस के लिए की पुरस्कार की घोषणा - चकिया कोतवाली के पचवनिया इलाके में चेकिंग के दौरान चकिया और शहाबगंज पुलिस को मिली सफलता. Byte : अनंत चंद्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक, चंदौली..... चंदौली। थाना चकिया और थाना शहाबगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। फरार आरोपी को पुलिस पकड़ने में जुटी हुई है। पकड़े गए सभी चारों आरोपी राजस्थान राज्य के साथ साथ चंदौली और आसपास के जनपदों से बाइट चुराते थे और उनका नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेच देते थे। यह सभी शातिर चोर बाइक चोरी कर उनको बेचकर अपने शौक को पूरा करते थे। चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम द्वारा चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को पकड़ा गया और उनके निशानदेही पर दो अन्य चोर पकड़े गए और एक दो गैराज से सभी चोरी की बाइक बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार थाना चकिया पुलिस और शहाबगंज पुलिस को गुरुवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर बाइक चोर चोरी की बाइक लेकर जा रहे हैं। जिस पर दोनों थानों की पुलिस ने चकिया कोतवाली क्षेत्र के पचबनिया गांव के पास चेकिंग शुरू कर दिया। इस दौरान बाइक से दो युवक आते दिखाई दिए। मुखबिर के निशानदेही पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर एक चोर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान पकड़े गए चोर ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पकड़ के चोर ने बताया कि इस गैंग के चार सदस्य हैं जो मिलकर चोरी करते हैं और बाइक को गैराज में छुपा देते हैं। पकड़े गए चोर की निशानदेही पर चकिया थाना के भीष्मपुर निवासी परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद के गौरिहार स्थित गैरेज पर पुलिस टीम ने छापा मारा। जहां से 5 बाइक और एक मोपेड बरामद किया गया। बाबरी कस्बे में छापा मार कर एक कबाड़ी की दुकान से एक और बाइक बरामद की गई। वही कबाड़ी की दुकान से दो अधखुली मोटरसाइकिल और एक पूरी तरह खुली मोटरसाइकिल बरामद हुई। गैरेज के मिस्त्री, कबाड़ी सहित पुलिस ने पुलिस ने कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और 10 बाइक बरामद किया हैं। पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि यह सभी चोर राजस्थान राज्य के साथ साथ चंदौली और आसपास के जनपदों से बाइक चुराते हैं और उसका नंबर प्लेट बदल कर सस्ते दाम में भेज देते हैं। जो बाइक नहीं बिक पाती है उनका पार्ट्स खोलकर यह दूसरे बाईक में लगाते हैं और अगर वह भी नहीं होता तो फिर बाइक को खोलकर कबाड़ में बेच देते हैं। बरामद बाइक में राजस्थान राज्य के साथ सोनभद्र जनपद की और चंदौली जनपद की बाइक शामिल है। वही एक फरार आरोपी की पहचान भी हो गई है। चारों आरोपियों में तीन चोर सचिन, विजय, दीपक बबूरी थाना क्षेत्र के जबकि एक चोर परवेज उर्फ जोखू चकिया थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई। सभी के ऊपर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार भी दिया जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top