Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro827004

बोकारो में मुठभेड़: इनामी नक्सली कुंवर मांझी की किस्मत का खेल!

MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 18, 2025 12:35:53
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- इसे संयोग कहिए या किस्मत का नियति कहा जाय जहां पिछले महीने 16 जून को बोकारो पुलिस के द्वारा इनामी नक्सली कुंवर मांझी के घर जाकर इश्तहार चिपकाकर उसके परिजनों से मुख्यधारा में लौटने का किया था अपील जिसके ठीक एक महीने बाद यानी 16 जुलाई को पुलिस नक्सल मुठभेड़ में मारा गया इनामी नक्सली कुंवर मांझी। बताते चले कि बोकारो में 16 जुलाई को पुलिस और नक्सल मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी नक्सली सब जोनल कमांडर कुंवर मांझी पुलिस और सुरक्षा बलो के मुठभेड़ में मारा गया हो लेकिन इसे संयोग की कहा जाएगा कि ठीक एक महीना पहले यानी 16 जून को ब गोमिया थाना पुलिस और चतरोचट्टी थाना पुलिस के द्वारा विशेष अभियान के तहत वारंट तामील के क्रम में नक्सली कुंवर मांझी के घर जाकर उसकी पत्नी, भाई एवं अन्य परिजन को झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति को विस्तृत रूप से समझाते हुए नक्सली कुंवर मांझी को समाज के मुख्य धारा में लौटते हुए बोकारो जिला प्रशासन के समक्ष आत्मसर्पण करने का हिदायत दिया गया था और परिजनों को समझाया गया था। परन्तु संयोग देखिए कि जिस दिन पुलिस समझाने गई थी ठीक उसके एक महीने के बाद उसी तारीख को वो मुठभेड़ में मारा गया। मीडिया के माध्यम से अब पुलिस ने अपील किया है कि नक्सल गतिविधि में संलिप्त सभी नक्सली, दस्ता सदस्य, नक्सली सहयोगी नक्सली संगठन को छोड़कर झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण कर सरकार के योजनाओं का लाभ ले । इसमें तत्परता से हम सभी जिला प्रशासन के पदाधिकारी सहयोग करेंगे । बोकारो पुलिस के अनुसार इससे पूर्व भी कई नक्सली ने झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण कर शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे है। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने आज बोकारो के एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग के दौरान कहा कि आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए जिले के आला पुलिस अधिकारियों को हिदायत दिया गया है साथ ही जिले से नक्सल गतिविधि को समाप्त करने को लेकर भी पुलिस काम कर रही है । बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top