Back
मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो घायल!
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी,
चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों मे मुठभेड़,
मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से हुए लगड़े,
मुठभेड़ में दो लुटेरे नवाजिश और एयाज घायल,
पुलिस कांबिंग में 2 बदमाश सुहैल व शारिक गिरफ्तार,
मुठभेड़ में दो बदमाश फरार जंगलों में कांबिंग जारी,
बदमाशों ने मांस व्यापारी से लुटे थे सवा लाख रुपए,
घायलों से 90 हजार नगदी, 2 तमंचे 4 कारतूस मिले,
मीरापुर के दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर हुई मुठभेड़।
BYTE= यतेंद्र नागर (सीओ जानसठ मुजफ्फरनगर)
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bettiah, Bihar:
Reporter ___ dhananjay dwivedi
Anchor _________ बेतिया से खबर है जहां जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है जी मीडिया ने मंगरहरी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की खबर प्रमुखता से दिखाई थी जान जोखिम में डाल छात्र छात्राएं नदी पार कर स्कूल जाते है जिसकी खबर प्रमुखता से जी मीडिया ने दिखाई थी खबर का संज्ञान शिक्षा विभाग ने लिया है स्कूल की जांच करने एमडीएम प्रभारी संजय कुमार पहुंचे नदी का जांच किया स्कूल आने जाने के रास्तों को जांच किया एमडीएम प्रभारी संजय कुमार ने बताया की जी मीडिया की खबर चलने के बाद विभाग ने जांच करने को भेजा जांच रिपोर्ट जाने के बाद छात्र छात्राओं को आने जाने के बाद रास्ता को दुरुस्त किया जाएगा
बाइट____ संजय कुमार_एमडीएम प्रभारी
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत
लोकेशन — द्वारका,
स्टोरी:-- द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 29 विदेशी लोगों को पकड़कर डिपोर्ट किया। इनमें बांग्लादेश, आइवरी कोस्ट, नाइजीरिया, लाइबेरिया, तंजानिया और बेनिन के नागरिक शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग बिना वैध वीजा के भारत में रह रहे थे, जिससे स्थानीय संसाधनों पर दबाव पड़ रहा था। द्वारका जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने डीसीपी द्वारका अंकित सिंह की निगरानी में यह कार्रवाई की। इस टीम में स्पेशल स्टाफ, थाना डाबरी, एंटी-नारकोटिक्स सेल, थाना मोहन गार्डन, एएटीएस, और थाना उत्तम नगर शामिल थे। स्पेशल स्टाफ ने 11, थाना डाबरी ने 7, एंटी-नारकोटिक्स सेल ने 6, थाना मोहन गार्डन ने 3, और एएटीएस व थाना उत्तम नगर ने 1-1 विदेशी नागरिक को पकड़ा। पकड़े गए लोगों में 18 बांग्लादेशी, 4 आइवरी कोस्ट, 3 नाइजीरियाई, 2 लाइबेरियाई, 1 तंजानियाई और 1 बेनिनी नागरिक शामिल हैं।
P2C -- चरणसिंह सहरावत
0
Share
Report
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधौड़ा में दो पक्षों के बीच हो रही लड़ाई के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. घटना में युवक के गले की नस कट गई, जिसके बाद उक्त युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर जानकारी देते हुए घायल युवक की मां ने बताया कि उनका 26 वर्षीय पुत्र प्रिंस राज गांव में दो लोगों के बीच हो रहे झगड़ा को देख रहा था. इसी बीच एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसके गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि यह लड़ाई उनके गोतिया और दूसरे लोग के बीच हो रही थी और उनका बेटा शांति से खड़ा हो कर देख रहा था. बताई कि युवक ने उनके बेटे के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची ओर घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बाईट : घायल युवक की माँ
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
विधानसभा- नसीराबाद
जिला- अजमेर
रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल
मोबाइल नंबर-
9982362222
9414380055
नसीराबाद से इस वक्त की बड़ी खबर
चीरप्रतीक्षा के बाद रेलवे स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज के कार्य ने पकड़ी गति
नसीराबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आवाजाही का 3 घंटे का ले रखा है शटडाउन
भारी भरकम पिलरों पर आधुनिकतम उपकरणों की सहायता से सरकाय जा रहा है ब्रिज स्ट्रक्चर
वरिष्ठ इंजीनियरों सहित तकनीकी कर्मचारी जुटे हुए हैं कार्य में
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
लोकेशन- बिजयनगर,अजमेर
विधानसभा- मसूदा , ब्यावर
जिला संवाददाता :- अभिजीत दवे
मोबाइल नंबर - 9829102621
स्थानीय संवाददाता- अशोक बाबेल
मोबाइल नंबर- 9214008160
#Ajmer #बिजयनगर :
दो बाइक की भिंडत में मृतक धर्मेन्द्रसिंह के साथी कर्मचारिगण बैठे धरने पर प्राइवेट कम्पनी से उचित मुआवजे की मांग की
बिजयनगर (अजमेर ) बरल रोड स्थित नोरमेट कम्पनी के वेयरहाउस के बाहर मृतक धमेन्द्रसिंह के साथीग कर्मचारिगण धरना प्रदर्शन कर कम्पनी के खिलाफ रोष जता रहे है
6 जून रविवार को नवोदय विद्यालय हुरडा के पास दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर से दोनो चालक गम्भीर घायल हो गए थे जिन्हें सीएचसी गुलाबपुरा एंबुलेंस से लाए जहां दोनो को मृत घोषित कर दिया गया मृतक धर्मेंद्र सिंह पुत्र बृजमोहन सिंह निवासी बिहार हाल निवासी महेश कॉलोनी गुलाबपुरा और मेवाराम मूत्र दूदाराम गुर्जर निवासी चतरपुरा गुलाबपुरा थे
मृतक धर्मेंद्र सिंह के साथी कर्मचारीगण रविवार से ही बरलरोड़ स्थित प्राइवेट कम्पनी के वेयरहाउस के बाहर अपनी अनेक मांगों के साथ धरना प्रदर्शन कर कम्पनी के खिलाफ रोष जता रहे
प्रमुख मांगो में मृतक के दोनो बच्चों की सम्पूर्ण शिक्षा , सहायता राशि के रूप में 50 लाख, पत्नी को पेशन के रूप में एक निधार्रित राशि व सभी मांगें की पूर्ति लिखित में देवे सहित अन्य मांगों को लेकर साथी कर्मचारीगण लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है
इसके बावजूद भी हिंदुस्तान जिंक में संबंधित नोरमेट प्राइवेट कंपनी के प्रबंधक लगभग 24 घंटे से अधिक समय होने के बाद भी कर्मचारियों से वार्तालाप करने के लिए धरना स्थल पर उपस्थित नहीं हुए हैं जिसको लेकर भी कर्मचारी में भारी रोष व्याप्त है
बाइट महावीर चौधरी कर्मचारी नोरमेट कम्पनी
0
Share
Report
Motipur, Bihar:
मुजफ्फरपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में कड़ी सुरक्षा के बीच मोहर्रम सौहार्द पूर्ण मनाया गया इसी क्रम में मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाजार, महना चौक इत्यादि जगहों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को मोहर्रम आपसी सौहार्द के साथ संपन्न हुआ । इस मौके पर परंपरागत हथियारों से लैस इस्लामिया अखाड़ा महना, ब्रह्मपुरा हरदी आदि गांवों के ताजिया अखाड़े में शामिल लोगों ने कई हैरत अंगेज करतब प्रस्तुत कर लोगो को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। वही मोतीपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया पूरी तरह से सुरक्षा के बीच मोहर्रम मनाया जा रहा है सशत्र बलों के साथ शांति बनाए रखने और असमाजिक तत्वों पर नजर भी पुलिस नजर बनाये रखी है साथ में डी
0
Share
Report
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
सांसद मुरारीलाल मीणा के सानिध्य में पौधारोपण
भांकरी रोड स्थित के एम वाटिका में किया पौधारोपण
इस दौरान सांसद ने कहा हमारा प्रयास ग्रीनफुल बने दौसा
इसके लिए हम प्रतिवर्ष लगाते हजारों पेड़
और उसका असर अब दिखाई भी देना लगा है
वही सांसद ने लोगों से की अपील
जन्मदिन पर फालतू खर्चे की जगह करे पौधारोपण
दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा के सानिध्य में आज भांकरी रोड स्थित के एम वाटिका में पौधारोपण किया गया इस दौरान विधायक डीसी बैरवा , प्रधान प्रहलाद मीणा सहित दर्जनों लोगों ने पेड़ लगाए सांसद ने कहा हमारा प्रयास है दौसा ग्रीन फूल बने और इसके लिए हम प्रतिवर्ष हजारों पेड़ लगा रहे हैं और अब वह पेड़ बड़े हो रहे हैं तो दिखाई भी देने लगे हैं वहीं सांसद मुरारी लाल मीणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा वह अपने जन्मदिन पर फालतू खर्च करने की जगह अगर वह पौधारोपण करें तो पर्यावरण सुधार की दिशा में यह बड़ा कदम होगा और पर्यावरण शुद्ध होगा दौसा हरा भरा होगा तो उसका सबको लाभ होगा ।
बाइट मुरारीलाल मीणा सांसद दौसा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर में स्मार्ट मीटर का भूत जनता के जेहन में इस कदर समाया है कि लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन गायब हो गया है। बीते 15 दिनों से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के शुरुआती रुझानों ने सबके होश उड़ा दिए हैं। जहां पहले 1500 से 2000 रुपये का मासिक बिजली बिल आता था, वहां अब स्मार्ट मीटर ने मात्र 15 दिनों में 10,000 रुपये तक के बिल थमा दिए हैं। बाड़मेर के लक्ष्मी नगर में तो लोग बिल देखकर स्तब्ध हैं।
ये स्मार्ट मीटर बिजली की खपत को डिजिटल रूप से मापते हैं और पारदर्शिता का दावा करते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। कई का कहना है कि मीटर तेजी से रीडिंग ले रहे हैं या गलत गणना कर रहे हैं। लक्ष्मी नगर के निवासियों ने बताया कि उनके घरों में बिजली का उपयोग पहले जैसा ही है, फिर भी बिल कई गुना बढ़ गया है। कुछ लोग इसे तकनीकी खराबी मान रहे हैं, तो कुछ बिजली विभाग पर सवाल उठा रहे हैं।
लोगों में डर का माहौल है कि अगर यही स्थिति रही तो आम आदमी का बजट बिगड़ जाएगा। बाड़मेर की जनता अब बिजली विभाग से स्पष्टीकरण और समाधान की मांग कर रही है। कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। ऐसे में प्रशासन और बिजली विभाग को जल्द ही इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि जनता का भरोसा बहाल हो सके।
बाइट : उपभोक्ता , बाड़मेर शहर 2 बाइट्स
इस संबंध में डिस्कॉम के अधिकारी कुछ भी बोलने से फिलहाल इनकार कर रहे है ।
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
\\BFOR SUPERFAST\\B
Slug : 0707ZRJ_PRTP_BHIL_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की जिला कार्यकरणी का हुआ गठन
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की जिला कार्यकरणी का गठन किया गया। वुडलैंड पार्क में आयोजित बैठक में जिले के सभी ब्लॉकों से कार्यकर्ता शामिल हुए।
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल, जिला संयोजक बद्री भगोरा और बीपीवीएम के राष्ट्रीय सदस्य विजय निनामा ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।
सर्वसम्मति से विक्रम निनामा, गौरव निनामा और ओम प्रकाश निनामा को प्रदेश सदस्य चुना गया। जिला कार्यकरणी में बहादुर निनामा को जिला संयोजक बनाया गया। राकेश निनामा और भीमराज बरगोट को सह-संयोजक नियुक्त किया गया। नवगठित कार्यकरणी ने संकल्प लिया कि वे जिले में संगठन को और मजबूत बनाएंगे। विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर कॉलेज में हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। बैठक में आदिवासी परिवार की सभी विंग के राष्ट्रीय से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर तक के पदाधिकारी मौजूद रहे।
0
Share
Report
Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद - हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" पखवाड़ा की शुरुआत की - लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
राज्य मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी समेत निगम के अधिकारी और स्थानीय लोगों ने की भागीदारी।
विपुल गोयल ने साल में 100 घंटे स्वच्छता पर खर्च करने की लोगों से अपील की।
राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा - अब पूरा सड़क किनारे नहीं बल्कि बनाए जा रहे डंपिंग स्टेशनों में जाता है।
एकर - नगर निगम फरीदाबाद द्वारा "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" पखवाड़ा के अंतर्गत आज सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक भवन में स्वच्छता शपथ और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नगर और फरीदाबाद की महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई वही नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और इस अभियान को लेकर शपथ ग्रहण की। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने लोगों से अपील की कि वह अपने आसपास के 100 मीटर के दायरे में स्वच्छता का ख्याल रखें और साल में 100 घंटे स्वच्छता को लेकर इस पर खर्च करें। वहीं राज्य मंत्री राजेश न करने कहा कि आप कूड़ा सड़कों के किनारे देखने को नहीं मिलता क्योंकि जगह-जगह कूड़े के डंपिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं और कूड़े का निस्तारण भी किया जा रहा है।
वीओ - पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आज केंद्र सरकार की तरफ से अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत की गई है और हम तभी स्वस्थ रह सकते हैं यदि हम स्वच्छता अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है और शपथ भी दिलाई गई है इस कार्यक्रम के तहत पहले पंचकूला में कार्यक्रम किया जा चुका है और सभी जिलों में इसका आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर पूरे प्रदेश में सरकार की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है और विभागों में स्वच्छता को लेकर हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की यह सरकारों का काम मत समझे बल्कि लोग खुद अपने आसपास 100 मीटर के दायरे में स्वच्छता का ख्याल रखें और साल में 100 घंटे स्वच्छता के प्रति समर्पित करें। उन्होंने कहा कि आने वाली समय में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का काम किया जा रहा है और आने वाले समय में यह बदलाव दिखेगा। मानसून में जल भराव को लेकर उन्होंने कहा कि फरीदाबाद शहर के अंदर जल भराव की समस्या को लेकर 75% का सुधार हुआ है और जो कमी रह गई है उसे भी पूरा किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार गंभीरता से कम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं और उनका दोष साबित हो रहा है इस दोष के हिसाब से उनको सजा मिलनी तय है।
बाइट - विपुल गोयल कैबिनेट मंत्री
वीओ - इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार में पिछले 10 11 वर्षों से स्वच्छता को लेकर क्रांति आई है और देश में बदलाव देखने को मिला है । उन्होंने कहा कि पहले जहां पूरा सड़कों के किनारे फेंक दिया जाता था अब जगह-जगह बनाए गए डंपिंग स्टेशनों में कूदे को डंप किया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद मैं भी जगह-जगह डंपिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं और इन स्टेशनों में डंप किया कूड़े को प्रक्रिया करके उसका निस्तारण भी किया जा रहा है।
बाइट - राजेश नगर राज्य मंत्री हरियाणा
0
Share
Report