Back
फरीदाबाद में 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान की धूम!
Faridabad, Haryana
फरीदाबाद - हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" पखवाड़ा की शुरुआत की - लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
राज्य मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी समेत निगम के अधिकारी और स्थानीय लोगों ने की भागीदारी।
विपुल गोयल ने साल में 100 घंटे स्वच्छता पर खर्च करने की लोगों से अपील की।
राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा - अब पूरा सड़क किनारे नहीं बल्कि बनाए जा रहे डंपिंग स्टेशनों में जाता है।
एकर - नगर निगम फरीदाबाद द्वारा "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" पखवाड़ा के अंतर्गत आज सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक भवन में स्वच्छता शपथ और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नगर और फरीदाबाद की महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई वही नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और इस अभियान को लेकर शपथ ग्रहण की। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने लोगों से अपील की कि वह अपने आसपास के 100 मीटर के दायरे में स्वच्छता का ख्याल रखें और साल में 100 घंटे स्वच्छता को लेकर इस पर खर्च करें। वहीं राज्य मंत्री राजेश न करने कहा कि आप कूड़ा सड़कों के किनारे देखने को नहीं मिलता क्योंकि जगह-जगह कूड़े के डंपिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं और कूड़े का निस्तारण भी किया जा रहा है।
वीओ - पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आज केंद्र सरकार की तरफ से अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत की गई है और हम तभी स्वस्थ रह सकते हैं यदि हम स्वच्छता अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है और शपथ भी दिलाई गई है इस कार्यक्रम के तहत पहले पंचकूला में कार्यक्रम किया जा चुका है और सभी जिलों में इसका आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर पूरे प्रदेश में सरकार की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है और विभागों में स्वच्छता को लेकर हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की यह सरकारों का काम मत समझे बल्कि लोग खुद अपने आसपास 100 मीटर के दायरे में स्वच्छता का ख्याल रखें और साल में 100 घंटे स्वच्छता के प्रति समर्पित करें। उन्होंने कहा कि आने वाली समय में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का काम किया जा रहा है और आने वाले समय में यह बदलाव दिखेगा। मानसून में जल भराव को लेकर उन्होंने कहा कि फरीदाबाद शहर के अंदर जल भराव की समस्या को लेकर 75% का सुधार हुआ है और जो कमी रह गई है उसे भी पूरा किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार गंभीरता से कम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं और उनका दोष साबित हो रहा है इस दोष के हिसाब से उनको सजा मिलनी तय है।
बाइट - विपुल गोयल कैबिनेट मंत्री
वीओ - इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार में पिछले 10 11 वर्षों से स्वच्छता को लेकर क्रांति आई है और देश में बदलाव देखने को मिला है । उन्होंने कहा कि पहले जहां पूरा सड़कों के किनारे फेंक दिया जाता था अब जगह-जगह बनाए गए डंपिंग स्टेशनों में कूदे को डंप किया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद मैं भी जगह-जगह डंपिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं और इन स्टेशनों में डंप किया कूड़े को प्रक्रिया करके उसका निस्तारण भी किया जा रहा है।
बाइट - राजेश नगर राज्य मंत्री हरियाणा
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement