Back
पलामू में चुनावी तैयारी, 227 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना
पलामू के 5 विधानसभा क्षेत्रों के 227 मतदान केंद्रों के लिए आज पोलिंग पार्टी को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। GLA कॉलेज के स्ट्रांग रूम से DC शशिरंजन की देखरेख में सुदूर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान कर्मियों को दो दिन पहले भेजा गया। डीसी शशिरंजन ने बताया कि मंगलवार को बाकी 1569 मतदान केंद्रों के लिए भी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। बूढ़ा पहाड़ इलाके के 8 बूथों के लिए वायु सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से टीम भेजी जाएगी और जिले के 15 बूथों पर मतदान शाम 4 बजे तक ही होगा।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Harda, Madhya Pradesh:
हरदा में खाद वितरण अव्यवस्था पर किसानों की नाराजगी
एंकर हरदा जिले में इस खरीफ सीजन में किसानों का रुझान मक्का की फसल की ओर बढ़ा है, लेकिन यूरिया खाद की उपलब्धता को लेकर किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को खाद वितरण केंद्रों पर हालात बिगड़ते नजर आए।
VO1_ मंगलवार सुबह से ही हरदा के विपणन संघ और एमपी एग्रो के डबल लॉक वितरण केंद्रों पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें लग गईं। मक्का बोने के बाद अब यूरिया और डीएपी की जरूरत के लिए किसान परेशान हैं। घंटों लाइन में लगने के बावजूद उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहा है।
Wt 01 अर्जुन देवड़ा ,रिपोर्टर हरदा
बाइट1 किसान
"हम सुबह 5 बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन अब तक नंबर नहीं आया। सिर्फ 10 बोरी दे रहे हैं। जरूरत उससे कहीं ज्यादा है। कुछ लोग बिना लाइन में खाद ले जा रहे हैं।"किसानों का आरोप है कि वितरण केंद्रों पर अव्यवस्था हावी है। खाद वितरण में पारदर्शिता की कमी और कुछ रसूखदारों को प्राथमिकता देने से आम किसानों में नाराजगी है।
VO2_ वहीं, कृषि विभाग और वितरण केंद्रों के अधिकारियों का दावा है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। मांग के अनुसार ही वितरण किया जा रहा है।"जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम रखें। खाद वितरण की इस अव्यवस्था से जहां एक ओर किसानों को उत्पादन पर असर पड़ने का डर सता रहा है, वहीं प्रशासन के दावे जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाते दिख रहे हैं। जरूरत है कि सिस्टम को दुरुस्त कर किसानों को राहत पहुंचाई जाए।
बाइट 02 _किसान
बाइट 03 योगेश मालवीय, उप प्रबंधन ,वेयरहाउस
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
भारत में साइबर ठगी को लेकर झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने चौंकाने वाले खुलासे किए है। इस वर्ष महज छह महीने में झारखंड में कितने रुपयों की और किस देश से भारत में साइबर ठगी हुई है। इसके हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए है।
ग्राफिक्स.....
झारखंड में बड़े पैमाने पर हो रहा है साइबर क्राइम
दो वैल्यू के हो रहे हैं साइबर क्राइम
स्मॉल वैल्यू क्राइम और लार्ज वैल्यू क्रीम
स्मॉल वैल्यू क्राइम में जामताड़ा, देवघर जैसे शहर के साइबर ठग 50 हजार से लेकर 2 लाख तक की ठगी कर रहे हैं
जबकि लार्ज वैल्यू क्राइम में चाइना,हांगकांग,दुबई,सिंगापुर से बैठ कर 50 लाख से ज्यादा की हो रही है ठगी
स्मॉल वैल्यू क्राइम में होटल के रिजर्वेशन,किसान बीमा,ड्रग्स समेत अन्य मामले को लेकर करते हैं ठगी
जबकि लार्ज वैल्यू क्राइम में डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर होती है ठगी
महज छह महीने में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की हुई है बिग वैल्यू क्राइम के जरिए ठगी
झारखंड पुलिस की उन पर है पैनी नजर,जिनके अकाउंट में जा रहे हैं ठगी के रुपए
जिनके अकाउंट में जा रहे हैं ठगी के रुपए उन्हें किया जा रहा है देश भर से अरेस्ट
पुलिस गिरफ्त में आ रहे ठग है डिजिटल लेबरर
साइबर क्रिमिनल्स के आका विदेश में बैठ कर रहे हैं ठगी
झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार बड़ी सफलताएं हासिल कर रही हैं। तो वहीं कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए गए हैं। लगातार साइबर ठगों की गिरफ्तारियां हो रही है। जिनके आका चीन में बैठकर भारत देश को कंगाल बनाने में लगे हुए हैं। डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी की जा रही है। झारखंड पुलिस साइबर क्राइम को लेकर गंभीर है। दो तरह के साइबर क्राइम के मामले आ रहे हैं। जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बाइट.....अनुराग गुप्ता,डीजीपी, झारखंड
हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर हुए साइबर ठगी के आंकड़े भी चौंकाने वाले सामने आ रहे हैं। जिन लोगों के अकाउंट में ठगी के पैसे जा रहे हैं उसको पुलिस टारगेट कर रहे हैं उसके बाद पहन के पीछे चीन में छिपे साइबर तो को भी गिरफ्तार कार्रवाई करने का प्रयास किया जा रहा है उन्हें गिरफ्तारी की प्रयास की जा रही है।
बाइट.....अनुराग गुप्ता,डीजीपी, झारखंड
बहरहाल झारखंड पुलिस ने ठान लिया है कि जिन लोगों के अकाउंट में ठगी का पैसा जाएगा। वह देश के किसी भी कोने में रहेंगे।सबसे पहले उन डिजिटल लेबरर को झारखंड पुलिस गिरफ्तार करेगी
पीटीसी कामरान
0
Share
Report
Charkhi Dadri, Haryana:
गांव जेवली के ग्रामीणों ने शराब ठेका को ताला जड़ा, रोष जताया
: युवक के साथ मारपीट करने के विरोध में ग्रामीणों ने बवाल काटा
: ग्रामीणांे ने ठोस कार्रवाई होने तक ताला नहीं खोलने का लिया निर्णय
चरखी दादरी। गांव जेवली में ग्रामीणों ने शराब ठेके पर ताला जड़ दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के एक युवक के साथ अवैध शराब बेचने के आरोप लगा मारपीट की गई है। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करवाया। लेकिन ग्रामीणों ने कार्रवाई से पहले ठेके पर लगाया ताला खोलने से साफ मना कर दिया है।
बता दें कि गांव की महिलाएं व पुरुष गांव जेवली में शराब ठेके पर एकत्रित हुए और वहां रोष जताया। ग्रामीण कांता देवी व विजय इत्यादि का कहना है कि गांव के युवक दीपक के साथ संबंधित ठेकेदार के लोगों ने गांव में अवैध शराब बेचने के आरोप लगाते हुए बीती शाम को मारपीट की है। उन्होंने कहा कि युवक पर झुठे आरोप लगा उसे मारा गया है जिसे ग्रामीण सहन नहीं करेंगे। इसी के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने सेल्समैन को बाहर कर शराब ठेके पर ताला लगा दिया और शराब ठेके के सामने ही बाढड़ा-झोझू सड़कमार्ग पर रोड जाम करने का भी प्रयास किया। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करवाया। जिसके बाद ग्रामीण ठेके के सामने से घर चले गए लेकिन ग्रामीणों ने शराब ठेके पर लगाया ताला नहीं खोला। ग्रामीणों ने कहा कि तब तक कानूनी कार्रवाई नहीं होगी वे ताला नहीं खोलेंगे।
इनपुट : शराब ठेका पर ताला लगाते ग्रामीण, रोष प्रदर्शन करते व जाम लगाने का प्रयास करते ग्रामीणों के शाटस
बाइट : कांता देवी व विजय, ग्रामीण
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info- न्यायालय परिषर में अधिवक्ताओं की मारपीट, चेंबर अलॉट करने को लेकर के हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के निहत्थे वकील को जमकर पीटा, गंभीर हालत में घायल अधिवक्ता गोविंद तिवारी ट्रामा सेंटर में भर्ती शहर कोतवाली क्षेत्र के बांदा न्यायालय परिसर का मामला, घटना के बाद में डिप्टी एसपी समेत भारी पुलिस बल न्यायालय परिसर में तैनात. पूर्व बार संघ अध्यक्ष उनके बेटे समेत 10 लोगों पर निहत्थे अधिवक्ता को डंडों से पीटने का आरोप
बाइट -दयाशंकर तिवारी घायल अधिवक्ता के परिजन
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
*तिलक, पुष्पवर्षा और मुस्कान... जब स्कूल खुला तो सजी एक अनोखी तस्वीर*
जनपद अलीगढ़ में 1 जुलाई को विद्यालयों के पुनः खुलने पर एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने सभी के दिलों को छू लिया। गर्मी की छुट्टियों के बाद जब छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुँचे, तो उनका स्वागत बेहद खास अंदाज़ में किया गया।
सी.वी. गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ, सिंघारपुर में जैसे ही बच्चे स्कूल पहुंचे, अध्यापक और अध्यापिकाओं ने उनके माथे पर तिलक लगाया और पुष्प वर्षा कर भावनात्मक अंदाज़ में उनका स्वागत किया। यह दृश्य सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्नेह और विद्यार्थियों के प्रति गहराते रिश्ते का प्रतीक बन गया।
छात्रों के चेहरों पर लंबे समय बाद स्कूल की देहरी पर लौटने की खुशी साफ दिखाई दी। कुछ आंखें खुशी से नम थीं, तो कुछ चेहरों पर शरारती मुस्कान तैर रही थी। अध्यापक और अध्यापिकाएं भी बच्चों को देखकर अभिभूत नजर आए।
विद्यालय परिसर मानो रिश्तों की सौंधी खुशबू से महक उठा। हर ओर उमंग, उल्लास और अपनापन था। शिक्षक अपने शिष्यों को देखकर गदगद थे और बच्चों के लिए यह पल वर्षों तक याद रहने वाला था।
ये पहल सिर्फ स्वागत नहीं थी, ये शिक्षा और स्नेह का मिलन था। इस भावुक क्षण ने ये साबित कर दिया कि विद्यालय सिर्फ ज्ञान का मंदिर ही नहीं, भावनाओं की पाठशाला भी है।
सी.वी. गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ, सिंघारपुर की ये पहल निश्चित ही अन्य विद्यालयों के लिए एक प्रेरणा बन सकती है, जहां शिक्षा के साथ-साथ संवेदनाओं को भी बराबर महत्व दिया जाए।
शिक्षा जब प्रेम से जुड़े, तो हर दिन खास हो जाता है।
बाइट:- कुमुदेश कुमार प्रधानाचार्य CB गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ सिंघारपुर अलीगढ)
बाइट :-उपासना शर्मा (अध्यापिका)*
बाइट:- जानवी (छात्रा)*
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 1/7/2025
संभल । परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान वे असर .. बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों में सत्र के पहले दिन स्कूलों की हैरान करने वाली तस्वीरें आई सामने ।
सत्र के पहले दिन ही परिषदीय स्कूलों में नहीं पहुंचे छात्र ।
स्कूलों की कक्षाओं में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया ।
स्कूल चलो अभियान दिखाई दिया बेअसर ।
स्कूलों में छात्रों के ना पहुंचने पर टीचर Z मीडिया के कैमरे पर तरह तरह की सफाई पेश करते आए नजर ।
जबकि सरकार ने परिषदीय स्कूलों के शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूलों में छात्रों के वेलकम के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियों के निर्देश जारी किए थे।
चंदौसी नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का मामला
wkt सुनील सिंह
बाइट , राजेंद्र कुमार टीचर
बाइट आशुतोष टीचर
बाइट टीचर
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग
एंकर 0107ZUP_AMR_REEL_R
एंकर अमरोहा में NH-9 पर सनरूफ से निकले युवक-युवती का स्टंट वीडियो वायरल, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां
अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर चलती कार में स्टंट करते युवक और युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खतरनाक तरीके से स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। यह हरकत न केवल उनकी जान के लिए खतरा बनी, बल्कि उन्होंने ट्रैफिक नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,
पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट साझा करने वाले को हाईकोर्ट से झटका,
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी अंसार अहमद की जमानत खारिज की,
हाईकोर्ट ने कहा देश विरोधी गतिविधियों पर अदालतों की सहनशीलता ही ऐसे मामलों के बढ़ने का कारण बन रही है,
कोर्ट ने कहा ऐसे मामले अब आम होते जा रहे हैं क्योंकि अदालतें ऐसे लोगों के प्रति उदार और सहिष्णु हैं,
हाईकोर्ट ने कहा आरोपी का कृत्य संविधान और उसकी मूल भावना के प्रति अपमानजनक है,
यह भारत की संप्रभुता और एकता अखंडता के खिलाफ है,
स्वतंत्र भारत में जन्मे 62 वर्षीय व्यक्ति से जिम्मेदार व्यवहार को उम्मीद की जाती है,
कोर्ट ने कहा ऐसे व्यक्ति को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मिलने वाले व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण नहीं दिया जा सकता,
बुलंदशहर निवासी अंसार अहमद के खिलाफ 3 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी,
जिसमे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो को सोशल साइट्स फेसबुक पर शेयर करने का आरोप है,
फिलहाल जस्टिस सिद्धार्थ की सिंगल बेंच ने याची की जमानत अर्जी खारिज कर दिया।
0
Share
Report
Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
बालोतरा।
जिलेभर में कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त मोड में नजर आ रहा है। इसी क्रम में बालोतरा जिले की अलग-अलग 21 पुलिस टीमों ने "ऑपरेशन अनामिका" के तहत एक साथ कार्रवाई करते हुए कुल 151 मामलों में कार्रवाई की। इस अभियान के तहत 90 ऐसे वाहन पकड़े गए जिन पर या तो नंबर प्लेट नहीं थी या जिन पर काली फिल्म लगी हुई थी। इसके अलावा 54 अन्य वाहनों के विरुद्ध भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर नगर निगम में एक बार फिर भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जन्म-मृत्यु शाखा द्वारा करीब एक दर्जन से अधिक जन्म प्रमाण पत्र बिना किसी रिकॉर्ड के जारी कर दिए गए. यह मामला तब उजागर हुआ जब मीडिया ने इस पर सवाल उठाए. बिना रिकॉर्ड जारी किए गए प्रमाण पत्र न केवल विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हैं. बल्कि नगर निगम की पारदर्शिता पर भी गंभीर आरोप लगाते हैं.
नगर निगम आयुक्त जितेंद्र नरूका ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली. तीन सदस्यों की जांच समिति गठित कर दी गई है. इसके साथ ही संबंधित कक्ष में बदलाव किया गया है. तथा कुछ कर्मचारियों को पद से हटा भी दिया गया है.
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है. पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिनमें बिना रिकॉर्ड और पैसे लेकर फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. यह दर्शाता है कि नगर निगम में लंबे समय से फर्जीवाड़ा चल रहा था. जिस पर अब जाकर प्रशासन ने संज्ञान लिया है.
बाईट__ जितेंद्र सिंह नरूका ,कमिश्नर नगर निगम कमिश्नर
0
Share
Report