पलामू के 5 विधानसभा क्षेत्रों के 227 मतदान केंद्रों के लिए आज पोलिंग पार्टी को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। GLA कॉलेज के स्ट्रांग रूम से DC शशिरंजन की देखरेख में सुदूर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान कर्मियों को दो दिन पहले भेजा गया। डीसी शशिरंजन ने बताया कि मंगलवार को बाकी 1569 मतदान केंद्रों के लिए भी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। बूढ़ा पहाड़ इलाके के 8 बूथों के लिए वायु सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से टीम भेजी जाएगी और जिले के 15 बूथों पर मतदान शाम 4 बजे तक ही होगा।
पलामू में चुनावी तैयारी, 227 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत जनपद को खुले में शौच से मुक्त बनाए गए गांवों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली। लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि निर्माण हेतु बचे हुए शौचालय का कार्य एक सप्ताह में निर्माण पूरा कराया जाए।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोटेदार की कालाबाज़ारी सामने आई है। कोटेदार की शिकायत सीडीओ से भी हुई थी, शिकायत के बाद कोटेदार के खिलाफ हुई जांच में लगभग 147.50 क्विंटल खाद्यान्न गेंहू व चावल की कालाबाज़ारी सामने आयी है। सप्लाई इंपेक्टर अजय कुमार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई है। मामला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसरैना गाँव का है।
जमीन की कीमतें 25 फ़ीसदी तक बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गयी है। 25 और गांव विकासशील श्रेणी में शामिल किये गए। अकृषक भूमि पर 20 व कृषक भूमि पर 25 प्रतिशत सर्किल रेट बढ़ने से प्रापर्टी डीलरों को एक बड़ा झटका लगा है। बाजार के भाव से कम है जमीनों का सरकारी मूल्य,बराबर करने की तैयारी में 20 गाँव मे सरकारी रेट से अधिक मूल्य पर प्रापर्टी बिक रही है। सर्किल रेट में असमानता दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। बढ़ा हुआ सर्किल रेट एक जनवरी से लागू हो सकता है।
शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तर पर गठित अधिकार प्राप्त समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की। बैठक में ऐसे बंधी पर विचार विमर्श किया गया जो जमानत होने के बावजूद भी रिहा नहीं हो पा रहे हैं। दो बंदी के संबंध में प्रार्थना पत्र अंतरिम जमानत के लिए लगाए गए है। व शेष दो बंदी का पता सत्यापन नहीं हुआ है। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की बंदी का थाने द्वारा पते का सत्यापन करने के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
जनपद में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने 43 हेड कांस्टेबलों, आरक्षी और महिला आरक्षियों का तबादला किया है। इनमें से लगभग दर्जन भर थाने के कांस्टेबलों को डॉयल 112 में भेजा गया है। जिसमें 22 पुरुष हेडकांस्टेबल,17 आरक्षी और 4 महिला कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
रामकोट कस्बे में सीतापुर में मिश्रिख मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है, जिसके चलते आए दिन लोग चोटिल हो रहे है और दुघटनाओं का स्तर भी बढ़ गया है। लेकिन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
सड़क चौड़ीकरण के दौरान काश्तकारों को जमीन का पैसा ना मिलने पर एन.एच.ए.आई कर्मचारी से मुआवजे की रकम की मांग कर रहे थे। जिसके विरोध को लेकर एन.एच.ए.आई कर्मचारी कास्तकारों से बोला "डी.एम कौन होता है", "वही सर्वेसर्वा है क्या" आपको बता दें कि जमीन का मुआवजा न मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित थे। एन .एच.ए.आई कर्मचारी का नाम अखिलेश कुमार है जो लिपिक के पद पर तैनात है,कर्मचारी ने तैश में आकर बोल दी बड़ी बात, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महराजगंज जिला विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के चलते एक बार फिर सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। नवंबर माह के लिए जारी रैंकिंग में महराजगंज ने लखनऊ और गोरखपुर जैसे बड़े जिलों को पीछे छोड़कर लगातार पांचवीं बार पहला स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने इस उपलब्धि के लिए सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जनपद के लिए गर्व का क्षण है, लेकिन इस स्थान को बनाए रखने के लिए और अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी।
shukla ganj : गंगाघाट राजधानी मार्ग सब्जी मंडी में शाम को दो सांडों के बीच में लड़ाई हो गई। सांडो की लड़ाई देखते-देखते इतनी बढ़ गयी कि कई लोग चोटिल हो गए । सब्जी विक्रेताओं ने सांडो पर पानी और लाठी डंडे बरसाकर उन्हें अलग कर भगाया। सांडो की लड़ाई से कई सब्जी विक्रेताओं की सब्जियों की दुकान तीतर बितर हो गयी।