समस्तीपुर में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत!
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 28, 2025 03:03:12
Bihar
समस्तीपुर में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत सड़क किनारे खड़े थे बुजुर्ग, हादसे में बाइक सवार भी जख्मी ।
एंकर : समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र के चकभेली चौक के पास बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरलाई थाना क्षेत्र के कौवा गांव निवासी भुजा दुकानदार भाग्य नारायण के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बुधवार शाम सदर अस्पताल भेजा।मृतक के संबंधी चंदन कुमार ने बताया कि भाग्य नारायण भुजा बेचकर जीवन यापन करते थे। बुधवार को वह चकभेली चौक के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में बाइक आई। बाइक पर दो लोग सवार थे।बाइक असंतुलित हो गई और भाग्य नारायण से टकरा गई। घटना में बाइक सवार भी जख्मी हुए हैं। गंभीर रूप से जख्मी भाग्य नारायण को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय थाने की पुलिस को जानकारी दे दी गई।
दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
वाइट:चंदन कुमार ,मृतक के परिजन
4
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मणिमहेश यात्रा के दौरान भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हजारों श्रद्धालु चंबा में फंस गए हैं। भूस्खलन के कारण चंबा से मुख्य सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है। प्रशासन ने राहत और बचाव दल को मौके पर तैनात कर दिया है और फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए प्रयास जारी हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और जटिल हो सकती है। यात्रियों को धैर्य बनाए रखने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित एक मेडिकल स्टोर में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। लाखों की दवाइयां जलकर राख हो गईं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
राज्य में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकियों के बिहार में घुसने की आशंका है। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों की पुलिस को सतर्क कर दिया है। भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आतंकियों की मंशा किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की हो सकती है। सुरक्षा को देखते हुए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।
पेंड्रा
एंकर - सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में एक कोयला लोड ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, ट्रेलर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, तेज रफ्तार में टक्कर की वजह से ट्रेलर का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया, गरीमत रही की दुर्घटना में चालक की जान बच गई, ट्रेलर कोयला लूट करके मध्य प्रदेश के बुढार से बिलासपुर जा रहा था की पेंड्रा गौरेला मुख्य मार्ग पर तिराहे के पास दुर्घटना होगई, मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर तेजी से बिलासपुर की ओर जा रहा था उसके विपरीत दिशा से एक दूसरा वहां आ रहा था जिसकी हेडलाइट की वजह से ट्रेलर चालक को सड़क में बैठे मवेशी नहीं दिखे अचानक जब उसे मवेशी नजर आए तो उन्हें बचाने के लिए चालक ने ट्रेलर दूसरी ओर मोड़ दिया और कोयला लोड ट्रेलर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराया, फिलहाल पुलिस ने मामले पर जांच शुरू कर दी है..
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से भारी नुक़सान झेलना पड़ रहा है. गुरुवार सुबह शिमला के शिव नगर में लैंडस्लाइड होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियां चपेट में आ गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ. जगह-जगह हो रहे लैंडस्लाइड की वजह से सड़क बाधित हो रही है और आम लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - किशनगढ़बास रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-खैरथल(खैरथल):@kuldeepmaw75614
खैरथल रेलवे फाटक के पास राजीव मार्केट में जाने वाले रास्ते पर टूटा पड़ा है एक माह से सिलोप के बीचों-बीच बना है खड्डा व्यापारियों ने कई बार नगर परिषद को अवगत कराने के बाद भी नहीं दे रहे कोई ध्यान लोगों को हो रही है मार्केट में जाने की परेशानी, वाहन चालक और पैदल राहगीर हो रहे है चोटिल।
उज्जैन: धार्मिक नगरी उज्जैन में गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के हर घर में लोग भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं और चौक-चौराहों पर विशाल पंडालों में गणपति बप्पा की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। अगले 9 दिनों तक भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।
इस अवसर पर, उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित 2700 साल पुराने सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के पुजारी चम्मू गुरु ने बताया कि भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक किया गया और उन्हें सवा लाख मोदकों का भोग लगाया गया। इस दौरान महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी महाराज और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बहन एवं निगम सभापति कलावती यादव ने विशेष पूजा-अर्चना की और आरती में हिस्सा लिया। इसके बाद, भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में मोदक बांटे गए।
इस प्राचीन मंदिर का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व बहुत गहरा है। वाकणकर जी के शोध के अनुसार, यह प्रतिमा लगभग 2700 साल पुरानी है और इसे राजा भर्तृहरि द्वारा स्थापित किया गया था। प्राचीन काल में, इस स्थान पर महाकाल वन हुआ करता था और यहां एक अस्तबल भी था। यह परंपरा रही है कि महाकाल के दर्शन से पहले भक्तगण सर्वप्रथम श्री गणेश के दर्शन करते थे।
बाइट -पुजारी दिलीप उपाध्याय चम्मू गुरु महाकाल मंदिर
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- सरकारी सिस्टम से हार मान चुका एक लापता लड़की का पिता अनशन पर है। पुलिस-प्रशासन भले ही साथ दे या न दे, लेकिन सर्व समाज साथ है। पिता की व्यथा है कि उसकी 14 साल की बेटी लापता हो गई, इसका दर्द वह जानता है। पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर सकी। लखनऊ जनता दरबार गया तो निराशा हाथ लगी। लिहाजा जब तक बेटी बरामद नहीं हो जाती है तो मरते दम तक वह अनशन पर बैठा रहेगा, आत्महत्या कर लेगा।
दरअसल सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के खिंदौड़ा गांव से अशोक शर्मा की 14 साल की लड़की लापता हो गई थी। घर से जाने के बाद उसने गांव में ही अपनी सहेली को फोन कर कहा कि उनके घर बता देना, अब वह कभी नहीं आएगी। इसके बाद लड़की के पिता अशोक शर्मा ने सिंघावली अहीर थाने में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर सही। इस मामले को लेकर लड़की के पिता अशोक शर्मा ने सर्व समाज के साथ एसपी आफिस और कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन भी किया, जिसमें अफसरों की और से कार्रवाई का आश्वासन तो मिला, लेकिन लड़की बरामद नहीं हो सकी। आरोप है कि पुलिस ने यह केस ठंडे बस्ते में डाल दिया। पुलिस कार्रवाई से नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों ने गांंव में ही सर्व समाज की महापंचायत बुलाने का ऐलान कर दिया, लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर और लड़की को 15 दिन में बरामद करने का आश्वासन देकर महापंचायत को स्थगित करा दिया। एक महीने से ज्यादा होने के बाद लड़की बरामद नहीं हुई तो 26 अगस्त से लड़की के पिता ने अपने घर के बाहर ही टेंट लगाकर आमरण अनशन शुरू कर दिया। उनके साथ ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा भी अनशन पर है और सर्व समाज उनका साथ दे रहा है। पीड़ित लोगों का कहना है कि जनता दरबार में कुछ रखा है और न बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे में, सब बेकार है वह तब तक नहीं उठेंगे जब तक लड़की बरामद नहीं हो जाती है।
बाईट :--- अशोक शर्मा (लड़की के पिता )
बाईट :--- मनोज कुमार शर्मा (जिलाध्यक्ष ब्राह्मण समाज )
name gaurav Shrivastava
location auraiya
औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर एक दबंग ने युवक की जूते से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दबंग युवक युवक की जूते से पिटाई करता रहा और आसपास लोग खड़े तमाशा बिन उसे पिता हुआ देखते रहे।किसी भी शख्स की हिम्मत नहीं हुई कि वह दबंग को पिटाई करने से रोकता घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के संबंध में बता दें कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के भीखे पुर के पास नेशनल हाईवे 19 की सर्विस रोड पर एक दबंग युवक को पहले तो गाली गलौज करता है और उसके बाद उसी के जूते से उसकी पिटाई करने लगता है दबंग युवक ने शख्स को जूते से कई बार पीटते हुए दिखाई दिया, आसपास निकल रहे लोग युवक को पिटता देख तमसबिन बने रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आप देखना यह होगा इस दबंग युवक के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
TUSHAR TAPASE
3 FILES
SLUG NAME -SAT_PACHGANI_ISSUE
सातारा - महाराष्ट्रातील प्रमुख पर्यटनस्थळ आणि स्वच्छतेसाठी देशपातळीवर पुरस्कार प्राप्त असलेल्या पाचगणी नगरपालिकेतील कंत्राटी सफाई कामगारांवर उपासमारीची वेळ आली आहे. तब्बल १९ महिने झाले या कामगारांना वेतन मिळालेले नाही, त्यामुळे हे कामगार आणि त्यांचे कुटुंबीय आर्थिक संकटात सापडले आहेत.
विओ 1- पाचगणी नगरपालिकेतील सुमारे ९० सफाई कामगार दररोज प्रखर उन्हात, पावसात काम करत शहर स्वच्छ ठेवतात. या मेहनतीमुळेच पाचगणीला स्वच्छ भारत अभियानांतर्गत अनेक पुरस्कार मिळाले. मात्र, या कामगारांना गेल्या दीड वर्षापासून थकित पगाराचा एक रुपयाही मिळालेला नाही.कामगारांना सण-उत्सव साजरे करणे तर दूरच, रोजच्या उदरनिर्वाहाचा प्रश्नही गंभीर झाला आहे. शाळेत शिकणाऱ्या मुलांच्या फीपासून घरखर्चापर्यंत सर्व बाबी हाताळणे मुश्किल झालं आहे.
कामगारांचा आरोप आहे की, आम्ही शहर स्वच्छ ठेवतो, पर्यटकांना पाचगणी आवडावी म्हणून जीव तोडून काम करतो, पण आमच्या हक्काचा पगार मात्र मिळत नाही.
चौपाल - कंत्राटी कामगार
व्हिओ 2- पाचगणी नगरपालिकेकडून मात्र यावर ठोस भूमिका स्पष्ट झालेली नाही. फक्त पाठपुरावा सुरू असल्याचे सांगितले जाते आहे.त्यामुळे प्रशासनाने याकडे तातडीने लक्ष देऊन कामगारांचा थकित पगार दिला नाही, तर मोठे आंदोलन उभे राहण्याची शक्यता आहे.
स्लग :- यमुना उफान पर , रिहायसी इलाकों में सता रहा बाढ़ का डर।
एंकर
उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर यमुना नदी का जलस्तर खतरे की घंटी बजा रहा है। वज़ीराबाद से लेकर हिरणकी पुलिस चौकी तक बना यमुना पुस्ता बांध इस समय खस्ताहाल स्थिति में पहुंच चुका है। जगतपुर, मिलन विहार, संत नगर और बुराड़ी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह स्थिति किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है।
वीओ 1
दिल्ली की यमुना नदी चार दिन पहले शांत हो चुकी थी लेकिन एक बार फिर हुई यमुना नदी उफान पर है। यमुना नदी की तेज जल धारा खतरे के निशान पर बह रही है। ऐसे में निचले रिहायसी इलाकों को तो खाली करवा लिया गया लेकिन यमुना पुस्ता बांध के जो दूसरी तरफ बनी हुई इमारतों वाले घनी आबादी में रहने वाले रिहायसी इलाको में लोगों को भी अब बाढ़ का खतरा सिर्फ यमुना पुस्ता बांध डैमेज होने की वजह से सताने लगा है।
वाकथरु :- नसीम अहमद
वीओ 2
दरअसल आपको बता दे पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते जलस्तर ने यमुना को उफान पर ला दिया है। यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पानी का स्तर और बढ़ा तो यमुना पुस्ता बांध टूट सकता है और बाढ़ का पानी सीधे रिहायशी बस्तियों में घुस सकता है। यमुना बांध के किनारों पर मिट्टी का लगातार कटाव हो रहा है, और यही कटाव कभी भी खतरे का रूप ले सकता है।
बाईट /स्थानीय निवासी
बाईट /स्थानीय निवासी
वीओ 3
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बांध बनने के बाद से ही संबंधित विभाग ने इसकी सही तरीके से देखरेख नहीं की। बरसात के समय जलभराव से निपटने के लिए विभाग ने वज़ीराबाद इलाके में वाटर पंप लगाए, लेकिन बांध पर पानी छोड़े जाने के चलते यमुना पुस्ता डैमेज हो गया। वहीं, मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है। बांध की कमजोर दीवारों पर सिर्फ मिट्टी के कट्टे डाल दिए गए हैं, जो तेज बहाव और लगातार बारिश के सामने टिक पाना मुश्किल है। लोगों की चिंता यह भी है कि यदि समय रहते पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो हजारों परिवारों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। रिहायशी इलाकों के लोग दिन-रात बाढ़ के खतरे से सहमे हुए हैं।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 4
फिलहाल प्रशासन की ओर से सिर्फ निगरानी का दावा किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों की मांग है कि तुरंत पुख्ता मरम्मत और सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं ताकि बाढ़ जैसी स्थिति से बचा जा सके। यानी यमुना के उफान और खस्ताहाल पुस्ता बांध ने दिल्ली के इन इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों की नींद उड़ा दी है। अगर हालात पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो खतरा कभी भी विकराल रूप ले सकता है।
वाकथरु में से क्लोजिंग काटे.....
रिपोर्ट :- नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
बालोतरा लूणी नदी में बोलेरो गाड़ी के बहने का मामला।
कल दोपहर 2:00 बजे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
अभी तक लापता तीन लोगों का नहीं लगा सुराग।
बुजुर्ग महिला आठ माह का बच्चा और पुजारी अभी तक है गायब।
SDRF सिविल डिफेंस सहित स्थानीय गोताखोरों की सहायता से चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन।
दो नावों की सहायता से किया जा रहा है सर्च ऑपरेशन।
चार ड्रोन कैमरा की मशक्कत से चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन।
हादसे मे अभी तक तीन लोगों की डूबने से हो गई है मौत।
दो लोग हॉस्पिटल में है भर्ती।
एसडीएम अशोक कुमार तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल डीएसपी सुशील मान सहित आला अधिकारी मौके पर।
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर बनाला इलाके में आज सुबह भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की बड़ी घटना सामने आई है। भारी बारिश के कारण हुए इस भूस्खलन से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का प्रयास जारी है। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों से उस मार्ग पर यात्रा से बचने की अपील की गई है।
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान को पार कर गया है। मौसम विभाग और प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। नदी के आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। राहत और बचाव दल तैनात किए गए हैं। प्रशासन द्वारा स्कूलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्थिति और बिगड़ सकती है।