Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg491001

दुर्ग में 631 शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति से शिक्षा में उछाल

HSHITESH SHARMA
Sept 17, 2025 06:33:54
Durg, Chhattisgarh
एंकर- दुर्ग जिले में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण और काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न हो गई है इस प्रक्रिया के तहत कुल 631 अतिरिक्त शिक्षकों की पहचान की गई थी इनमें 86 व्याख्याता, 01 प्रधान पाठक पूरक माध्यमिक शाला, 329 शिक्षक, 06 प्रधान पाठक प्राथमिक शाला और 209 सहायक शिक्षक शामिल थे सभी को रिक्त पदों पर पुनः नियोजन के लिए बुलाया गया वहीं 17 शिक्षकों का वेतन रोका गया. वी/ओ-1 काउंसलिंग उपरांत 366 शिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों में पदांकित कर कार्यभार ग्रहण कराया गया इसमें 75 व्याख्याता, 01 प्रधान पाठक पूरक माध्यमिक शाला, 75 शिक्षक, 06 प्रधान पाठक प्राथमिक शाला और 209 सहायक शिक्षक सम्मिलित हैं सभी शिक्षकों ने संबंधित विद्यालयों में कार्यभार संभाल लिया है जिससे जिले के शैक्षणिक कार्य को गति मिलेगी और विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी हालांकि, 17 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया इनमें 02 व्याख्याता, 06 शिक्षक, 02 प्रधान पाठक प्राथमिक शाला और 07 सहायक शिक्षक शामिल हैं/जिला शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाते हुए इन शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ-साथ उन्हें अकार्य दिवस घोषित कर नोटिस जारी कर दिया है जिले में 11 व्याख्याता पद और शिक्षक पूरक माध्यमिक शाला के 254 पद रिक्त न होने के कारण उच्च कार्यालय को भेज दिए गए हैं शासन से निर्देश प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी वहीं, अतिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग के आधार पर दुर्ग संभाग के अन्य जिलों में पदस्थ किया गया है ताकि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की आवश्यकता है वहाँ उनकी सेवाएँ मिल सकें शिक्षा विभाग का मानना है कि इस युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से जिले के स्कूलों में संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। बाईट- अरविन्द कुमार मिश्रा,जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Sept 17, 2025 08:48:25
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 1709ZTJALG_GOLD_1TO1 Assigned by - Date- 17 -09-25 File _VDO 2Photo Byte - सोने चांदीच्या दराने पुन्हा विक्रमी दराने इतिहास रचला सोने चांदी घेणा सर्वसामान्यांच्या आवाकाच्या बाहेर. सणासुदीच्या काळात सोना भडकलं मागील पंधरा दिवस सोन्याच्या दरात पाच हजारांनी महा पाठोपाठ चांदी देखील 5000 आणि महाग जळगावच्या सराफ बाजारात सोन्या चांदीच्या वाढत्या दराचा ग्राहकांवर देखील मोठा परिणाम झाला असून सराफ बाजारांमध्ये ग्राहकांची संख्या घटल्याचे चित्र आहे जळगावच्या सराफ बाजारात सोन्याच्या आणि चांदीच्या दरात पुन्हा मोठी वाढ झाली असून दराने पुन्हा विक्रमी उच्चांकी गाठली आहे सोन्याचे दर जीएसटी सह प्रति तोळा १ लाख १४ हजार ५०० रुपयांवर पोहोचले आहे तर चांदी चे दर जीएसटी सह प्रति किलो १ लाख 33 हजार 500 रुपयांवर पोहोचले आहेत सराफ बाजारांच्या दुकानांमध्ये ग्राहकांची होणारे गर्दी आता कुठेतरी कमी झाल्याचे चित्र असून वाढत्या उच्चांकी दरामुळे ग्राहकांनी खरेदीकडे पाठ फिरवल्याचे चित्र आहे.. एकीकडे वार टेरिफ युद्ध सुरू असून दुसरीकडे आर्थिक स्थिरता मिळवण्यासाठी जपान, चीन या सह युरोपियन देश सोन्यामध्ये गुंतवणूक करत असल्याने त्याचा परिणाम सोन्याच्या चांदीच्या दरावर झाल्याचं सराफ व्यवसायिकांचं म्हणणं आहे* गेल्या 15 दिवसात सोन्या आणि चांदीचा दर 5 ते सहा हजार रूपयांनी वाढला असून आगामी काळात देखील सोन्या चांदीचे दर आणखीन वाढतील अशी शक्यता सराफ व्यवसायिक यांनी व्यक्त केले आहे... सोन्या आणि चांदीचे दर कुठेतरी कमी होतील या प्रतीक्षेत ग्राहक असल्यानेच सराफ बाजारात ग्राहकांची गर्दी कमी झाली आहे याच ठिकाणी आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 17, 2025 08:48:16
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - संसदीय क्षेत्र कटनी पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत सामूहिक श्रमदान अभियान में हिस्सा लिया। वीडी शर्मा ने अमीरगंज तालाब में साफ-सफाई अभियान चलाया और वहां मौजूद स्थानीय नागरिकों व स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। Vo 01- इस मौके पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यह स्वच्छता अभियान सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का सपना स्वच्छ भारत है और हमें इंदौर की तरह कटनी को भी स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लेना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में वीडी शर्मा ने श्रमदान में शामिल सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया। होल्ड वी डी शर्मा सांसद
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 17, 2025 08:47:57
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के सालरापाड़ा गांव में 18 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मंगलू पुत्र मांगुड़ा निवासी सालरापाड़ा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि मंगलू 15 सितंबर से घर से निकला था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार शाम को घर के पास ही एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। युवक की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों की रिर्पोट के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। वीओ- परिजन और पुलिस बाइट -दानपुर थाना एएसआई प्रेमपाल
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 17, 2025 08:47:46
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर-भिण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा,बाइक सवार तीन की मौत। एंकर-भिंड जिले के असवार थाना क्षेत्र के बरहा गांव पुलिया के पास बीती देर रात बड़ा सड़क हादसा सामने आया है,बाइक और अज्ञात कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीन युवक नहर में गिर गए,हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों के SDERF टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव बरामद किये है,पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है। जानकारी के अनुसार दतिया जिले के हेतमपुरा निवासी राजेंद्र सिंह चौहान, अमर सिंह और चुन्नू मंगलवार देर शाम लहार अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि अमर सिंह और चुन्नू नहर में गिरकर लापता हो गए। शुरुआती स्तर पर ग्रामीणों ने तलाश की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद ली रात करीब 10 बजे SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग शुरू की रात 12 बजे तक चले अभियान में अमर सिंह का शव बरामद हो सका। वहीं, सुबह 5 बजे से शुरू हुई तलाश में लगभग 10 बजे चुन्नू का शव भी मिलगया। प्रदीप शर्मा,ज़ी मीडिया,भिण्ड
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 17, 2025 08:47:38
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर में ईडी की रेड कई इलाकों में छापेमारी कोटगेट, सदर व मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्रों में एक साथ रेड, सूत्रों के अनुसार मोहम्मद सादिक और जावेद के घरों पर छापे, मामला मनीलॉन्ड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा, सूत्र के अनुसार फ़िलिस्तीनी कनेक्शन की जांच की बात, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल भारी संख्या में तैनात Intro - बीकानेर में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार अल सुबह शहर में बड़ी कार्रवाई शुरू की। कोटगेट, सदर व मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्रों में ईडी की टीमों ने छापेमारी की है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान और स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने मोहम्मद सादिक और जावेद के घर रेड की है। मामला मनीलांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है, वही फ़िलिस्तीनी कनेक्शन की भी बात को लेकर जाँच की सूचना है हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है अचानक हुई इस कार्रवाई से संबंधित इलाकों में हड़कंप मच गया और लोग सुबह से ही घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। छापेमारी को लेकर शहरभर में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
0
comment0
Report
Sept 17, 2025 08:47:36
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 17, 2025 08:47:29
Patna, Bihar:रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पटना हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के डीपफेक वीडियो मामले में बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से विवादित वीडियो को हटाने का निर्देश जारी दिया है। यह आदेश पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पी.बी. बजंतरी की कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिया। आपको बता दें कि कोर्ट ने उस एआई वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी को दर्शाया गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन चुका था इसको लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा पीएम मोदी के माँ पर जिस तरह से ai वीडियो बनाकर हमला बोला गया था वो आपत्तिजनक था , आज न्यायालय ने इसको ग़लत माना ,वैसे लोगो के लिए आईना है ये फ़ैसला । बाइट : नीरज कुमार , प्रवक्ता , जेडीयू वही बिहार कांग्रेस प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन ने कहा आज दो खबर बिहार में तैर रही है ,एक अदानी का वीडियो हटाने का मामला आया है वही दूसरी तरफ़ मोदी जी का ai वीडियो हटाने की बात हो रही है ,जबकि दोनों वीडियो में जानता की आँखे खोलने वाली बाते है । बाइट : स्नेहाशीष वर्धन , प्रवक्ता , बिहार कांग्रेस BJP प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कोर्ट ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है, यह निर्णय निश्चित रूप से सराहनीय हैं…. आने वाले दिनों में यह फ़ैसला सभी दलों के लिए लक्ष्मण रेखा के रूप में काम करेगा । बाइट ; प्रभाकर मिश्रा , प्रवक्ता , बिहार बीजेपी आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा congress पार्टी ने सोशल मीडिया से एक वीडियो डाला था, अब कोर्ट ने निर्देश दिया है वीडियो हटाने का, कोर्ट का मामला है जिस पर हम पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं…. लेकिन दुनिया में सब व्यक्ति के माता का सम्मान होना चाहिए, लेकिन BJP के लोग आम और ख़ास लोगों की माँ को गाली देते हैं…. बाइट : मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता , आरजेडी
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 17, 2025 08:47:18
Sahibganj, Jharkhand:Anchor Intro:- एनजीटी के नियमों के तहत एसडीओ ने अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई की हैं. साहिबगंज जिला के जिरवा बाड़ी थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के समीप सड़क किनारे अवैध रूप से डंप किए गए बालू को साहिबगंज अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन ने जप्त कर लिया। साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में साहिबगंज एसडीपीओ किशोर तिर्की साहिबगंज सीओ बास्किनाथ टुडू एवं जीरवाबाड़ी थाना प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र के नजदीक एनजीटी के नियम के विरुद्ध अवैध तरीके से डंप किए गए बालू को जप्त किया। और सड़क किनारे जेसीबी लगाकर जमीन में बालू की समतलीकरण कर दीगई। इस कार्यवाही में प्रशासन ने 2000 सी एफ टी से अधिक बालू जप्त किया गया. प्रशासन के इस कार्यवाही से बालू माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ हैं. *बाइट - अमर जॉन साहिबगंज, एसडीओ । Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 17, 2025 08:47:08
Giridih, Jharkhand:एभीबीबी : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरुवा में एक तेज रफ्तार मवेशी लदे पिकअप वैन की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. मृतक मासूम बच्चे का नाम गुलाबचंद - पिता बिशन पंडित बताया गया. इधर बच्चे की मौत के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद आस-पास के काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और मवेशी लदे पिकअप वैन को पड़कर गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे लोग और सड़क को जाम कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी एवं लोकाय नययनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है,.लेकिन लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बाईट : स्थानीय महिला मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Sept 17, 2025 08:46:55
Bhiwani, Haryana:बाइट : रजनीश पीड़ित परिजन व डीएसपी अनूप सिंह भिवानी में दिल्ली-पिलानी हाईवे जाम किया हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भड़के ग्रामीण; SP-DSP समझाने में लगे हरियाणा के भिवानी के जुई में दिल्ली रोड जाम कर दिया था। 29 वर्षीय युवक की मौत पर अब बवाल शुरू हो गया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से उनके बेटे का मर्डर किया, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों लोग अब दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ गए हैं। हाईवे पर जाम लगाकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गया है। SP सुमित कुमार और लोहारू के DSP संजीव कुमार भी ग्रामीणों से बात करने पहुंचे हैं। अधिकारी लगातार मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक प्रदर्शन जारी है और हाईवे भी बंद है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 17, 2025 08:46:42
Kanpur, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा गोंडा के रघुकुल विद्यापीठ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बड़ी ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया है। पूर्व सांसद बृजभूषण भूषण शरण सिंह, विधायक बेटे प्रतीक भूषण सिंह, गोंडा बलरामपुर से एमएलसी अवधेश कुमार उप मंजू सिंह और गोंडा के जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा और अयोध्या के साधु संतों ने एक बड़ा ड्राई फ्रूट्स से बने केक को काटकर जन्म दिन बनाया है। बृजभूषण शरण सिंह ने एमएलसी अवधेश सिंह उर्फ मंजू सिंह को केक खिलाकर तो वहीं विधायक बेटे ने बृजभूषण शरण सिंह को केक खिलाकर एक दूसरे को पीएम के जन्मदिन को लेकर बधाई दी है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 17, 2025 08:46:12
Ballia, Uttar Pradesh: Input Slug- बलिया में शिक्षक हत्याकांड इलाके में हड़कंप , अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पार्टी में बनाई रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-17-09-2025 एंकर- बलिया जनपद के उभावँ थाना अंतर्गत मंगलवार को दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा शिक्षक की गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। दरसअल मंगलवार को देवरिया के एक कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र यादव और सहायक अध्यापिका कंचन सिंह अपने घर आ रहे थे । उभावँ थाना से लगभग 1 किलोमीटर दूर साहुनपुर गांव में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने दोनों शिक्षकों को रोक लिया। बदमाशों ने जब शिक्षक देवेंद्र यादव के गले से चैन लूटने की कोशिश की तो देवेंद्र यादव ने विरोध किया। छीनाझपटी के दौरान बदमाशों ने देवेंद्र यादव के हेलमेट में गोली मार दी। देवेंद्र के जमीन पर गिरते ही बदमाशों ने देवेंद्र की चेन और अंगूठी लेने के साथ ही शिक्षिका कंचन सिंह के गले से भी सोने की चेन लेकर फरार हो गए। शिक्षिका कंचन सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक देवेंद्र यादव को सीयर सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया। मऊ से वाराणसी जाने के दौरान रास्ते में ही शिक्षक देवेन्द्र यादव की मौत हो गई। दरसअल देवेंद्र यादव देवरिया के एक कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे ।इसी विद्यालय पर कंचन सिंह भी सहायक अध्यापिका के रूप में तैनात है। दोनों ही शिक्षक एक साथ मोटरसाइकिल से बेल्थरारोड से विद्यालय आते जाते थे। मृतक देवेंद्र यादव के बेटे का कहना है की पिता की मौत से पूरा परिवार सदमें में है। वही बेटी साधना यादव का कहना है कि पिछले कई दशकों से उनके पिता स्कूल से आते जाते रहे हैं । ऐसे में चेन और अंगूठी लूटने के मकसद से हत्या करने की बात की जांच होनी चाहिए कि आखिरकार इस घटना को अंजाम देने वाले कौन थे और उन्होंने हत्या क्यों की। शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही देर रात डीआईजी आजमगढ़ और बलिया के एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मृतक देवेंद्र यादव के घर पहुंची। एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई है। वही चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। बाइट-साधना यादव, मृतक देवेंद्र यादव की बेटी वाक थ्रू- मृतक शिक्षक देवेंद्र यादव के बेटे पवन यादव से घटनास्थल पर बातचीत बाइट- ओमवीर सिंह ,एसपी, बलिया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top