Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400003
ED Raids VVMC Commissioner Anil Pawar's Properties in Major Money Laundering Case!
APAshwini Pandey
Jul 29, 2025 05:33:34
Mumbai, Maharashtra
*The Enforcement Directorate is conducting searches at the residence and official premises of Vasai-Virar Municipal Corporation (VVMC) Commissioner Anil Pawar in connection with money laundering probe into the unauthorised construction of 41 buildings on 60 acres of civic land reserved for sewage treatment and dumping grounds.* ED team conducting searches at 12 locations linked to VVMC commissioner.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKumar Chandan
Jul 29, 2025 14:00:14
Ranchi, Jharkhand:
*सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय* *प्रेस विज्ञप्ति संख्या -151/2025* *दिनांक -29/07/2025* *===================* *झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश पर मुख्य सचिव के साथ अमेरिकी काउंसलेट जेनरल बैठक* *====================* *झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना* ———————-*श्रीमती अलका तिवारी,मुख्य सचिव* *अमेरिका झारखंड में निवेश और सहयोग के लिए इच्छुकः कैली जाइल डियाज ,अमेरिकी काउंसलेट जेनरल* *====================* रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी के साथ अमेरिकी काउंसलेट जेनरल की विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान खनन, पर्यटन, कृषि, ऊच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संतुलन, श्रम शक्ति इत्यादि क्षेत्रों में सहयोग और निवेश की संभावनाएं तलाशी गईं। *ऊच्च शिक्षा के क्षेत्र में अमेरिकी विश्वविद्यालयों के साथ संभावनाओं पर हुई चर्चा* मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने कहा कि झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश और सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने राज्य की प्राकृतिक संसाधनों को विस्तार से बताया। साथ ही यहां की श्रम शक्ति को हुनरमंद बनाकर कैसे योजनाओं के माध्यम से वृहद आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है, उस पर प्रकाश डाला। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण में आये बड़े बदलाव को रेखांकित किया। उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे मुख्यमंत्री की पहल से मईयां सम्मान योजना से महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण से लेकर श्रम का पलायन रोक कर झारखंड की आर्थिक-सामाजिक परिदृश्य को बदला जा रहा है। उन्होंने ऊच्च शिक्षा के क्षेत्र में अमेरिकी विश्वविद्यालयों के साथ संभावनाओं पर भी चर्चा की। अमेरिकी काउंसलेट जेनरल कैली जाइल डियाज ने चर्चा के दौरान चिह्नित क्षेत्रों में आगे बढ़ने की प्रक्रिया शुरू करने पर बल दिया। *कोयला समेत विभिन्न खनिजों के खनन, खनन उपकरण कारखाना स्थापना में ज्वायंट वेंचर की अपार संभावनाएं* खान सचिव श्री राहुल कुमार सिन्हा ने अमेरिकी काउंसलेट जेनरल को बताया कि खनन के क्षेत्र में कोयला समेत विभिन्न खनिजों के खनन, खनन उपकरण कारखाना स्थापना में ज्वायंट वेंचर की अपार संभावनाएं हैं। वहीं लिथियम, ग्रेफाइट और टेटानियम के प्रसंस्करण में भी आपसी सहयोग से आगे बढ़ा जा सकता है। टास्क फोर्स-सस्टनेबल जस्ट ट्रांजिशन के चेयरमैन एके रस्तोगी ने पर्यावरण संरक्षण में सहयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि झारखंड पूरे भारत में सर्वाधिक 33 प्रतिशत वन क्षेत्र वाला राज्य है। उन्होंने कहा कि कार्बन क्रेडिट के क्षेत्र में आपसी सहयोग की बड़ी संभावना है। इसके अतिरिक्त झारखंड के पर्यटन स्थलों का उल्लेख करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में भी निवेश और सहयोग की प्रचुर संभावना है। राज्य में लगभग 70 प्रतिशत लोग कृषि कार्य से जुड़े हैं, यह क्षेत्र भी सहयोग और निवेश के लिए आकर्षक क्षेत्र है। अमेरिकी काउंसलेट जेनरल के साथ बैठक के दौरान मुख्य सचिव के अतिरिक्त टास्क फोर्स-सस्टनेबल जस्ट ट्रांजिशन के चेयरमैन श्री एके रस्तोगी, खान सचिव राहुल कुमार सिन्हा और अमेरिकी काउंसलेट जेनरल की सहयोगी संगीता डे चंदा उपस्थित थे। *=================* *#teamprdjharkhand#*
0
Report
Jul 29, 2025 13:57:29
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):हलिया के ग्राम पंचायत पटेहरा के प्राचीन हनुमान मंदिर शहीद केसरी सिंह में नागपंचमी के शुभ अवसर पर पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर, शहीद केशरी सिंह पार्क में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के उत्साही पहलवानों और खेल प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया भैया लाल सिंह, मानेन्द्र बहादुर सिंह, अरुण सिंह, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, अशोक सिंह, संतोष त्रिपाठी, संजय तिवारी, आनंद पांडेय, संजय सिंह रहे
3
Report
Jul 29, 2025 13:53:57
Shahabad, Uttar Pradesh:
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम कपूर बहोरन में सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि तकरीबन 2:00 बजे चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया और नगदी सहित जेवर तथा सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की लिखित तहरीर पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई है। कपूरपुर बहोरन गांव निवासी श्रीमती गुड्डी के अनुसार सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि में 2:00 बजे के आसपास चोरों ने उसके घर में नकब लगाकर₹100,000 की नगदी सहित जेवर और सामान चोरी कर लिया। गुड्डी जब सुबह उठी तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखकर रोने लगी। उसने चेक किया तो भैंस बेच कर मांं का इलाज करने के लिए रखी गई 20,000 की नकदी जेवर और सामान चोरी हो गया।
0
Report
NKNished Kumar
Jul 29, 2025 13:51:56
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा ने राजधानी पटना में जल निकासी की व्यवस्था को लेकर आज समीक्षा बैठक की। बैठक में पटना क्षेत्र के विधायक, विधान परिषद के सदस्य और विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने रविवार की रात से लेकर सोमवार की दोपहर तक पटना में 12 घंटे की लगातार तेज बारिश से उत्पन्न स्थितियों पर बिंदुवार अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की। उन्होंने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से उनके इलाकों में जल जमाव की समस्या को भी गौर से सुना। मंत्री ने नगर विकास विभाग, बुडको और पटना नगर निगम के अधिकारियों की तारीफ की कि बारिश के दौरान अधिकारी फील्ड में रहकर लगातार काम करते रहे, जिस कारण पटना के बड़े हिस्से से पानी को निकाला जा सका। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन इलाकों में अभी पानी जमा है वहां से अगले 6 घंटे में हर हाल में पानी निकाल दिया जाए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निचले इलाकों में सक्शन मशीन लगाकर पानी निकला जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जरूरत पड़े तो आसपास के नगर निकायों से सक्शन मशीन, पंप आदि मंगवाए जाएं । साथ ही, अन्य विभाग के विशेषज्ञों, इंजीनियर की सेवा ली जाए और आज रात तक हर हाल में राजधानी पटना के सभी इलाकों से पानी निकाल दिया जाए।
0
Report
Jul 29, 2025 13:51:46
Shahabad, Uttar Pradesh:
गौशाला स्थित दुर्गा मंदिर पर अवैध कब्जे को लेकर मंगलवार को शाहाबाद तहसील परिसर में बजरंग दल के कार्यकर्ता अमन हिन्दू के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां नवागत उप जिलाधिकारी अंकित तिवारी को दुर्गा मंदिर पर अवैध कब्जे के संबंध में एक मांग पत्र दिया गया। जिसमें बजरंगदल व अन्य विचार परिवार के संगठनों द्वारा मांग की गई कि मंदिर को कब्ज़ा मुक्त कराये जाने व रात्रि में पुलिस का पहरा लगाए जाने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन में कहा गया यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सभी सदस्य बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर राहुल राठौर,अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।
0
Report
NANasim Ahmad
Jul 29, 2025 13:51:23
Delhi, Delhi:
एंकर उत्तरी दिल्ली की कोतवाली थाना पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस पूरी साजिश की कहानी दोस्ती से शुरू हुई और विश्वासघात पर खत्म। कोतवाली थाना पुलिस ने लुटे हुए माल की100 % रिकवरी कर सभी आरोपियों को भेज जेल। वीओ 1 दिल्ली के कोतवाली थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को एक कारोबारी के घर हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित कारोबारी भीमसेन ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उनके घर में घुसकर ज्वेलरी, अनमोल रत्न और कैश लूट समेत करीब 50 लाख की लूट को अंजाम दिया । वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर स्पेशल टीम का गठन किया।पुलिस टीम ने इलाके के सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले और गुप्त सूत्रों की मदद से खुलासा किया कि इस वारदात के पीछे कोई और नहीं, बल्कि खुद पीड़ित का पुराना साथी कैफ खान था, जो पहले कारोबारी का बिजनेस पार्टनर भी रह चुका था। पुलिस ने सबसे पहले एक सरकारी अधिकारी के ड्राइवर सोहेल को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों तक भी पहुंच बनाई गई। वॉइस ओवर: नसीम अहमद वीओ 2 उत्तरी जिले के DCP राजा बंटिया ने बताया कि मास्टरमाइंड कैफ खान और पीड़ित भीमसेन पहले अनमोल रत्न के कारोबार में साझेदार थे, लेकिन कुछ समय बाद कारोबारी भीमसेन ने कैफ के ग्राहकों को अपने पक्ष में कर लिया। इससे नाराज होकर कैफ ने बदला लेने की ठानी।कैफ ने अपने प्लान में गाजियाबाद के कैब ड्राइवर आलोक नाथ मिश्रा, वसीम और सोहेल को शामिल किया। कैफ ने पूरी जानकारी देते हुए उन्हें लूट के लिए उकसाया। योजना के तहत आरोपियों ने गन पॉइंट पर कारोबारी के पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइट: राजा बंटिया, DCP उत्तरी जिला वीओ 3 कोतवाली थाना पुलिस ने मास्टरमाइंड कैफ खान, आलोक नाथ और सोहेल खान को दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चौथे साथी वसीम का नाम बताया, जो लूटा हुआ माल लेकर रुड़की भाग गया था। आठ दिन की सघन तलाश के बाद वसीम को मसूरी से गिरफ्तार कर लिया गया और लूटा गया 100% माल भी बरामद किया गया।पुलिस ने आलोक नाथ के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक आलोक नाथ पर गाजियाबाद में भी पांच लूट के मामले दर्ज हैं। बाइट: राजा बंटिया, DCP उत्तरी जिला वीओ 4 कोतवाली थाना पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारिक जगत में पुलिस की सराहना हो रही है। पुलिस ने न सिर्फ आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि लूटा गया सारा सामान भी बरामद कर लिया।इस केस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दिल्ली पुलिस हाईटेक तरीके से काम करते हुए शातिर अपराधियों को भी जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने की ताकत रखती है। रिपोर्टर: नसीम अहमद | Zee मीडिया टीम उत्तरी दिल्ली, कोतवाली थाना
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Jul 29, 2025 13:51:03
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर डांगियावास थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का मामला बड़ी संख्या में परिजन दे रहे धरना मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में धरना आरोपियों को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी की भी मांग वह अपने मोबाइल की दुकान को बंद कर घर जा रहा था उसे नहीं पता था कि आज यह उसका घर तक का आखिरी सफर है कुछ ही दूरी पर खड़े पांच युवकों ने उसे बुरी तरीके से पीटा उसे गंभीर हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई यह दास्तां है जोधपुर के सेवकी कला गांव निवासी महिपाल की जो गांव से कुछ दूरी पर स्थित दूसरे गांव सालवा में मोबाइल की दुकान चलाता था और अपना परिवार पालता था एक दिन मोबाइल की दुकान में चोरी हुई तो उसने रिपोर्ट दर्ज करवाने की सोची लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई इसी दौरान वह अपनी दुकान से काम खत्म कर घर जा रहा था कि सालवा की सरहद में ही 5 से 6 लोगों ने उसे पर हमला कर दिया लाठियां और सरियों से किए गए इस हमले में महिपाल गंभीर रूप से घायल हो गया उसे तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया जहां कई दिनों तक वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ता रहा लेकिन आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गया और उसकी मौत हो गई उसके बाद आज बड़ी संख्या में परिजन और गांव के लोग मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में इकट्ठा हुए और आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना देने लगे परिजनों ने कहा कि महिपाल के परिवार की स्थिति ठीक नहीं है उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए साथ ही 25 लख रुपए का मुआवजा दिया जाए और दोषी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए बाईट राकेश भाई मृतक बाईट राजेंद्र छबरवाल आरएलपी नेता बाईट नगेंद्र एसीपी मंडोर
0
Report
Jul 29, 2025 13:50:58
Karaundi, Uttar Pradesh:
बरियारपुर। नाग पंचमी के मौके पर नगर पंचायत वार्ड संख्या 13 स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश राजभर ने किया। मुख्य मुकाबले में आमघाट के जितेंद्र साहनी ने गोपालगंज के राहुल पासवान को हराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं की भूमिका सराहनीय रही।
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 29, 2025 13:50:58
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk AVB Rounak vyas bikaner Story -बीकानेर से खबर बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी बीकानेर के दौरे पर, खाजूवाला के पेमासर गांव में किया पौधारोपण, “एक पेड़ माँ के नाम” व “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत लगाए पौधे, कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया व पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई,जिला महामंत्री तोलाराम कूकणा रहे मौजूद, कई जिलास्तरीय पदाधिकारी भी रहे कार्यक्रम में शामिल, गांववासियों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प। Intro - बीजेपी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी आज बीकानेर के दौरे पर रहे जहाँ बीकानेर के पेमासर गांव में “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत 1100 पौधे लगाकर हरियाली की नई इबारत लिखी गई इस दौरान बीजेपी जिला महामंत्री तोलाराम कूकणा की अगवाई में स्वागत किया गया जहां बीजेपी पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल से यह अभियान जनआंदोलन बन चुका है। भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने पौधारोपण करते हुए कहा— “अब पेड़ हैं, हरियाली है और वर्षा भी बढ़ी है।” कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। गांववासियों और पंचायत की मदद से फलदार, फूलदार और छायादार पौधों का यह सघन रोपण सफलतापूर्वक पूरा हुआ सरपंच कूकना ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार जताया और हर नागरिक से “एक पेड़ मां के नाम” लगाने की अपील की। बाईट - श्रवण सिंह बगड़ी ( प्रदेश बीजेपी महामंत्री )
0
Report
DRDamodar Raigar
Jul 29, 2025 13:50:49
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— राजस्थान एक बार फिर वैश्विक पर्यटन नक्शे पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा है,,,, 10वें अंतरराष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन एवं ट्रैवल पुरस्कार समारोह में राजस्थान पर्यटन विभाग को ‘सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक गंतव्य’ के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया,,,,, दिलचस्प यह रहा कि यह सम्मान किसी सरकारी दावे पर नहीं, बल्कि आम पर्यटकों की राय पर टिका था,,,,, ट्रैवल एंड लेजर मैगजीन के रीडर्स सर्वे और ग्लोबल वोटिंग के आधार पर ही राजस्थान को यह खिताब मिला,,,,,ट्रैवलर्स की पहली पसंद बन चुके जयपुर को दुनिया के टॉप-5 टूरिज्म डेस्टिनेशन में शामिल किया गया है,,,,, शाही विरासत, पारंपरिक त्योहार, आतिथ्य सत्कार और रंगीन बाजारों ने एक बार फिर दिल जीत लिया,,,,,,, हाल ही में पिंकसिटी में आयोजित भव्य आईफा अवॉर्ड्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान को स्पॉटलाइट में ला दिया,,,, वहीं तीज, गणगौर, डेजर्ट फेस्टिवल और रणथंभौर सफारी जैसी विविध गतिविधियों ने देशी-विदेशी पर्यटकों का ध्यान खींचा,,,, पर्यटन को लेकर लगातार सक्रिय उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विभाग को बधाई देते हुए कहा यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, राजस्थान की संस्कृति, लोगों की आत्मीयता और परंपराओं का सम्मान है,,,,, पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव के अनुसार, ग्रामीण, सांस्कृतिक, धार्मिक और वन्य पर्यटन को लेकर राजस्थान ने बीते कुछ सालों में बेहतरीन काम किया है,,,,, सोशल मीडिया, ट्रेवल ब्लॉग्स, इन्फ्लुएंसर कंटेंट और पर्यटकों के फीडबैक ने इस पहचान को अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहुंचाया,,,,, अवार्ड सेरेमनी में राजस्थान की ओर से संयुक्त निदेशक अजय कुमार शर्मा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया,,,,, उन्होंने कहा राजस्थान अब महज़ विरासत ही नहीं, अनुभव आधारित टूरिज़्म का नया हब बन रहा है,,,,,
0
Report
DRDivya Rani
Jul 29, 2025 13:50:43
Panchkula, Haryana:
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज पहुंचे पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में। आपको बता दे कि पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे।
0
Report
Jul 29, 2025 13:50:33
Shahabad, Uttar Pradesh:
पांचाल घाट फर्रुखाबाद से जल भरकर पंद्रह दिन से लेट कर चल रहा एक शिव भक्त सकाहा में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेगा। शाहाबाद कोतवाली के पसगमा गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक मोहित सिंह अपने को कट्टर हिंदू बताता है। मोहित सिंह के अनुसार पिछले 15 दिन से वह पांचाल घाट से जल भरकर लेट कर आ रहा है मंगलवार को शाम हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर डाक बंगले के पास पहुंचा। यहां पर मोहित सिंह को देखने के लिए भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मोहित सिंह के साथ उसके सहयोगी और परिजन साथ में चल रहे हैं। मोहित सिंह ने बताया भगवान भोलेनाथ का वह भक्त है। अपनी अटूट श्रद्धा के चलते वह लेट कर सकाहा मंदिर पहुंचेगा।
0
Report
ATALOK TRIPATHI
Jul 29, 2025 13:50:28
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर नंदगंज थाने की पुलिस ने जमीनी विवाद में 70 साल के बुजुर्ग की हत्या के 5 आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लाठियां भी बरामद जमीन विवाद में हुई थी हत्या, आलमपुर गांव में 26 जुलाई को रामा बिंद की पीट-पीटकर हत्या पुलिस ने मामले में नामजद 5 आरोपियों में किए  बोधन, गेनी, राजेश, निरंजन और रामकिशुन को किया गिरफ्तार सभी आरोपियों की नंदगंज रेलवे स्टेशन के पास से हुई गिरफ्तारी गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 4 लाठियां बरामद BNS की धारा 191(2), 115(2), 118(1), 105, 3(5), 61(2) में मुकदमा दर्ज सभी आरोपी ग्राम आलमपुर, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर के निवासी मामले में पुलिस अन्य पहलुओं की भी कर रही जांच गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई 70 साल के बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में नामजद पांच आरोपियों को मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे नंदगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। घटना 26 जुलाई की है, जब 70 वर्षीय रामा बिंद की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल रामा बिंद की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में थाना नंदगंज में बीएनएस की धाराओं 191(2), 115(2), 118(1), 105, 3(5), और 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त बोधन कुमार, ज्ञान प्रकाश उर्फ गेनी, राजेश बिंद, निरंजन बिंद, रामकिशुन बिंद शामिल है। पकड़े गए सभी आरोपी ग्राम आलमपुर, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चार लाठियां भी बरामद की हैं।  only visual
0
Report
ASARUN SINGH
Jul 29, 2025 13:50:20
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह लाखों रुपए शव दाह ग्रह में खर्च होने के बावजूद भी लोगों को पॉलिथीन तानकर अपनों का अंतिम संस्कार करने का व्यवस्था करनी पड़ रही है शमशान घाट बनाए जाने को लेकर ग्राम प्रधानों ने जमकर खेल किया शव आज भी खुले में जल रहे कमालगंज में शिव के ऊपर पन्नी लगा कर शव का किया जा रहा अंतिम संस्कार आखिर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी करने के बाद भी नहीं मिल रही लोगों को राहत शमशान का पैसा भी भ्रष्टाचार की भें श्रृंगी रामपुर में शव जलाने के दौरान बरसात के चलते लोगों को पन्नी तानकर कर सबका अंतिम संस्कार करते वीडियो वायरल
0
Report
DMDinesh Mishra
Jul 29, 2025 13:50:13
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर सपा का प्रदर्शन मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन। सपा के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदर्शन। दर्जनों महिलाओं ने मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ की नारेबाजी। मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ की थी टिप्पणी। बाइट - रीबू श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष, सपा महिला विंग
0
Report
Advertisement
Back to top