Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
नवीन की ED पूछताछ: धर्म परिवर्तन के पीछे की सच्चाई क्या है?
VSVISHAL SINGH
Aug 05, 2025 04:15:05
Noida, Uttar Pradesh
नवीन से ed की पूछताछ *Exclusive* 1 सवाल-- तुमने धर्म परिवर्तन क्यों किया क्या तुम्हें इसके लिए पैसे मिले थे ? जवाब --मैंने धर्म परिवर्तन करके नेक काम किया है इसके लिए मुझे पैसे की जरूरत नहीं । *वाक थ्रू 1* 2 सवाल --तुम्हारी पत्नी नीतू नसरीन ने भी धर्म परिवर्तन किया क्या तुमने ही उसको धर्म परिवर्तन कराया था जवाब--नहीं आका(छांगुर) ने नसरीन को भी खुदा के रास्ते पर लाया है 3 सवाल---तुमने अपना धर्म परिवर्तन करने के बाद भी दस्तावेजों पर नाम क्यों नहीं बदला था जवाब ---नवीन चुप रहा 4 सवाल --तुम्हारे पासपोर्ट पर पढ़ाई सातवी पास तुमने लिखवाई है जबकि तुम बहुत पढ़े लिखे हो ?? जवाब---नही मैं 7 वी के बाद स्कूल नही गया।जो तालीम ली वो बाहरी लोगों से ली। 5 सवाल --झूठ मत बोलो हमे पता है कि की तुमरे पासपोर्ट का नंबर -23672063 है जो 30.07.2026 तक है और इस पासपोर्ट पर वर्ष 2016-2020 के बीच उन्नीस बार यू०ए०ई० की यात्रा की गयी है।क्या करने गए थे uae तुम?? जवाब---मैं आका(छांगुर) के काम के सिलसिले में जाता था uae *वाक थ्रू 2* 6 सवाल --तुम दोनों पति पत्नी होने के बावजूद केवल एक बार एक साथ 08.04.2017 को यू०ए०ई की यात्रा पर गए परन्तु वापसी दोनों की अलग-अलग दिन हुई जवाब--- हां वह मैं कुछ काम से वहां पर रुक गया था और जब मैं नहीं जा पाता था तब नसरीन वहां पर जाती थी 7 सवाल--धर्म परिवर्तन के लिए दुबई जाने के लिए दूसरा पासपोर्ट का प्रयोग क्यो किया था तुमने और नीतू ने जवाब--नही मेरे पास एक ही।पासपोर्ट है 8 सवाल--झूठ मत बोलो हमे पता है कि जाली पासपोर्ट संख्या G1033366 से धर्म परिवर्तन करवाने तुम दुबई गए थे जवाब---नवीन चौंक गया लेकिन चुप रहा 9--सवाल -- तुम्हारे भारत के इन बैंक अकाउंट के नंबरों पर इतने करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन कैसे हुआ और किसने किया ?? बैंक स्टेटमेंट उसके सामने रखते हुए 1-पेटीएम बैंक-9721844723 (प्राइम बालेट) 2-बैंक आफ बडौदा खाता संख्या-407010002388 3-बैंक आफ बडौदा खाता संख्या-4070100023882 4-आई०सी०आई०सी०आई० बैंक खाता संख्या-623501549764 5---एच०डी०एफ०सी बैंक खाता संख्या-50200062588062 6-एच०डी०एफ०सी० बैंक खाता संख्या-59107192010786 पाये गये। जवाब--- यह सब अकाउंट आका(छांगुर) ने ही खुलवाए थे और वही इसको रशीद के जरिए चलाते थे बस मेरा आधार कार्ड इन अकाउंट खोलने के लिए प्रयोग हुआ था *वाक थ्रू 3* 10--सवाल--- तुम फिर झूठ बोल रहे हो हमारे पास तुम्हारे विदेशी अकाउंट की भी पूरी जानकारी है विदेशी अकाउंट के स्टेटमेंट उसके सामने रखते हुए एक्सिस बैंक का खाता संख्या-0040129101219 ((Vostro Account Al Nahada 2 Sharjah Aearc) एस०बी०आई० का खाता संख्या-0000039143765390 (NRE/NRO), 0000039143763370 (NRE/NRO) एच०डी०एफ०सी० (EMIRATES NBD BANK P JSC) बैंक खाता संख्या-00600390000259 (Vostro Account) एक्सिस बैंक (Mashreq Bank Dubal) खाता संख्या-915020037219003 (Vostro Account) EMIRATES NBD BANK खाता संख्या-ΑΕ670260001012556026302 फेडरल बैंक यू०ए०ई० खाता संख्या-99990200000077 (Vostro Account) अल अंसारी एक्सचेन्ज का आई०एन०आर० खाता, आई०सी०आई०सी०आई० बैंक खाता संख्या-0035SLVOSEFT जवाब--- मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं मुझे आका ने कहा था कि अपना नाम दस्तावेजों पर हिंदू ही रखो और वह दस्तावेज आका(छांगुर) ने मुझसे ले लिए थे उन्होंने ही यह अकाउंट खुलवाया था मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है 11--सवाल----पनामा में रजिस्टर्ड एक विदेशी कंपनी, ‘लोगोस् मरीन, एस.ए.’ के दस्तावेज भी हमे मिले है। 14 पन्नों की इस फाइल में एक जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) भी मिली है, जो एरियल रिकार्डो पाडिला गॉर्डन ने तुमको दी थी. यह GPA तुमको इस विदेशी कंपनी को चलाने का पूरा अधिकार देता है. कुछ बोलना चाहोगे इस पर जवाब ---मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता ।मैं अनपढ़ हूं ।मुझे इतना कागजी काम नहीं आता मैं केवल दरगाह का ही काम देखा था 12--सवाल ---क्या लोगोस् मरीन, एस.ए.’ का इस्तेमाल अवैध धार्मिक धर्मांतरण अभियानों से हासिल बेहिसाब पैसे को घुमाने या जमा करने के लिए किया गया था जवाब---मुझे कुछ नही पता ? मेरा इस मामले से कोई भी लेना-देना नहीं है मुझे जबरदस्ती फसाया जा रहा है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 08, 2025 22:43:26
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच -थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत जालिम नगर चौकी पर तैनात दरोगा राहुल गुप्ता अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी अचानक सोमवार के शाम लगभग 5:00 नानपारा लखीमपुर हाईवे कुडवा चौराहा के पास तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े, इस सड़क दुर्घटना में दरोगा राहुल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उन्हें निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है मोतीपुर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
369
comment0
Report
Dec 08, 2025 19:31:02
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़: जालौन ​ट्यूशन पढ़ने गया 11 साल का बच्चा लापता, परिजनों ने उरई कोतवाली में दी सूचना ​जालौन : जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला एक 11 वर्षीय बालक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। ​घटना: बताया जा रहा है कि बच्चा हमेशा की तरह ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। ​परिजनों में हड़कंप: बच्चे के देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। ​पुलिस को सूचना: निराश परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी है। ​पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश में जुट गई है।
420
comment0
Report
Dec 08, 2025 18:45:43
193
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 08, 2025 18:45:19
Noida, Uttar Pradesh:Goa के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.. अब इस मामले में गोवा पुलिस,दिल्ली भी जांच करने पहुंच गई Zee News की टीम दिल्ली के मुखर्जी नगर के वृंदावन सोआईटी में उस घर पर पहुंची जहाँ नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा रहते हैं लेकिन अब इस आलीशान घर में कोई नहीं है गोवा पुलिस को जांच में पता चला है की नाईट क्लब के मालिक गौरव और सौरभ दोनों भाई हैं और इसके मालिक हैं... लेकिन आग लगने के बाद 7 दिसम्बर की सुबह दोनों विदेश फुकेट भाग गए हैं... गोवा पुलिस की एक टीम जांच करने के लिए इस घर पर भी आई थी...लेकिन दोनों नही मिले हैं... अब पुलिस यहां से सीसीटीवी भी साथ लेकर गई है...और मामले की जांच कर रही है
274
comment0
Report
Advertisement
Back to top