Back
सावन में बोलबम की गूंज: श्रद्धालु सुल्तानगंज से बाबा धाम की ओर!
NMNitesh Mishra
FollowJul 13, 2025 07:37:43
Dhanbad, Jharkhand
एंकर -- सावन का पवित्र महीना शुरू होने के साथ ही सुल्तानगंज से देवघर तक बोलबम की गूंज सुनाई देती है।वहीं धनबाद कोयलांचल में भी सावन महीना शुरू होने के साथ ही बोल बम की गूंज सुनाई देने लगती है।रेलवे स्टेशन हो या बस या फिर सड़क पर निकलने वाले बाबा धाम का जत्था दिखाई पड़ता है।बोलबम और बाबा भोले नाथ के गानों से गूंजता रहता है।धनबाद स्टेशन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज के प्रस्थान करते हैं।स्टेशन पर कांवरियों का जत्था उमड़ पड़ता है।कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए ट्रेन से रवाना होते हैं।जहां से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भर कर पैदल यात्रा का सफर तय कर बाबा धाम पहुंचे है।जहां बाबा पर जलाभिषेक करते हैं। धनबाद स्टेशन पर कांवरिया बम ने बाबा की भक्ति गीत गाते मिले।वैजनाथ धाम जाने वाले कावरियों का जत्था धनबाद रेलवे से जाने लगी है।भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूरा भक्त करेंगे।बच्चे महिला पुरुष बुजुर्ग सभी भगवान भोलेनाथ का दर्शन भक्ति भाव से करने निकल पड़े है।वही युवा वर्ग की टोली भोलेनाथ के गीत स्टेशन में गाकर भक्ति भाव के उत्साह को दुगुना कर रहे है। बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं ने कहा बाबा ने बुलाया है इसलिये जा रहे है।भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे।
बाइट -- ज्योति देवी(श्रद्धालु)भगवा सूट में
बाइट -- पूनम देवी(श्रद्धालु)भगवा सूट बैंग कंधे में
बाइट -- वैष्णवी कुमारी(श्रद्धालु)भगवा टीशर्ट में
बाइट -- रोहित कुमार(श्रद्धालु)सिर में गमछा बांधे,चश्मा पहने
बाइट -- अभिषेख कुमार(श्रद्धालु)सिर में गमछा बांधे हुए
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowJul 13, 2025 14:37:14Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
अनियंत्रित कार ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी को मारी टक्कर
टक्कर में एक बुजुर्ग महिला हुई गंभीर घायल, एक श्वान की हुई मौत
घायल का नाम रेखा देवी बताया जा रहा
कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके की घटना
बाइट - क्षेत्रवासी
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 13, 2025 14:36:54Chhattisgarh:
अपडेट ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
4 माह 7 दिन की मासूम बच्ची की मिली लाश,,, अपरहण कर हत्या की आशंका,,
बच्चे का नाम मानवी गोस्वामी,,,
घर के पीछे खेत के गड्ढे में मिली लाश,,,
अपरहण कर हत्या की आशंका,,,
शहडोल (मध्य प्रदेश)से अपने माइके आई थी पूनम गोस्वामी,,
बच्ची को सुला कर घर के काम में थी व्यस्त,काम करने के बाद बच्ची को देखी तो घर से थी गायब,,,
बच्ची नहीं मिली तो मां ने पामगढ़ थाना दी सूचना,,,मौके पर पहुंची पुलिस,कर रही है जांच,,,
मां पूनम गोस्वामी सहित पूरे परिजन का रो रोह कर बुरा हाल,,,
डॉग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक टीम पहुंची मौके पर,,,
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 13, 2025 14:36:49Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने देवगाँव और देवरा के बीच बने सड़क संपर्क टूट गया है,
करोड़ों रुपये की लागत से हाल ही में बनी यह सड़क भारी बारिश का सामना नहीं कर पाई और कई जगहों से बह गई है.
इसके साथ ही, मार्ग पर बना एक पुल भी पूरी तरह से टूट गये है. इस आपदा के कारण गांवों के बीच का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.,वही सटई क्षैत्र के पडरिया मे बाध टूटने से हूई तबाही का ज्याजा लेने विधायक ललिता यादव ग्रामीणों के साथ पहुंची और बाध निमार्ण मे हुई लापरवाही की जांच कराने की बात कही ।
बाईट-ललिता यादव -विधायक
बाईट-राजकुमार सेन -पटवारी झमटुली
0
Share
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 13, 2025 14:36:38Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर ब्रेकिंग
सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरई नदी में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार नदी में नहाने पहुंचे एक ही परिवार के तीन लोग पानी में डूब गए हैं।
डूबने वालों में पति, पत्नी और एक बच्चा शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू अभियान जारी है।
बताया जा रहा है कि डूबने वाले सभी लोग रेहटी के पास स्थित मालीबाया गांव के निवासी हैं। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है।
डूबने वालों में रहटी के निवासी 40 वर्ष के अताउर रहमान उनकी पत्नी रफत खान तथा 28 साल का बालक आरान खान बताए जा रहे हैं
प्रशासन की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है।
और रेस्क्यू और तलाशी अभियान जारी है
0
Share
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 13, 2025 14:35:34Chatra, Jharkhand:
चतरा में बज्रपात ने ली दो महिलाओं की जान, एक गंभीर रूप से घायल
चतरा : रविवार की देर शाम को अचानक हुई बज्रपात की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सदर प्रखंड के लोवागड़ा और लेम्म गांव की है। जानकारी के मुताबिक, अनिता देवी अपनी गोतनी सविता देवी के साथ खेत में रोपनी कर रहे मजदूरों के लिए खाना लेकर जा रही थीं। रास्ते में तेज बारिश के साथ अचानक बज्रपात हुआ, जिसमें अनिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सविता देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। दूसरी ओर, लेम्म गांव की गीता देवी खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। उसी दौरान आसमान से गिरी बिजली ने गीता देवी की भी जान ले ली।घायल सविता देवी को ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मदद से तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बाइट : चंद्रदेव गोप, जीप सदस्य चतरा।
4
Share
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 13, 2025 14:35:22Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
सतनामी समाज के धर्म गुरु बाल दास साहब बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने बीते दिनों पुत्र कुर्किशन साहब के ऊपर हमले वाले जगह का निरीक्षण किया , वहीं पुलिस जांच को लेकर सवाल भी खड़े किए , यह सिर्फ गुरु खुशवंत पर हमला नहीं है पूरे सतनामी समाज पर हमला है ।
सतनामी समाज के धर्म गुरु गुरु गुरु बाल दास साहब आज बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने बीते दिनों पुत्र गुरु खुशवंत साहेब पर घटित घटना का स्थल निरीक्षण किया , घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों के जानकारी दी कि रोड किनारे बिजली पोल टूट जाने से घटना घटित हुआ है । जिस पर गुरु बालदास ने पुलिस के जांच पर सवाल खड़े किए और 24 घंटे के अंदर हमलावरों को पकड़ने का अल्टीमेट दे डाला । गुरु बाल दास साहब ने पुत्र गुरु खुशवंत साहेब की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किये और उनकी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चर्चा करने की बात कही ।
नोट गुरु बाल दास से 121 और wt गौकरण यदु बेमेतरा।
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 13, 2025 14:34:58Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर । निकटवर्ती शिवपुरा घाटा क्षेत्र में सवारियों से भरा एक टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद घायलो को स्थानीय लोगो ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। जहां गंभीर घायलो को भर्ती कर उपचार दिया गया। जानकारी के अनुसार चांग निवासी सवारी टैम्पो में सवार होकर सेमला गांव सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। इस दौरान शिवपुरा घाटा क्षेत्र में बारिश के कारण टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गया। ग्रामीणो की मदद से घायलो को टैम्पो से निकाल कर एकेएच लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल चांग निवासी आमना पत्नी बाबू, राधा पत्नी मंगला, रजिया पत्नी सुल्तान, जरीना पत्नी मेहफूल, बरजी पत्नी इकबाल, सुशीला पत्नी बाबू, सरीना गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए एकेएच लाकर भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 13, 2025 14:34:53Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
#जालोर सांचोर : चितलवाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही,सिवाडा पुलिस चौकी पर रोडवेज में सफर कर रही महिला से 152 ग्राम एमडी जब्त,महिला आरोपी भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को किया गिरफ्तार,बाड़मेर से गुजरात जा रही थी महिला तस्कर,गुजरात मे करनी थी एमडी सप्लाई,गिरफ्तार महिला तस्कर इन्स्टाग्राम पर है बडी इन्फ्लुएन्सर,महिला तस्कर के लगभग 83000 फॉलोवर्स,आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में थानाधिकारी बलदेवराम के नेतृत्व में पुलिस ने की कार्यवाही
0
Share
Report
MKMANISH KUMAR
FollowJul 13, 2025 14:34:45Aurangabad, Bihar:
LOCATION-824101
REPORT-MANISH
SLUG-PROTEST
औरंगाबाद में बाल संरक्षण इकाई में पूर्व में सहायक निदेशक रहे संतोष कुमार चौधरी को समाज कल्याण विभाग द्वारा पुनः11 वर्षों के दौरान तीसरी बार इसी पद पर भेजे जाने को लेकर हायतौबा मची है। वजह उनका यहां विवादास्पद रहा कार्यकाल बताया जा रहा है और इसे लेकर राजद ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।राजद के औरंगाबाद जिला प्रवक्ता रमेश यादव ने संतोष चौधरी को तबादला कर पुनः यहां भेजे जाने पर गहरी आपत्ति जताते हुए नीतीश सरकार को भ्रष्टाचार की सरकार बताया है ।
0
Share
Report
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh:
तिलहर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बंथरा के रहने वाले अजीत कुमार खेती-बाड़ी का काम कर परिवार का पालन पोषण करते थे। और अपना एक ऑटो भी चलवाते हैं। ऑटो खराब होने पर वह एक मिस्त्री को घर बुलाकर लाए थे। उसके बाद देर रात मिस्त्री को वापस बरेली मोड़ छोड़ने के लिए गए थे। इसी दौरान नगला गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की अजब की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 13, 2025 14:33:54Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर एक बाइक सवार युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई...
वहीं इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश है । एतिहातन क्षेत्र में फोर्स तैनात है ।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 13, 2025 14:33:471
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 13, 2025 14:33:35Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर में घर में घुसकर लूट का मामला सामने आया है । इस वारदात के बाद इलाके में दहशत है ।
अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस लुटरों को कब तक दबोच पाती है । साथ ही सवाल ये भी कि क्या इन बदमाशों का ऑपरेशन लंगड़ा वाला इलाज होगा
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 13, 2025 14:33:27Nawada, Bihar:
अरिस्टो के एमडी श्री उमेश शर्मा आज नवादा पहुंचे।गया,जहानाबाद में दौरा के बाद वो नवादा पहुँचे।जहाँ अपने सामाजिक यात्रा के तहत वो वारसलीगंज स्थित ठेरा गांव पहुचे जहा उनका जोरदार तरीके से अभिनन किया गया। उनका अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां सबसे पहले उन्होंने ठेरा गांव स्थित टटेश्वर नाथ प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।उनके आगमन पर वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी, समाजसेवी गौतम कुमार जिला पार्षद सहित कई समाजसेवी एवं ग्रामीणों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। मंच पर उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर अरिस्टो के एमडी उमेश शर्मा ने कहा कि वह गांव का विकाश उनका एकमात्र लक्ष्या है।गांव के ही विकास से देश का विकास हो सकता है।इसलिए उन्होंने कई गांवों को गोद लिया है और वहां की मूलभूत सुविधाओं को सुधार लाने के लिए वह प्रयास कर रहे हैं।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी तरक्की कर सकता है जब उसका ग्रामीण इलाका खुशहाल होगा।शहर से विकाश की गाथा नही लिखी गयी।गांव के लोग ही पहले निकले और शहर का विकाश किया।इसलिए विकाश की इस यात्रा में गांव का विकाश पीछे कैसे छूट सकता है।हम सभी को आगे आकर गांव का विकाश करना होगा।क्योंकि यहां की प्रतिभा का मुकाबला कोई नही कर सकता है।आधुनिकता के दौर में सभी शहरों में चकाचौंध रह गए मगर गांव के बारे में किसी ने नही सोचा।इसलिए वक़्त है अब गांव को बदलने का।वहां की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने का। गांव को कैसे समृद्ध बनाया जाए इसको लेकर वह लगातार प्रयासरत रहते हैं और उनकी टीम लगातार वैसे गांव का भी दौरा करती है जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची है।आपको बता दे अरिस्टो के एमडी ने विगत कुछ माह में वैसे पिछड़े गांव को गोद लिया है जो आजतक विकाश नही किया है।वैसे गांव को विकसित करना उनका सपना है।और उनकी कंपनी सीएसआर फण्ड के तहत ही उन गांव का विकाश करती है।इसी सिलसिले में ये बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर पिछड़े गांव का दौरा करते है।
0
Share
Report
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh:
शाहजहांपुर में बीते साल आई बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने इस बार पहले से ही सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संभावित आपदा से निपटने के लिए व्यापक तैयारी कर ली गई हैं। और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा जिलाधिकारी का कहना है की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की पहले से ही पहचान कर ली गई है और वहां राहत और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा सभी दलों को अलर्ट मोड में रखा गया है।
0
Share
Report