Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801

बहराइच में दुर्गा पूजा: संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ी

RSRAJEEV SHARMA
Sept 22, 2025 01:00:16
Bahraich, Uttar Pradesh
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच. दुर्गापूजा के मद्देनजर पुलिस टीम ने शहर में किया संवेदनशील इलाकों में गश्त, दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, शहर के तमाम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल के जवानों ने किया पैदल गस्त, सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी के नेतृत्व में दल बल के साथ भारी पुलिस फोर्स ने आवाम को कराया सुरक्षा का अहसास, माहौल खराब करने की हिमाकत करने वाले अराजक तत्वों से निपटने और एक एक अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिये दिया कड़ा संदेश, बार्डर के जिले का जिला प्रशासन दुर्गापूजा की संवेदनशीलता को लेकर अलर्ट, बाईट... पहुप सिंह,,,सीओ सिटी,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MPManish Purohit
Sept 22, 2025 03:17:16
Mandsaur, Madhya Pradesh:मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के प्रसिद्ध नालछा माता मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है माना जाता है इस चमत्कारी अति प्राचीन मंदिर में प्रतिमा की स्थापना 5000 साल पहले राजा दशरथ ने की थी ,,माना जाता है कि भारत का यह एकमात्र अनोखा मंदिर है जहां माता के साथ भैरव की प्रतिमा भी विराजित है यह भी माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान पूजा अर्चना कर यहां मांगी गई हर मन्नत पूर्ण होती है इसीलिए दूर दूर से बड़ी तादाद में भक्त माता के दर्शन करने के लिए उमड़ते हैं मंदिर परिसर की खास तौर पर साज सज्जा की गई है और यहां कई तरह के धार्मिक आयोजन भी लगातार जारी है माता की प्रतिमा के साथ भैरव प्रतिमा वाला यह मंदिर अनोखा मंदिर है माना जाता है कि दोनों प्रतिमाओं के साथ होने की वजह से इनका महत्व और भी बढ़ जाता है और यहां पर आने वाले हर भक्तों को मानसिक सुकून सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है दशहरे पर यहां चूल का भी आयोजन किया जाता है जिसमें माता के भक्त दहकते अंगारों पर से निकलते हैं बाइट:- नरेश चंदवानी भक्त बाइट संजय शर्मा पुजारी
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 22, 2025 03:16:58
Noida, Uttar Pradesh:2209ZUP_DOON _EXAM_R देहरादून --बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने दावा किया है कि परीक्षा के शुरू होने के बाद महज 35 मिनट यानी 11:35 बजे उनके पास पूरा पेपर बाहर आ गया था.उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं की साख एक बार फिर सवालों के घेरे में है. उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर की गोपनीयता भंग होने का दावा किया है. बेरोजगार संघ के मुताबिक, परीक्षा शुरू होने के बाद महज 35 मिनट यानी 11:35 बजे उनके पास पूरा पेपर बाहर आ गया था. हलांकि उत्तराखंड: UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने की खबरों पर UKSSSC अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया ने कहा, "...यह किसी एक विशेष व्यक्ति की मदद करने के लिए प्रयास किया गया है...प्रश्न यह है कि जब वहां पर जैमर था. तो वो व्यक्ति(जिसने प्रश्नों की फोटो खीचीं) वहां(सेंटर पर) कैसे आया, यह एक महत्वपूर्ण पहलू है. जिसपर हम काम कर रहे हैं। हम मुख्य आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उसके बाद सभी चीजें साफ हो जाएंगी...जो भी इसमें शामिल होगा, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी...बड़े पैमाने पर पेपर लीक हो गया है. इसका कोई साक्ष्य नहीं है बाईटबेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल पीसी UKSSSC अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 22, 2025 03:16:27
Noida, Uttar Pradesh:जिला _बारांलोकेशन _अंता इनफॉर्मर _ चंद्र प्रकाश गोचर खबर :अंता (बारां) मोबाइल 9414488157 @chandraGoch बारां जिले के अंता में रात्रि को नकाबपोश आधा दर्जन लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंप को निशाना बनाते हुए पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारियों को बंधक बनाकर लुट की घटना को अंजाम दिया गया वही लुटेरे पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए । बता दे कि लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंप पर सो रहे 2 कर्मचारियों के चाकू की नोक पर रस्सीयो से हाथ पैर बांधकर मुंह पर टेप चिपकाकर लुट की घटना को अंजाम दिया गया । लुटेरों द्वारा ऑफिस में रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीबन पौने एक लाख रुपए पर हाथ साफ किया गया वही लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए बाद में कर्मचारियों द्वारा जैसे तेसे मुंह पर लगी टेप को हटाकर मोबाइल से पेट्रोल पंप मालिक को सूचना दी गई वही पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की गई । बता दे कि कस्बे में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हे गत सोमवार को भी चोरों द्वारा एनटीपीसी में 2 रिटायर्ड कर्मचारियों के सुने मकानों को निशाना बनाते हुए एक करोड़ से भी अधिक सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी पर हाथ साफ किया था l जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया हे । बाइट _ पेट्रोल पंप कर्मचारी बाइट _ पेट्रोल पंप मालिक विजुअल _ पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को बंधक बनाते लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 22, 2025 03:16:13
Noida, Uttar Pradesh:नवरात्रि विशेष माता की प्रतिमा का आकर्षक व सुंदर शृंगार कोटरागढ़ मां अन्नपूर्णा के दरबार में पूरी होती है हर मनोकामना, दंडवत कर पहुंचते हैं श्रद्धालु बारां जिलें के शाहाबाद क्षेत्र में बैंहटा-तेलनी के पास प्राचीन कोटरागढ़ वाली मां अन्नपूर्णा माता का मंदिर है। यह मंदिर देवी रईया खोह के मुहाने पर स्थित है। श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है। यहां सप्तमी पर दूर-दूर से श्रद्धालु कनक दंडवत करते पहुंचते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग से तीन किमी दूर है। यहां तक पक्की सड़क बनी हुई है। चैत्र नवरात्र में चार दिवसीय मेला लगता है। मंदिर के पीछे देवी रईया खोह है। इससे हमेशा पानी के झरने बहते रहते हैं। यह खोह मध्यप्रदेश कूनो पालपुर अभ्यारण के भूभाग में फैली है। पूर्व सरपंच खेरूलाल मेहता ने बताया कि पहले यहां गांव बसा था। अब प्राचीन मंदिर है। यहां प्राचीन मूर्तियां भी थीं, जो देखरेख के अभाव में उपेक्षा का शिकार हो गई। अभी भी प्राचीन कलात्मक मूर्तियां पड़ी है। यहां प्राचीन बावड़ी है, जो हमेशा ऊपर तक पानी से भरी रहती है। ट्यूबवेल व तालाब भी है। भू-गर्भ से निकला शिवलिंग. कोटरागढ़ वाली मां अन्नपूर्णा माता के मंदिर के सामने 25वर्ष पहले भू-गर्भ से करीब सात फीट का शिवलिंग निकला था। बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने बताया कि यह शिवलिंग एक झाड़ी में तालाब किनारे थोड़ा-सा दिख रहा था। एक ग्वाल शिवलिंग को रोज देखता था। धीरे-धीर शिवलिंग भू-गर्भ से निकलता गया। श्रद्धालुओं ने जन सहयोग से शिवलिंग के चारों तरफ बड़ा पक्का चबूतरा व छतरी बनवा दी है।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 22, 2025 03:15:30
Sasaram, Bihar: खबर सासाराम से है। जहां आज नवरात्रि की पहला दिन ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ पड़ी। आज नवरात्रि का पहला दिन है। शारदीय नवरात्र आज से शुरू हुई है। ऐसे में यहां लगातार 9 दिन विशेष पूजा अर्चना होती है। बता दे कि श्रद्धालुओं में इसको लेकर अपार श्रद्धा देखने को मिल रही है। सासाराम के कैमूर पहाड़ी पर गुफा में ताराचंडी देवी अवस्थित है। ऐसी मान्यता है कि यहां पूजा अर्चना करने से लोगों की तमाम मनोकामनाएं सिद्ध हो जाती है। नवरात्रि के पहले दिन सुबह-सुबह ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भक्तों का कहना है कि यहां की महिमा अपरंपार है। जो भी भक्त सच्चे हृदय से देवी के तारा रूप की पूजा करते हैं, उनकी तमाम मनोकामनाएं सिद्ध हो जाती हैं। बाइट -- अभय (भक्त) बाइट -- प्रदीप गिरी (पुजारी)
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 22, 2025 03:15:08
Bilaspur, Chhattisgarh:डे प्लान अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में सुबह की आरती के साथ शुरू हुए शारदीय नवरात्र तो पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू तो मंदिर व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता प्रबंध. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की ऊंची पहाड़ी पर स्थित मशहूर शक्तिपीठ श्री नैनादेवी में भी आज से माता जी के शारदीय नवरात्रि बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गए हैं. सुबह की आरती और मंत्र उच्चारण के साथ माँ दुर्गा के नवरात्रि शुरू हुए और आज माता रानी के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं नवरात्र के उपलक्ष्य पर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ शुरू हो गई और पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि शारदीय नवरात्र के दौरान श्रद्धालु जहां मां नैनादेवी की पूजा अर्चना कर प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालकर अपने परिवार की सुख व समृद्धि की कामना करते हैं. वहीं नवरात्र मेले के दौरान देशभर से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने अपनी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली है और जगह-जगह पुलिसबल, महिला पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए है, साथ ही भीड़ पर नियंत्रण हेतु श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माँ नैनादेवी के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है. वहीं नैनादेवी मंदिर के पुजारी लक्की शर्मा का कहना की माँ नैनादेवी के दरबार में माता सती के नयन गिरे थे इसीलिए इस धार्मिक स्थल का नाम श्री नैनादेवी जी पड़ा और नवरात्र पूजन के लिए श्रद्धालु काफी संख्या में माता रानी के दरबार में पहुंचकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कर रहे हैं. बाइट- लक्की शर्मा, पुजारी, शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर, बिलासपुर. श्रद्धालु.
0
comment0
Report
Sept 22, 2025 03:11:02
New Delhi, Delhi:

 


नवरात्रि का पहला दिन: शैलपुत्री माता की पूजा, शक्ति और स्थिरता का प्रतीक


नवरात्रि के पहले दिन का आगमन आध्यात्मिक ऊर्जा और शक्ति का संदेश लेकर आता है। यह दिन विशेष रूप से शुभ माना जाता है क्योंकि इसी दिन से मां दुर्गा की नौ दिव्य शक्तियों की आराधना शुरू होती है। पहले दिन की पूजा पूरे नवरात्रि के माहौल को निर्धारित करती है और भक्तों के मन में उल्लास, भक्ति और आध्यात्मिक उत्साह भर देती है। घर-घर पंडाल सज उठते हैं, बाजारों में रौनक बढ़ती है और श्रद्धालु पूरे जोश और श्रद्धा के साथ माता शैलपुत्री का स्वागत करते हैं। शैलपुत्री माता शक्ति, स्थिरता और साहस का प्रतीक हैं। उनका स्वरूप पर्वतीय और शांतिदायक है। भक्त उनकी भक्ति से जीवन में संतुलन, मानसिक स्थिरता और आत्मविश्वास प्राप्त करते हैं। इस दिन फल, फूल और दुर्गा मंत्रों के साथ पूजा की जाती है। माता शैलपुत्री सभी दुख और संकट दूर करती हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं।

2
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 22, 2025 03:02:32
Tonk, Rajasthan:TONK बनास नदी के रपटे पर बहे ट्रेक्टर ट्रॉली ग्रामीणों ने ट्रेक्टर चालक को बचाया बजरी माफिया प्रशासन पर हावी एंकर :- टोंक जिले के बीसलपुर बांध से पिछले 60 दिनों से जारी पानी निकासी के बीच एक बार फिर से सोमवार को राजमहल रपटे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पानी के बहाव में बह गई प्रसाशन ओर पुलिस की मनाही के बावजूद लगातार ऐसे हादसे लगातार पेश आ रहे है ओर एक बार फिर से बनास नदी के डाउनस्ट्रीम में राजमहल रपटे पर ट्रेक्टर ट्राली बहने की यह घटना वाहन चालकों की लापरवाही का प्रमाण है गनीमत यह रही कि वाहन चालक को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया और बड़ा हादसा टल गया, बीसलपुर बांध से बनास नदी में लगातार छोड़ा जा रहा है पानी पिछले दो माह से बनास नदी में छोड़ा जा रहा है पानी लगातार पानी की निकासी से नदी से गुजरने वाले रास्ते बंद आये दिन हो रहे हैं हादसे बजरी का अवैध परिवहन करने वाले माफियाओं द्दारा बंद रास्ते को भी खोल दिया जाता है और यही कारण है कि राजमहल के इस रपटे पर बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉलियां कई बार पलटी है ।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 22, 2025 03:01:42
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Sept 22, 2025 03:01:14
Chatra, Jharkhand:जी मीडिया की खबर का बड़ा असर: चतरा के बरहे गांव में DMFT फंड से बनेगा करोड़ों का पुल चतरा:  जी मीडिया द्वारा चतरा के बरहे गांव पर दिखाई गई खबर का बड़ा असर हुआ है। जिले के प्रतापपुर प्रखंड के घने जंगलों में बसे इस गांव के ग्रामीणों को वर्षों से जिस जर्जर लकड़ी के पुल से गुजरना पड़ता था, अब उसके स्थान पर करोड़ों की लागत से नया पुल बनने की उम्मीद जगी है। चैनल द्वारा खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद, सरकार और प्रशासन की नींद टूटी और अब पुल का सर्वे कार्य शुरू हो गया है।ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उन्होंने बताया कि वे सालों से खुद ही इस लकड़ी के पुल को बनाते और मरम्मत करते आ रहे थे। पुल न होने से हर साल कई बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ती थी और गर्भवती महिलाओं को भी उफनती नदी में जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ता था। सर्वे करने पहुंची टीम ने बताया कि इस पुल का निर्माण DMFT (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) फंड से किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा, क्योंकि यह वाकई इस गांव की एक बड़ी समस्या है।ग्रामीणों ने जी मीडिया और उसकी टीम का आभार व्यक्त किया है, जिनकी वजह से उनके लिए एक नई उम्मीद जगी है। बाइट : गणेश कुमार, ग्रामीण।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 22, 2025 03:01:00
Noida, Uttar Pradesh:जिला _बारांलोकेशन _अंता इनफॉर्मर _ चंद्र प्रकाश गोचर खबर :अंता (बारां) मोबाइल 9414488157 @chandraGoch बारां जिले के अंता में रात्रि को नकाबपोश आधा दर्जन लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंप को निशाना बनाते हुए पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारियों को बंधक बनाकर लुट की घटना को अंजाम दिया गया वही लुटेरे पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए । बता दे कि लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंप पर सो रहे 2 कर्मचारियों के चाकू की नोक पर रस्सीयो से हाथ पैर बांधकर मुंह पर टेप चिपकाकर लुट की घटना को अंजाम दिया गया । लुटेरों द्वारा ऑफिस में रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीबन पौने एक लाख रुपए पर हाथ साफ किया गया वही लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए बाद में कर्मचारियों द्वारा जैसे तेसे मुंह पर लगी टेप को हटाकर मोबाइल से पेट्रोल पंप मालिक को सूचना दी गई वही पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की गई । बता दे कि कस्बे में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हे गत सोमवार को भी चोरों द्वारा एनटीपीसी में 2 रिटायर्ड कर्मचारियों के सुने मकानों को निशाना बनाते हुए एक करोड़ से भी अधिक सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी पर हाथ साफ किया था l जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया हे । बाइट _ पेट्रोल पंप कर्मचारी बाइट _ पेट्रोल पंप मालिक विजुअल _ पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को बंधक बनाते लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 22, 2025 03:00:49
Noida, Uttar Pradesh:नवरात्रि विशेष माता की प्रतिमा का आकर्षक व सुंदर शृंगार कोटरागढ़ मां अन्नपूर्णा के दरबार में पूरी होती है हर मनोकामना, दंडवत कर पहुंचते हैं श्रद्धालु बारां जिलें के शाहाबाद क्षेत्र में बैंहटा-तेलनी के पास प्राचीन कोटरागढ़ वाली मां अन्नपूर्णा माता का मंदिर है। यह मंदिर देवी रईया खोह के मुहाने पर स्थित है। श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है। यहां सप्तमी पर दूर-दूर से श्रद्धालु कनक दंडवत करते पहुंचते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग से तीन किमी दूर है। यहां तक पक्की सड़क बनी हुई है। चैत्र नवरात्र में चार दिवसीय मेला लगता है। मंदिर के पीछे देवी रईया खोह है। इससे हमेशा पानी के झरने बहते रहते हैं। यह खोह मध्यप्रदेश कूनो पालपुर अभ्यारण के भूभाग में फैली है। पूर्व सरपंच खेरूलाल मेहता ने बताया कि पहले यहां गांव बसा था। अब प्राचीन मंदिर है। यहां प्राचीन मूर्तियां भी थीं, जो देखरेख के अभाव में उपेक्षा का शिकार हो गई। अभी भी प्राचीन कलात्मक मूर्तियां पड़ी है। यहां प्राचीन बावड़ी है, जो हमेशा ऊपर तक पानी से भरी रहती है। ट्यूबवेल व तालाब भी है। भू-गर्भ से निकला शिवलिंग. कोटरागढ़ वाली मां अन्नपूर्णा माता के मंदिर के सामने 25वर्ष पहले भू-गर्भ से करीब सात फीट का शिवलिंग निकला था। बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने बताया कि यह शिवलिंग एक झाड़ी में तालाब किनारे थोड़ा-सा दिख रहा था। एक ग्वाल शिवलिंग को रोज देखता था। धीरे-धीर शिवलिंग भू-गर्भ से निकलता गया। श्रद्धालुओं ने जन सहयोग से शिवलिंग के चारों तरफ बड़ा पक्का चबूतरा व छतरी बनवा दी है।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 22, 2025 03:00:41
Nuh, Haryana:Story :- नूंह साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई। चार अलग-अलग मुकदमों में आठ आरोपियों को पकड़ा, मोबाइल–सिम व बैंक डिटेल बरामद। साइबर अपराध पर नकेल कसते हुए नूंह साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग मुकदमों में कुल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी सिम व मोबाइल के जरिए अलग–अलग तरीकों से लोगों को झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दर्जनों मोबाइल फोन, नकली सिम, फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट, बैंक खाते और यूपीआई डिटेल्स बरामद की हैं। सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड की मांग की है। पुलिस ने बताया कि पहला मामला दवाइयाँ बेचने के नाम पर ठगी करने से जुड़ा है, जिसके अंतर्गत साइबर टीम ने आरोपी मुमताज और मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी मोबाइल व फर्जी सिम की मदद से नकली व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर दवाइयाँ बेचने के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठते थे। पुलिस ने आरोपियों से अलग अलग मोबाइल, कई सिम और बैंक डिटेल्स बरामद कीं हैं। दूसरा मामला आर्मी भर्ती व सस्ते सामान का झांसा देने से जुड़ा है। इसमें साकिर नामक आरोपी को पकड़ा है। वह फर्जी ईमेल–फेसबुक प्रोफाइल और व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर लोगों को सेना में नौकरी लगवाने या सस्ते सामान दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। उसके पास से मोबाइल, फर्जी सिम और यूपीआई डिटेल्स बरामद हुईं हैं। तीसरा मामला फर्जी एसएमएस और यूपीआई फ्रॉड का है। इसमें रविन्द्र और फराज नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी फर्जी एसएमएस व मोबाइल नंबरों से लिंक भेजकर यूपीआई फ्रॉड को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से आईफोन, रियलमी मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की है जबकि चौथा मामला पुराने सिक्के बेचने के नाम पर ठगी करने का है। इसमे परवेज और आरिफ नामक दो आरोपियों को पकड़ा गया। ये आरोपी सोशल मीडिया पर पुराने सिक्के व नोट ऊँचे दामों में खरीदने का झांसा देकर लोगों से एडवांस फीस व अन्य चार्ज के नाम पर रुपये वसूलते थे। आरोपियों से मोबाइल और कई फर्जी सिम जब्त किए गए। जबकि एक आरोपी को अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया इस प्रकार कुल 8 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। तकनीकी साक्ष्य जैसे कॉल डिटेल रिकॉर्ड, आईपीडीआर, बैंक लेनदेन व यूपीआई ट्रांज़ैक्शन रिपोर्ट आने बाकी हैं। पुलिस का कहना है कि जिले में साइबर ठगी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top