Back
डूंगरपुर ने स्वच्छता में मारी बाजी, मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार!
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 16, 2025 07:31:37
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकशन डूंगरपुर
हेडलाइन - डूंगरपुर ने फिर मारी स्वच्छता में बाजी, कल दिल्ली में मिलेगा सम्मान
एंकर इंट्रो- राजस्थान के सबसे स्वच्छ शहर डूंगरपुर ने भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 5 वी बार प्रदेश में अव्वल रहकर राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने का कीर्तिमान बनाया है| केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय द्वारा करवाए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में डूंगरपुर शहर को 50 हजार की जनसंख्या की श्रेणी में सुपर स्वच्छ लिग सिटी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। देश के 15 शहरो को मिलने वाले इस पुरस्कार में डूंगरपुर प्रदेश का एकमात्र शहर है जिसे यह पुरस्कार मिल रहा है| डूंगरपुर की इस सफलता के पीछे नगर परिषद् कार्मिको और सफाई कर्मियों सहित शहरवासियो का भी भरपूर सहयोग रहा है। कल दिल्ली में नगरपरिषद डूंगरपुर को इस सम्मान से नवाजा जाएगा।
बॉडी - राजस्थान के दक्षिण में गुजरात की सीमा से सटा आदिवासी बहुल जिला डूंगरपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में जब स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत की तो वही डूंगरपुर शहर ने भी वर्ष 2018 में पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लिया। नगर परिषद के तत्कालीन सभापति केके गुप्ता ने डूंगरपुर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल लाने की कवायद शुरू की। इसके लिए शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने के साथ स्वच्छता के हर पैमाने पर काम शुरू हुआ। शुरुआती साल में आशातीत सफलता नही मिली लेकिन नगर परिषद् कार्मिको और डूंगरपुर शहर की जनता ने हार नही मानी। वर्ष 2019 ओर 2020 के स्वच्छ सर्वेक्षण में डूंगरपुर राजस्थान में अव्वल रहा लेकिन देश मे अव्वल आने का सपना 2021 में पूरा हुआ। 20 नवंबर 2021 को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में डूंगरपुर को "इंडियाज क्लीनेस्ट सिटी अवार्ड" के साथ "3 स्टार सिटी" का अवार्ड भी मिला।
स्वच्छता में डूंगरपुर शहर को अब तक मिले पुरस्कार
2016 - प्रदेश का पहला खुले में शौच से मुक्त निकाय
2017 - प्रदेश का पहला ओडीएफ प्लस प्लस निकाय
2018 - प्रदेश में तीसरे स्थान पर
2019 - प्रदेश में पहला स्थान, वेस्ट जॉन में सिटीजन फीडबैक में प्रथम
2020 - क्लीन सिटी अवार्ड इन वेस्ट जॉन, प्रदेश में प्रथम
2021 - प्रथम गार्बेज फ्री सिटी इन राजस्थान थ्री स्टार रेटिंग, प्रदेश में प्रथम
2022 - कोरोना काल
2023 - क्लीन सिटी इन वेस्ट जॉन और प्रदेश में प्रथम
2024 - स्वच्छता सुपर लीग अवार्ड
नगरपरिषद की सफाई कार्मिकों का बड़ा योगदान
डूंगरपुर शहर की इस उपलब्धि में नगर परिषद की टीम और यहां के सफाई कर्मचारियों का बड़ा योगदान है। जब समूचा शहर सो जाता है, तब चालीस सफाई कर्मचारियों का कारवां रात 8 बजे हाथ में झाड़ू लेकर निकलता है। रात 3 बजे तक समूचा शहर चमकाने के बाद ही बैठते हैं। कोहरे की सर्द रात हो या फिर बारिश का मौसम, इनका यह रुटीन पिछले आठ साल से एक दिन भी नहीं छूटा। नगर परिषद के सहायक अभियंता लोकेश पाटीदार ने बताया कि नगर परिषद से रोजाना अधिकारियों द्वारा रूट तय किया जाता है और रात के समय में इन रूट सहित प्रमुख मार्ग और चोराहो पर रोजाना रात के समय में सफाई की जाती है । इसके अलावा डोर-टू डोर कचरा संग्रहण, गीले व सूखे कचरे का निस्तारण, पोलीथिन का उपयोग नहीं करने सहित स्वच्छता सर्वेक्षण के अलग-अलग पैरामीटर्स पर काम किया जा रहा है वही समय -समय पर वार्ड तथा स्कुलो में स्वच्छता जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है | इस उपलब्धी का श्रेय शहर की जनता और नगर परिषद के कार्मिको को जाता है जिन्होंने दिन रात मेहनत कर इस खिताब को हासिल करने में मदद की।
बाईट-1,, अमृत कलासुआ , सभापति
बाईट-2,, लोकेश पाटीदार , सहायक अभियंता नगर परिषद्
डूंगरपुर नगरपरिषद ने साबित कर दिया कि लगातार प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय की ओर से कल 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा डूंगरपुर शहर को 50 हजार की जनसंख्या की श्रेणी में सुपर स्वच्छ लिग सिटी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बहरहाल डूंगरपुर शहर अब स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी नई पहचान बना रहा है। शहर की इस उपलब्धि से आने वाले समय में यहां के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement