Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

डूंगरपुर वन विभाग: टेंडर से पहले निर्माण, 40 लाख का परकोटा तैयार!

ASAkhilesh Sharma
Sept 20, 2025 02:45:40
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - टेंडर से पहले निर्माण का खेल, वन विभाग में मनमर्जी, 40 लाख में वागदरी परकोटा, 8.53 लाख में मेवाड़ा में वन चौकी, टेंडर खुलने से पहले ही करवा दिया काम  एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के वन विभाग में अधिकारियों की मिलीभगत के चलते टेंडर से पहले ही निर्माण का खेल चल रहा है और ये सबकुछ मनमर्जी से किया जा रहा है। डूंगरपुर रेंज के वागदरी वन क्षेत्र के परकोटा निर्माण हो या मेवाड़ा वन चौकी का निर्माण ओर एनिकट का काम। ये काम सरकारी निविदाएं खुलने से पहले ही शुरू कर दिए। टेंडर खुले तो उससे पहले ही 30 से 50 पर्सेंट तक काम भी पूरा हो गया। वही वन विभाग के अधिकारी काम की गुणवत्ता तो गिना रहे है लेकिन टेंडर खुलने से पहले काम शुरू होने के संबंध में पल्ला झाड़ रहे है।  बॉडी - डूंगरपुर जिले में वन विभाग की ओर से अभी वन रेंज डूंगरपुर में वागदरी वन नाका के परकोटा (दीवार) का काम चल रहा है। उदयपुर मैन रोड की तरफ वाग़दरी में दीवार का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। 14 अगस्त को छुट्टी के दिन वन विभाग ने वागदरी दीवार निर्माण समेत 8 कार्यों के निर्माण की निविदा पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट की गई। जबकि इससे पहले ही वागदरी के परकोटा निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया था। 4 दिन बाद ही 18 अगस्त को विभाग ने टेंडर खोले। लेकिन पक्का परकोटा निर्माण का काम पहले से चल रहा था। निर्माण कार्य में सरकार के निविदा कार्यों की पूरी अनदेखी की गई और विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पहले से काम शुरू करवा दिया। वही टेंडर भी काम करने वाली फर्म के नाम ही खोले गए। वही निर्माण कार्य में घटिया निर्माण को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे है। पक्का परकोटा को लेकर केवल 1 फीट की नींव पर ही 6 फीट ऊंचा परकोटा बनाया जा रहा है। वही चौड़ाई करीब डेढ फीट रखी है।।नींव कमजोर होने से ये दीवार कभी भी गिरने का अंदेशा भी बना हुआ है।  मेवाड़ा वन चौकी : 8.53 लाख का बजट, ठेका खुलने से पहले ही नींव भर दी मेवाड़ा वन चौकी निर्माण को लेकर भी ऑनलाइन टेंडर छुट्टी के 14 अगस्त को भी अपलोड किए गए। लेकिन इसका निर्माण कार्य पहले ही शुरू कर दिया था। ठेका होने से पहले चौकी के पक्की नींव 3 से 4 फीट तक बाहर आ गई थी। ऐसे में ठेके से पहले वन विभाग के अधिकारियों की ओर से निर्माण कार्य शुरू करवाने को लेकर कोई जवाब नहीं है। इसी तरह मेवाड़ा में ही एनिकट निर्माण का कार्य भी टेंडर खुलने से पहले ही शुरू कर दिए गए।  उदयपुर में पोस्टिंग, डूंगरपुर में वनपाल की ड्यूटी ओर वही करवा रहा काम वन विभाग में नियम विरुद्ध करवाए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर वनपाल राकेश नायक का नाम सामने आ रहा है। राकेश नायक की पोस्टिंग उदयपुर वन विभाग में है। लेकिन पिछले कुछ महीने से वह डूंगरपुर ड्यूटी दे रहा है। वनपाल राकेश ठेकेदारी का काम भी करता है। ऐसे में ये निर्माण कार्य भी उसी की ओर से करवाने की बात भी विभागीय कर्मचारियों से सामने आ रही है।  वन विभाग के अधिकारी झाड़ रहे पल्ला इधर वन विभाग में टेंडर खुलने से पहले शुरू हो रहे काम के खेल पर जब वन विभाग के अधिकारियों से सवाल किया गया तो एसीएफ गौतमलाल मीणा कैमरे के सामने सिर्फ पल्ला झाड़ते हुए नजर आए और कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता की बाते गिनाते नजर आए । लेकिन वन विभाग में न तो कार्यों में पारदर्शिता बरती जा रही है और न ही गुणवत्ता रखी जा रही है।  बाइट - 1    श्रमिक बाइट - 2 गौतमलाल मीणा  एसीएफ डूंगरपुर बहरहाल डूंगरपुर वन विभाग में अधिकारियों की मिलीभगत से टेंडर खुलने से पहले ही निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए। वागदरी वन क्षेत्र में 40 लाख की लागत से परकोटा निर्माण और मेवाड़ा में 8.53 लाख की लागत से वन चौकी निर्माण के कार्य शामिल हैं। वही विभागीय अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही काम शुरू करवा दिया और 30 से 50 प्रतिशत काम पूरा भी हो गया। वन विभाग के अधिकारी काम की गुणवत्ता की बात कर रहे हैं लेकिन टेंडर से पहले काम शुरू करने पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वनपाल राकेश नायक पर भी नियम विरुद्ध काम करवाने के आरोप लग रहे हैं। अब देखना यह होगा कि विभाग के उच्चाधिकारी और सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Sept 20, 2025 05:37:15
Dehradun, Uttarakhand: फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर- उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अभी अगले कई दिनों तक प्रदेश में इसी तरह के मौसम रहने की चेतावनी जारी की है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में मध्यम बारिश होने की संभावना,है मौसम निदेशक चंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आगे भी अभी इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी होने और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ शासन प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के बावजूद भी तमाम लोग नदियों के किनारे पहुंच जा रहे हैं और परेशानी माल ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वह बारिश के वक्त पहाड़ी क्षेत्र में यातायात ना करें। मैदानी क्षेत्रों में बरसाती नदियों के किनारे ना जाए तो लोगों को शासन की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए। बाइट--- चंद्र सिंह तोमर, निदेशक मौसम विभाग
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 20, 2025 05:37:06
Dehradun, Uttarakhand: फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर - पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी के द्वारा अधिकारियों की मनमानी को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए गए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर हरीश धामी ने पिथौरागढ़ जिले की जिलाधिकारी, अपर जिला अधिकारी और उप जिलाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है हरीश धामी का कहना है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में कई जगह सड़के बन्द है, मरीज को उपचार करने के लिए ले जाने के लिए सड़के जब बंद है तो उन्होंने अधिकारियों को फोन करना शुरू कर दिया लेकिन किसी भी अधिकारी का फोन नहीं उठा, कई अधिकारी उनके फोन नहीं उठा रहे हैं जो की विशेष अधिकार हनन के तहत मामला आता है इसलिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और इस बार जब विधानसभा का सत्र होगा तो वह विधानसभा सत्र में भी विशेष अधिकार हनन के तहत इस मामले को उठाएंगे। बाईट - हरीश धामी,विधायक,धारचूला।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 20, 2025 05:36:37
Jalore, Rajasthan:जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचोर ___________एंकर__भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्गों और विवेकानंद सर्कल पर श्रमदान किया। अभियान का उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाना और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थलों पर झाडू लगाकर गंदगी साफ की और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संदेश दिया। इस पहल के माध्यम से व्यापारियों और आमजन से अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का माध्यम है। स्वच्छता अभियान में नगर मंडल अध्यक्ष शंभुसिंह राव, सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सरवाना, भीखाराम बिश्नोई, भावेश सोनी, संजना महेश्वरी, हरिया देवी देवासी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गंगदाराम चौधरी, गोलासन से सांवलाराम पुरोहित सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डडिटेल- (1)-साफ-सफाई करते भाजपा कार्यकर्ता (2)-स्वच्छता अभियान चलाते भाजपा कार्यकर्ता
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 20, 2025 05:34:58
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--भखराना(कोटपूतली)......सेवा पर्व पखवाड़े के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टुबर तक ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बखराणा एवं चिमनपुरा के पंचायत भवन में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बखराना में आयोजित ‘‘ग्रामीण सेवा शिविर’’ का विधायक हंसराज पटेल ने अवलोकन किया। इस मौके पर पटेल ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं किट वितरित किये। साथ ही विधायक ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं उनका अधिकाधिक लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 20, 2025 05:34:39
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-छाण स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:-रणथंभौर अभ्यारण्य से निकलकर आबादी क्षेत्रों ने धमाचौकड़ी मचाने वाले भालू को वन विभाग ने किया रेस्क्यू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस। एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में रणथंभौर अभ्यारण्य की सीमा से सटे छाण, सुखवास अल्लापुर आदि गांवों में दहशत फैलाने और घरों में तोड़फोड़ कर खाद्य सामग्री खाने वाले भालू को देर रात वन विभाग ने छाण गांव से रेस्क्यू कर लिया। नाका गुढ़ा वन चौकी इंचार्ज अमित चौधरी ने बताया कि भालू का विगत कहीं दिनों से आबादी क्षेत्र में मूवमेंट बना हुआ था वहीं वन विभाग द्वारा भालू को रेस्क्यू के लिए प्रयास किये जा रहें थे कल देर रात भालू को छाण गांव में ट्रेस किया इसके बाद डॉ. सीपी मीणा के निर्देशन में भालू की ट्रेंकुलाइज करके रेस्क्यू किया और वन विभाग की गाड़ी से रणथंभौर अभ्यारण्य आबादी क्षेत्र से दूर जंगलों में छोड़ा गया।भालू के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। खबर:- उपखण्ड क्षेत्र के छाण, गंगानगर, सुखवास, अल्लापुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में भालू के लगातार मूवमेंट और घरों दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ करने, खाद्य सामग्री खाकर चट करने से ग्रामीण परेशान थे और लगातार वन विभाग से भालू को रेस्क्यू करने की मांग कर रहे थे।वन विभाग लगातार भालू को पकड़ने के लिए प्रयास में जुटा हुआ था लेकिन भालू इतना शातिर था कि जिस जगह एक बार चला जाता वहां दुबारा नही जाता जिससे वनकर्मियों को भालू को ढूंढने में मशक्कत करनी पड़ती लेकिन शुक्रवार देर रात भालू जैसे ही छाण गांव में दाखिल हुआ ग्रामीणों ने भालू की तत्काल सूचना नाका गुढ़ा इंचार्ज अमित चौधरी को दी सूचना के बाद मौके पर पहुँचे अमित चौधरी लगातार भालू का पीछा कर मूवमेंट पर नजर रखें रहे और ट्रेंकुलाइज टीम के पहुँचने पर शॉटगन से इंजेक्शन लगाकर भालू को बेहोश किया और रेस्क्यू कर साथ ले गए। बैकग्राउंड:- भालू का रेस्क्यू होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।भालू विगत एक महीने में दुकानों, मकानों होटलों में हजारों रुपये की खाद्य सामग्री खा चुका है और दरवाजे केबिन तोड़कर लाखों रुपये का नुकसान कर चुका था अब भालू के रेस्क्यू के बाद लोगों में राहत की सांस ली। विजुअल/फोटो अटैच।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 20, 2025 05:34:28
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के देलवाड़ा-बिलोता हाईवे पर दो ट्रेलर आपसे में टकराए,,,,,पीछे चल रहे ट्रेलर का ड्राइवर गंभीर घायल,,,,हादसे के बाद ट्रेलर में फंसा ड्राइवर,,,,,स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से निकाला बाहर,भिजवाया हॉस्पिटल,,,, राजसमंद। राजसमंद जिले के देलवाड़ा-बिलोता हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए, जिससे पीछे चल रहे ट्रेलर का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जोरदार था कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला गया। घायल चालक को तुरंत पास के अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Sept 20, 2025 05:34:15
Mahasamund, Chhattisgarh:लोकेशन-महासमुंद एंकर - आईजी रायपुर के निर्देश पर शुक्रवार को महासमुंद पुलिस के द्वारा जिले में ऑपरेशन NISCHAY अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिलेभर के थाना और चौकियों में कुल 38 टीम बनाकर 109 स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान ऐसे छोटे पैडलर्स जो गली मोहल्लों और छोटी दुकानों के माध्यम से नशे का व्यापार करते है, अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाइयों की बिक्री और निर्माण साथ ही संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होते है ऐसे 51 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। इस अभियान के तहत NDPS एक्ट के 11 प्रकरणों मे 12 व्यक्ति से कुल 25.650 किलो ग्राम गांजा एवं 24 नग नशीली कैप्सूल जप्त किया गया है। आबकारी एक्ट के तहत 28 प्रकरणों में 28 व्यक्तियो से कुल 280.440 लीटर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जप्त की गई है। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 11 प्रकरणों में 11 व्यक्ति एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने एवं पिलाने पर 04 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। बाइट - प्रतिभा पांडेय(एएसपी, महासमुंद)
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Sept 20, 2025 05:33:38
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा में कुर्मी समाज का आंदोलन तेज हो गया है। अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। इस आंदोलन के कारण रेल परिचालन भी बाधित हो रहा है। चितरंजन और जामताड़ा स्टेशन के बीच साक्षीपत्थर के पास महिला, पुरुष और बच्चे ट्रैक पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वे ट्रैक से नहीं हटेंगे। बाइट – मंतोष कुमार महतो, कुर्मी नेता--- जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, हम रेलवे ट्रैक से नहीं उठेंगे। जामताड़ा से लेकर राज्य के कई हिस्सों में कुर्मी समाज का यह आंदोलन जारी है और प्रशासन लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 20, 2025 05:33:29
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug-मुजफ्फरपुर में पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता का विरोध, सड़क उद्घाटन पर उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने की नारेबाजी Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के झिटकी गांव में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बताया जा रहा है कि मंत्री यहां सात निश्चय योजना के तहत बनी नई सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे.ग्रामीणों का आरोप था कि योजना के तहत बनी यह सड़क उद्घाटन से पहले ही टूटने लगी है.इसी को लेकर आक्रोशित लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर जमकर हंगामा किया और मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.विरोध तेज होता देख मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह मंत्री को कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित बाहर निकाला.ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक सड़क की गुणवत्ता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे किसी भी तरह के उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध करते रहेंगे. AV *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top