Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

डूंगरपुर ने स्वच्छता में मारी बाजी, जीते सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवार्ड!

ASAkhilesh Sharma
Jul 18, 2025 08:39:51
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में डूंगरपुर को सुपर स्वच्छ लीग सिटी का अवॉर्ड, अवार्ड लेकर लौटने पर टीम का हुआ जगह-जगह स्वागत एंकर इंट्रो- राजस्थान के सबसे स्वच्छ शहर डूंगरपुर ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर परचम लहराया है। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में डूंगरपुर नगर परिषद को दिल्ली में कल सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवार्ड से नवाजा गया है | इधर दिल्ली से अवार्ड लेकर डूंगरपुर लौटने पर नगरपरिषद टीम का शहर में शहरवासियो ने जगह-जगह स्वागत किया | इस दौरान शहरवासियो ने आतिशबाजी व पुष्प मालाये पहनाकर टीम का स्वागत अभिनंदन किया | बॉडी- दिल्ली में सुपर स्वच्छ लीग सिटी का अवॉर्ड लेने के बाद आज डूंगरपुर नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन, आयुक्त सांवरमल आबासरा सहित अन्य टीम डूंगरपुर पहुंची | डूंगरपुर नगरपरिषद की सीमा राजपुर घाटी पहुँचने पर शहरवासियो ने फूल माला पहनाकर पूरी टीम का स्वागत किया | वही इसके बाद खुली जीप में सुपर स्वच्छ लीग सिटी का अवॉर्ड को लेकर रैली निकाली गई | रैली राजपुर घाटी से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी जहा शहरवासियो ने स्वागत गेट लगा रखे थे जहा पर मौजूद शहरवासियो ने नगरपरिषद की टीम का आतिशबाजी और पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया वही सभी को फूल मालाओ को लाद दिया | इधर इसके बाद रैली नगरपरिषद के पास लाभ गणपति मंदिर पहुंची जहा सभापति व उनकी टीम ने मंदिर में दर्शन किये | वही इस मौके पर सभापति अमृतलाल कलासुआ ने कहा की ये अवार्ड डूंगरपुर शहर व यहाँ की जनता का सम्मान है | उन्होंने आगे भी शहर की स्वच्छता को बनाये रखने के लिए शहरवासियो से अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया | गौरतलब है की स्वच्छता सर्वेक्षण में डूंगरपुर नगरपरिषद ने लगातार 5 वी बार ये अवार्ड प्राप्त किया है | बाईट- अमृतलाल कलासुआ सभापति डूंगरपुर नगरपरिषद अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top