Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
पूर्णाड फाटे पर डंपर हादसा: एक ही परिवार के तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
WJWalmik Joshi
Sept 26, 2025 11:31:29
Jalgaon, Maharashtra
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2609JALG_MUKTINAGAR_ACCIDENT Assigned by - Date- 26-09-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगाव मुक्ताईनगर तालुक्यातील पूर्णाड फाट्यावर भरधाव डंपरने दुचाकी ला दिली धडक अपघातात दुचाकी वरील पती-पत्नी व मुलगा ठार तर मुलगी गंभीर जखमी अपघातानंतर संतप्त जमावाने डंपरची तोडफोड करत पेटवला डंपर अपघातात एकाच कुटुंबातील तीन जणांचा मृत्यू झाल्याने जमाव संतप्त सदर डंपर बी एन अग्रवाल या ठेकेदाराचे असल्याची माहिती भरधाव डंपर मुळे पूर्णाड फाट्यावर सातत्याने अपघात होत असल्याने संबंधित ठेकेदाराचे ठेके रद्द करण्याची संतप्त जमावाची मागणी..
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Sept 26, 2025 13:47:07
Durg, Chhattisgarh:एंकर-उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आई लव मोहम्मद का पोस्टर विवाद यूपी के बाद अब अन्य राज्यो में भी गहराने लगा है इसी कड़ी में अब इस मूवमेंट की झलक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी दिखाई दी.वी/ओ-1 भिलाई के सेक्टर 2 कर्बला मैदान में सैकड़ो की संख्या में तमाम मुसलमान नमाज के लिए इकट्ठा हुए और नमाज के बाद उनके हाथ में आई लव मोहम्मद के सैकड़ों पोस्टर नजर आए भिलाई मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष मिर्जा आशिक बाग का कहना है देश में मुसलमान के खिलाफ द्वेष पूर्ण कार्रवाई हो रही है उत्तर प्रदेश के उन्नाव कानपुर में 20 से 25 मुसलमान के खिलाफ जो कार्यवाही हुई उसकी हम निंदा करते हैं आई लव मोहम्मद लिखना कहां से गलत है यह पोस्टर लगाने पर उनके ऊपर कारवाई हो गई हो हमारे काम बहुत ही अनुशासन में रहने वाली कौन है हम अपने दायरे में रहकर ही काम करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी अगर द्वेषपूर्ण तरीके से कार्रवाई होगी तो उसके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे क्योंकि हम भी इस भारत के नागरिक हैं और हमें भी संविधान ने अधिकार दिया है हमें भी धार्मिक स्वतंत्रता प्रकट करने का और समानता अधिकार मिलता है हम भी अपने धार्मिक स्वतंत्रता को प्रेजेंट करते हैं राष्ट्रपति से हमारा निवेदन है कि वह इस तरह का कानून लेकर आए की जो आर्टिकल और कानून होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है इसमें भी पुलिस अधिकारी दोषी होते हैं.बाइट 1 मिर्जा आसिम बेग मस्जिद ट्रस्ट अध्यक्ष. वी/ओ-2 वही इस पूरे मामले पर समुदाय विशेष ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सोपे ज्ञापन लेने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एसडीम हितेश पिस्दा मौजूद थे उन्होंने ज्ञापन लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए राष्ट्रपति को भेजने की बात कही है एसडीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ महीना पहले पैगंबर मोहम्मद आजम मनाया जा रहा था लेकिन वहां पैगंबर मोहम्मद के नाम से मोहब्बत का जो इजहार किया जा रहा था उसके पोस्टर मुस्लिम समुदाय के द्वारा लगाए गए थे उसे कुछ दूसरे समुदाय द्वारा फाड़ दिया गया था जिस पर यूपी पुलिस ने कार्यवाही भी की इस कार्यवाही के बाद मुस्लिम समुदाय ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और आज नमाज के बाद तमाम मुस्लिम समुदाय के और मस्जिद ट्रस्ट के सभी लोगों ने राष्ट्रपति का नाम ज्ञापन दिया है और असामाजिक तत्वों के ऊपर कारवाई करने की बात भी कही है और जिला प्रशासन यह ज्ञापन राष्ट्रपति महोदया को भेजा जायेगा जिससे आगे की कार्रवाई सुनिश्चित हो सके.बाइट- हितेश पिस्दा (एसडीएम भिलाई).
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 26, 2025 13:46:54
Morena, Madhya Pradesh:स्लग। मणप्पुरम फाइनेंस में 4.5 करोड़ का गोल्ड घोटाला26 ग्राहकों का असली सोना बदलकर रखा नकली, मैनेजर-एएम संदेह के घेरे में एंकर। डबरा सिविल न्यायालय के पास स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा में करीब 4.5 करोड़ का बड़ा गोल्ड घोटाला सामने आया है। कंपनी की आंतरिक ऑडिट में खुलासा हुआ कि 26 ग्राहकों का करीब 4 किलो 380 ग्राम असली सोना नकली सोने से बदल दिया गया। मामला तब सामने आया जब एक ग्राहक अपना जेवर लेने पहुंचा और उसका पैकेट नकली निकला। इसके बाद 8 लॉकरों की जांच की गई, जिसमें 26 पैकेट फर्जी पाए गए घोटाले की जानकारी मिलते ही कंपनी के एरिया मैनेजर और विजिलेंस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ प्रबंधन को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में शाखा प्रबंधक चंद्रभान कुशवाहा और असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा पर संदेह गहराया, क्योंकि लॉकर की चाबियाँ इन्हीं दोनों के पास रहती थीं। प्रबंधन ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि कंपनी अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई है और मामला गंभीर जांच के दायरे में है। जैसे ही खबर फैली, कंपनी के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ जुट गई। कई लोग घबराए हुए थे कि उनका सोना सुरक्षित है या नहीं। बताया जा रहा है कि शाखा में करीब 11 करोड़ रुपए मूल्य का सोना ग्राहकों का सुरक्षित रखा गया था। ग्रामीण अंचल से आए ग्राहकों में डर और गुस्से का माहौल है, जबकि कंपनी प्रबंधन का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद ग्राहकों को भरोसा दिलाने और समाधान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बाइट। यशवंत गोयल सिटी टीआई
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 26, 2025 13:46:42
Bharatpur, Rajasthan:एंकर। कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड अभियान के तहत ब्लॉक शहर, सेवर कांग्रेस कमेटी एवं पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से शुक्रवार को श्रीराम मैरिज होम में हस्ताक्षर अभियान एवं बैठक का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजेश चौधरी, ब्लॉक प्रभारी बबलू कंसाना, मथुरा के मुकेश धनगर, सांसद श्रीमती संजना जाटव, पाटी के जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा, पीसीसी सदस्य सतीश सोगरवाल सहित पार्टी के मंडल अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, सरपंच, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों सहित जिले भर से आये कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मिलकर भाजपा द्वारा वोट चोरी कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। इस मुद्दे को जन जन तक पहुंचना होगा और राज्य सरकार की विफलताओं के सम्बन्ध में भी आन्दोलन शुरु करना होगा। बैठक में सभी वक्ताओं ने भरतपुर ग्रामीण क्षेत्र की जल भराव की समस्या के कारण किसानों की फसलों हुये खराबे की जानकारी देते हुये कहा कि राज्य सरकार को विशेष पैकेज जारी करना चाहिये। इसके अलावा सभी वक्ताओं ने गत बजट में सरकार द्वारा की घोषणाओं में से एक भी घोषणा पूरी नही होने पर रोष व्यक्त करते हुये कहा कि इसके बारे में भी शीघ्र बैठकें आयोजित कर आन्दोलन शुरु किया जायेगा। शहर में बनाये जाने वाले फ्लाईओवरों के सम्बन्ध में वक्ताओं ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप सरकार को कार्य करना चाहिये। इसी प्रकार जीएसटी कम करने के सम्बन्ध में कहा कि सात वर्ष पूर्व भाजपा सरकार ने ही जीएसटी लगाई और अब कम कर वाही वाही लूटी जा रही है। बैठक में वक्ताओं ने यह भी कहा कि आरबीएम चिकित्सालय का नवीन भवन जो वित वर्ष 2016-17 में कांग्रेस द्वारा बजट स्वीकृत कर तैयार कराया गया उसे प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन कर भाजपा सस्ती लोकप्रियता बटोरने का प्रयास कर रही है। जिसके बारे में जनता अच्छी तरह जानती है। बाईट--सतीश सोगरवाल पीसीसी सदस्य कांग्रेस। फीड टीवीयू 80 सर्वर 52 नोयडा।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 26, 2025 13:46:33
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ___ एंकर::जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) ने दूध की खरीद दर में फिर से वृद्धि की है। यह पिछले सात महीनों में पाँचवीं बार है जब दूध खरीद कीमत में इजाफा किया गया है। इस बार वृद्धि 25 रुपए प्रति किलो फैट की दर से की गई है। इसके साथ ही, सभी दूध देने वाले समिति सदस्यों को 4 रुपए प्रति लीटर का अतिरिक्त बोनस भी मिलेगा। जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया कि अब दुग्ध उत्पादकों से दूध 875 रुपए की बजाय 900 रुपए प्रति किलो फैट की दर से खरीदा जाएगा। इसके अलावा दीपावली पर 1 से 21 अक्टूबर तक 4 रुपए प्रति लीटर का बोनस भी दिया जाएगा। फौजदार ने आगे कहा कि इस बढ़ोतरी के तहत दुग्ध उत्पादकों को 1 से 21 अक्टूबर तक दूध के लिए 900 रुपए प्रति किलो फैट, 2 रुपए प्रति किलो फिक्स राशि, 5 रुपए प्रति किलो फैट (मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना) और 4 रुपए प्रति लीटर का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। 21 अक्टूबर के बाद यह बोनस समाप्त कर दिया जाएगा। जयपुर डेयरी ने मार्च के अंत में सबसे पहले दूध की खरीद दर 50 रुपए प्रति किलो फैट बढ़ाई थी। इसके बाद 30 अप्रैल को 25 रुपए, 10 जुलाई को 25 रुपए और अगस्त में 25 रुपए प्रति किलो फैट की दर से बढ़ोतरी की गई थी। जयपुर और दौसा जिले में करीब 3,500 पंजीकृत डेयरी सहकारी समितियां हैं। इन समितियों से लगभग 2.20 लाख दुग्ध उत्पादक सीधे जयपुर डेयरी को दूध बेचते हैं। नई दरों से इन दुग्ध उत्पादकों को सीधे लाभ मिलेगा।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 26, 2025 13:46:24
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे अंतर्राज्यीय शराब तस्करी पर हनुमानगढ़ कि पल्लू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है,पल्लू पुलिस ने 1.5 करोड़ की पंजाब निर्मित 580 पेटी शराब और 190 कार्टन बीयर के बरामद किये है,और एक ट्रेलर जब्त करते हुए बाड़मेर निवासी भंवराराम और सुरेश को गिरफ्तार किया है, ये शराब कि बड़ी खेप पंजाब से तस्करी कर गुजरात लें जाई जा रही थी, हलाँकि सरकार द्वारा गुजरात मे शराब बंदी कि हुईं है, लेकिन आये दिन शराब तस्करी कर गुजरात लें जाने के मामले सामने आते रहते है,और तस्करों द्वारा तस्करी के लिए हर बार नये तरीके आजमाये जाते है, इस बार ये तस्करी चावल के छिलको की आड़ में कि जा रही थी, लेकिन फिर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये ,पल्लू पुलिस ने मेगा हाइवे पर कार्रवाई को अंजाम दिया है,,
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 26, 2025 13:46:07
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर उत्पाद विभाग ने एक बड़ी करवाई की है, जंहा सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया जिसके तहत एमजीएम थानां क्षेत्र अतर्गत छोटाबांकी के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में संचालित अवैध महुआ चुलाई शराब भट्ठियों को पूर्णतया ध्वस्त किया गया एवं शराब भट्ठियों से कुल: 120 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब तथा शराब तैयार करने में प्रयुक्त जावा महुआ जिसे मिट्टी में गाड़ कर रखा गया था करीब 18000 किलोग्राम बरामद किया गया, जो उठाने के क्रम में विनष्ट हो गया । अवैध चुलाई शराब निर्माण में संलिप्त तीन अभियुक्तों विशाल कर्मकार, खेड़ा सिंह एवं राजन कर्मकार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, साथ ही इन लोगों के विरुद्ध करवाई की जा रही है, अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 26, 2025 13:45:37
0
comment0
Report
Sept 26, 2025 13:44:58
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 26, 2025 13:37:22
Jhunjhunu, Rajasthan: एंकर झुंझुनूं जिले के सिंघानिया विश्वविद्यालय, पचेरी बड़ी में सितंबर को दो दिवसीय जॉब फेयर 2025 का सफल आयोजन हुआ। मेले का शुभारंभ प्रेसिडेंट डॉ. मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलन से किया और छात्रों को स्किल बेस्ड एजुकेशन व रोजगार अवसरों पर जोर दिया। डायरेक्टर डॉ. दीप्ति मल ने स्वागत भाषण में कहा कि यह मेला शिक्षा व उद्योग के बीच मजबूत सेतु बना है। डॉ. पी. एस. जस्सल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया जबकि संचालन डॉ. आलोक कुमार ने किया। संसेरा इंजीनियरिंग, कैनन इंडिया, वर्धमान यार्न एंड थ्रेड, हिंदवेयर, शिप्रो टेक सहित कई कंपनियों ने भाग लिया और 60 से अधिक छात्रों का चयन किया। आयोजन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल व संकाय सदस्यों की अहम भूमिका रही। छात्रों के चयन से परिसर में उत्साह का माहौल बना और यह मेला करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित हुआ। अशोक शर्मा झुंझुनूं नोट : सिंघानिया विश्वविधालय मार्केटिंग क्लाइंट है इस लिए खबर भेजी गई है
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Sept 26, 2025 13:37:03
Patna, Bihar:रिपोर्टर - विक्रांत कुमार लोकेशन - पटना सिटी एंकर - पटना सिटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चौक थाना क्षेत्र के चमडोरिया चौराहा स्थित कैमाशिको मुहल्ले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 रायफल, 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 29 जिंदा कारतूस और 3 खोखा बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर अगमकुआं थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। साथ ही पुलिस ने 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 15 कारतूस, 3 मैगजीन, 7 मोबाइल फोन, 1 कीपैड मोबाइल, 2 लैपटॉप और 1 बाइक जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखते ही दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है। लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। बाइट - परिचय कुमार, पूर्वी एसपी, पटना
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 26, 2025 13:36:49
Kishanganj, Bihar:ANCHOR : सीमांचल की राजनीति में सियासी तापमान तेजी से बढ़ रहा है। 2025 विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज से सीमांचल न्याय यात्रा का बिगुल फूंक दिया है। लेकिन इस यात्रा पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। किशनगंज जिले के कोचाधामन के पूर्व विधायक और राजद नेता मुजाहिद आलम ने ओवैसी के पांच साल पुराने वादों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। आलम ने कहा है कि ओवैसी ने सीमांचल के लोगों से कई बड़े वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा करने में नाकाम रहे। मुजाहिद आलम ने कहा, ओवैसी ने वादा किया था कि कोचाधामन में रेलवे स्टेशन बनेगा, अस्पताल खुलेगा, बिजली की समस्या हल होगी, AMU को फंड मिलेगा और सुरजापुरी मुस्लिमों को OBC का दर्जा मिलेगा। लेकिन पांच साल बीत गए, क्या हुआ? जनता जवाब मांग रही है। मुजाहिद आलम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में इन सभी मुद्दों पर क्या काम किया है? राजद नेता मुजाहिद आलम ने AIMIM पार्टी को सांप्रदायिक पार्टी बताते हुए साफ शब्दों में कहा कि महागठबंधन में शामिल राजद पार्टी किसी भी सांप्रदायिक पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए ओवैसी हॉस्पिटल बनाने के वादे पर उन्होंने कहा, मैंने कभी अस्पताल खोलने की कोई घोषणा नहीं की थी। मैंने सिर्फ कहा था कि कोशिश करेंगे, और वह कोशिश आज भी जारी है। जो लोग ग्यारह साल से सत्ता में हैं, उनकी भी तो जिम्मेदारी बनती है कि कोचाधामन में अस्पताल खोलें।ओवैसी ने सत्ता पक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि सीमांचल के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकारें जवाबदेह हैं। पत्रकार के सवाल पूछा कि पांच साल बाद AIMIM इतना कमजोर क्यों हो गया कि तेजस्वी यादव के घर के बाहर ढोल बजाने पड़ रहे हैं? इस पर तिलमिलाते हुए ओवैसी ने जवाब दिया, हर चीज आपको ब्लैक एंड वाइट नजर आती है, लेकिन राजनीति ब्लैक एंड वाइट नहीं होती। हमने गठबंधन के लिए प्रयास किए, लेकिन बीजेपी को रोकना हमारा मकसद है। बाइट 1 : मुजाहिद आलम,पूर्व विधायक। बाइट 2 : असदुद्दीन ओवैसी, सुप्रीमो एआईएमआईएम(24 सितंबर)
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top