Back
आजमगढ़ में नगर पालिका की लापरवाही से जानवरों का हो रहा है बड़ा नुकसान!
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 06, 2025 05:48:26
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
नगर पालिका की लापरवाही से शहरवासियों के साथ ही बेजुबान जानवरों पर भी पड़ रहा भारी, कूड़े के ढेर से प्रतिबंधित पॉलीथीन को खा रहे बेजुबान, नगर पालिका कुंडली मारे मौन।
Anchor :- प्रदेश सरकार जहां जानवरों खासकर गायों व नंदिनी के सुरक्षा और संरक्षण के लिए कई तरह के प्रयास कर रही हैं। वहीं आजमगढ़ जिले में नगर पालिका परिषद की घोर लापरवाही शहरवासियों के साथ ही बेजुबान जानवरों पर भी भारी पड़ रही है। शहर के विभिन्न इलाकों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिन्हें न तो समय पर उठाया जा रहा है और न ही वहां किसी प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। नगर पालिका द्वारा साफ सफाई को लेकर रैंकिंग इसीलिए बढ़ नहीं पा रही है। वहीं इस लापरवाही का खामियाज़ा अब छुट्टा पशुओं को भुगतना पड़ रहा है, जो इन कूड़े के ढेरों से प्लास्टिक और हानिकारक सामग्री खाकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और कई बार उनकी मौत भी हो जा रही है।
V.O. :- ऐसी ही एक तस्वीर आजमगढ़ जिले के नगर क्षेत्र में रैदोपुर, देवी जी मंदिर के पास की है, जहां सड़क किनारे कूड़े का अंबार लगा हुआ है। कई गांये फेके गए कूड़े में बिखरे पॉलीथिन को अपना निवाला बना रही हैं। इसके लिए नगर पालिका कितना जिम्मेदार है इसको कैसे तय किया जायेगा, हाँ इसका प्रभाव आम जन मानस या बेजुबान पशुओं पर साफ़ दिखाई दे रहा है। वहीं बरसात में यह कचरा नालियों में बहकर गंदगी और जलजमाव की समस्या को और बढ़ा भी रहा है। हैरानी की बात यह है कि पहले यहां एक बड़ी डस्टबिन थी, जिसे नगरपालिका के कर्मचारियों ने हटा दिया। उसके बाद से कूड़ा खुले में ही सड़क किनारे फेंका जा रहा है। स्थानीय लोग नगर पालिका के इस रवैये से परेशान है। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का यह भी कहना कि शहर की सफाई व्यवस्था कागजों तक ही सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत इसके उलट है। स्थानीय राहगीर ने बताया कि सरासर यह नगर पालिका की गलती है। 15 दिन पहले यहां डस्टबिन हुआ करता था। जहां 2-3 दिन में आते थे नगर पालिका वाले उसको उठाकर साफ कर देते थे, लेकिन 10-15 दिन से डस्टबिन गायब है। स्थानीय लोकल लोग कहां जाएंगे कूड़ा फेंकने? जब डस्टबिन नहीं मिलेगा तो वहीं फेंक कर चले जाएंगे। रोड पर कूड़ा पड़ा रहता है, जिससे छुट्टा पशु प्लास्टिक खाते हैं। यह उनके लिए नुकसानदायक है। स्थानीय निवासी सुनील दत्त ने कहा कि यह तो पूरी तरह से सफाई अभियान को पलीता लगा रहा है। नगर पालिका इसमें जितनी दोषी है उतने ही दोषी यहाँ के निवासी भी हैं जो खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं। संपूर्ण स्वच्छता अभियान पूरे देश में चल रहा है और हमारी नगर पालिका फिसड्डी बनती जा रही है। कूड़े के ढेर से जानवर प्लास्टिक खा रहे हैं, यह उनके जीवन के साथ सरासर अन्याय है। वहीं स्थानीय दुकानदार ने कहा कि हर घर से सड़ा गला सामान आता है। पहले यहां बड़ी सी डस्टबिन थी, जिसे नगर पालिका उठा ले गई, कहां रख दिया पता नहीं। जब से डस्टबिन नहीं है, कूड़ा बाहर फेंका जाता है। जानवर खाते हैं, स्मार्ट बाजार से भी कूड़ा आता है। बंदर भी कूड़ा फैलाते हैं। गाय प्लास्टिक खा जाती है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। नगर पालिका की जेसीबी आती है, लेकिन फिर उन्हीं के कर्मचारी कूड़ा यहीं फेंकते हैं, दिनभर बदबू रहती है। यह नगर पालिका की लापरवाही है और वह इसके लिए दोषी है।
Bite :- 1. राहुल, स्थानीय राहगीर
2. सुनील दत्त, स्थानीय निवासी
3. सुभाष चंद्र चौरसिया, स्थानीय दुकानदार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shakti Nagar, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महुगढ़ी गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास से बुधवार सुबह पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया क्षेत्र के बंजारी कलां गांव निवासी विवाहिता की बीते 20 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में विवाहिता के पिता मध्यप्रदेश के मऊगंज जिला के हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा गांव निवासी भागीरथी पाल ने आरोप लगाया था कि बेटी सियादुलारी की शादी 20 अप्रैल 2024 को बंजारी कलां गांव निवासी दीपचंद पाल से किया था मृतका के पिता ने आरोप लगाया था कि दामाद दीपचंद दहेज में रुपए व चार पहिया वाहन की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करता था बीते 20 अप्रैल की भोर में चार बजे बेटी की हत्या कर दिया
14
Report
Shakti Nagar, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र से बुधवार सुबह पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। क्षेत्र के बंजारी कलां गांव निवासी विवाहिता की बीते 20 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में विवाहिता के पिता मध्यप्रदेश के मऊगंज जिला के हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा गांव निवासी भागीरथी पाल ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि बेटी सियादुलारी की शादी 20 अप्रैल 2024 को बंजारी कलां गांव निवासी दीपचंद पाल से किया था मृतका के पिता ने आरोप लगाया था कि दामाद दीपचंद दहेज में रुपए व चार पहिया वाहन की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करता था।बीते 20 अप्रैल की भोर में चार बजे बेटी की हत्या कर दिया पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी पति दीपचंद पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
15
Report

Hyderabad, Telangana:
రాచకొండ సిపి ఆదేశాల మేరకు ఏసిపి చక్రపాణి . పోచారం సీఐ రాజు ఆధ్వర్యంలో వాహనాలు తనిఖీలు చేపట్టినట్లు తెలిపారు. వాహనానికి సంబంధించిన ధ్రువపత్రాలు ఉండాలని . హెల్మెట్లు ధరించాలని సూచించారు మైనర్లు డ్రైవింగ్ చేయవద్దని డ్రైవింగ్ చేస్తూ పట్టివడితే వారి తల్లిదండ్రులపై చర్యలు తీసుకుంటామని మల్కాజిగిరి ఏసిపి చక్రపాణి హెచ్చరించారు ఈ తనిఖీల్లో ఎస్ఐ పలువురు కానిస్టేబుల్ పాల్గొన్నారు
14
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाता हकीम जी में एक महिला द्वारा अपने प्रेमी के साथ भागकर पति को पति आत्महत्या के लिए उकसाने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक अगस्त को राशि पुत्री सर्वेश निवासी मोहल्ला हाता हकीम जी द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी कि उसकी मां रिंकी और मां के प्रेमी द्वारा उसके पिता के साथ गाली-गलौज की गयी, जिससे उसके पिता द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया। इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गयी है। इस संबंध में मृतक की पुत्री की तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
14
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ा बीवी जयी निवासी आसाराम कबाड़ी के यहां चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार किया गया। जिसे जेल भेजा गया है। कबाड़ कारोबारी आसाराम ने 3 अगस्त को अपनी गोदाम से राज पुत्र श्री राम खेड़ा बीवी जयी द्वारा अपने दो साथियों के साथ चोरी करने की तहरीर दी गई थी। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद कोतवाली की सरदारगंज चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार द्वारा आरोपी राज पुत्र श्री राम को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 1250 रुपए की नकदी भी बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया पकड़े गए चोर को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शेष चोरों की तलाश की जा रही है।
14
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
नगर क्षेत्र के मोहल्ला गिलजई में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे उस पर रखा खपरैल और धन्नियां भी नीचे गिरी। घटना के समय खपरैल के नीचे कोई नहीं था। सूचना पर नगर लेखपाल ने मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट प्रेषित की है। मोहल्ले के शाजीम अली खां पुत्र मुख्तार अली खां के घर के अंदर पीछे की ओर पुराना पैतृक कच्चा हिस्सा है जहां मिट्टी की दीवारों पर खपरैल पड़ा हुआ था।पीड़ित के अनुसार अक्सर घर के सभी सदस्य खपरैल के नीचे बैठते थे। दो दिन हुई लगातार बारिश की वजह से बुधवार सुबह कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। उसमें रखा सामान भी दब गया।
14
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मौलागंज में एक चबूतरे पर रखी 6 बैटरी चोरी होने के मामले में पुलिस ने दो चोरों को बैटरियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 20 जुलाई को दीप चन्द्र पुत्र छोटेलाल निवासी मोहल्ला मौलागंज द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के घर से बैटरी चोरी कर ली गई है। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी। सरदारगंज चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आये अमित पुत्र विश्राम और नीरपाल पुत्र कन्धई लाल निवासीगण मोहल्ला खेडा बीबीजई को चोरी की गई दो बैटरी सहित गिरफ्तार कर न्यायालय मैं प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
14
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
कोतवाली क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर एक युवक और एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। आंझी चौकी क्षेत्र के ग्राम लोनी में 16 वर्षीय प्रियंका पुत्री स्वर्गीय राम बरन मानसिक रूप से अस्वस्थ थी।जिसका परिजनों द्वारा झाड़ फूंक का इलाज करवाया जा रहा था।बुधवार की शाम को प्रियंका ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरे मामले में कस्बे के मोहल्ला मौलागंज निवासी 35 वर्षीय सूरज पुत्र कालिका पिछले कुछ वर्षों से काशीराम कालोनी में परिवार सहित रह रहा था।संदिग्ध परिस्थितियों में उसने बुधवार की शाम को 7 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
14
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowAug 06, 2025 18:15:34Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद
एंकर-छत्तीसगढ़ ने खनिज विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। मेसर्स डेक्कन गोल्ड माइनिंग लिमिटेड (DGML) ने राज्य में हाल ही में प्राप्त संयुक्त अनुज्ञा क्षेत्र में निकल, क्रोमियम और प्लेटिनम समूह के तत्वों (PGEs) की खोज की है। यह खोज महासमुंद जिले के भालुकोना–जामनीडीह निकल, क्रोमियम और PGE ब्लॉक में हुई है। यह खोज राज्य में रणनीतिक एवं महत्वपूर्ण खनिजों की खोज और उनके सतत विकास के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ की खनिज समृद्धि की स्थिति और मजबूत हुई है। यह खोज आधुनिक तकनीक, राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में उपयोगी खनिजों की खोज की दिशा में अद्भुत संभावनाओं की नींव रखती है। छत्तीसगढ़ शासन वैज्ञानिक एवं विस्तृत खनिज अन्वेषण तथा विकास को पूर्ण समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य शासन द्वारा रणनीतिक एवं महत्वपूर्ण खनिजों की खोज को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। DGM, छत्तीसगढ़ ने एक क्रिटिकल मिनरल सेल का गठन किया है, जो शोध, शैक्षणिक एवं पेशेवर संस्थानों के साथ सहभागिता बढ़ाकर खनिज अन्वेषण एवं परिशोधन को प्रोत्साहित कर रहा है। इस खोज से छत्तीसगढ़ भारत के रणनीतिक खनिज मानचित्र में एक केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए कटिबद्ध है। बढ़ती वैश्विक मांग के मद्देनज़र, हरित ऊर्जा एवं हाई-टेक तकनीकों के लिए आवश्यक खनिज जैसे निकल और प्लेटिनम समूह के तत्व भविष्य की तकनीकों की रीढ़ हैं।
बाइट-प्रीतम, सरपंच ग्राम जमदरहा
बाइट-मलिक चौहान, निवासी भालूकोना
Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
14
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 06, 2025 18:15:17Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....6.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जावेद नकवी का सरकार पर बड़ा हमला
सहारनपुर पहुंचे शिया समुदाय के प्रमुख धर्मगुरु मौलाना कल्बे जावेद नकवी ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा बयान दिया है। मौलाना ने आरोप लगाया कि सरकार वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाना चाहती है और वह केवल एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए काम कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार को अगर हिंदू समुदाय से नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय से फायदा नजर आएगा तो वह मुसलमानों के पक्ष में भी काम करना शुरू कर देगी।मौलाना ने मस्जिदों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को भी कट्टरपंथी सोच करार दिया। वहीं बाबरी मस्जिद को लेकर भी उन्होंने कहा कि अगर वहां मस्जिद बनाने से सरकार को फायदा होता तो आज वहां मंदिर की नहीं, मस्जिद की जंग होती।आपको बता दें कि मौलाना कल्बे जावद नकवी 12 साल बाद सहारनपुर के छोटे इमामबाड़े में आयोजित शब्बेदारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने वक्फ संपत्तियों को लेकर सरकार के इरादों पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति के तहत हिंदू-मुसलमानों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है।
बाईट:-मौलाना कल्बे जवाद नकवी, धर्मगुरु – शिया समुदाय
14
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 06, 2025 18:01:30Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....6.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, अवैध बंदूक बरामद
सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बेहटा शेखा में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तासीन पुत्र आल्लादिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक अवैध 12 बोर की एक नाली बंदूक बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने चोरों की झूठी अफवाह फैला कर दो राउंड फायर किए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है!क्षेत्राधिकारी रविकांत पाराशर बताया कि तासीन पुत्र आल्लादिया निवासी ग्राम अम्बेहटा शेखा, थाना देवबंद है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध एक नाली बंदूक (12 बोर) बरामद की।बताया कि ग्राम अम्बेहटा शेखा में एक व्यक्ति द्वारा चोरों की झूठी अफवाह फैलाकर अवैध असलहे से दो राउंड फायर किए जाने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है
बाईट:- रविकांत पाराशर क्षेत्राधिकारी देवबंद
14
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 06, 2025 18:01:16Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में 6 महीने के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने चास स्थित एक क्लिनिक पर लगाया आरोप। क्लिनिक के बाहर मरीजों का हंगामा देखने को मिला। मरीज के परिजनों ने कहा कि क्लिनिक के लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है। वही अस्पताल के डॉक्टर मिथलेश कुमार ने इन आरोपों से किया इनकार कहा आज हमसे परिजन मिला ही नहीं है। परिजनों का आरोप कंपाउंडर ने डॉक्टर से मिलने नहीं दिया परिजन बार बार मिन्नत करते रहे तो कंपाउंडर रिपोर्ट लेकर अन्दर गया और कहा कि यही दवाई चलेगा और नोबेलाईजेसन के लिए कहा जहां नोबेलाईजेसन के दौरान बच्चे की मौत हो गई जबकि इससे पहले बच्चा हंस खेल रहा था।
बताते चले कि परिजनों का आरोप है कि पिछले एक महीने से बच्चे का इलाज चास स्थित डॉक्टर मिथलेश कुमार के क्लिनिक में इलाज करा रहे थे जहां डॉक्टर बोले थे कि बच्चा ठीक है, हल्का सर्दी खासी बुखार है जल्दी ठीक हो जायेगा। कल रात जब बच्चा रात भर सांस की तकलीफ के चलते सो नहीं पाया तो आज डॉक्टर के पास ले आए। परिजनों ने आगे कहा कि जब बच्चा को चास स्थित उक्त क्लिनिक में लाए थे तो बच्चा खेल रहा था और खा पी रहा था। बच्चे के रिपोर्ट को लेकर जब डॉक्टर से मिलना चाहे तो डॉक्टर के चैंबर के बाहर बैठा कंपाउंडर मिलने नहीं दिया और रिपोर्ट लेकर अंदर चला गया और कहा यही दवाई चलेगा और नौवेलाईजेशन कराने को कहा जहां क्लिनिक के बगल स्थित मेडिकल दुकान में नौवेलाईजेशन कराने के दौरान 6 माह के बच्चे की मौत हो गई। वही पीड़ित परिवार के साथ आए दूसरे परिजनों ने कहा कि रिपोर्ट में बच्चे को अगर निमोनिया था तो बच्चे को रेफर कर देना चाहिए था। वही डॉक्टर मिथलेश कुमार ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि आज मरीज के परिजन हमसे मिला ही नहीं है और अगर कंपाउंडर हमसे मिलने नहीं दिया तो वो गलत किया है कंपाउंडर को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
बाइट -- परिजन
बाइट -- परिजन
14
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 06, 2025 18:01:09Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrshekhar solanki/रतलाम
रतलाम के शासकीय डॉ. राजेंद्र पांडे मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के नर्सिंग हॉस्टल में, सेकंड ईयर के दो छात्र, अमौलिक और आयुष्मान शराब के नशे में धुत होकर जबरन घुस आए। आरोप है कि दोनों ने एक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के बाल जबरन काट दिए, जिससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया।
हंगामा होते ही हॉस्टल वार्डन डॉ. देवेंद्र चौहान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों सेकण्ड ईयर छात्र अपनी बाइक हॉस्टल में छोड़कर भाग चुके थे। वार्डन ने पूरे मामले की जानकारी तुरंत डीन को दी, जिसके बाद पुलिस को भी बुलाया गया।
फिलहाल पुलिस ने आवेदन ले लिया है, लेकिन अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कल सुबह छात्रों के बयान दर्ज करेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
इससे पहले भी रेगिंग का मामला इसी शासकीय मेडिकल कॉलेज से सामने आ चूका है फर्स्ट ईयर स्टूडेंटस को लाइन मे खड़ा कार थप्पड़ जेड गए थे
लेकिन अबकी बार शासकीय मेडिकल कॉलेज मे शराब पीकर स्टूडेंट्स ने रेगिंग की है
बाइट - डॉ देवेंद्र चौहाँन ( वार्डन मेडिकल कॉलेज फर्स्ट ईयर नर्सिंग हॉस्टल
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
14
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 06, 2025 18:00:50Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....6.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जावेद नकवी का सरकार पर बड़ा हमला
सहारनपुर पहुंचे शिया समुदाय के प्रमुख धर्मगुरु मौलाना कल्बे जावेद नकवी ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा बयान दिया है। मौलाना ने आरोप लगाया कि सरकार वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाना चाहती है और वह केवल एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए काम कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार को अगर हिंदू समुदाय से नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय से फायदा नजर आएगा तो वह मुसलमानों के पक्ष में भी काम करना शुरू कर देगी।मौलाना ने मस्जिदों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को भी कट्टरपंथी सोच करार दिया। वहीं बाबरी मस्जिद को लेकर भी उन्होंने कहा कि अगर वहां मस्जिद बनाने से सरकार को फायदा होता तो आज वहां मंदिर की नहीं, मस्जिद की जंग होती।आपको बता दें कि मौलाना कल्बे जावद नकवी 12 साल बाद सहारनपुर के छोटे इमामबाड़े में आयोजित शब्बेदारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने वक्फ संपत्तियों को लेकर सरकार के इरादों पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति के तहत हिंदू-मुसलमानों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है।
बाईट:-मौलाना कल्बे जवाद नकवी, धर्मगुरु – शिया समुदाय
14
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 06, 2025 18:00:12Delhi, Delhi:
स्लग ID- DNA डॉक्टर बाइट
बाइट- डॉक्टर रितिका दुआ, डायटीशियन
((खाद्य पदार्थों में मिलावट सेहत के लिए कितना बड़ा संकट))
14
Report