Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nainital263139

मानसून के कहर से हल्द्वानी की सड़कों पर पानी-गड्ढे, जनता परेशान

VKVINOD KANDPAL
Sept 18, 2025 04:31:05
Haldwani, Uttarakhand
ANCHOR: उत्तराखंड में मानसून ने कई जगह तबाही मचा दी है, भारी बारिश के दौरान हल्द्वानी शहर के अंदरूनी और बाहरी सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है, दवा यह किया जा रहा था कि 15 सितंबर के बाद सड़कों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया जाएगा लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों को ठीक करने का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है, बारिश का दौर अभी लगातार जारी है, हल्द्वानी नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सड़कों का बुरा हाल है, कई जगह में तो पेयजल और सीवर लाइन डाल रही है इसलिए सड़के खोदी गई हैं, खुदी गई सड़कों पर गाड़ी से चलना तो क्या पैदल चलना भी दूभर हो गया है, कई बार अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद भी सड़क खस्ताहाल बड़ी हुई है, बारिश के दौरान इन सड़कों पर पानी भर जा रहा है, हल्द्वानी नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सड़कों का बहुत बुरा हाल है, मेयर गजराज बिष्ट का कहना है कि कई जगह तो सड़कों को ठीक करने का काम किया जा रहा है लेकिन कई जगह पेयजल और सीवर लाइन डालने की वजह से सड़क ठीक नहीं हो सकी है, हालांकि भारी बारिश के बीच एक अच्छी बात यह रही है कि जिन सड़कों को गड्ढा मुक्त होना था उनमें से कई सड़कें गड्ढा मुक्त होने के बाद चलने लायक हो गई है, अब इंतजार मानसून की विदाई का है ताकि सड़कों का काम जल्द से जल्द शुरू हो.... बाइट : गजराज़ सिंह बिष्ट, मेयर हल्द्वानी नगर निगम
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 18, 2025 06:18:45
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 18, 2025 06:18:12
Kushinagar, Uttar Pradesh:Breaking - कुशीनगर - कुशीनगर में हाइवे के किनारे से गौ तस्करों द्वारा गाय चोरी का वीडियो हो रहा वायरल - घर के बाहर खूंटे से बंधे गो वंशिय पशुओं को निशाना बना रहे तस्कर - एक गाय को रस्सी के सहारे खींच कर लग्जरी गाड़ी में रखने का वीडियो वायरल - 4 सितंबर की बताई जा रही है यह घटना,सीसीटीवी में हुई थी कैद - सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस से शिकायत करने पहुंचा था एक व्यक्ति - शिकायत पत्र न लेकर सिर्फ वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह पुलिस ने लौटाया - वायरल वीडियो के बाद पशु तस्करों के कृत्य और पुलिसिंग व्यवस्था बना चर्चा का विषय - हाटा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 तितला सुकरौली का बताया जा रहा है यह वीडियो
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 18, 2025 06:17:58
Mathura, Uttar Pradesh:गोवर्धन: विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप मथुरा। गोवर्धन थाना क्षेत्र के महरौली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान बरसाना निवासी 24 वर्षीय वर्षा के रूप में हुई है। इस घटना के बाद, मायके वालों ने वर्षा के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए गोवर्धन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप वर्षा के भाई खेमराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन की शादी 24 जनवरी 2019 को महरौली गांव के दिनेश पुत्र मुरारी लाल से हुई थी। शादी में उन्होंने लगभग पांच लाख रुपये खर्च किए थे। खेमराज का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही दिनेश और उसके परिवार वाले वर्षा से एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर वर्षा को लगातार परेशान किया जाने लगा। इस मामले को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार पंचायतें भी हुई थीं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। खेमराज का कहना है कि गुरुवार रात उनकी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच जारी, बच्चे के बयान से मामला गंभीर घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और गोवर्धन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वर्षा के दो छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस ने जब घटना के बारे में जानकारी ली, तो एक बच्चे ने अपने बयान में कहा कि उसके पिता ने ही उसकी मां को मारा था। बच्चे के इस बयान ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है। वर्षा के भाई खेमराज ने मीडिया को बताया कि उनकी बहन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और यह हत्या उसी का नतीजा है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। बाइट मृतक का भाई
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 18, 2025 06:17:25
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 18, 2025 06:16:50
Delhi, Delhi:पानी खरीद कर बुझानी पड़ रही है अपनी प्यास। खरीदे हुए पानी से ही घर के रोजमर्रा के कर रहे काम। नहाने, व कपड़े धोने के लिए अपने रिस्तेदारो के यहाँ जाना पड़ता है यह के लोगो को। 5 महीनों से सांफ पानी की इलाके में नहीं हो रही सप्लाई इलाके की जनता अपने जनप्रतिनिधि से नाराज। मजबूरन लोगो को अपनी टँकी में गन्दा पानी भरना पड़ता है। एंकर -- यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले मौजपुर बजरंगबली मोहल्ला इलाके में पिछले 5 महीने से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है 5 महीने से इलाके में रह रहे लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे स्थानीय निवासियों में स्थानीय दिल्ली सरकार, इलाके के विधायक द्वारा नाराजगी दिखाई दे रही है, वीओ -- 1 - घरों में लगे नलों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है लेकिन साफ पानी इन लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है जी मीडिया की टीम इस इलाके में पहुंची तो देखा इन लोगों को पीने के पानी न मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे इन लोगों को अब पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है और साथ ही पीने के पानी जो खरीदा जा रहा है उसे यह अपने घर के रोजमर्रा के काम भी इन्हें खरीदे हुए पानी से करने पड़ रहे हैं, या इन लोगो को अपने दूसरे इलाके में रिश्तेदारों के यहां जाकर नहाना वह कपड़े धोने पड़ते हैं, वीओ -- 2 - स्थानीय विधायक से कई बार इन लोगों ने शिकायत की है पर इन लोगों को पीने की पानी की समस्या दूर नहीं हो पाई है आपको बताते चलें कि यमुनापार उत्तर पूर्वी जिला सीलमपुर विधानसभा इलाके में कई ऐसे इलाके हैं जहां साफ पानी नही पहुंच पा रहा है और गंदे पानी की सप्लाई से कई इलाके भी प्रभावित हैं। 121 -- स्थानीय जनता rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 06:16:27
Delhi, Delhi:

दिल्ली- विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कर्नाटक में अलंद एक निर्वाचन क्षेत्र है. किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कुल कितने वोट हटाए गए. ये संख्या 6,018 से कहीं ज़्यादा है, लेकिन कोई उन 6018 वोटों को हटाते हुए पकड़ा गया, और यह संयोग से हुआ. वहाँ के बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट हटा दिया गया है, तो उसने जाँच की कि उसके चाचा का वोट किसने हटाया, और उसने पाया कि वोट हटाने वाला एक पड़ोसी था. उसने अपने पड़ोसी से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने कोई वोट नहीं हटाया. न तो वोट हटाने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट हटाया गया था, उसे इस बारे में पता था. किसी और ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया..."

0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 18, 2025 06:16:03
Srinagar, :महबूबा मुफ्ती ने X पर लिखा:- उन्हें अपने घर में नजर बंद किया गया हैं:- प्रोफेसर अब्दुल गनी भट के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए हमें सोपोर जाने से रोकने के लिए आज राजनीतिक नेतृत्व को नज़रबंद करने का फैसला जम्मू-कश्मीर की कठोर और अलोकतांत्रिक सच्चाई को उजागर करता है। हज़रतबल दरगाह में जो कुछ हुआ, वह स्वतःस्फूर्त, अपरिपक्व जनाक्रोश का विस्फोट मात्र एक अकेली घटना नहीं थी। यह हाशिये पर धकेले गए लोगों का एक स्पष्ट और स्पष्ट संदेश था। हालाँकि, भाजपा इस सच्चाई से जानबूझकर अनजान बनी हुई है और वर्षों से पनप रही गहरी पीड़ा और दबी हुई भावनाओं से कुछ भी सीखने से इनकार कर रही है। यह स्पष्ट होता जा रहा है कि भाजपा को कश्मीर में शांति या सुधार में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके बजाय, वे देश के बाकी हिस्सों में राजनीतिक लाभ के लिए दर्द और अशांति को हथियार बनाकर इस क्षेत्र को लगातार अशांति की स्थिति में रखने के लिए दृढ़ हैं। यह सनकी रवैया न केवल गैर-जिम्मेदाराना है; बल्कि खतरनाक और पूरी तरह से निंदनीय भी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top