Back
छतरपुर अस्पताल में शराबियों का हंगामा, गार्डों पर हमला!
HGHarish Gupta
Aug 20, 2025 01:15:14
Chhatarpur, Madhya Pradesh
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
मरीज के साथ आये तीन युवको ने किया हंगामा,शराब के नशे मे अस्पताल के सुरक्षा गार्डो से की मारपीट ,मारपीट का बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ बायरल ,बीडीओ मे साफ दिख रहा है ,पुलिस की मौजदूगी मे मरीज के साथ तीन अन्य युवको ने सुरक्षा गार्डों को धमकाया ,फिर लात घूस़ो से कर दी मारपीट ,एक गार्ड पर किया डंडे से किया हमला ,लगातार गालियाँ देकर जान से मारने की दे रहे धमकी ,घटना की वजह बिना ओपीडी पर्चा से इलाज करवाने का बना रहे थे दबाब ,मना करने पर सुरक्षा गार्डों सै किया विवाद ,सुरक्षा गार्डो की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने चारो पर किया मामला दर्ज।
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 20, 2025 03:16:08Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर अखिलेश यादव के गुणगान का गाना बजा कर अध्यापक ने बच्चों का कराया डांस, वीडियो अब हो रहा वायरल।
Anchor :- स्वतंत्रता दिवस पर जहां पूरे देश में देशभक्ति तराना और तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन वहीं आजमगढ़ जिले के कोयलसा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मरगूबपुर का मामला अलग ही चर्चा में आ गया। इस विद्यालय में बच्चों को देशभक्ति के बजाय एक विवादित गाना, जिसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात हो रही बजाया गया। मासूम छात्र इस गाने पर डांस करते नजर आये, जबकि मास्टर सुनील यादव बच्चों के इस प्रदर्शन पर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
V.O. :- आजमगढ़ जिले के कोयलसा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मरगूबपुर में हुवे इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के अध्यापक स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को डीजे पर गाना सुनाते हैं। विद्यालय में उस दौरान गेस्ट भी बैठे हुए जहां गाने में समाजवादी पार्टी का प्रमोशनल सॉन्ग बजाया गया, जिस पर स्कूल के बच्चे जमकर नाचे और उस दौरान टीचर डांस करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करते ताली बजाते नजर आये। वहीं स्कूल में बच्चों द्वारा अखिलेश यादव के जिंदाबाद नारे भी लगाये गये। वहीं उस दौरान स्कूल में बज रहे डीजे को लेकर किसी ने इस गीत को बंद करने की कोशिश भी नहीं की और ना ही कोई एतराज जताया। अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जहां विद्यालय और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया, वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से तत्काल जांच कराकर अध्यापकों के निलंबन के साथ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कहा स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह की हरकत बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है, देशभक्ति के अवसर पर बच्चों को इस तरह के राजनीतिक संदेश पर डांस कराना अनुचित और शर्मनाक है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मांग कि प्राथमिक विद्यालय मरगूबपुर के प्रधानाध्यापक सहित सभी दोषी अध्यापकों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित किया जाये।
Bite :- ध्रुव कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा, आजमगढ़
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 20, 2025 03:15:58Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग :-चंदौली.....
- तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने पैदल टहल रहे एक बुजुर्ग को मारी टक्कर
- घायल को लाया गया जिला अस्पताल
- जांचोपरांत चिकित्सकों ने मृत किया घोषित
- मृतक शिवमूरत 70 वर्ष भदौलिया का गांव के थे निवासी
- बबुरी थाना क्षेत्र के भदौलिया गांव के समीप हुई घटना.
फिलहाल विजुअल
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 20, 2025 03:15:49Noida, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग लखनऊ
लखनऊ में दे रात को ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्रों की हुई दर्दनाक मौत
सीतापुर से लखनऊ आने वाली ट्रेन से हुआ दर्दनाक हादसा
इंटर के छात्रों के साथ हुआ हादसा ....
एक छात्र एस आर ग्लोबल के हॉस्टल में तो दूसरा छात्र बाहर रहकर करता था पढ़ाई
दोनों छात्र थे दोस्त
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ........
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मामला बीकेटी थाना अंतर्गत के मामपुर बाना क्रॉसिंग का है
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 20, 2025 03:15:43Nawada, Bihar:
फिर एक बार राहुल गांधी का झूठ आया सामने।
नवादा में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा थी।जहां वो लोगों को यह बताने आये थे कि इलेक्शन कमिशम और मोदी सरकार मिलकर लोगों के वोट की चोरी कर रही है शहर के भगत सिंह चौक पर नवादा में रैली के दौरान फिर से उनकी बात गलत निकली।दरअसल नवादा जिले के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के सुबोध कुमार को राहुल गांधी अपनी जीप पर बुलाकर लोगों को यह बताया कि उनकी वोट चोरी हो गयी है।वोटर लिस्ट से नाम काट देने का आरोप को बताया गया जो कि बिल्कुल निराधार एवं असत्य है।
यह बात नवादा जिला प्रसाशन के मीडिया ग्रुप में आधिकारिक रूप से पोस्ट की गई कि नवादा के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता ने बताया कि सुबोध कुमार, पिता स्व. श्यामली सिंह द्वारा यह आरोप लगाया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के प्रारूप प्रकाशन में उनका नाम निर्वाचक सूची से विलोपित कर दिया गया है। इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, काशीचक द्वारा प्रेषित पत्र एवं बी.एल.ओ. सं० 10 मनोज कुमार के प्रतिवेदन के आधार पर स्पष्ट हुआ कि सुबोध कुमार का नाम प्रारूप प्रकाशन से पूर्व से ही वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र, प्रखण्ड काशीचक, मतदान केन्द्र सं० 10 (अनु0 प्रा0 वि0, महरथ) की निर्वाचक सूची में अंकित नहीं था।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि मेरे द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत प्रकाशित समेकित निर्वाचक नामावली (दिनांक 29.10.2024) एवं तत्पश्चात अनुपूरक सूची (अर्हता तिथि 01.01.2025) तथा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के प्रारूप (दिनांक 01.08.2025) का अवलोकन करने पर यह तथ्य सामने आया कि सुबोध कुमार के परिवार के अन्य सदस्य तो मतदान केन्द्र सं० 09 (अनु0 प्रा0 वि0, महरथ, पश्चिमी भाग, मकान सं० 126) से स्थानांतरित होकर मतदान केन्द्र सं० 10 में शामिल हैं, लेकिन स्वयं सुबोध कुमार का नाम किसी भी समय निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं रहा है।
साथ ही, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रकाशित विलोपित निर्वाचकों की सूची में भी सुबोध कुमार का नाम दर्ज नहीं है। जिस समय बीएलओ द्वारा यह सूची मतदान केंद्र पर चिपकायी जा रही थी, उस समय सुबोध कुमार स्वयं बूथ पर उपस्थित थे जैसा फोटो से देखा जा सकता है तथा उनका हस्ताक्षर उपस्थिति पंजी पर भी मौजूद है । परंतु वहाँ भी बीएलओ के द्वारा मांगे जाने पर उन्होंने अपना फॉर्म भरकर नहीं दिया । अतएव विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के प्रारूप प्रकाशन के बाद उन्होंने न तो कोई दावा/आपत्ति दर्ज की है और न ही फॉर्म-6 अथवा आवश्यक घोषणा पत्र (Annexure-D) प्रस्तुत किया है।
यह स्पष्ट होता है कि सुबोध कुमार द्वारा लगाया गया आरोप निराधार एवं असत्य है।भविष्य में यदि वे नियमानुसार फॉर्म-6 एवं आवश्यक घोषणा पत्र प्रस्तुत करेंगे तो उनके नाम का निर्वाचक सूची में समावेशन किया जाएगा।
0
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 20, 2025 03:15:21Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर
भरतपुर के जनाना अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा
देर शाम को डिलेवरी के लिए हुई थी भर्ती
डिलेवरी होने के बाद रात में हुई अचानक तबीयत खराब
उसके बाद इंजेक्शन लगाने के 30 मिनट महिला ने तोड़ा दम
महिला के मौत के बाद जनाना अस्पताल पहुंचे परिजन
चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कर रहे है विरोध प्रदर्शन
चिकित्सकों के साथ पुलिस मुर्दाबाद के भी लगाए जा रहे हैं नारे
मथुरा गेट थाना पुलिस पहुंची मौके पर कर रही है समझाइश
परिजनों की मांग चिकित्सकों की खिलाफ कार्यवाही की मांग
मृतका है कोतवाली थाना क्षेत्र के नमक कटारा निवासी
पिंकी
बाईट--मृतका के परिजन
0
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 20, 2025 03:15:13Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर
भरतपुर के जनाना अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा
देर शाम को डिलेवरी के लिए हुई थी भर्ती
डिलेवरी होने के बाद रात में हुई अचानक तबीयत खराब
उसके बाद इंजेक्शन लगाने के 30 मिनट महिला ने तोड़ा दम
महिला के मौत के बाद जनाना अस्पताल पहुंचे परिजन
चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कर रहे है विरोध प्रदर्शन
चिकित्सकों के साथ पुलिस मुर्दाबाद के भी लगाए जा रहे हैं नारे
मथुरा गेट थाना पुलिस पहुंची मौके पर कर रही है समझाइश
परिजनों की मांग चिकित्सकों की खिलाफ कार्यवाही की मांग
मृतका है कोतवाली थाना क्षेत्र के नमक कटारा निवासी
पिंकी
बाईट--मृतका के परिजन
0
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर के कस्बा पहासू इलाके में गाड़ियों में हूटर बजाकर जनता में रॉब दिखाने वाले नेताओं की गाड़ियो पर बुलंदशहर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही।
सीओ शिकारपुर,SHO अहमदगढ़ और SO पहासू की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों से निकलवाए हूटर।
बुलंदशहर के थाना पहासू इलाके में चैकिंग के दौरान निकलवाए गए हुटेरो को लेकर इलाके के नेताओं में मचा हड़कंप।
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ अक्सर मोर्चा खोले रहने वाले बीजेपी के पूर्व मंत्री अजित यादव राजू ने सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है । पूर्व बीजेपी मंत्री अजित यादव ने बयान देकर कहा है , योगी सरकार में सरकारी महकमों में उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है , लेकिन निचले स्तर पर अभी भी भ्रष्टाचार बरकरार है ।
पूर्व बीजेपी मंत्री अजित यादव ने यूपी में क्राइम कंट्रोल के लिए योगी सरकार की तारीफ की है , कहा है , सपा सरकार में प्रशासन गुंडे ,माफिया और अपराधियों की पैरवी करता था ,लेकिन
योगी सरकार में अधिकारी अपराधियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेकर बड़ी कार्यवाही कर रहे ।
बता दे ,बीजेपी के पूर्व मंत्री अजित यादव अपनी ही सरकार के अफसरों के खिलाफ
3
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 20, 2025 03:03:17Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर पुलिस और गौकशो के बीच मुठभेड़,
मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गौकश शहजाद हुआ घायल,
पैर में गोली लगने से लंगड़ा हुआ गौकश शहजाद,
शहजाद का साथी कॉबिंग में सालिम भी गिरफ्तार,
घटनास्थल से 1 तमंचा और 3 कारतूस भी मिले,
गौकशी के उपकरण और एक जिंदा पशु मिला,
दोनों गौकशो पर दर्जनों गौकशी के केस,
छपार थाने के खुड्डा गांव मार्ग पर हुई मुठभेड़।
BYTE= डॉ रविशंकर मिश्रा सीओ (सदर मुजफ्फरनगर)
1
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 20, 2025 03:02:10Jamui, Bihar:
जमुई जिले के चकाई प्रखंड के सरौन बाजार स्थित +2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मंगलवार को सड़क पर उतर गए। विद्यालय तक जाने वाला मुख्य रास्ता अवरुद्ध कर दिए जाने के विरोध में बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरौन बाजार में पैदल मार्च निकाला और प्रशासन से रास्ता तत्काल चालू कराने की मांग की।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए। विरोध का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण सुमित कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यालय लगभग चार दशक पुराना है और यह गैरमजरुआ जमीन पर बना हुआ है। वर्षों से बच्चे एक निश्चित मार्ग से विद्यालय जाते थे, लेकिन करीब दस दिन पहले एक व्यक्ति ने उस रास्ते पर ट्रेंच काटकर अवरोध उत्पन्न कर दिया।
ग्रामीणों और छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि ट्रेंच पर स्थायी निर्माण कर दिया गया, तो विद्यालय का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा, जिससे बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा।
प्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राओं — प्रीति कुमारी, खुशी कुमारी, चिकी कुमारी, माधुरी कुमारी, अनुपा कुमारी, सुनैना कुमारी, मनीषा कुमारी, पम्मी कुमारी, गेनी कुमारी, आरती कुमारी, आरुषि कुमारी, सिंपी कुमारी, अमर कुमार, सागर कुमार, सौरभ कुमार, बबलू कुमार, धीरज कुमार आदि ने कहा कि रास्ता बंद होने से विद्यालय जाना मुश्किल हो गया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्रदेव किस्कू ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 725 विद्यार्थी नामांकित हैं। रास्ता बंद होने से बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को आवेदन देकर रास्ता अवरोध मुक्त कराने की मांग की है।
बाइट.....शिक्षक राजेंद्र चौधरी
बाइट.....सुमित चौधरी,स्थानीय ग्रामीण
बाइट....शिम्पी कुमारी,चमेली कुमारी,छात्रा
0
Report
HPHARSHAD PATIL
FollowAug 20, 2025 03:01:43Palghar, Maharashtra:
Anchor - पालघर जिल्ह्यात मुसळधार पावसामुळे मंगळवारी गंजाड परिसरात रस्त्यावर मोठ्या प्रमाणात पावसाचे पाणीसाचले आहे. त्यामुळे कासा ते चारोटी हा महामार्ग अनेक तास बंद पडल्याने वाहतूक ठप्प झाली होती. शिवाय मुंबई–बडोदा एक्सप्रेस हायवेवर ठेकेदार कंपनीने पाण्याच्या निचऱ्याची कोणतीही व्ययथा केली नसल्याने गंजाडकरांना मोठा फटका बसला. त्यामुळे डहाणू–चारोटी मार्गावरील वाहतूक विस्कळीत झाली शिवाय गंजाड प्राथमिक आरोग्य केंद्राच्या समोरील रस्ताही पूर्णपणे पाण्याखाली गेला असल्याने पूर्ण वाहतूक ठप्प झाली होती .
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 20, 2025 03:01:34Bhiwani, Haryana:
बाईट : संजय मनीषा के पिता। सफेद शर्ट व काली दाढ़ी में, जय सिंह सरपंच ढाणी लक्ष्मण। सोमेश पूर्व सरपंच।
भिवानी के लोहारू में महिला अध्यापिका मनीषा मामले में सरकार ने मानी परिजनों की मांगे
मनीषा मामले की होगी CBI जांच होगी
मुख्यमन्त्री ने किया ट्वीट, कहा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए CBI को सौपने जा रही है जांच।
धरना कमेटी के सदस्यों व मनीषा के पिता बोले धरने पर पहुंचने वालो का परिवार के साथ देने के लिए धन्यवाद,इंसाफ मांगने में की है मदद।
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 20, 2025 03:01:18Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। बरेली में तीन रोजा आला हजरत के उर्स में आये जायरीनों ने लगाए सर तन से जुदा के नारे, सड़क पर चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लगाए सर तन से जुदा के नारे, सर तन से जुदा नारे लगाने का वीडियो आया सामने, आला हजरत उर्स में देश भर से जुटते है जायरीन, आज दोपहर होगा कुल से साथ उर्स होगा समाप्त,जांच में जुटी पुलिस, कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज कॉलेज रोड का बताया जा रहा है वीडियो,
0
Report
HPHARSHAD PATIL
FollowAug 20, 2025 03:01:10Palghar, Maharashtra:
पालघर _ पालघर पावसाचा जोर कायम आहे. जिल्हातील घाट मध्यासह पश्चिम किनारपट्टीवसह सफाळे ,बोईसर, डहाणू,मनोर, वाडा ,विक्रमगड या भागात पाऊस सुरू आहे. धरण क्षेत्रातही सुरू असलेल्या मुसळधार पावसामुळे सूर्या नदीवरील धामणी धरणाचे दरवाजे पन्नास सेंटीमीटर उघडले आहेत. तसेच वैतरणा नदीमध्ये पाण्याचा विसर्ग सुरू आहे. सूर्या आणि वैतरणा या प्रमुख नद्यांना पूर आला आहे. त्यामुळे नदीकडील गावांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला आहे. हवामान खात्याच्या अतिवृष्टीच्या इशाऱ्यावरून आजही अंगणवाड्या, शाळा ,महाविद्यालय यांना सुट्टी देण्यात आलेली आहे. शिवाय पश्चिम रेल्वेच्या विरार ते डहाणू उपनगरीय रेल्वे सेवा ही धिम्या गतीने सुरू आहे. नागरिकांनी कामाशिवाय घराबाहेर पडू नये असे आवाहनही प्रशासनाकडून करण्यात आले आहे.
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 20, 2025 03:00:55Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत की बिनोली पुलिस और सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से घायल बदमाश का अस्पताल में उपचार चल रहा है । एसपी बागपत सूरज कुमार राय की माने तो बदमाश गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन मुकदमों में वांछित चल रहा था ।जिसे बीती रात पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया ।बदमाश की निशान देही पर पुलिस ने एक तमंचा और बाइक भी बरामद की है ।मुठभेड़ बिनौली थाना क्षेत्र के जंगल में चेकिंग के दौरान हुई।
पकड़ा गया बदमाश विशाल उर्फ पटवारी बिनौली थाना के जीवाना गुलियान गांव का रहने वाला है ।आरोप है कि बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। और गैंगस्टर एक्ट में भी वह वांछित चल रहा था। बीते कल पुलिस जब चेकिंग कर रही थी तो वह अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर आया।पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो बदमाश भागकर गन्ने के खेत में घुस गया जिसके बाद मुठभेड़ हुई। जिसमें विशाल उर्फ पटवारी को गोली लगी है।जबकि दूसरे साथी बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
बाईट :--- सूरज कुमार राय (एसपी बागपत)
0
Report