Back
नशे में धुत युवक ने वीआईपी रोड पर मचाया तांडव, 5 घायल!
Korba, Chhattisgarh
एंकर - गुरुवार देर रात शहर के व्यस्त वीआईपी रोड पर नशे में धुत युवक ने तेज रफ्तार स्विफ्ट कार से तांडव मचाते हुए तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से लापता एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची भी काफी देर तक नहीं मिल रही थी, लेकिन बाद में घटनास्थल के पास एक नाली में घायल अवस्था में मिली, जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कार चालक ढोढीपारा निवासी राहुल यादव, सीएसईबी कर्मचारी है। हादसे के समय वह पूरी तरह नशे में था और उसका एक हाथ पहले से ही फ्रैक्चर था, जिस पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। राहुल रात लगभग 10 बजे तेज रफ्तार में आईटीआई चौक से बुधवारी बाजार की ओर कार दौड़ा रहा था। पथर्रीपारा में पहले उसने बाइक सवारों को टक्कर मारी, फिर सरस्वती शिशु मंदिर और सीएसईबी डिपो के पास दो और वाहन सवारों को रौंद दिया। एक मोटरसाइकिल को तो वह करीब 150 मीटर तक घसीटता ले गया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने एक ठेले के पास लगे खंभे को उखाड़ दिया और एयर बैग खुलने के बाद ही गाड़ी रुकी। हादसे की गूंज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में शामिल एक बाइक पर सवार करीब 6 साल की बच्ची कार में फंस गई थी, जो कुछ देर तक लापता रही। गहन तलाशी के बाद वह पास की नाली में घायल अवस्था में मिली, जिसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।
घटना से गुस्साए लोगों ने चालक राहुल यादव को कार से खींच कर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाकर वाहन में बिठाया, लेकिन भीड़ इतनी उग्र थी कि पुलिस वाहन को भी घेर लिया गया और आरोपी को निकालकर फिर पीटा गया। बड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित सिविल लाइन थाना लाया गया। पुलिस ने मामले में लापरवाही, नशे में गाड़ी चलाने और जानलेवा हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर सभी घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया जिनमे इलाज के दौरान 1 शख्स की मौत हो गयी। बाकी की अभी भी नाज़ुक स्थिति बनी हुई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement