Back
शराब के नशे में पति की पत्नी से विवाद, 80% झुलसा
RKRupesh Kumar
Sept 11, 2025 05:34:00
Betul, Madhya Pradesh
शराब के नशे में धुत युवक का पत्नी से हुआ था विवाद
युवक लगभग 80 फीसदी तक झुलस गया
जिला अस्पताल में युवक की हालत नाज़ुक
युवक को भोपाल रैफर किया गया
शराब पीने की लत से पत्नी के साथ होता था विवाद
कोतवाली थानाक्षेत्र के नंदीखेड़ा गाँव की घटना
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NTNagendra Tripathi
FollowSept 11, 2025 10:17:59Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Location: गोरखपुर
स्लग: गोरखपुर में कार सवारों ने सरेआम रेस्टोरेंट के सामने तड़तड़ाईं गोलियां, मची अफरातफरी, घटना की वीडियो आई सामने
- एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज़ खबर... एम्स थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात में अदालत होटल के सामने सड़क पर गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया। सफेद और काले रंग की कार से आए बदमाशों ने पहले गाली-गलौज की, फिर अचानक गोलियां बरसा दीं। पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
पिपलडाड़ा निवासी विनय कुमार निषाद ने एम्स थाने में तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अदालत होटल के बगल में रखे बालू को हटाने का काम चल रहा था। तभी रात करीब 11:40 बजे सफेद स्विफ्ट और काले वेन्यू से 6–7 युवक वहां पहुंचे।
काले रंग की कार से उतरा एक युवक बालू पर शौच करने लगा। मना करने पर उसने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि पंजाद दास को थप्पड़ भी मार दिया। इसके बाद दोनों कारों से उतरे अन्य युवक भी हमला करने लगे।
देखते ही देखते एक आरोपी ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर होटल और आसपास अफरा-तफरी मच गई। बचाव में आए विरेंद्र कुमार पटेल, अनुराग, आकाश कुमार और अर्जुन को भी बदमाशों ने बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी सफेद कार को मौके पर छोड़कर काले रंग की कार से फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से लोगों में खौफ का माहौल है।
गोरखपुर में सरेआम गोलीबारी... भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई वारदात... CCTV फुटेज से खुल सकता है बदमाशों का राज़।
0
Report
NJNeetu Jha
FollowSept 11, 2025 10:17:51Delhi, Delhi:
*Praveen khandelwal tt*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर* सेवा के अनेक काम हम लोग करने वाले हैं जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप हेल्थ कैंप दिव्यांग जनों को उपकरण 2000 गरीब महिलाओं को साड़ियां वितरण खास होगा.. 1250 सौ दिव्यांगों को उपकरण बांटे जाएंगे.. स्कूली बच्चों को किताब कॉपी बाटी जाएंगी और दो अक्टूबर तक यह काम चलता रहेगा... प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हम हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचेंगे और उनकी मदद करेंगे
*उपराष्ट्रपति के चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग की चर्चा पर*
कांग्रेस के नेताओं ने कहा था की अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया जाए तो *कांग्रेस के कुछ सांसदों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुना और एनडीए के प्रत्याशी जो अब उपराष्ट्रपति बन चुके हैं उन्हें वोट दिया* इसे क्रॉस वोटिंग ना कहकर अंतरात्मा की आवाज पर किया हुआ निर्णय कहना चाहिए
*राहुल गांधी के विदेश में होने पर कहा* राहुल गांधी पहली बार महत्वपूर्ण मौकों पर गायब नहीं है उनकी संस्कृति और नीति है और कांग्रेस का इतिहास है जब नेता विपक्ष को होना चाहिए था तब वह नदारत थे.. संविधान की सबसे ज्यादा अवहेलना अगर किसी ने की है तो वह कांग्रेस के नेता और कांग्रेस पार्टी ने की है उनके लिए संविधान हमेशा ताप पर रहा है जिसे हमेशा उन्होंने मजाक उड़ाया है.. राहुल गांधी हो या फिर कांग्रेस हो उनके लिए संसदीय मर्यादाएं लोकतंत्र कोई मायने नहीं रखता
*नेपाल के मुद्दे पर कहा* नेपाल हमारा स्वाभाविक मित्र है नेपाल में जो भी कुछ हो रहा है वह निश्चित रूप से हर भारतीय के लिए भी दुखदाई है ईश्वर से यही प्रार्थना है कि नेपाल में सारी स्थिति जल्दी सुधरे.. नेपाल की जनता के अनुसार जो भी शासन स्थापित होना है वह जल्दी स्थापित हो और भारत के साथ नेपाल के रिश्ते हमेशा अच्छे बने रहे
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowSept 11, 2025 10:17:41Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
Twitter I'D - HarshDwivedi_82
एटा में PVC पाइप के गोदाम में भीषण आग लगने से पटाखे के गोदाम में हुआ बड़ा धमाका, धमाके से 6 दुकानें हुई क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा होने से टला,कोई हताहत नहीं,
वो तो रात में हुआ हादसा नहीं तो हो सकती थी बड़ी जनहानि,
वहीं धमाके की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हड़कंप,
आरोपी पटाखा गोदाम मालिक निजाम खा पुत्र अलाउद्दीन निवासी धुमरी का पटाखे बनाने का लाइसेंस जिला प्रशाशन ने 2019 में कर दिया था रद्द, चोरी छिपे आतिश बाजी बनाकर आने वाले दीपावली के लिए गोदाम में कर रहा था भंडार,
धमाके से बिल्डिंग हुई धाराशाई,आसपास की दुकानें भी आई चपेट में,
सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची थाना जैथरा पुलिस और फायरब्रिगेट की टीम, फायर ब्रिगेड की टीम और जैथरा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,
पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल जुटी,
थाना जैथरा क्षेत्र के धूमरी मार्केट की घटना।
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Report
APAshwini Pandey
FollowSept 11, 2025 10:17:30Mumbai, Maharashtra:
पूर्व सांसद और शिवसेना के प्रवक्ता संजय निरुपम ने शिवसेना UBT के सांसद संजय राऊत के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत की है। निरूपम ने वरसोआ पुलिस थाने में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि नेपाल में हुई हिंसा और तख्ता पलट पर अपने ट्वीट में संजय राऊत ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वो लोकतंत्र और संविधान विरोधी है। निरूपम ने पुलिस से संजय राऊत के खिलाफ अपराधिक कार्रवाई की मांग की है।
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowSept 11, 2025 10:17:22Chaka, :
Farooq Abdullah said : language MLA used was wrong if he had apologized that time this would not had happened in Doda , but slapping PSA on him is also wrong it should be revoked and he MLA should also be apologetic on his language. Doda is already suffering because of flood and now this another problem.
Farooq also welcomed goods train service.
0
Report
NJNeeraj Jain
FollowSept 11, 2025 10:17:13Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोक नागर-सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया,
- जन संपर्क कार्यालय पर बीजेपी के नेताओं और पुलिस की हुई झड़प,
- नेताओं का आरोप हमें सिंधिया जी से मिलने से पता नहीं क्यों रोका जा रहा है,
- एक दूसरे का मुंह ताकते रहे नेता,
- किसी के हस्तक्षेप के बाद बड़ी मुश्किल से अन्दर पहुंचे बीजेपी के नेता,
बाइट - सतेंद्र कलावत (पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा) बीजेपी नेता
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowSept 11, 2025 10:16:59Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी ब हेडलाइन- नेपाल में भारी तनाव और बवाल के बाद आज चौथे दिन भी कर्फ्यू जैसे हालात,एक-एक कर नेपाल में फंसे भारतीय वापस लौट रहे स्वदेश,स्वदेश लौटे भारतीय पर्यटक ने ज़ी मीडिया से बताया नेपाल में कितना भयानक था आंदोलनकारियों का आंदोलन
स्टोरी फीड स्लग-1109ZUP_MGHJ_NEPAL_VIOLENCE_STR
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर : नेपाल में जारी भयंकर बवाल के बीच आज चौथे दिन भी नेपाल में कर्फ्यू जैसे हालात हैं और सुरक्षा की कमान नेपाल आर्मी संभाल रही है नेपाल में फंसे भारतीय एक-एक कर स्वदेश लौट रहे हैं वेस्ट बंगाल की रहने वाले एक पर्यटक ने बताया नेपाल में जो प्रोटेस्ट हुआ वह बहुत ही डराने वाला था प्रदर्शन करने वालों ने नेपाल पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था होटल और सरकारी दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया था । प्रोटेक्ट करने वाले जो छात्र-छात्राएं थे उन्हें गोलियों से भून दिया गया था काठमांडू में प्रोटेस्टर्स नें सभी पुलिस चौकिया को जला दिया था और भयंकर आगजनी और तोड़फोड़ की थी और नेताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पिटा गया था फिलहाल आज भी नेपाल में हालात सही नहीं है कोई सुरक्षा की कमान नेपाल आर्मी के हाथ में है जिसको देखते हुए वह काठमांडू से बाइक के सहारे भारत वापस लौटे है ।
T T with Indian Tourist
0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowSept 11, 2025 10:16:49Delhi, Delhi:
स्लग ID- नीरज टेरर इनपुट
फिड डिटेल्स-आतंकियों के विसुअल, आतंकियों को दिखाते हुए WT, एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के साथ टिकटैक
ये एक जॉइंट ऑपरेशन जो कई राज्यों में एक साथ चला...11 लोगो को हिरासत में लिया था..अभी 5 लोग को गिरफ्तार किया हैं
दिल्ली, मुम्बई, झारखंड, तेलंगाना में छापेमारी की गई
सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग, IED बनाने का सामान, मदर बोर्ड, वेपन मिले है इनके पास से
इनका टास्क था.. खिलाफत का माहौल पैदा करना था.. दानिश मास्टरमाइंड और इनका लीडर था.. जिसे गज़वा ए लीडर भी कहते है..
यंग लड़के हैं 20-25 साल के हैं..पाकितान के हैंडलर से टच में था
दानिश ही लोगों को जोड़ रहा था.. गिरफ्तार आफताब मुंबई का है... सूफियाना को अरेस्ट किया
5 वां मुजेफा को निज़ामाबाद तेलंगाना से गिरफ्तार किया..अभी इन्होंने IED बनाने का रॉ मटेरियल इकठ्ठा किया था
*((इनका टास्क था--पहले एक जगह एक्वायर करो...फिर कब्जा करो...फिर लोग इकठ्ठा करो..आर्मी तैयार करो..तभी आप खिलाफत करके...जिहाद कर पाएंगे))*
पाक बेस्ड हैंडकर इनको वीडियो सेंड करते थे की IED कैसे बनाने है..
हम इनको पिछले 6 महीनों से ट्रेक कर रहे थे..मुंबई के रहने वाले आफताब और सूफियाना को दिल्ली के निजामुद्दीन से गिरफ्तार किया है
इनके पास वेपन आने वाले थे.. फिर ये आगे जाने वाले थे
ये लोग सोशल मीडिया बेस्ट एप से बात करते थे
इनमें से कोई पाकिस्तान नहीं गया है..आफताब और सुफियान कम पढ़े लिखे..दानिश ने ग्रेजुएशन किया है
इनके पाक बेस्ड आतंकी इनको गज़वा ए हिन्द सीखा रहा था..ये कुछ कर पाते उससे पहले ही हमने पकड़ लिया
दानिश ने PG किया है...दानिश ने ही लीडर..
((प्रोफेसर, कम्पनी का CEO और गज़वा ए लीडर इस्का कॉर्ड वर्ड था))
अभी इनके 6 साथी हमारी हिरासत में हैं.. इनसे पूछताछ की जा रही है
दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान हैंडलर से जुड़े टेरर नेटवर्क के 5 आतंकी गिरफ्तार...6 हिरासत में पूछताछ जारी
एक "आतंकी कंपनी" के तौर पर काम कर था ये ग्रुप...
आतंकी दानिश को कंपनी का CEO बना हुआ था
पुलिस के मुताबिक ये नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ था और ISIS की तर्ज पर भारत में ‘खिलाफत’ यानी इस्लामिक स्टेट जैसी व्यवस्था बनाने की साजिश रच रहा था...ये अपने मंसूबों में कामयाब होता उससे पहले ही इनको गिरफ्तार कर लिया गया
आरोपी ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर हिंसक जिहाद छेड़ने की तैयारी कर रहे थे...इनका उपयोग पहला कदम जमीन पर कब्जा करना और वहां आतंकी सेंटर बनाना था...
पुलिस ने दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी कर 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का ये ऑपेरशन 6 महीने से चल रहा था.
स्पेशल सेल ने दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्यप्रदेश से गिरफ्तारियां की है...वहीं मुंबई में छापेमारी की
अश्हर दानिश (23 साल) बोकारो, झारखंड का रहने वाला, इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड था...
आफ़ताब कुरैशी (25 साल) कल्याण, मुंबई का रहने वाला है.
सुफियान अबुबकर खान (20 साल) महाराष्ट्र का रहने वाला.
मोहम्मद हुज़ैफ यामन (20 साल) निज़ामाबाद, तेलंगाना से गिरफ्तार किया है.
कमरान कुरैशी उर्फ समर खान (26 साल) राजगढ़, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक अश्हर दानिश इस मॉड्यूल का लीडर था. उसने सोशल मीडिया पर ‘प्रोजेक्ट मुस्तफा’ नाम का ग्रुप बनाया था. जिसमें करीब 40 लोग जुड़े थे. इसी ग्रुप में जिहादी कंटेंट शेयर होता था और ‘खिलाफत’ बनाने की बातें होती थी.
पुलिस को दानिश के पास से बम बनाने का सामान, सल्फर, नाइट्रिक एसिड, कॉपर प्लेट्स, कारतूस, देशी पिस्टल और कई इलेक्ट्रॉनिक समान मिले है.
पुलिस के मुताबिक दानिश सीधे पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से जुड़ा हुआ था.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और फेसबुक पर एक्टिव थे. इन्हीं प्लेटफॉर्म से उन्हें जिहादी विचारधारा में फंसाया गया था.
हुज़ैफ यामन, जो फार्मेसी का छात्र है, उसको हथियार बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी.
आफ़ताब कुरैशी अपने दोस्तों को कट्टरपंथी वीडियो दिखाकर ग्रुप में जोड़ता था.
कमरान कुरैशी फंडिंग का काम करता था और जमीन खरीदकर टेरर ट्रेनिंग सेंटर बनाने की प्लानिंग कर रहा था.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान जो सामान जब्त किया, उसमें....2 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस
एक देशी कट्टा और कारतूस
एयर गन
सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम
बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर
कॉपर शीट्स, स्टील पाइप्स
बीकर सेट, मास्क, ग्लव्स, बैलेंस मशीन
लैपटॉप, मोबाइल फोन और सर्किट बोर्ड
पुलिस के मुताबिक खुफिया इनपुट के बाद पुलिस ने दिल्ली, रांची, ठाणे, बेंगलुरु, निज़ामाबाद और राजगढ़ में एक साथ छापेमारी की.
जानकारी मिली थी कि ये नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर से हथियार और केमिकल खरीदकर अलग-अलग राज्यों में भेज रहा था.
स्पेशल सेल का कहना है कि अगर समय रहते ये मॉड्यूल पकड़ा नहीं जाता तो देश में बड़े आतंकी हमले हो सकते थे.
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश जारी है.
पुलिस ने दो आरोपियों आफताब और सुफ़ियान को अदालत में पेश करने के बाद 8 दिन की रिमांड पर लिया गया है.
बाकी आरोपियों को पेश किया जाएगा....
पाकिस्तान स्थित हैंडलर द्वारा समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश।
इस नेटवर्क को ISIS-प्रेरित घरेलू मॉड्यूल के रूप में छुपाया गया था।
दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हुई छापेमारी में 5 आतंकी गिरफ्तार।
मास्टरमाइंड अश्हार दानिश उर्फ CEO (उम्र 23 वर्ष, बोकारो निवासी) के पास से
हथियार बनाने की सामग्री
गोला-बारूद के पुर्जे
विस्फोटक बनाने वाले केमिकल बरामद हुए।
मॉड्यूल का मकसद भारत में खिलाफत (Caliphate) और ग़ज़वा-ए-हिंद के नाम पर आतंक फैलाना था।
बरामदगी:
केमिकल्स
IED बनाने की सामग्री
कारतूस बनाने के पुर्जे
दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल
एक देशी कट्टा
गिरफ्तार आरोपी
1. अश्हार दानिश – निवासी बोकारो, झारखंड (23 वर्ष)
2. आफताब कुरैशी – निवासी कल्याण, मुंबई (25 वर्ष)
3. सुफियान अबुबकर खान – निवासी मुंब्रा, महाराष्ट्र (20 वर्ष)
4. मुहम्मद हुजैफ यामन – निवासी नर्सापुर, तेलंगाना (20 वर्ष)
5. कमरान कुरैशी उर्फ समर खान – निवासी राजगढ़, मध्यप्रदेश (26 वर्ष)
जानकारी कैसे मिली?
सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स पर सक्रिय कट्टरपंथी युवाओं की लगातार निगरानी की जा रही थी।
कई युवाओं को कट्टरपंथी विचारधाराओं से जोड़कर गुप्त ग्रुप्स में शामिल किया गया।
अश्हार दानिश हथियार और केमिकल दिल्ली/NCR से खरीदने की कोशिश कर रहा था।
छापेमारी दिल्ली, रांची, ठाणे, बेंगलुरु, निजामाबाद और राजगढ़ में की गई।
ऑपरेशन
09/09/2025: निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाया गया, जहां दो आरोपी (आफताब और सुफियान) पकड़े गए। इनके पास से 2 पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद हुए।
10/09/2025: विभिन्न राज्यों में एक साथ छापे मारकर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
अश्हार दानिश के रांची स्थित किराए के कमरे से IED बनाने की सामग्री और विस्फोटक मिले।
बड़ी बरामदगी
एक देशी कट्टा और कारतूस
दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और 15 कारतूस
एक एयरगन
कॉपर शीट्स और पाइप्स
सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर
पीएच वैल्यू चेकर, बीकर सेट, वेटिंग मशीन
₹10,500 नकद
सेफ्टी ग्लव्स, मास्क
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (सर्किट बोर्ड, डाइओड्स, मदरबोर्ड आदि)
दो लैपटॉप और मोबाइल फोन
आरोपियों की पृष्ठभूमि
अश्हार दानिश: अंग्रेजी में पोस्ट-ग्रेजुएट, बोकारो निवासी, इसरार अहमद जैसे कट्टरपंथी मौलवियों के भाषणों से प्रभावित हुआ।
आफताब कुरैशी: मुंबई निवासी, पिता की मीट की दुकान पर मदद करता था, सोशल मीडिया पर जिहादी विचारधाराओं से जुड़ा।
हुजैफ यामन: बी.फार्मा का छात्र, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए दानिश से जुड़ा।
सुफियान खान: सिर्फ 5वीं कक्षा तक पढ़ा, वेल्डर का काम करता है।
कमरान कुरैशी: 12वीं तक पढ़ाई की, लैब असिस्टेंट व टाइपिस्ट का काम करता है, दानिश को फंड भी दिए।
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके पाकिस्तान स्थित हैंडलर से लिंक की भी जांच हो रही है।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 11, 2025 10:16:36Noida, Uttar Pradesh:
*मुस्लिमो ने मांगे हिंदुओ से मंदिरो के कागज,बोले मस्जिद वैध है मंदिर अवैध,किसी कीमत पर मस्जिद पर आंच नही आने देंगे*
- मस्जिदों को प्रशासन ने अवैध बताया तो भाईजान भड़के और हिन्दुओ के मंदिर के कागज मांगने लगे...
- मुस्लिमो ने कहा हमारी मस्जिदों के कागज है पर पूरे एमपी और भोपाल के एक भी मंदिरो के कागज नही है...सभी मंदिरों कब्जा करके जमीन पर बनाये है पहले हिन्दू अपने मंदिरो के कागज दिए....मस्जिदों को हाथ लगाया तो ठीक नही होगा...मुस्लिम समाज चुप नही बैठने है...
(चौपाल - मुस्लिमों के साथ)
0
Report
RKRajiv Kumar
FollowSept 11, 2025 10:16:16Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 11सितंबर 2025
स्लग-GANGA
एंकर-बेगूसराय में गंगा का जलस्तर चौथी बार बढ़ने से गांव की सड़कों पर जहां कमर भर पानी लग गया है वहीं घरों में भी पानी प्रवेश करने से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। मुख्य सड़कों पर कमर भर पानी लगने से आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है लोग जान जोखिम में डालकर अपने गांव जा रहे हैं। दरअसल गंगा के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से काफी बढ़ोतरी हो रही है फिल वक्त गंगा खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है। गंगा किनारे बसे बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड ,शाम्हो प्रखंड और मटिहानी प्रखंड के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बन गई है । आप तस्वीरों में देख सकते हैं यह बलिया प्रखंड का शिवनगर गांव और हनुमान नगर गांव है जहां स्कूलों में दो से तीन फीट पानी लगा हुआ है वहीं सड़कों पर भी कमर भर पानी लगा है जिससे लोग आ जा रहे हैं वही अगली तस्वीर शाम्हो प्रखंड के मुख्य सड़क की है जहां आप तस्वीरों में देख सकते हैं की गंगा का जलस्तर बढ़ने से सड़क पर तेज बहाव के साथ पानी बह रही है और उसमें बाइक सवार पैदल तेज धार के बीच जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर हैं। बेगूसराय में सबसे खराब स्थिति बलिया के दियारा क्षेत्र और शाम्हो प्रखंड की है। शाम्हो प्रखंड के तीनों पंचायत के लोगों का सड़क मार्ग से बेगूसराय आने का एकमात्र साधन शाम्हो-सूर्यगढ़ा सड़क है। लेकिन इस सड़क पर पानी आ गया है और वह तेज बहाव के साथ सड़क के पार पानी कर रही है। बलिया प्रखंड के शिवनगर और मीरअलीपुर आदि गांवों में सिर्फ सड़कों पर ही पानी की धार नहीं चल रही है। बल्कि घर और स्कूल पानी में डूब गए हैं। जिसके कारण बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया है। शिक्षक मजबूरी में किसी तरह से स्कूल जा रहे हैं। जलस्तर बढ़ने की स्थिति यही रही तो एक बार फिर साहेबपुर कमाल, बरौनी, तेघड़ा और बेगूसराय नगर निगम के इलाके भी प्रभावित हो जाएंगे। जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है। जलस्तर बढ़ने के कारण सबसे अधिक परेशानी पशुपालक, बीमार और बच्चों को हो रही है।
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 11, 2025 10:16:00Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात, गांव के बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया दुराचार...
एंकर/ एमपी के दमोह से महिला के साथ गैंगरेप की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है इस वारदात में पहले तो दो दरिंदो महिला के साथ जबरन रेप किया उसके वीडियो बनाए, परिवार को जान से मारने की धमकी दी, वीडियो वायरल करने के लिए डराया और इस डर के चलते उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, महिला की किस्मत में सिर्फ इतनी ही यातनाएं नहीं हे बल्कि दो रोज पहले उसके पति को मालूम चला तो उसने भी पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया। ये वारदात दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र की है , इस इलाके की पीड़ित महिला ने हटा थाने।में जाकर पुलिस को आपबीती बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई। पीड़िता मुताबिक 27 अगस्त को वो बाजार से अपने घर जा रही थी उसने घर जाने के लिए ऑटो किया इस ऑटो में उसका एक परिचित भी था उसे।एहसास नहीं था कि वो शख्स ऑटो वाले के साथ मिलकर उसके साथ घिनौना कृत्य करेगा, इन दोनों बदमाशों ने एक खेत में महिला के साथ रेप किया उसके वीडियो बनाए और फिर गंदा खेल शुरू किया। परिवार को मारने और वीडियो वायरल की धमकी दी। महिला बताती हे कि डर की वजह से उसने सब कुछ छिपाए रखा 27 अगस्त से दो दिन पहले तक दोनों उसे फोन करके बुलाते और वो जाती भी रही और दरिंदे उसके साथ अत्याचार करते रहे। दो दिन पहले उसके पति को ये बात मालूम चली तो पत्नी का साथ देने की जगह पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया और जब उसके पास कोई चारा नहीं बचा तो उसने पुलिस की पनाह ली। हटा थाने में सुनवाई के बाद बीती रात महिला को जिला मुख्यालय पर महिला थाने लाया गया जहां उसने दोनों आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया के अनुसार महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है उसने रिपोर्ट में अपने साथ हुईं ज्यादती के बारे में बताया है हर बिंदु पर जांच की जा रही है वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम बनाई गई है।
बाइट/ पीड़िता
बाइट/ सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
0
Report
UCUmesh Chouhan
FollowSept 11, 2025 10:15:45Jhabua, Madhya Pradesh:
बड़ी खबर
मुख्यमंत्री मोहन यादव का कल झाबुआ दौरा हे इस दौरान सीएम झाबुआ के पेटलावद में कार्यक्रम स्थल पर शिरकत करेंगे....सीएम इस दौरान विभिन्न कार्यों का लोर्कापण भी करेंगे.....परंतु सीएम के दौरे से पहले पेटलावद शहर के एक सरकारी स्कूल में बच्चो से साफ सफाई करवाई जा रही हे....क्या सीएम के आगमन को लेकर बच्चो से इस तरह सफाई करवाना उचित हे...जबकि जिला प्रशासन इन व्यवस्थाओं के लिए लाखों का बिल लगाता हे और पैसा खर्च करता हे .....फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हे
0
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली में प्रधानी चुनाव की रंजिश में प्रधान और पूर्व प्रधान गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। अगले साल होने वाले चुनाव के लिए बिथरी थाना क्षेत्र के गांव पुरनापुर में रात के समय अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने को घूम रहे गुट आमने-सामने आ गए। फायरिंग-मारपीट में पूर्व प्रधान धनपाल पटेल, देवेन्द्र पटेल उर्फ गुड्डू, जसवंत सिंह राना आदि लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
0
Report
MSManish Sharma
FollowSept 11, 2025 10:15:25Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर....अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी के नाम को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है। दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर हरिगढ़ यूनिवर्सिटी करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि अलीगढ़ की पहचान बदलनी चाहिए और इसे इसकी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा जाना चाहिए।
वीओ....अलीगढ़ दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने बड़ा बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अब हरिगढ़ यूनिवर्सिटी बने। उनका तर्क है कि जिस जमीन पर ये विश्वविद्यालय खड़ा है, वहां देश का पैसा खर्च होता है, तो फिर यहां सामान्य और स्थानीय छात्रों को वंचित क्यों रखा जाए
वीओ...रघुराज सिंह ने कहा कि अलीगढ़ भोले बाबा और संत हरिदास की धरती है। इसलिए यहां की यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर हरिगढ़ होना चाहिए, ताकि यह भारत की शान के रूप में जानी जाए।
उन्होंने यह भी मांग की कि यूनिवर्सिटी में SC, ST और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू किया जाए। फिलहाल उनका यह बयान राजनीतिक और सामाजिक बहस का केंद्र बन चुका है।
बाईट... ठाकुर रघुराज सिंह, दर्जा प्राप्त मंत्री, यूपी
0
Report
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग.....
*पिछले 4 सालों से मुर्दों की बाट जोह रहा,एटा मेडिकल कॉलेज का पोस्टमार्टम हाउस,*
2021 में मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बाद से अब तक नहीं किया जा रहा इस्तेमाल पोस्टमार्ट हाउस,
लाखों की लागत से बना यह भवन अब मालगोदाम में कर दिया गया है तब्दील,
बड़े हादसों के समय जिला अस्पताल का पोस्टमार्टम हाउस छोटा पड़ जाता है, जबकि मेडिकल कॉलेज का पोस्टमार्टम हाउस पूरी तरह तैयार होने के बावजूद पड़ा बंद,
सवाल उठता है कि जब मेडिकल कॉलेज का पोस्टमार्टम हाउस तैयार है, तो आखिर किस बात का टोटा?
एटा
3
Report