Back
ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक का काला राज: उद्योगपतियों और अधिकारियों से संबंध!
RNRajesh Nilshad
Sept 06, 2025 11:33:58
Chittorgarh, Rajasthan
मुम्बई में पकड़ी गई ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक से खुला ड्रग्स नेटवर्क का राज.. पुलिस जांच में दिल्ली से डिमांड पर ड्रग्स मंगवाकर करती थी सप्लाई.. ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक का राज्य के कई बड़े उद्योगपति, कारोबारी, अधिकारी और राजनीतिक लोगों से है संबंध.. उनके साथ नाईट पार्टी और घूमना फिरना है नव्या का शौक.. नव्या हर साल विदेश भी जाती है.. गोवा से लेकर दुबई, चीन, सिंगापुर, बैंकॉक में भी नव्या नाईट पार्टी में शामिल हो चुकी है... नव्या मलिक रायपुर के कटोरा तालाब की रहने वाली.. इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है.. उसके बाद इंटीरियर डिजाइनिंग का काम शुरू की.. कारोबार के दौरान ही नव्या ड्रग्स पैडलर्स के संपर्क में आई.. उसके बाद डिमांड पर ड्रग्स की सप्लाई शुरू की..
नव्या ने ड्रग्स की सप्लाई के लिए रायपुर की ही विधि अग्रवाल को चुना.. विधि और नव्या दोनो पहले से परिचित रही.. विधि ने पूछताछ में बताया की ''बिहाइंड द सीन्स'' इवेंट कंपनी के जरिए पार्टियां करती थी... इनके द्वारा रायपुर, पुणे, मुंबई और गोवा में होती थीं टेक्नो पार्टियां करती.. हर महीने मुंबई-गोवा का होता था दौरा.. होटल, क्लब, रिसॉर्ट और फार्म हाउस का इस्तेमाल किया जाता थ.. पुलिस के मुताबिक नव्या और विधि को न्यायिक रिमांड पर भेजा रहा.. आवश्यकता होने पर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा सकता है.. एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि दिल्ली से इनका कनेक्शन है.. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारियों के साथ कुछ और खुलासे हो सकते हैं..
- पिछले एक माह में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
- ड्रग्स तस्करी के चार बड़े गिरोह पर पुलिस की कार्रवाई में 54 पैडलर्स गिरफ्तार.
- आरोपियों के मोबाइल से 600 से अधिक नम्बरी और खातों की मिली जानकारी.
नोट
पीटीसी भेजी गई है..
बाइट डॉ लाल उमेंद सिंह, एसएसपी, रायपुर
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammed Khan
FollowSept 06, 2025 15:15:48Ajmer, Rajasthan:
राजस्थान के कई शहरों में भारी बारिश से लोगो का हाल बेहाल है नज़र आ रहा है। अजमेर शहर में तो मूसलाधार बारिश के बाद नदी नाले और तालाब उफान पर है। ऐसे में बोराज तालाब की पाल टूटने से स्वास्तिक नगर इलाके के आस पास मकानों में पानी घुस गया। कॉलोनी के सब रास्ते मे 5,5 फ़ीट पानी भरने से इलाक़ाई लोगो को भारी दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है। जिला इंतजामिया से नाराज़ शहरियो ने रास्ता जाम कर नारबाज़ी भी की और रोते बिलगते अपना दुख दर्द भी बयाँ किया। घरों में घुसे पानी ने लोगो के घर तक उजाड़ दिए। औरते रोते बिलगते हुए अपने बच्चों की शादी का समान खराब होने और पानी मे बह जाने से लाखों रुपयों का नुकसान बता रही है। बच्चे बूढ़े और जवान सब सड़को पर उतर कर अपने ग़ुस्से का इज़हार करते दिखाई दिए। वही जिला इन्तजामी के ज़रिए अजमेर आनासागर झील के एस्केप चैनल से छोड़ें जा रहे पानी ने सड़को को दरिया बना दिया। महावीर सर्किल से बजरंगगढ़ चौराहे को जोड़ने वाली सड़क पर आवाजाही बंद हो गई।
हिफ़ाज़ती ऐतबार से सड़क के दोनों और बेरिकेड्स लगाकर फोरी तौर से रोड़ पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
वही दूसरी तरफ पानी भरे इलाके में तमाम दुकाने बन्द भी रही। जहा लोगों के घरों के अंदर ओर बाहर भी 3 से 4 फुट पानी भरा रहा। अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहा कॉलोनी में जल भराव के चलते जिला इंतजामिया के ज़रिए लोगों को खाने पीने का समान भी पहुंचाया जा रहा है। लेकिन आम शहरियो की परेशनी और डर कम होने का नाम नही ले रही है। अजमेर शहर की फॉयसागर और आना सागर झील ओवरफ़्लो है, ऐसे में कई तालाबो में बढ़ रहा वाटर लेवल से भी कई बस्तियों और कॉलोनी में ख़तरा बरक़रार है। जिला इंतजामिया की तरफ से जब एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह मुतास्सिरिन लोगो के बीच पहुंचे तो उन्हें भी आम लोगो के ग़ुस्से का शिकार होना पड़ा और इसी बीच उन्हें लोगो की खरी खोटी भी सुन्नी पड़ी।
बाईट,1....
बाईट,2....
बाईट,3....
बाईट,4....
0
Report
MKMohammed Khan
FollowSept 06, 2025 15:15:44Ajmer, Rajasthan:
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे अजमेर, वरुण सागर रोड स्थित स्वास्तिक कॉलोनी में बोराज तालाब की पाल टूटने से आपदा में हुए प्रभावित लोगों से गहलोत ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री भजनलाल से विशेष पैकेज दिलाने की करेंगे कोशिश
अजमेर के स्वास्तिक नगर में आज भी बोराज का पानी लगातार बहने के चलते हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं।
बोराज तालाब की पाल टूटने के बाद स्वास्तिक नगर के बिगड़े हालतों का जायजा लेने शनिवार शाम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजमेर पहुंचे। गहलोत की कार गली में घुसते ही क्षेत्रवासी कार के आगे आ गए और कहने लगे कि हालात बहुत खराब है पहले हमारे घर चलो। इसके बाद क्षेत्रवासियों ओर बच्चों ने रोते हुए गहलोत को हालात और समस्याएं बताई। एक बालिका रोने लगी तो एक महिला ने बच्चे की भीगी किताबे दिखाई। लोग अपनी-अपनी समस्याएं बताने के लिए गहलोत की कार की ओर बढ़ने लगे तो लोगों को रोकना पड़ा। भीड़ का आलम यह था कि गहलोत अपनी कार से भी नहीं उतर पाए ।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हालत बहुत ज्यादा खराब है। सरकार को यहां तत्काल अपना डेलिगेशन भेजना चाहिए था जो अभी तक नहीं पहुंचा है। प्रशासन अपने स्तर पर जो मदद कर सकता है वह कर रहा है लेकिन वह नाकाफी है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से बात करेंगे। ऐसी आपदा में सरकार यहां टीम भेजें और लोगों से जाने की उनका कितना नुकसान हुआ है उसी हिसाब से विशेष पैकेज की व्यवस्था की जाए।
byte...अशोक गहलोत..पूर्व मुख्यमंत्री..राजस्थान
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowSept 06, 2025 15:15:40Jaipur, Rajasthan:
पंचायत और निकाय चुनाव में बीजेपी GST को हथियार बनाएगी ! प्रदेश भर में चलेगा जन चेतना अभियान,
नोट - फाइल शॉट लगा लें बाइट अटैच नोट में 4.28 से 6.38 के बीच है इससे संबंधित बाइट
जयपुर vishnu
केंद्र की मोदी सरकार ने GST स्लैब कम कर मध्यम और गरीब वर्ग को महंगाई से बड़ी राहत दी है. बीजेपी जनता से जुड़ी राहत को पंचायत और निकाय चुनाव में हथियार बनाएगी ! GST स्लैब कम होने की बात को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी प्रदेश भर में जन चेतना अभियान चलाएगी.
केंद्र की मोदी सरकार ने GST स्लैब कम कर जनता को महंगाई से राहत की बात की है. इसको लेकर बीजेपी राजनीतिक रूप से फायदा लेने की कोशिश में है. बिहार चुनाव के साथ ही राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में हो रहे स्थानीय चुनावों में भी इस राहत को लेकर जनता के बीच जाएगी. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ भी कहते है. कि जीएसटी संशोधन आम जनता और महिलाओं के लिए राहत की नई किरण लेकर आया है. भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर निरंतर अग्रसर है. जीएसटी से देश की जनता को बहुत बड़ा लाभ मिला है. यही नहीं एमएसएमई (माइक्रो स्मॉल मीडियम एंटरप्रेन्योर्स ) को भी प्रोत्साहन मिलेगा. राठौड़ ने कहा कि जब दुनियां में महंगाई दर बढ़ रही है , उस समय भारत में महंगाई दर कम हो रही है. 2014 में जब हिंदुस्तान में महंगाई दर 9.8 फीसदी थी, अब वो घट कर 2.1 फीसदी रह गई है. अब जीएसटी में राहत के बाद महंगाई दर 1 फीसदी पर आ जाएगी. राठौड़ ने कहा कि हमारी जीडीपी बढ़ रही है. हम हर तरीके से आम नागरिक को सहायता दे उस दिशा में काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में सोचते हैं.
मदन राठौड़ ने कहा कि GST स्लैब में दी गई राहत पूरी दुनिया के समझ में आ गई. हिंदुस्तान का आम नागरिक भी अब समझ गया कि हमारी चिंता करने वाला हमारा नेतृत्व है. वह कर रहा है. इसमें और जागरूकता बड़े इसको लेकर हम कुटीर उद्योगों को पनपाने और लोकल फॉर वोकल के सन्देश के साथ जन चेतना अभियान चलाने जा रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कुटीर उद्योग की अपार सम्भावना है. GST में हुए बदलाव के बाद कुटीर उद्योग को बड़ा बुस्टप मिलेगा. कुटीर उद्योग पनपेगा तो लोकल फॉर वोकल भी बढ़ेगा. अभियान के जरिये सन्देश दिया जायेगा कि स्थानीय उत्पादन का अधिक से अधिक उपयोग करें. इसके साथ जो उद्यमी है उनसे भी आग्रह किया जायेगा कि वह भी ऐसी वस्तुएं बनाएं , उत्पादन करें कि हमें बाहर से कोई आयात नहीं करना पड़े. यहां के नागरिकों की जरूरत को हम यही पूरा कर ले तो हमारे यहां पर उत्पादन भी बढ़ेगा और देश और प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत भी होगा. राठौड़ ने कहा कि मार्केट भी हमारे पास में है. तो हमें बाहर की तरफ देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम आत्मनिर्भर भारत बना सकेंगे, इस दिशा में अभियान चलेगा.
दरअसल भाजपा भले ही सीधे तौर पर नहीं लेकिन कुटीर उद्योग और लोकल का स्वर के संदेश के साथ जिला स्तर तक जन चेतना यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है. इस यात्रा के जरिये भाजपा पंचायत और निकाय चुनाव की जमीन को मजबूत करेगी. राजस्थान में लगभग 352 पंचायत समितियां है. जबकि 11,341 से ज्यादा ग्राम पंचायतें मौजूद हैं. हालांकि अभी पुनर्गठन का काम चल रहा है. उसके बाद फाइनल आंकड़ा सामने आएगा, लेकिन भाजपा की कोशिश है कि अलग गतिविधियों के जरिये प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाया जाए, ताकि पंचायत और निकाय चुनाव में लाभ लिया जा सके.
बाइट - मदन राठौड़ , प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 06, 2025 15:15:27Karauli, Rajasthan:
निजी बस की टक्कर से अधेड़ की मौत,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली जिला मुख्यालय के गुलाब बाग क्षेत्र स्थित निजी बस स्टैंड पर शनिवार को एक अधेड़ को निजी बस ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पप्पू सैन पुत्र दुर्गालाल निवासी रेलवे फाटक के पास, महू खुर्द गंगापुर सिटी के रूप में हुई है। घटना के बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के बाद आरोपी चालक बस को छोड़कर फरार हो गया।
हॉस्पिटल पुलिस चौकी के कांस्टेबल रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक पप्पूलाल सेन घटना से कुछ देर पहले गंगापुर से बस लेकर करौली बस स्टैंड पहुंचा था। इसी दौरान निजी बस स्टैंड के रास्ते पर खड़ा था, तभी बस स्टैंड की ओर से एक तेज रफ्तार व अनियंत्रित बस आई। बस से बचने के लिए पप्पूलाल पास की एक दुकान की दीवार से सट कर खड़ा हो गया लेकिन अनियंत्रित बस ने उसे कुचल दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowSept 06, 2025 15:15:18Jaipur, Rajasthan:
देश का पहला गौ-महाकुंभ जयपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत, समाजसेवी और गौ-सेवक शामिल हुए।
गौ-महाकुंभ में गो-सेवा, गो-पालन और भारतीय संस्कृति में गौ माता के महत्व पर चर्चा हुई। आयोजन का उद्देश्य लोगों में गौ संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना रहा।
गौ महाकुंभ में गौ-सेवा को जीवन का आधार मानते हुए सभी से आह्वान किया गया कि कोई भी गाय भूखी न रहे और समाज मिलकर इसके लिए आगे आए।
note
बाइट– आयोजक (कुर्ते में है, बाइट के लास्ट में दिया है अपना परिचय)
बाकी सभी बाइट्स विजीटर्स की है
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowSept 06, 2025 15:15:10Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JAIPUR
FEED-2C
_____
Anchor::अनंत चतुर्दशी पर्व पर आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर श्रीशालिग्राम जी भगवान (नारायण जी) का वेद मंत्रोच्चार के बीच पंचामृत अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद ठाकुरजी को चंदन श्रृंगार कर विशेष अलंकारों से सजाया गया। इसके बाद राजभोग आरती में विभिन्न प्रकार के व्यंजन अर्पित किए गए। इस पावन अवसर पर ठाकुर श्रीजी को नवीन केसरिया रंग के लप्पा जामा पोशाक से अलंकृत किया गया। साथ ही विशेष अलंकरण कर फूल श्रृंगार से ठाकुर जी के दिव्य रूप को सजाया गया। ठाकुरजी की छवि देखते ही भक्तों का हृदय भाव-विभोर हो उठा। मंदिर प्रांगण में आकर्षक फूलों की सजावट और भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। अभिषेक और आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और ठाकुरजी के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। भक्तों ने ‘जय जय श्री गोविन्द’ के जयघोष के साथ अनंत चतुर्दशी का उत्सव मनाया गया।
0
Report
Hamirpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले में अनंत चतुर्दशी के दिन किये जा रहे गणेश विसर्जन के दौरान समाजसेवियों द्वारा गौरा देवी इलाके में विसर्जन में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं को शर्बत और पानी वितरित किया गया दरअसल विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को पीने के पानी और शीतल शर्बत का इंतजाम किया गया था जिससे कि विसर्जन में शामिल लोंगो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इस दौरान मुहल्ले के दर्जनों युवा इस सेवा भाव के काम में सच्चे मन से जुटे हुए दिखाई दिये।
4
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई जनपद के भरखनी ब्लॉक में जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के अभियान में गति पकड़ ली है सभी ग्राम पंचायत में तेज गति से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। शनिवार को सवायजपुर में 45 वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। सचिव सोमेंद्र सिंह ने बताया अभियान में कुल 298 अंतोदय कार्ड धारकों के सापेक्ष 266 लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। शिविर में सी एच ओ अर्चना राजपूत भी मौजूद रहीं ।खंड विकास अधिकारी अशोक दुबे ने अभियान को और गति देने के निर्देश सभी पंचायत सचिवों और जिम्मेदारों को दिए हैं।
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 06, 2025 15:01:17Noida, Uttar Pradesh:
लोकेशन बूंदी
संवाददाता रामफूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56 725
@ ramphool_mehra
नमाना कस्बे में किया गणपति बप्पा का विसर्जन,
पांच अलग-अलग टोलीयां के द्वारा कस्बे में गणपति बप्पा की मूर्तियों का स्थापना की गई थी जिसका आज विधिवत रूप से कस्बे के हेली घाट पर महा आरती के साथ विसर्जन किया, पुलिस प्रशासन भी रहा चौकस।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowSept 06, 2025 15:01:07Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सिल्वर जुबली समारोह में मैदान से आई है एक ऐसी तस्वीर, जिसने हर किसी को चौंका दिया। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने सिर्फ अदालत में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान में भी अपने जौहर दिखा दिए। वकीलों के सामने गेंदबाजी की ऐसी गुगली फेंकीं कि 6 बल्लेबाज लौटे पैवेलियन।बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में हाईकोर्ट और बार एसोसिएशन के बीच खेला गया ये सद्भावना मैच बना रोमांच का केंद्र।टॉस जीतकर जजों की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और कप्तान जस्टिस राकेश मोहन पांडेय ने शानदार 50 रनों की पारी खेली।12 ओवर में जजों की टीम ने ठोक दिए 216 रन।वकीलों की टीम मैदान में उतरी, लेकिन चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चली।एक-एक कर 6 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौटे और पूरी टीम 153 रन पर ढेर हो गई।मैदान में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब।तो अदालत में फैसलों के साथ-साथ क्रिकेट के मैदान पर भी जस्टिस सिन्हा ने सुना दिया अपना "जजमेंट।और सिल्वर जुबली का ये मैच बन गया दोस्ती, खेलभावना और अनोखे जश्न की मिसाल।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 06, 2025 15:00:59Morena, Madhya Pradesh:
बिग ब्रेकिंग
ग्वालियर
अम्बेडकर मूर्ति विवाद में नया मोड़,
अब रक्षक मोर्चा बीएन राव की मूर्ति लगाने के लिए किया भूमिपूजन,
नेहरू पार्क में किया पूजन,
विधि विधान से पंडित ने कराया पूजन,
रक्षक मोर्चा अम्बेडकर की हाईकोर्ट में मूर्ति लगाने का कर रहा विरोध,
बीएन राव को मानता है संविधान निर्माता,
भूमिपूजन में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा भी मौजूद।
0
Report
DBDURGESH BISEN
FollowSept 06, 2025 15:00:49Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग दबंग / 6 9 25
एंकर -पुराना गौरेला में दबंगों का आतंक – घर में घुसकर महिलाओं व बुजुर्ग पर हमला, दुकानों पर कब्जा
पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, मीडिया की दख़लदाजी के बाद FIR दर्ज, घटना के दो दिन बाद वायरल हुआ दबंगों की पिटाई के बर्बरता का वीडियो
जिला- गौरेला पेंड्रा मरवाही
एंकर -
पुराना गौरेला अमरकंटक रोड पर जमीन विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। आरोप है कि साजन अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, पियूष अग्रवाल समेत करीब दर्जन भर दबंगों ने दुबे परिवार के घर में घुसकर दो महिलाओं, कैंसर पीड़ित बुजुर्ग और बेटे विराट शर्मा को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।
पीड़ितों का आरोप है कि हमले की आशंका पहले ही थी इसलिए पुलिस को शिकायत की गई थी,, लेकिन गौरेला पुलिस मूकदर्शक बनी रही। नतीजा – दबंगों ने न केवल घर में घुसकर परिवार को दिन दहाड़े पीटा बल्कि दुकानों का ताला तोड़कर कब्जा भी जमा लिया।
घटना 4 सितंबर की हैं, घटना के दो दिन बाद सामने आया मारपीट का वीडियो … जिसने साफ कर दिया कि आरोपियों को न तो पुलिस का डर है और न ही कानून का, वीडियो में परिवार की महिलाओं की चीखें और लाठी-डंडों से पीटते लोग साफ देखे जा सकते हैं, मोटे मोटे डंडों से लैस दबंग एक पूरे परिवार की पिटाई कर रहे हैं,
पीड़ित परिवार ने पूरी घटना की सूचना एवं शिकायत गौरेला थाने में की थी परंतु मामले पर पुलिस निष्क्रीय बनी रही, नतीजा दबंगों ने पीड़ित परिवार वालों को घर में न सिर्फ घुसकर पीटा बल्की दहशतगर्दी का तांडव भी किया, किसी ने इसका पूरा वीडियो बना लिया बाद में मीडिया की सक्रियता के बाद पुलिस हरकत में आई। FIR दर्ज कर ली गई है। जिस पर
गौरेला पुलिस ने अपराध क्रमांक – 0246/2025
04/09/2025, रा
धाराएं – BNS 191(3), 115(2), 296, 351(3), 333
मामला दर्ज तो कर लिया परंतु जो वीडियो पिटाई का सामने आया है वह निश्चित ही भयभीत करने वाला है
लेकिन सवाल यही है कि अगर पहले कार्रवाई होती, तो क्या यह हमला टल नहीं सकता था?
मामले में विराट शर्मा (घायल) – "11 लोग थे, लाठी-डंडों से मुझे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।"
जया शर्मा (पीड़िता) – "महिलाओं तक को नहीं छोड़ा, दबंगों को किसी का डर नहीं।"
क्लियम शर्मा – "हमने पुलिस को पहले ही बताया था, लेकिन सब नजरअंदाज किया गया।"
अब SDOP श्याम सिदार का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और सख्त कार्रवाई होगी, लेकिन वीडियो ने गौरेला पुलिस की लापरवाही और दबंगों की दबंगई का पूरा सच उजागर कर दिया है। निश्चय ही वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन के ऊपर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि सरेआम नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े दबंग एक परिवार को लाठियां से पीटते हैं और दबंगई का माहौल बनाते हैं...
बाइट क्लियम शर्मा पीड़ित
बाइट विराट शर्मा पीड़ित
बाइट श्याम सिदार sdop
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowSept 06, 2025 15:00:38Ayodhya, Uttar Pradesh:
0609ZUP_AYD_BAG_R
OPEN PTC- अयोध्या की फैजाबाद कचहरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैग से चार जिंदा कारतूस और 2 अवैध असलहे बरामद हुए
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है...ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 06, 2025 15:00:18Noida, Uttar Pradesh:
बून्दी
बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार।
एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन मैं कोतवाली थाना पुलिस को मिली सफलता
एंकर।बून्दी
बूंदी पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुरज्ञान (46) को टोंक जिले के निवाई से पकड़ा गया है।
एचपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि यह मामला मार्च 2019 का है। पीड़ित श्योजीलाल धाकड़ ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि छीतर उर्फ प्रेमचंद, सुरज्ञान, चिरंजी वर्मा, सीता और सीमा ने सैकड़ों बेरोजगार युवकों से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे।
कोतवाली थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी छीतर उर्फ प्रेमचंद समेत कुछ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश कर दिया था। सुरज्ञान और चिरंजी फरार हो गए थे।
थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में टीम ने सुरज्ञान को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के अनुसार मामले की जांच जारी है।
0
Report
DSDeepesh shah
FollowSept 06, 2025 15:00:09Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा। गणेशोत्सव में भक्ति, संस्कृति और संदेशों का संगम।
एंकर - विदिशा में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह आकर्षक झांकियाँ सजाई गईं जिनमें भक्ति, कला और सामाजिक संदेश झलकते रहे। जानकीनगर की रिद्धि संग गणेश की अद्भुत झांकी आकर्षण बनी, वहीं सोनकर भवन में 10 साल से छोटे बच्चों ने जिम्मेदारी निभाकर सबको चौंका दिया। रायसेन दरवाजा, नंदवाना और तोपपुरा की झांकियों ने भक्ति और शिक्षा का संदेश दिया। खाई रोड पर विष्णु के दस अवतारों में गणेश का रूप दिखा तो चोपड़ा की झांकी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अंत में आरती और जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने भावुक होकर बप्पा को विदाई दी।
0
Report