Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhandara441904
वाहन चालकांनो सावधान! ANPR कॅमेरे तुम्हाला पकडणार!
PTPRAVIN TANDEKAR
Aug 26, 2025 02:31:27
Bhandara, Maharashtra
वाहन चालकांनो व्हा सावधान ANPR कॅमेऱ्यांची तुमच्यावर आहे नजर नियम मोडल्यास होणार ऑटोमॅटिक चालन.... पोलीस अधीक्षकांच्या हस्ते वाहतूक शाखेमध्ये नियंत्रण कक्षाचे करण्यात आले उद्घाटन Anchor :- गोंदिया शहरात वाहतुकीचे नियम मोडून वाहन चालविणाऱ्या लोकांकरिता हि बातमी महत्वाची आहे. याला कारण म्हणजे गोंदिया शहरात ठीक ठिकाणी लावण्यात आलेले ANPR कॅमेरे तुमच्यावर नजर ठेवून आहेत .त्यामुळे तुम्ही जर वाहतुकीचे नियम मोडून वाहने चालविताना ANPR कॅमेऱ्यात कैद झाले तर तुमच्या वाहनावर ऑटोमॅटिक दंड आकारण्यात येईल याच प्रणालीचे शुभारंभ गोंदियाचे पोलीस अधीक्षक गौरखं भामरे यांचे हस्ते जिल्हा वाहतूक शाखेत करण्यात आले आहे. BYTE :- गौरख भामरे, पोलीस अधीक्षक गोंदिया
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Aug 26, 2025 05:33:56
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2608JALG_AMALNER_JAWAN Assigned by - Date- 26-08-25 File _VDO Photo Byte - जळगाव,अमळनेर जळगावच्या अमळनेर तालुक्यातील अंबारे येथील सीआयएसएफ जवानावर शासकीय इतमामात अंत्यसंस्कार.. दशरथ शांताराम पाटील या ४१ वर्षीय सीआयएसएफ जवानाला मुंबई येथे कर्तव्यावर असताना वीरमरण आले होते खान्देश सुरक्षा रक्षक आणि करणखेडा माध्यमिक विद्यालयाच्या विद्यार्थ्यांनी वीर जवानाला सलामी देण्यासाठी ३०० फूट तिरंगा रॅली काढली अंबारे आणि खापरखेडा येथील दोन्ही गावांत घरांसमोर रांगोळ्या टाकण्यात आल्या होत्या. प्रत्येक घरी पार्थिवाची पूजा करण्यात आली. खासदार स्मिता वाघ , जवान परिवार, मित्र , गावकऱ्यांच्या वतीने यांची देखील यावेळी उपस्थिती होती जवानाला निरोप देण्यासाठी अंबारे, खापरखेडा दोन्ही गावकऱ्यांनी एकच गर्दी केली होती.
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 26, 2025 05:33:45
DMC, Chandigarh:
मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण की ओर से एक साइकिल यात्रा आयोजित की गई‌  जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी तमाम कैबिनेट मंत्री और विधायक साइकिल और ई-रिक्शा से विधानसभा तक पहुंचे. इस यात्रा को लेकर भाजपा विधायक को ने कहा कि आज सभी लोग साइकिल पर इसलिए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के युवाओं को स्वास्थ्य और व्यायाम जोड़ने का संदेश दिया जा सके उन्हें यह संदेश दिए जा सके कि वह खेलों से जुड़े और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें।  युवा जब खेलों से जुड़ेगा और स्वस्थ रहेगा तभी वह अपने प्रदेश और देश के विकास में सहयोग कर सकता है। हरियाणा सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है और हरियाणा  में नशे के खिलाफ कई महीन चलाई जारही है। कांग्रेस द्वारा स्थगन प्रस्ताव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर जो भी सवाल उठाए जाएंगे । सरकार उनके मजबूत तरीके से जवाब देगी। भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस के पास होने के लिए कोई मुद्दा नहीं है इसलिए जानबूझकर वेबीनार मुद्दों पर सदन में हंगामा किया जा रहा है  121- देवेंद्र अत्री,  भाजपा विधायक,  उचाला 121- योगेंद्र राणा, भाजपा विधायक, असंध 121- प्रमोद विद,  भाजपा विधायक,  पानीपत शहर 121- देवेंद्र काद्यान्न, भाजपा विधायक, गन्नौर 
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Aug 26, 2025 05:33:41
Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - कांकेर जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव की तैयारी बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी जिसकी तैयारी व्यापक रूप से की जा रही है। नगर में चारों ओर उत्सव का माहौल है । और लोग श्रद्धा भाव से इस आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं नगर के हर कोने में दिख रही है गणेश उत्सव की छटा । पंडालों को भव्य बनाने की हो चुकी है तैयारी गणेश उत्सव गणेश स्थापना कल होने वाला है लेकिन आज रात में ही बाजे गाजे और डीजे के साथ गणेश जी को हर पंडाल में ले आया गया है जिससे कि शहर का माहौल भक्ति में हो गया। बीती रात काँकेर में गणेश जी की अन्य झांकिया देखने को मिली ।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 26, 2025 05:33:31
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना के सबलगढ़ विकासखंड में टेटरा इलाके के पास जंगलों में एक बार फिर दिखे चीते,चीतों ने किया बकरियो का शिकार, कूनो सेंचुरी से 30 किलोमीटर दूर टेंटरा के जंगलों में मादा चीता ज्वाला अपने 3 साबको के साथ दिखाई दी, इलाके में चीतों की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत, टेटरा के भैरव बाबा मंदिर के पास जंगल में दिखाई दिए चीता ,काशीराम करेडा अपनी बकरियों को जंगल में चरा रहे थे यूजीबदौरान चीतों को देखकर वह जंगल से भागे, उनकी दो बकरियों का चीतों ने किया शिकार
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Aug 26, 2025 05:33:15
Shivpuri, Madhya Pradesh:
सिकंदरा चेक पॉइंट पर अवैध वसूली से दुखी ट्रक चालक ने पेड़ से रस्सी बंद कर गले में लगाया फंदा, बोले सिकंदरा बेरियर पर होती है अवैध वसूली पूरे कागज होने के बाद भी वसूल लिए पैसे,
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 26, 2025 05:33:00
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में फैमिली ड्रामे के बीच पुलिस चकरघिन्नी बन गई। पत्नी से लड़ाई के बाद देर रात एक युवक की बाइक गंगा नदी के पुल पर मिली थी। उसके बाद से ही पुलिस पानी में उसकी तलाश करती फिर रही थी। इधर युवक की तलाश में पुलिस पानी में गोते लगा रही थी और उधर जानकारी है कि उसकी लोकेशन कानपुर में मिली है। मामला सरेनी कोतवाली इलाके के लखनगांव का है। यहां के रहने वाले राशिद की दो साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच अनबन रहती है। बीती रात भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच राशिद के सालों ने भी उसे फ़ोन करके धमकाया था। इसके बाद ही देर रात राशिद घर छोड़कर चला गया। परिजनों ने उसकी तलाश की तो गंगा नदी के गेगासों पुल पर उसकी बाइक मिल गई। पुलिस राशिद की तलाश में पानी में गोते लगा रही है, और बताया जा रहा है कि राशिद की लोकेशन कानपुर में मिली है। एसओ सरेनी के मुताबिक राशिद की लोकेशन कानपुर में मिली है और पुलिस उन्हें लेकर आ रही है। उन्होंने बताया कि राशिद सही सलामत है। बाइट.. शिवकुमार.. ग्राम प्रधान, लखनगांव
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Aug 26, 2025 05:32:51
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में चोरों ने एक जैन मंदिर को अपना निशाना बनाते हुये मंदिर के अंदर रखी हुई 7 मूर्तियां ,चांदी के कलश और गुल्लक तोड़कर पैसे चोरी कर फरार हो गये । मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । मामला बार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिगलुआ ग्राम का है । बताया जा रहा है आज जब सुबह सुबह मंदिर के पुजारी मंदिर में पहुँचे तो देखा कि मंदिर के अंदर चैनल का ताला टूटा हुआ है , जहां अंदर रखी हुई 7 भगवानों की मूर्ति और 4 चांदी के कलश सहित गुल्लक में रखा हुआ पैसा तोड़कर चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । मूर्ति अष्ट धातु की बताई जा रही है , वहीं मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच कर चोरों की तलाश में जुट गई है । Byte - लालचन्द्र जैन ( मंदिर प्रभारी)
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Aug 26, 2025 05:32:46
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर रायसेन जिले के जयपुर-जबलपुर हाईवे पर उदयपुरा के पास सिलारी में गाय को बचाने के चक्कर में एक कार पुलिया से टकराने से अहमदाबाद के तीन लोगों की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर है। कार में शामिल लोग इंदौर से नरसिंहपुर एक अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे, वापस जाते समय यह हादसा हुआ टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार लोग उसमें फंस गए। राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों में रवि गढ़वाल, प्रदीप गढ़वाल और लक्ष्मी गढ़वाल की मौत हुई है। वहीं सुमित गढ़वाल को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार सभी लोग इंदौर से नरसिंहपुर एक अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। हादसा उस समय हुआ जब वे इंदौर वापस लौट रहे थे। इंदौर से उनकी ट्रेन थी
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 26, 2025 05:31:14
Ranchi, Jharkhand:
संसद में पेश किए गए 130 वें संशोधन के बाद झारखंड में सियासत और तेज हो गई है।मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि जिस तरीके से संविधान मे संशोधन हो रहा है वर्तमान केंद्र की सरकार क्या-क्या करावेगी वही जाने। विगत कुछ वर्षों में केंद्र पर मुख्यमंत्री ने विचित्र स्थिति बनाने का आरोप लगाते हुए कहा की देश को मजबूत करना है आगे बढ़ाना सिर्फ बीजेपी के भाषणों में,जबकि कर्तव्य उसके विपरीत है और आने वाली पीढ़ी को मुसीबतों का दंश झेलना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के इस तल्ख टिप्पणी के बाद सियासत गर्मा गई है। बहुत सही कहा माननीय मुख्यमंत्री ने बीजेपी के भाषण में आपको लगेगा कि इसे ज्यादा बड़ा देशभक्त कोई हो ही नहीं सकता लेकिन इनकी कटनी और करनी में बहुत अंतर होता है और जितना भी हो सके राष्ट्र के विरोध में नीतियां बनाते हैं उसी ढंग से काम करते हैं आज पूरी तरह से संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दिया चुनाव आयोग को सामने रखकर उनका दल बनाकर वह जो कुछ भी कर रहे हैं वह राष्ट्र विरोधी मानता हूं संविधान संशोधन का जो उन्होंने प्रयास किया है उसमें स्पष्ट रूप से दिखता है कि आप तानाशाही प्रवृत्ति के शासन हैं बाइट....मनोज पांडे,झामुमो संविधान संशोधन 130 वन यह संविधान बदलने की दिशा में पहली सीढ़ी है हम इस बात को लगातार कह रहे हैं कि केंद्र की सरकार संविधान बदलनl चाहती है और संविधान को खत्म करना चाहती है बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को नष्ट करना चाहती है और विपक्ष को कमजोर करना चाहती है 130 वां संशोधन इस बात का घोतक है अपनी केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा यह वोट कर पार्टी के लोग विपक्ष को परेशान करने का और उनकी आवाज को दबाने का माध्यम बनाया हुआ है बाइट.....राकेश सिंह कांग्रेस देखिए देश के इतिहास में पहली बार हुआ है प्रधानमंत्री जी ने खुद को भी किसी संशोधन के दायरे में रखा है यानी एक महीने तक कोई भी प्रधानमंत्री जेल में रहेगा तो 31वें दिन उसे इस्तीफा देना पड़ेगा यह हमारे एनडीए की स्वच्छ सरकार देने की कोशिश और और एक 39 वां संशोधन था जब श्रीमती इंदिरा गांधी राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति को बाहर रखने के अलावा प्रधानमंत्री को भी यानी खुद को भी जोड़ लिया था याद कीजिए हेमंत सोरेन जी आपके सहयोगी कांग्रेस का कार्यकाल प्रधानमंत्री जी को एक तरह से मुक्ति दी जाती थी किसी भी मुकदमे से और एक हम हमारी सरकार है जिसमें प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री जी को भी दायरे में रखा उनकी सदस्यता या प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़े यह है इन एनडीए का कार्य प्रणाली बाइट....प्रतुल शाहदेव बीजेपी
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Aug 26, 2025 05:31:05
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर में 2020 में छत पर लगी एक स्कॉर्पियो वाली पानी टंकी खूब चर्चा में रही थी वजह थी की खुद आनंद महिंद्रा ने इसे ट्वीट किया था सबौर के इंतसार आलम ने अपने घर की छत पर पानी टंकी को हूबहू स्कॉर्पियो के मॉडल का स्वरूप देकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था। अब इंतसार आलम से प्रशांत किशोर के प्रति दीवानगी दिखाते हुए अपनी पानी टंकी वाले स्कॉर्पियो कोन पीले रंग में रंग दिया है और उसपर जनसुरज पार्टी के कई स्टिकर भी लगाए है। इंतसार आलम 2 साल से प्रशांत किशोर के लिए काम कर रहे हैं और उन्होंने पार्टी का गठन होने के बाद उसे ज्वाइन भी कर लिया था। इस वजह से उन्होंने पीके को प्रभावित करने के लिए अपनी पानी टंकी वाले स्कॉर्पियो का रंग बदलवा दिया और उसे जन सुराज का स्वरूप दे दिया इंतसार चाहते हैं कि जिस तरह आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर उनकी सराहना की थी उसी तरह प्रशांत किशोर भी अपने एक्स हैंडल पर स्कॉर्पियो की तस्वीर को पोस्ट करें। प्रशांत किशोर की जनसुराज गाड़ियां सड़कों पर तो दौड़ती ही है लेकिन अब एक गाड़ी छत पर भी है। भागलपुर के सबौर में NH80 के किनारे इंतसार आलम का चार मंजिला मकान है जिसकी छत पर उन्होंने 2020 में पानी की टंकी बनवाई थी जिसे हूबहू महिंद्र स्कॉर्पियो गाड़ी का स्वरूप दिया था यह स्कॉर्पियो उन्होंने अपनी पहली गाड़ी के याद में बनाया था जो उनके दिल के काफी करीब थी और उसमें कई ओरिजिनल पार्ट्स भी लगाए थे, इसे बनवाने के लिए वह आगरा से मिस्त्री को बुलवाए थे, और ढाई लाख का खर्च किया था, इसके बाद देश भर में उनकी खूब चर्चा हुई थी और स्कॉर्पियो वाली टंकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था इसके बाद आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर उन्हें सलाम करते हुए सराहना की थी, और अब वह स्कॉर्पियो प्रशांत किशोर द्वारा गठित नई पार्टी जनसुरज के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है जो NH 80 पर जाने आने वाले लोगों का ध्यान अपनी और खींच रही है लोग अपनी गाड़ियों को रोककर इस अनोखी पानी टंकी की तस्वीर भी अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरे में कैद करते हैं, वहीं कई लोग स्कॉर्पियो के साथ सेल्फी भी लेते हैं। Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर Byte- इंतसार आलम, जनसुराज कार्यकर्ता
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 26, 2025 05:30:35
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2608ZRJ_PRTP_PROG_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं : न्यायिक मजिस्ट्रेट रेखा जणवा एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी में जणवा समाज द्वारा आवरी माता स्थित जणवा समाज धर्मशाला में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट रेखा जणवा ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, युवा मेहनत व ईमानदारी से आगे बढ़ें। कार्यक्रम में 266 प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Aug 26, 2025 05:30:26
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के बिरबन्ना गांव में देर रात जमकर हंगामा हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। शादीशुदा महिला चार बच्चों की माँ ने अपने देवर से शादी कर ली साढ़े तीन साल से वह दिल्ली में अपने देवर के साथ रह रही थी हाल में वह अपने नए ससुराल आयी थी जब उसके पति को जानकारी हुई तो बच्चों के साथ उसका पति गाँव पहुँच गया जहाँ खूब ड्रामा हुआ। लोगों ने काफी समझाया बुझाया दोनों को शांत करवाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर पुलिस को बुलाया गया पुलिस ने दोनों को शांत करवाया। महिला का कहना है कि वह अपने देवर के साथ ही रहेगी सारे 3 साल से वह उसके साथ ही थी उसने शादी भी कर ली है उसका पहले वाला पति दारू पीता था मारपीट करता था 15 साल तक उसके साथ रही लेकिन बच्चों को भी वह दारू पिलाने लगा दूसरों को घर पर लाकर दारु पिलाता था इसलिए वह घर छोड़कर भाग गई और अपने देवर के संग रहने लगी मामला नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव का है यहां के निवासी संजय यादव से मोना देवी ने शादी कर ली जबकि उसकी शादी पहले खगड़िया निवासी रामशरण यादव से हुई थी उसे चार बच्चे भी है तीन बेटे और एक बेटी है। महिला पिछले साढ़े 3 साल से अपने फुफेरे देवर संजय यादव के साथ दिल्ली में रह रही थी। वहीं उसने शादी भी कर ली। हाल में रक्षाबंधन में अपने ससुराल पहुँची थी। जब उसके पहले के पति रामशरण यादव को किसकी भनक लगी तो गांव पहुंच गये जहां हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। महिला अपने देवर के साथ रहने की जिद पर अड़ गई वहीं महिला के देवर ने कहा कि उसने शादी की है और वह महिला उसके साथ रहना चाहती है लेकिन उसका पति अपने साथ अपने पत्नी को रखना चाहता है। बच्चों ने कहा की वह अपने पापा के साथ ही रहेगा लेकिन बच्चों ने यह भी कहा कि उसके पिता ने कभी शराब नहीं पिलाया लेकिन तरी जरुर पिलाता था। फिलहाल मामले को शांत कराया गया है लेकिन इस पर पंचायती बुलाई गई है। Byte - मोना देवी, प्रेमिका महिला Byte - संजय यादव, महिला के देवर Byte- रामशरण यादव, महिला के पति Byte- महिला का बच्चा
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 26, 2025 05:18:17
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2608ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : भादवी बीज पर श्रद्धा-उल्लास से मना बाबा रामदेव जी का प्राकट्य दिवस एंकर/इंट्रो : अरनोद कस्बे में भादवी बीज के अवसर पर लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज का प्राकट्य दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही देवनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना और भजन संध्या का सिलसिला चलता रहा, जिसमें महिलाएं भजनों की धुन पर झूमती रहीं। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी राम रसोड़ा आयोजित कर यात्रियों को चाय, नाश्ता और भोजन प्रसादी कराई गई। शाम को ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर निकली महाआरती और भव्य प्रसादी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा रामदेव जी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
2
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Aug 26, 2025 05:18:12
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल छात्रावास में 10वीं के छात्र की संदिग्ध मौत, व्यवस्था पर उठे सवाल एंकर-शहडोल जिले के एक छात्रावास में रह रहे कक्षा 10वीं के छात्र की संदिग्ध मौत ने प्रशासन और छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि समय रहते सही इलाज और देखभाल मिल जाती तो बच्चे की जान बच सकती थी। वींओ 01-जिले के पटेल नगर पुलिस लाइन के पास स्थित सीनियर अनुजातीय नवीन बालक छात्रावास में ग्राम बोडरी निवासी 16 वर्षीय राजा प्रजापति कक्षा 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर हॉस्टल प्रबंधन ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। छात्र की संदिग्ध मौत ने अब छात्रावास व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वींओ02-मृतक के परिजनों का आरोप है कि बच्चे को समय पर उचित इलाज और देखभाल नहीं मिली। साथी छात्रों का कहना है कि छात्रावास में लंबे समय से स्वास्थ्य और भोजन को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। उनका कहना है कि अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे इलाज में देरी हुई और आखिरकार मासूम की जान चली गई। अब परिजन और ग्रामीण प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। वींओ03-इस पूरे मामले में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा का कहना है कि छात्र को बुखार और सीज़र्स की समस्या थी। सूचना मिलने पर हर संभव प्रयास कर इलाज कराया गया लेकिन दुर्भाग्यवश छात्र की मौत हो गई। बाइट 01 – रघुराज प्रजापति (मृतक छात्र के बड़े पिता) (इलाज में लापरवाही और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग) बाइट 02 – आनंद राय सिन्हा (सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, शहडोल) (बीमारी और इलाज के प्रयासों की जानकारी)
4
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 26, 2025 05:17:10
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर SLUG-कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला -लाश को बोरी में भरकर ले गए सफाई कर्मी -पुलिस CCTV से कर रही तलाश एंकर-कानपुर के श्याम नगर में बीबीए स्टूडेंट पर डॉग अटैक के बाद एक सोसाइटी में लोगों में इस कदर आक्रोश बढ़ गया है कि कुत्तों की हत्या करवाने का सफाई कर्मी को ठेका दे दिया। V/O-जाजमऊ की एमराल्ड गुलिस्तां सोसाइटी में रहने वाले कुत्तों की बर्बता से हत्या करने के बाद बोरी में भरकर फेंका जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जाजामऊ थाना क्षेत्र में एमरॉल्ड गुलिस्तां पॉश इलाके की बड़ी रेजीडेंशियल सोसाइटी है। इसमें स्कूल, कॉलेज और मार्केट है। इस सोसाइटी में भी भारी संख्या में कुत्ते हो गए हैं। इसी बीच श्याम नगर में बीबीए छात्रा पर दिल दहला देने वाले डॉग अटैक की खबरें और फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में डॉग को लेकर आक्रोश बढ़ गया। यहां के रहने वाले लोगों ने सोसाइटी के डॉग को खत्म करने के लिए स्वीपर को 500 से 200 रुपए में ठेका दे दिया। स्वीपर ने रुपए के लालच में सोसाइटी में रहने वाले कुत्तों की लाठी-डंडे से पीट कर बर्बरता से हत्या करने के बाद पैर बांधकर बोरी में भरकर गंगा के आस-पास फेंक रहे हैं। कुत्तों की नृशंस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोसाइटी में इसकी पड़ताल की गई तो लोग कुछ भी बोलने से पीछे हट गए।
7
comment0
Report
Advertisement
Back to top