Back
डॉ. मुश्ताक राथर को परिवार कल्याण निदेशक के पद से हटाया गया!
FWFAROOQ WANI
Aug 22, 2025 11:22:51
Srinagar,
Dr. Mushtaq Rather removed as Director Family Welfare, Dr. Poonam Sethi given temporary charge
Srinagar, Aug 22, : The Health and Medical Education (H&ME) Department has relieved Dr. Mushtaq Ahmad Rather of the additional charge of Director, Family Welfare, Maternal and Child Health (MCH) & Immunization, following a High Court judgment that upheld an earlier order of the Central Administrative Tribunal (CAT).
An official order issued on Friday stated that Dr. Poonam Sethi, In-charge Deputy Director (Schemes), Directorate of Health Services Jammu, will now hold the charge of Director, Family Welfare, MCH & Immunization. The arrangement, however, has been described as temporary and subject to the outcome of any pending litigation.
The order also clarified that this arrangement will not confer any preferential rights for regularization or promotion, which will be strictly governed by rules.
The development comes after a long-drawn legal dispute over Dr. Rather’s appointment. In July 2025, the CAT had ruled him ineligible for the post under the J&K Health and Family Welfare (Gazetted) Service Recruitment Rules, 2013. The rules specify that the post can only be filled by promotion or direct recruitment from within the Health and Family Welfare Service, and not by transfer from another department.
The Tribunal had further observed that “administrative convenience cannot override statutory provisions” and criticized the Health Department for delaying Departmental Promotion Committee meetings, which created a shortage of eligible officers.
The case was filed by Dr. Poonam Sethi, who contested Dr. Rather’s appointment and alleged favoritism in his transfer. The CAT directed that if Dr. Sethi is found to be fully eligible and senior-most, she should be appointed to the position. The J&K High Court later upheld the Tribunal’s ruling, leading to the latest administrative order.
Dr. Mushtaq Ahmad Rather will continue to serve as Director Coordination, New GMCs, J&K, without the additional charge of Family Welfare.
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Khaga, Uttar Pradesh:
प्रश्नमंच,विज्ञान प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर
एक दिवसीय प्रतियोगिता में सांस्कृतिक नृत्य ,विज्ञानशाला,निबंध का हुआ आयोजन
विजई टीम के छात्र, छात्राओं का प्रांत प्रतियोगिता बांदा जनपद में होगा आयोजन
खागा ।नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को संकुल स्तरीय विज्ञान मेला एवं सांस्कृतिक प्रश्न मंच प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर विद्यालय के सह प्रबंधक अतुल अग्रवाल , राकेश कुमार एवं प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।
0
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ।
डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश के बाद फिर दिखा बुलडोजर एक्शन। नजूल की जमीन पर बाउंड्री वाल बना कर किया गया था अवैध कब्जा ।बुलडोजर के जरिए से धराशाई किया गया अवैध कब्जा। जमीन की मार्केट वैल्यू डेढ़ करोड़ से ऊपर बताई जा रही है। सदर तहसील नगर पालिका खैराबाद और पुलिस के अधिकारी रहे मौजूद। यह पूरा मामला खैराबाद नगर पालिका का है।
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 22, 2025 13:19:51Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
वर्दी पहनकर ठेके के सामने जाम छलकाते हुए एसआई एवं मुंशी का वीडियो हुआ था वायरल,एसपी दफ्तर के नजदीक चौबे तिराहा पर ठेके के सामने शराब पीते हुए SI राम सिंह एवं हेड कांस्टेबल रामचरण कोंदर का वीडियो आया था सामने,
वीडियो वायरल होते ही एसपी ने लिया संज्ञान,दोनो पुलिसकर्मियों को एसपी अगम जैन ने किया निलंबित ,ड्यूटी के दौरान वदीँ कौ किया कलंकित,हाल मे एमपी पुलिस ने चलाया था नशा मुक्ति अभियान ।
1
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 22, 2025 13:19:41Tonk, Rajasthan:
टोंक से बड़ी खबर
मामसून की जिलेभर में मेहरबानी
टोंक जिलेभर में कुल 233 एमएम बारिश
टोंक शहर में 42 mm बारिश दर्ज
मालपुरा उपखण्ड के रामसागर लाम्बाहरिसिंह बांध में 5 MM, टोरड़ी सागर में 7MM, चांदसेन में 7 MM,
उनियारा उपखण्ड के गलवा बांध में 46 MM,
गलवानिया बांध 32 MM, ठीकरिया में 20MM, निवाई उपखंड में 39MM, मांशी बांध में 11 MM,
देवली के नासिरदा बांध में 15 MM, पनवाड में 27 MM, पीपलू में 3 MM, टोडारायसिंह में 18 MM बारिश दर्ज की गई
जल संसाधन विभाग ने जारी किए आँकड़े
टोंक
बीसलपुर बांध में बड़ी पानी की तेज आवक
बीसलपुर बांध के खोले गए दो गेट
दोनों गेटों से क़रीब 18030 क्यूसेक पानी की निकासी
बनास नदी में जारी किया अलर्ट
त्रिवेणी 3मीटर के उफान पर
बीसलपुर बांध से कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की तेज आवक के चलते हो रही निकासी
2
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 22, 2025 13:19:36Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। । शहर में आज स्वदेशी की अलख जगाने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े विभिन्न व्यापारी संघों ने भव्य रैली का आयोजन किया। स्वदेशी अपनाओ – विदेशी भगाओ के नारों के साथ निकली इस रैली में हर व्यवसाय से जुड़े व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
व्यापारियों ने कहा कि आज के समय में उपभोक्ताओं को स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देनी चाहिए। उनका मानना है कि स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी से न केवल देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। वहीं विदेशी वस्तुओं को अपनाने से देश की मुद्रा बाहर जाती है, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ता है।
व्यापारियों ने यह भी कहा कि भले ही विदेशी वस्तुएं विज्ञापन और पैकिंग के दम पर उपभोक्ताओं तक आसानी से पहुँच जाती हैं, लेकिन गुणवत्ता के मामले में स्वदेशी उत्पाद कहीं बेहतर और टिकाऊ हैं। उनका स्पष्ट संदेश था कि हमें अपने देश की बनी चीजों पर गर्व करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए।
शहरभर से जुड़े व्यापारियों की इस रैली ने आम उपभोक्ताओं को भी आकर्षित किया और लोगों ने इस पहल का स्वागत किया।
बाइट। 01
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
1
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 22, 2025 13:19:27Chittorgarh, Rajasthan:
SF
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन क्षेत्र में 22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेंद्र शर्मा ने कृमि से होने वाले दुष्प्रभाव और सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में डॉ. नरोत्तम पाल सिंह और खंड कार्यक्रम अधिकारी हेमंत जोशी भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowAug 22, 2025 13:19:19Sidhi, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज:
संजय टाइगर रिजर्व में टाइगर T-43 की मौत के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस घटना में शामिल चार लोगों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें 8 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। ये दोनों आरोपी वर्तमान में संजय टाइगर रिजर्व टीम की हिरासत में हैं।
*गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:*
- दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
- दोनों आरोपियों को 8 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।
*फरार आरोपियों की जानकारी:*
- दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
- फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है।
- जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई जाएगी।
इस मामले में संजय टाइगर रिजर्व टीम की कार्रवाई जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
बाइट सुधीर मिश्रा संजय टाइगर एसडीओ
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 22, 2025 13:19:13Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
जिले में रुक रुककर बारिश का दौर जारी
जिसके चलते जिले के बांधों में भी हुई पानी की आवक
मोरेल बांध पर चली छह इंच की चादर
तो वही एनिकट भी हुए पानी से लबालब
कई जगह खेतों में भी भरा पानी
पानी भरने से फसल को नुकसान की संभावना
वही लालसोट में सड़के हुई दरिया में तब्दील
दौसा में पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस की मार झेल रहे लोगों को अब इंद्रदेव ने राहत दी है जिले में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया तो वहीं जिले के बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई लालसोट में स्थित मोरेल डेम पर 6 इंच की पानी की चादर शुरू हुई तो वहीं अधिकतर एनिकट पानी से लबालब हो गए बारिश के चलते खेतों में भी पानी भर गया जिसके चलते किसान फसल नुकसान की संभावना व्यक्त कर रहे हैं हालांकि किसान खेतों की मेड तोड़कर पानी निकाल कर फसल बचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं वहीं तेज बारिश के चलते लालसोट कस्बे की सड़के भी दरिया में तब्दील हो गई जिसके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowAug 22, 2025 13:19:06Raipur, Chhattisgarh:
बालोद
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश महामंत्री के रूप में यशवंत जैन की नियुक्ति के बाद, आज उनके गृह नगर में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें लड्डुओं से तौला। यह स्वागत समारोह यशवंत जैन के प्रति पार्टी और स्थानीय लोगों के सम्मान और स्नेह को दर्शाता है।यशवंत जैन ने कहा कि प्रदेश ने मुझे इस योग्य समझा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है, और आज बालोद शहर और जिले के लोगों ने जो स्नेह दिया है वो एक विश्वास है और उस विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा।
वीओ - भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने अपने गृह नगर बालोद में हुए स्वागत समारोह के दौरान एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बालोद में भाजपा तीनों विधानसभा सीटें हारी है, और अब सभी मिलकर इन सीटों पर काम करेंगे।उन्होंने जोर देकर कहा कि संगठन ने उन्हें जो नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं, वे उन्हें पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। यह बयान दर्शाता है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए, उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रहा है जहां पार्टी को पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था। यशवंत जैन की नियुक्ति और उनका यह बयान, बालोद जिले में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।
इस तरह का स्वागत नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिए एक उत्साहजनक क्षण होता है और यह दिखाता है कि उनकी नई भूमिका को कितना महत्व दिया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने बालोद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आज का यह आयोजन नई ऊर्जा के संचार का साक्षी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी अब पूरी नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी।
देशमुख ने बताया कि जिला और जनपद पंचायत चुनावों में पार्टी को मिली जीत ने उनका मनोबल बढ़ाया है और अब उनका अगला लक्ष्य विधानसभा चुनाव है। उनका यह बयान स्पष्ट करता है कि पार्टी स्थानीय स्तर पर मिली सफलताओं को आगे बढ़ाते हुए आने वाले विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने की रणनीति पर काम कर रही है। यह कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने का एक प्रयास माना जा रहा है इस आयोजन में पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता राज दीवान जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, महामंत्री सौरभ लूनिया, राकेश यादव, प्रतिभा चौधरी, तोमन साहू, तारिणी चंद्राकर, देवलाल ठाकुर, शाहिद खान, रविप्रकाश पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।
0
Report
SJSubhash Jha
FollowAug 22, 2025 13:18:56Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= छातापूर की बदहाली को लेकर VIP नेता का सरकार पर हमला।
एंकर= छातापूर की बदहाली को लेकर VIP नेता संजीव मिश्रा ने सरकार पर बड़ा हमला किया है।
दरअसल VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा लगातार छातापुर विधानसभा क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान चला रहे हैं। जहां वो भ्रमण के दौरान लोगों से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं और समस्याओं को लेकर सरकार पर हमला भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में संजीव मिश्रा वसंतपुर पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापूर इलाके में सब कुछ बदहाल है।
किसान परेशान है महंगे दामों में खाद खरीदने को मजबूर हैं। युवक को रोजगार नहीं मिल रहा है। महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। व्यवसायी परेशान है। सड़क पुल पुलिया का अभाव है। छातापूर में कॉलेज के अभाव में छात्र समुचित पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। अस्पताल में समुचित सुविधाएं नहीं मिल रही है। कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ बड़ी बड़ी बिल्डिंग खड़ी कर दी गई है लेकिन उसमें सुविधाओ की घोर कमी है। खाली संरचना बना कर छोड़ देने से स्वास्थ्य सुविधा लोगों को नहीं मिलेगी बल्कि उसमे तमाम सुविधाएं विकसित करनी होगी तब आम लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
बाइट= संजीव मिश्रा, VIP नेता।
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 22, 2025 13:18:45Raipur, Chhattisgarh:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जापान दौरा. जापान के टोक्यो में एनटीटी लिमिटेड की सीईओ से हुई मुख्यमंत्री की मुलाकात. छत्तीसगढ़ में डिजिटल और उन्नत आईटी और तकनीक-आधारित निवेश पर हुई चर्चा. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा-
टोक्यो में मेरी मुलाक़ात एनटीटी लिमिटेड, जापान की सीईओ कायो इतो से हुई, जिनकी कंपनी 90 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू के साथ आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल समाधानों में अग्रणी है
इस अवसर पर उनसे छत्तीसगढ़ में डिजिटल और उन्नत आईटी और तकनीक-आधारित निवेश पर चर्चा हुई.....
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 22, 2025 13:18:39Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_JMM_Prot_R
संसद में लाए गए 130 वें संशोधन विधेयक के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रदर्शन किया। रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची महानगर की अगुआई में झामुमो कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया और इस संशोधन विधेयक को काला कानून बता कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
बाइट ... मुश्ताक आलम, जिला अध्यक्ष , झामुमो
बाइट ...आशुतोष वर्मा , नेता झामुमो
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 22, 2025 13:18:320
Report
STSharad Tak
FollowAug 22, 2025 13:18:26Sirohi, Rajasthan:
एंकर: राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली शुक्रवार को आबूरोड पहुंचे, जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में खानू खान बुधवाली ने कहा कि राजस्थान वक्फ बोर्ड वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के मामलों में ठोस कदम उठाए गए हैं और भविष्य में भी वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा व विकास के लिए कारगर योजनाएं लागू की जाएंगी।
स्वागत कार्यक्रम में सलीम खान (सदर मुस्लिम बफ कमेटी), पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राशिद खान कायमखानी, पार्षद नरगिस कायमखानी, शेर मोहम्मद और शाहिद सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बाइट - खानू खान बुधवाली, अध्यक्ष, राजस्थान वक्फ बोर्ड
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 22, 2025 13:18:10Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2208ZRJ_PRTP_ACTION_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : जिले के कोटडी थाना क्षेत्र के दिवाला गांव में हुए विवाद में पुलिस की कार्रवाई,
एंकर/इंट्रो :
प्रतापगढ़
जिले के कोटडी थाना क्षेत्र के दिवाला गांव में हुए विवाद में पुलिस की कार्रवाई,
जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी,
पुलिस जाप्ते पर जानलेवा हमला व मारपीट करने के मामले में 6 महिलाओं को किया गिरफ्तार, 9 पुरुषों को किया डिटेन,
22 आरोपियों को किया नामजद,
युवक की मौत के 12 दिन के भोज कार्यक्रम में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकान में लगाई थी आग,
युवक की संदिग्ध हुई थी मौत, परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका,
आशंका के चलते एक मकान में लगाई थी आग, आग की सूचना पर पहुंची थी कोटड़ी थाना पुलिस,
पुलिस के जवानों पर किया था हमला, हमले में तीन पुलिसकर्मियों को आई थी गम्भीर चोट,
एसपी बी आदित्य ने दिया कड़ा संदेश, पुलिस पर हमला या हमले की साजिश पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई,
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई थी 6 टीमें, अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी।
@ Hiteshupd
0
Report