9 स्वर्ण के साथ डबल चैंपियन: गजसिंहपुर की बालिकाओं का इतिहास
PKPradeep Kumar
Sept 10, 2025 13:51:49
Sri Ganganagar, Rajasthan
*हेडलाइन:-*
69 वीं जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में डबल जीत,डबल चैंपियनशिप जीतने पर छात्राओं का भव्य स्वागत,गजसिंहपुर की छात्राओं ने 9 स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास,
*एंकर स्क्रिप्ट:-*
69वीं जिला स्तरीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के तहत गजसिंहपुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 सितंबर से 7 सितंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इस प्रतियोगिता में विद्यालय की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण पदक जीतकर दोनों चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में बुधवार को विद्यालय प्रशासन ने नगर में भव्य विजयी जुलूस निकाला, छात्राओं ने ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वेशभूषा में जश्न मनाते हुए अपनी जीत की खुशी जाहिर की, कस्बेवासियों ने छात्राओं सहित विद्यालय प्रशासन को बधाई दी और फूल-मालाओं से स्वागत किया, राष्ट्रपति अवॉर्डी प्रधानाचार्य डॉ. बलजिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि गोल्ड मेडल विजेता छात्राएँ विद्यालय और क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत हैं,अभिभावकों ने भी बच्चों के उत्साह और विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की।
बाइट:- डॉ. बलजिंदर सिंह बराड़,राष्ट्रपति अवॉर्डी प्रधानाचार्य, पगड़ी में
बाइट:- पूनम, छात्रा, रा. बा. उ. मा. विद्यालयग गजसिंहपुर,
6
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के पहले मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को क्रिकेट का पाठ पढ़ाया है. यूएई पहले सिर्फ 57 पर ऑल-आउट हो गई. इसके बाद भारत ने 4.3 ओवर में मैच अपने नाम किया. भारत ने एकमात्र विकेट अभिषेक का गंवाया, जो 16 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर 30 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले, कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के सामने संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है और टीम 57 पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने 13 गेंदों में 7 रन देते हुए 4 विकेट झटके. यूएई की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन एक बार फिर विकेट गिरने शुरू हुए तो पतझर का लग गया. बल्लेबाज आए और गए.
यूएई की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अलीशान शराफू रहे, जिन्होंने 17 गेंदों में 22 रन बनाए. उनके अलावा यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने 17 रन बनाए. इस दोनों के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज 4 का स्कोर तक पार नहीं कर पाया. कुलदीप के अलावा शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके.
अमेठी: 8 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
10 सितम्बर शाम जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार स्थित एक निजी कार्यालय में बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील अमेठी में तैनात लेखपाल अमित कुमार को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, इस्माइलपुर बड़ागांव ग्राम पंचायत नगरडीह निवासी बाबूलाल पाल से जमीन संबंधी कार्य निपटाने के एवज में लेखपाल ने घूस की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद टीम ने जाल बिछाया और तयशुदा स्थान पर पैसे लेते ही आरोपी को धर दबोचा।
एंकर- ग्वालियर में सास ने देर रात घर की लाइट चालू कर दी,सास के इस कृत्य से बहु इतनी आगबबूला हो गयी कि उसने अपने रिटायर्ड ASI ससुर पर ही कातिलाना हमला कर दिया। लहूलुहान हालात में रिटायर्ड ASI ससुर फूल सिंह कुशवाह को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया,वहीं सास ने आरोपी बहु की शिकायत पुलिस थाने में की है।पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
वीओ-दरअसल यह मामला शहर के मुरार थाना क्षेत्र का है।जहां बैंक कॉलोनी इलाके में रहने वाले पुलिस विभाग से रिटायर्ड ASI फूलसिंह कुशवाह अपने परिवार के साथ रहते है। उनके परिवार में पत्नी,बेटा बहु और एक नाती है। घर की बहू मंजू कुशवाह पर आरोप है कि उसने अपने ससुर फूल सिंह पर धारदार हथियार से कातिलाना हमला किया।जिसकी शिकायत फूल सिंह कुशवाह की पत्नी भूरी कुशवाह ने मुरार थाने में दर्ज कराई है,जिसमे बताया गया है की बीती 08 सितम्बर की रात करीब 10.30 बजे सास भूरी बाई ने मन्दिर से आकर लाइट चालू कर दी थी,इस बात पर बहू मंजू कुशवाह ने सास को गन्दी गन्दी गालियां दी,इस दौरान उनके नाती राहुल ने बीच बचाव कराया।उसके बाद सास भूरी कुशवाह अपने नाती के साथ बहु की शिकायत करने रात में ही करीब 11.30 बजे थाने पहुंची,जबकि रिटायर्ड ASI फूलसिंह घर पर ही रह गये थे। जब सास घर पहुंची तो बहू ने घर का ताला लगा लिया,कई बार आवाज लगाने के बाद भी गेट नहीं खोला।ऐसे में सास पड़ोस में अपने रिस्तेदार के घर पर रुक गयी। जब सुबह अपने घर पहुंची तो देखा तो उसके रिटार्यड ASI पति फूलसिंह के सिर सहित पूरे शरीर पर कई गंभीर चोट थी। लहूलुहान हालात में खून निकल रहा था। जब चोट के बारे मे पूछा तो फूल सिंह ने बताया कि देर रात सोते समय बहू मंजू ने धारदार हथियार से उनके सिर सहित कई जगह वार किए।लिहाजा घायल स्तिथि में मैंने ससुर फूल सिंह को इलाज के लिए मुरार सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में सास भूरी कुशवाह की शिकायत पर बहु मंजू के खिलाफ मुरार थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बाइट- रॉबिन जैन- DSP, हेडक्वार्टर ग्वालियर पुलिस
सीएम भजन लाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री का जताया आभार
पोस्ट करके लिखा कि
माननीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST) में ऐतिहासिक सुधारों, विशेष रूप से 12% और 28% कर स्लैब को समाप्त करने के ऐतिहासिक निर्णय का राजस्थान विधानसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर स्वागत किया है।
ये सुधार जीएसटी को और सरल, पारदर्शी व जनकल्याणकारी बनाएंगे। 12% और 28% कर स्लैब समाप्त कर अब केवल दो स्लैब—5% और 18%—तथा सिन व लक्जरी वस्तुओं पर 40% का विशेष प्रावधान लागू होगा। खाद्यान्न, दवाइयां, उर्वरक, शैम्पू, टूथपेस्ट इत्यादि पर मात्र 5% कर लगेगा, जिससे महंगाई पर नियंत्रण होगा और आमजन को सीधी राहत मिलेगी। जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर कर समाप्त होने से करोड़ों परिवारों को सुरक्षा कवच मिलेगा।
ये सुधार आमजन, किसानों, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों, मध्यमवर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त करेंगे। नए उद्योग स्थापित होंगे, निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। राजस्थान विधानसभा और प्रत्येक आमजन की ओर से प्रधानमंत्री जी का इस ऐतिहासिक कदम के लिए हार्दिक आभार!
ग्वालियर में फिर आया हिट एंड रन का मामला सामने
पड़ाव थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार चालक ने तीन राहगीरों को कुचला
घायलों में महिलाओं और एक पुलिस आरक्षक भी शामिल
लोगों ने कार चालक की पकड़ कर लगाई धुनाई,
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को बड़ी मशक्कत के बाद लोगों के गुस्से से बचाया।
पड़ाव थाना क्षेत्र की घटना।
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
युवक और युवती के साथ मारपीट !
जस्सूसर गेट इलाके में गाड़ी से टक्कर के बाद पीछा कर की मारपीट,
नयाशहर थाना क्षेत्र का मामला,
स्थानीय लोगो ने कार्यवाही की माँग करते हुए किया रास्ता जाम,
पिछले दस दिनों में लगातार घटनाओं से नाराज़ लोगो का रोष आया सड़को पर,
शराब के ठेके के ख़िलाफ़ भी जाता रहे रोष,
भैरव मंदिर में प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के बाद आज एक और मामला,
असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देने का आरोप,
पुलिस से कार्यवाही की कर रहे माँग
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में एक दामाद को अपशब्द कहकर मारने, जान से मारने की धमकी देने और जान से मारने के प्रयास के मामले में 6 साल बाद पीड़ित को आज जाकर तब इंसाफ मिला है। जब दामाद विकास सोनी अपने कोर्ट के आदेश पर गोंडा के नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत पांच नाम जद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि गोंडा शहर के राजा मोहल्ला निवासी विकास सोनी क़ी शादी 21 फरवरी 2015 को वजीरगंज निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख संगीता सोनी की बेटी साक्षी सोनी से हुई थी। जिससे उनका एक बेटा भी है साक्षी जब अपने मायके गई तो गहने, कपड़े के साथ विकास के सभी मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी लेकर चली गई। विकास सोनी द्वारा मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र मांगने पर साक्षी ने 17 अक्टूबर 2019 को मुन्ना खान चौराहे फिर पराग डेयरी के पास बुलाया। जहां पहुंचने पर जैसा क़ी विकास का आरोप है कि साक्षी सोनी, उनकी मां व पूर्व ब्लॉक प्रमुख संगीता सोनी, पिता अमृतलाल सोनी, भाई रवि सोनी और चाचा शिशिरलाल सोनी व उनके साथ आए कुछ अन्य लोगों ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। इसमें विकास को गंभीर व जानलेवा चोटें आईं विकास के मुताबिक वारदात की सूचना नगर कोतवाली को दी लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। सुनवाई के दौरान मामले के तथ्य, साक्ष्य व परिस्थितियों को देखते हुए सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एफटीसी नवीन ने नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने विकास सोनी की सास व वजीरगंज की पूर्व ब्लाक प्रमुख संगीता सोनी,पत्नी साक्षी सोनी, ससुर अमृतलाल सोनी, चचेरे ससुर शिवलाल सोनी व साले रवि सोनी सहित 5 अज्ञात यानि 10 लोगों के खिलाफ 6 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बाइट- विकास सोनी- पीड़ित पति।
Visual
@BabulalDhayal18
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन
बिगड़ते हालात को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया चिंताजनक।
सोशल मीडिया पर जूली ने लिखा
बड़ी संख्या में राजस्थान के श्रद्धालु और यात्री काठमांडू सहित कई स्थानों पर फंसे हुए हैं।
मेरा माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि प्रदेशवासियों की चिंता करते हुए तुरंत विदेश मंत्रालय और नेपाल प्रशासन से समन्वय स्थापित करें तथा फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित और सकुशल राजस्थान लाने की ठोस व्यवस्था करें। साथ ही यहां उनके परिजनों को यह विश्वास दिलाया जाए कि संकट की घड़ी में हम सब उनके साथ है l
सीधी ब्रेकिंग:-सीधी के आदिवासी वनांचल इलाकों में डायरिया का कहर,एक गांव के 80 लोग हुए एक साथ हुयें है बीमार, 20 मरीजों का गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, गांव के ज्यादातर लोग को है उल्टी दस्त की है शिकायत,स्थिति की गंभीरता को देखते हुयें अलर्ट मोड पर है सीधी जिला प्रशासन, मौके पर जारी है गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, कुसमी जनपद क्षेत्र के टमसार ग्राम पंचायत के बैगन टोला के वैगा जनजाति के लोग हुए हौ डायरिया का शिकार, गाँव मे पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम समेत जनपद सीईओ एसडीएम तहसीलदार ने लिया है जायजा, मामले में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी का बायन गांव में तीन दिनों तक रहेगा मेडिकल कैंप, मौसम में आए बदलाव और नए पानी की वजह से गांव में हुई है यह समस्या।।।
बाईट:-1 डॉ बबीता खरे CMHO सीधी
स्टोरी ब हेडलाइन- नेपाल में हिंसा और आंदोलन के तीसरे दिन देर रात जी मीडिया ने नेपाल के हालात का लिया जाएगा, सड़कों पर पसरा हुआ है सन्नाटा
स्टोरी फीड स्लग-1009ZUP_MGHJ_SADAK_R
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- नेपाल में हिंसा और आंदोलन को लेकर तीसरा दिन है लेकिन तीसरे दिन भी नेपाल सुलग रहा है और वहां पर हालत अभी बेहद खराब है और जेन-जी और प्रदर्शनकारी सड़कों पर फिर से निकले और उन्होंने फिर वही उत्पाद मचाया । केपी ओली के इस्तीफा के बाद नेपाल की सेना ने सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया है लेकिन अभी भी नेपाल के हालात सामान्य नहीं हुए हैं वहीं देर रात सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं और नेपाल में हो रहे आंदोलन को देखते हुए नेपाली नागरिक घरों से नहीं निकल रहे हैं । जी मीडिया के संवाददाता ने देर रात महाराजगंज जनपद से सेट सोनौली बॉर्डर से नेपाल के भैरहवा कस्बा का जायजा लिया तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था और कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए थे इक्के दुक्के ही लोग दिख रहे थे जो पर्यटक नेपाल में फंसे हुए थे वह किसी तरह भारत वापस आ रहे थे । नेपाल के हालात को देखते हुए भारत नेपाल सीमा से सटे हुए 7 जिले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो चुकी हैं और नेपाल के हालात को देखते हुए महाराजगंज जनपद के सोनौली बॉर्डर पर डीएम और एसपी कैंप कर रहे हैं और हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुए हैं और नेपाल से जो भारतीय पर्यटक वतन वापसी कर रहे हैं उन्हें ही सिर्फ प्रवेश करने दिया जा रहा है साथ ही साथ नेपाल के हालात को देखते हुए जो बैरियर 10 बजे रात में बंद हो जाता था वह 24 घंटा खुला हुआ है जिससे कोई भी पर्यटक भारत में आ सकता है ।
वॉक थ्रू ऑन नेपाल के हालात इन नाईट
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवतियां अचानक थाने पहुंचीं और अपने ही परिवार से सुरक्षा की मांग कर डाली।
पुलिस तब सकते में आ गयी , जब यह बात सामने आई कि दोनों युवतियां बचपन से साथी रही हैं और अब एक-दूसरे से निकाह कर साथ रहना चाहती हैं।
दरअसल, इनमें से एक युवती का कुछ दिनों बाद निकाह तय हो चुका था, लेकिन जब दोनों युवतियों ने परिवार को अपनी इच्छा बताई तो उन्होंने सख्त विरोध कर दिया।
सुबह से शाम तक थाने में लगातार समझाइश का दौर चलता रहा, लेकिन दोनों युवतियों ने साफ इंकार कर दिया कि वे परिजनों के साथ नहीं जाएंगी।
आखिरकार पुलिस ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए दोनों युतियों को उनकी ही मर्ज़ी से वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
ये खबर चलाने से पहले अपने सम्पादक सर से जरूर बात कर लें।
Anchor: सोनभद्र जनपद से वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन परवान न चढ़ सका। सोनभद्र से वाराणसी रवाना हो रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया और कई नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया। कांग्रेस का आरोप है कि योगी सरकार लोकतांत्रिक आवाज को पुलिस के दम पर दबा रही है।
VO: वाराणसी में पीएम मोदी के कार्यक्रम का विरोध करने की तैयारी कर रहे सोनभद्र कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ के साथ-साथ वरिष्ठ नेता जगदीश मिश्रा और शत्रुंजय मिश्रा को भी घरों में नजरबंद कर दिया गया। मौके पर सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता और एसआई संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
दरअसल, रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विरोध जताया था। इसके बाद कांग्रेसियों ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने का ऐलान किया था। लेकिन प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने के बजाय विपक्ष की आवाज दबाने में पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना उनका अधिकार है, लेकिन सरकार उन्हें घरों में कैद कर रही है।
स्टोरी ब हेडलाइन- महाराजगंज भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर कमिश्नर और डीआईजी ने किया दौरा सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
स्टोरी फीड स्लग-1009ZUP_MGHJ_ALERT_R
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल राष्ट्र में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन की दृष्टिगत आज देर शाम कमिश्नर और डीआईजी महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर पहुंचे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही सीमा की तमाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए । एसएसबी अधिकारियों और नेपाल पुलिस के साथ भी बातचीत कर बॉर्डर के हालात की समीक्षा भी की । गोरखपुर के कमिश्नर अनिल ढींगरा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है और नेपाल से किसी भी पर्यटकों का फोन आ रहा है तो उनसे संपर्क कर नेपाल से उन्हें सुरक्षित भारत में वापस आने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है । वही नेपाल से जेल से फरार हुए कैदियों के भारत में अवैध घुसपैठ को लेकर कमिश्नर ने बताया कि नेपाल से लगी सभी सीमा पर सुरक्षा एजेंसीया पूरी तरह से अलर्ट है और अवैध घुसपैठ को लेकर नज़र बनाई गई है ।
बाइट- अनिल ढींगरा,कमिश्नर
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवतियां अचानक थाने पहुंचीं और अपने ही परिवार से सुरक्षा की मांग कर डाली।
पुलिस तब सकते में आ गयी , जब यह बात सामने आई कि दोनों युवतियां बचपन से साथी रही हैं और अब एक-दूसरे से निकाह कर साथ रहना चाहती हैं।
दरअसल, इनमें से एक युवती का कुछ दिनों बाद निकाह तय हो चुका था, लेकिन जब दोनों युवतियों ने परिवार को अपनी इच्छा बताई तो उन्होंने सख्त विरोध कर दिया।
सुबह से शाम तक थाने में लगातार समझाइश का दौर चलता रहा, लेकिन दोनों युवतियों ने साफ इंकार कर दिया कि वे परिजनों के साथ नहीं जाएंगी।
आखिरकार पुलिस ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए दोनों युतियों को उनकी ही मर्ज़ी से वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511