Back
खूंटी में डोडा तस्करी: पुलिस ने पकड़े दो तस्कर, 1 हजार किलो डोडा बरामद!
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग : मुरही में छिपाकर डोडा ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा।
एंकर - खूंटी में अवैध अफीम व डोडा का कारोबार करने में क्षेत्र के लोगों के साथ अन्य प्रदेशों से भी लगातार तस्करी किया जाता रहा है। जिसमें सोमवार को उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को डोडा तस्करी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। तस्करों से पुलिस ने लगभग एक हजार किलो डोडा जप्त किया है जिसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ आंकी गई है। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने ट्रक पर मुरही लोड कर रखा था। मुरही की आड़ में यूपी के डोडा तस्कर डोडा की तस्करी करने खूँटी पहुँचे थे। गिरफ्तार तस्करों में यूपी के बरेली जिला के बैरुली गांव निवासी जितेंद्र पाल उर्फ अनिल कुमार और बरेली जिला के मीरगंज बैरुली निवासी आकाश शामिल है। इन लोगों से पुलिस ने एक ट्रक UP25CT-0437, ट्रक पर लोड 40 बोरा अवैध डोडा, एक मोबाइल और 40 बोरा मुरही बरामद किया है।
एसपी मनीष टोप्पो को सूचना मिली कि यूपी नबर का एक ट्रक UP25CT-0437 अवैध डोडा लोड कर मारंगडीह से सेरेंगहातु के तरफ जा रही है। जिसपर डीएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी और अड़की पुलिस मिलकर मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर जाँच किया। जिसमें तड़के सुबह एक ट्रक आते दिखाई दिया, जिसे टॉर्च एवं हाथ देकर रोकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक द्वारा छापामारी दल को देखते ही ट्रक को रोक कर दो व्यक्ति ट्रक से उतर कर भागने लगे। मौजूद जवानों ने दोनों का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि अड़की इलाके के एक किसान से डोडा खरीद कर यूपी ले जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जप्त कर थाने ले गई और कानूनी प्रक्रिया करते हुए दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तस्करों के बयान के अनुसार पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि तस्करों ने जिस किसान से डोडा खरीदा है वह क्षेत्र का एक जनप्रतिनिधि भी है।
एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेंस कर तस्करों के गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि सूचना पर जॉइंट टीम बनाकर तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अड़की इलाके से लगभग डेढ़ करोड़ मूल्य का डोडा की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। मुरही की आड़ में डोडा की तस्करी की जा रही थी।
बाईट - मनीष टोप्पो, एसपी खूंटी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement