Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182143
डोडा-भरत रोड पर भारी रीटेनिंग वॉल ढहने से खतरा, स्थानीय भय
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 09, 2025 04:50:21
Doda,
Locals fear a major mishap. The Doda–Bharat Road, which connects several hilly tehsils with the main town, has turned into a high-risk stretch after a major retaining wall collapsed over a month ago. With no restoration work initiated yet, locals fear a major mishap. A crucial 100-meter retaining wall along the Doda–Bharat Road has collapsed, leaving the vital link in a dangerous condition. Heavy rainfall triggered a partial landslide, reducing the road to a narrow single lane, forcing vehicles to move one by one. Locals say despite repeated requests, the concerned department has failed to begin restoration work even after a month, raising fears of a serious accident at any moment. A local Ashiq Hussain said, “Gaadiyan mushkil se nikalti hain… kabhi bhi koi haadsa ho sakta hai. Kaam to nai ho raha.” Officials admit the wall caved in due to continuous rains that destabilised the soil. They say reconstruction has been delayed because the ground remains unstable. According to AEE PWD Doda Division Mukesh Kumar said, "a ₹134-lakh project report has been submitted to higher authorities… and repair work is expected to start soon." Locals, however, are demanding immediate action, saying the damaged road poses a daily threat to commuters and school-going children.
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 09, 2025 06:39:00
Vrindavan, Uttar Pradesh:कमेटी और मंदिर सेवायत गोस्वामियों के बीच नही बैठ पा रहा सामंजस्य.. मथुरा। विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में व्याप्त अव्यवस्थाओं के लिए गठित हाई पावर कमेटी और मंदिर सेवायत गोस्वामियों के बीच सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है । जिसकी तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। दरअसल शनिवार सुबह दिल्ली से बांके बिहारी मंदिर दर्शनों को आए श्रद्धालु की मंदिर प्रांगण में मृत्यु हो गई। इसके बाद पुरानी प्रथा के अनुसार मंदिर प्रांगण का यमुना जल से शुद्धिकरण एवं मृत आत्मा की शांति हेतु शांति पाठ किया गया। वहीं मंदिर के सेवायत हिमांशु गोस्वामी ने मंदिर में कार्यरत हाईपावर्ड कमेटी की कार्यशैली पर सवाल उठाया एवं श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के बारे में चिंता जाहिर की।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 09, 2025 06:30:52
Noida, Uttar Pradesh:मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने दावा किया कि भाजपा और एनडीए गठबंधन बिहार में 160 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है, राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय ने कहा, जिस हिसाब से राहुल गांधी बार-बार वोट चोरी वोट चोरी कह रहे हैं, लोग अब उन्हें सीरियसली नहीं ले रहे, मुझे लगता है कि जब परिणाम आएंगे, तब राहुल गांधी मुंह छुपाने के लिए विदेश चले जाएंगे, मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी को पहले से अपनी हार का अंदाजा है, इसलिए कभी ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, तो कभी वोट चोरी के आरोप लगाते हैं, उन्होंने कहा, जब हार तय हो जाती है तो विपक्ष बहाने ढूंढने लगता है, क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी लीडरशिप पर सवाल खड़े होंगे
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Nov 09, 2025 06:30:35
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा कटरापारा में बिना बताए मायके जाने से नाराज पति ने 7 महीने की गर्भवती पत्नी को हाथ-पैर पेंचकस चुभा-चुभाकर में प्रताड़ित किया। इससे भी मन नहीं भरा तो उसने डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला। हत्या के बाद दरवाजे में बाहर से ताला लगाकर भाग गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मनबसिया दास से राजू दास ने प्रेम विवाह किया था। दोनों का वैवाहिक जीवन कुछ समय से तनावपूर्ण चल रहा था। घटना की रात पत्नी के मायके जाने से नाराज राजू ने यह कदम उठाया। सीतापुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 09, 2025 06:30:12
Betul, Madhya Pradesh:एंकर- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हर्रई में बस्ती बाबा ‘कंबल वाले बाबा’ का दरबार सजा हुआ था। बाबा के कथित चमत्कारी इलाज को देखने के लिए न सिर्फ छिंदवाड़ा बल्कि आसपास के जिलों से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी। लेकिन अब बाबा का यह दरबार विवादों में आ गया है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाबा के दरबार पर कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति के चल रहे इस इलाज शिविर को बंद करवा दिया। अधिकारियों ने बताया कि बाबा ने प्रशासन से कोई परमिशन नहीं ली थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने बाबा के पास से कुछ दवाइयां भी जब्त की हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बाबा को साफ निर्देश दिए हैं कि जब तक प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलती, तब तक कोई भी शिविर आयोजित नहीं किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बाबा का दरबार फिलहाल ठप पड़ गया है। बाने कंबल वाले बाबा दावा करते हैं कि उनके 48 साल पुराने कंबल के स्पर्श से लकवा, कैंसर, बीपी, शुगर जैसी गंभीर बीमारियां ठीक हो जाती हैं। बाबा का कहना है कि यह सब देवी शक्ति की कृपा से संभव है। हालांकिए प्रशासन की कार्रवाई के बाद बाबा के समर्थक और इलाज की आस लेकर आए मरीज अब मायूस नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 09, 2025 06:26:13
Patna, Bihar:पटना: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कट्टा के गीत गाए जाने पर राजद से राज्यसभा सांसद संजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 11 साल से प्रधानमंत्री है 20 साल से बिहार में उनकी सरकार है अगर उनकी कोई उपलब्धि नaih रही बिहार के लिए क्या किया है. हमारे प्रधानमंत्री से कुछ सवाल है पिछले 11 वर्षों में अपने बिहार को विकास कार्यों के लिए कुल कितना बजट दिया और गुजरात को कितना बजट दिया. जिस अनुपात से आपको गुजरात से लोकसभा की सीट मिली बिहार ने आपको ज्यादा दिया है. बिहार में पिछले 20 वर्षों से और 11 वर्षों से आपकी सरकार है. आधारभूत संरचना में अपने कितना इन्वेस्ट किया. शिक्षा और स्वास्थ्य में आपने कितना इन्वेस्ट कर किया यह आपको जरूर बताना चाहिए. आप राजनीति से बाहर है करके सोचिए कि उनकी बिहार के प्रति प्रधानमंत्री की क्या धारणा है. वह यहां पर आकर के कट्टा बंदूक दुनाली की बात कर रहे हैं. बिहार की युवा सबसे अधिक रेलवे में जाते थे उन्होंने सारी नौकरियां भारतीय बंद कर दी. बिहार के युवा सबसे अधिक सेवा में जाते थे तो सेना में वें लोग अग्निवीर ले आए. 11 वर्षों में वे लोग पूरे देश में एक करोड़ तक नौकरियां नहीं दी. नौकरियों की लकीर तेजस्वी जी ने खींची है. प्रधानमंत्री हो या चिल कउये की तरह हेलीकॉप्टर उड़ रहे हैं उन्हें जितने भी लोग हैं यहां राजनीतिक पर्यटक के रूप में आए हैं उनका जवाब देना चाहिए कि उन्होंने कितने बिहार में नौकरियां दी कितने कारखाने लगाए. जनता के मुद्दे हैं उस पर प्रधानमंत्री की बात नहीं करता. वह केवल हिंदू मुसलमान की बात करते हैं. पद की गरिमा होती है अपनी नहीं तो कम से कम उनका पद के गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. कल के जो हमारे लिए आने वाली नस्ल है वह सोचेंगे कि हमारे देश में कैसे प्रधानमंत्री होते थे जो सार्वजनिक मंचों से कट्टा दुनाली सिक्सर की बातें करते थे. लालू जी से लड़ते-लड़ते वह आरा के छोटे-मोटे गायको से लड़ने लग रहे हैं. पार्टी में जो लोग हैं वह लोग आ रहे हैं. जितने भी भोजपुरी में गाना गाने वाले लोग हैं वह सारी उनकी पार्टी की हेलीकॉप्टर दे रखा है और सोभा बढा रहे हैं. चुनाव आयोग के समक्ष हमारे कुछ सवाल है उन्होंने जवाब नहीं दिया कल हाजीपुर में स्ट्रांग रूम में CCTV बंद हुआ हमारे पार्टी के तरफ से वीडियो भी जारी किया गया और बयान भी गया. समस्तीपुर का सरायगंज में VVPAT की पर्चीया मिली. इसका जवाब देना चाहिए प्रधानमंत्री को.
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 09, 2025 06:25:42
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 09, 2025 06:25:23
Harda, Madhya Pradesh:हरदा_जिले में अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के उद्देश्य से शनिवार रात आबकारी विभाग हरदा एवं थाना कोतवाली हरदा की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न ढाबों पर दबिश दी। यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी हरदा के निर्देश पर की गई थी। टीम ने राजपूत ढाबा,जलसा ढाबा, पंजतारा ढाबा, राजस्थानी जाट ढाबा, खोजा चाय एवं जंक्शन ढाबा एवं हाइवे स्थित सभी ढाबों पर दबिश दी। कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, घंटों चली इस कार्रवाई के बाद भी संयुक्त टीम को किसी भी ढाबे से न तो अवैध शराब की बिक्री के साक्ष्य मिले और न ही कोई व्यक्ति मदिरापान करते पाया गया। कार्रवाई के दौरान टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा, जिससे लोगों में यह चर्चा शुरू हो गई कि प्रशासन की यह कार्रवाई महज दिखावा बनकर रह गई है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 09, 2025 06:25:11
Sawai Madhopur, Rajasthan:अंडरपास में पानी भरा होने के कारण लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर अपना सफर तय करना पड़ रहा है। हम बात कर रहे हैं सवाई माधोपुर जिले के कानसिर-मखोली अंडरपास की। दिल्ली मुंबई रेल लाइन स्थित मखोली गांव में बने अंडरपास में बरसात का पानी अभी तक भी भरा हुआ है। जिससे ग्रामीणों का पैदल निकलना तो दूर की बात, बड़े ओर छोटे वाहन भी नहीं निकल पा रहे हैं। प्रशासन द्वारा अब तक भी पानी निकासी के कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं। जिसके चलते आम राहगीरों को तथा वाहन चालकों को कठिन परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। पैदल आने जाने वाले लोग रेलवे ट्रैक पर चढ़कर अपनी जान को जोखिम में डालकर रास्ता पार करने को मजबूर हैं। इसके अलावा वाहन चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास के एक छोर पर ही बड़े वाहन रुक रहे हैं। ऐसे में 10- 20 किलोमीटर का चक्कर लगाने के बाद लोग मखौली से कानपुर में पहुंच पा रहे हैं। मखोली तथा कानसिर के वाशिंदों ने इस समस्या سے त्रस्त होकर اپنا आक्रोश प्रकट किया है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 09, 2025 06:24:56
Jaspur, Uttarakhand:स्लग –विक्रमपुर इंडस्ट्री एरिया स्थित राज लक्ष्मी पेपर मिल में काम के दौरान ग्राम बारे थाना चिर्रा, कादरचौक जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी 22 वर्षीय धर्मपाल शर्मा पुत्र कैलाश चंद्र शर्मा मशीन के पट्टे की चपेट में आ गया। अचानक हुई घटना से वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही उसे सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया। मृतक ग्राम नंदपुर नरकाटोपा बाजपुर में अपनी बहन लक्ष्मी के घर रहकर काम करता था और अपने पांच बहन-भाइयों में सबसे छोटा था। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चलेगा।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 09, 2025 06:24:43
Noida, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके और उसके साथी जो कि अभी-अभी फरार हुआ है दोनों ने मिलकर एक हत्याकांड को अंजाम दिया था इससे पहले भी वह वाहन लूट के दौरान भी एक युवक की हत्या कर चुके हैं इन दोनों आरोपियों के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी थी मुखबिर की सटीक जानकारी पर इन दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची तो इन दोनों ने अपने आप को पुलिस से घीरता हुआ देखकर पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया हालांकि पुलिस पूरी तरह से सतर्क थी पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए जब गोली चलाई तो गोली सीधा बदमाश के पैर में लगी है वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने बाद में काम्बिंग के जरिए हिरासत में ले लिया है फिलहाल घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भेजा गया है जहां से इन दोनों को जेल भेजा जाएगा इनके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा जिंदा कारतूस खोखा कारतूस और चाकू बरामद किया है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top