Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182143
Doda में BJP ने Vande Mataram की 150वीं वर्षगांठ मनाते हुए बिहार और J&K में जीत का जश्न मनाया
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 16, 2025 05:03:23
Doda,
BJP organized a rally in Doda, Jammu & Kashmir to commemorate the 150th anniversary of Vande Mataram and to celebrate the BJP's victory in Bihar and J&K. Slug-1611ZS_DODA_BJP_VICTORY_R By Raja Rehber Jamal Location-Doda. Anchor: The Bharatiya Janata Party (BJP) organized a dignified event in Doda to commemorate 150 years of the national song Vande Mataram and to celebrate the thumping victory of BJP in Bihar and J&K elections. Speakers highlighted the song’s historical and cultural significance, recalling its role in inspiring freedom fighters during India’s struggle for independence. The event witnessed the presence of Shakti Raj Parihar, MLA Doda West, MLA Bhaderwah Dalip Parihar, DDC Chairman Doda Dhananter Singh, DDC Vice-Chairperson Sangeeta Bhagat and several other senior party leaders. Speaking to the media, Shakti Raj Parihar said that the entire nation is celebrating the 150-year legacy of Vande Mataram, stressing the importance of preserving this priceless heritage for future generations. Parihar also expressed delight over the BJP’s emphatic victory in the Bihar Assembly elections, stating that the people of Bihar have rejected the opposition’s strategies and chosen the BJP for a secure and stable future. He reiterated the vision of a “Congress-mukt Bharat.” Reacting to the National Conference’s defeat in Budgam, Parihar said the result reflects deep public resentment and a strong anti-incumbency wave. He added that the NC failed to fulfill its promises, resulting in widespread dissatisfaction, and predicted a complete wipeout of the party in upcoming elections.
159
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Nov 16, 2025 06:50:30
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला से गले की चेन छीन कर फरार हो गया है। हालांकि वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में छिनतई की घटना कैद हो गई। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह एक महिला अपने बच्चों को लेकर घर जा रही है। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 अपराधी आया और एक अपराधी मोटरसाइकिल से नीचे उतरकर महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गया। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर की है। बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चों को लेकर घर जा रही थी इस दौरान अपराधियों ने गले की चेन दिनदहाड़े छीन कर फरार हो गया। हालांकि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही इस घटना के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है लोगों का खाना है की दिनदहाड़े अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 16, 2025 06:49:45
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 16, 2025 06:49:34
Charkhi Dadri, Haryana:बिहार में हार का विश्लेषण करने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने लाएंगे : कुमारी सैलजा वोटरों को कई तरह के प्रलोभन दिए, चुनाव आयोग ने की अनदेखी हरियाणा की नायाब सरकार का एक वर्ष कार्यकाल फेलियर, हरियाणा में फैल रहा आतंकवाद चरखी दादरी। अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव व सांसद कुमारी सैलजा ने बिहार चुनाव में कांग्रेस व महागठबंधन की हार को लेकर कहा कि हार का विश्लेषण करेंगे और उसके बाद ही पूरा सच्चाई जनता के सामने आएगी। बिहार में एनडीए ने वोटरों को लुभाने के लिए पैसा अकाउंट में डाला तो वोटरों को कई तरह के प्रलोभन दिए। बावजूद इसके चुनाव आयोग ने पूरी तरह से अनदेखी की है। कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा शनिवार शाम को दादरी में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान के निवास पर उनके भाई के निधन पर शोक जताने पहुंची। बाद में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर प्रेस वार्ता की। कुमारी सैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईवीएम व वोट चोरी का बहाना नहीं बल्कि सच्चाई के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना पक्ष रखा है। वोट चोरी मामले में राहुल गांधी ने साक्ष्यों के साथ जनता के सामने सच्चाई पेश की है और आने वाले समय में जनता को भी समझ जाएगी कि कैसे वोट चोरी होती है। वहीं हरियाणा की नायब सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल को फेलियर बताते हुए कहा कि पीएम मोदी को अपना हरियाणा दौरा भी रद्द करना पड़ा। कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई भगदड़ नहीं है बिल्क निजी कारणों से कुछ लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी है। पेपरलैस रजिस्ट्री या फसल खरीद हो हरियाणा सरकार ने लोगों को पोर्टल में उलझाया हुआ है। जिसके चलते आमजन, किसान व हर वर्ग परेशान हो गया है। सैलजा ने दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में हरियाणा की कनेक्टिविटी पर प्रदेश सरकार को फेलियर बताया। कहा कि सुरक्षा एजेंसी व सरकार को गंभीर होना होगा और जनता भी सर्तक रहे। साथ ही कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर कार्य करने का आह्वान किया.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 16, 2025 06:49:25
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर बालेसर जोधपुर–जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। सभी श्रद्धालु सांबरकांठा (गुजरात) से प्रसिद्ध रामदेवरा बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा बालेसर कस्बे के निकट खारी बेरी गांव के पास उस समय हुआ, जब बाजरी की बोरियों से भरे एक ट्रक और श्रद्धालुओं से भरे टेम्पो में आमने–सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही ट्रक भी सड़क पर पलट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टेम्पो में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिलाएँ और बच्चों सहित करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने सूचना बालेसर थाने और एंबुलेंस सेवाओं को दी। सूचना मिलते ही बालेसर, आगोलाई और हाईवे की तीन एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। बालेसर एंबुलेंस के पायलट भूरा सांखला और ईएमटी विमल कुमार, दूसरी एंबुलेंस के पायलट रमेश और ईएमटी गंगाराम, जबकि आगोलाई एंबुलेंस के पायलट यशपाल सहित स्टाफ ने घायलों को तुरंत टेम्पो से बाहर निकालकर एंबुलेंस और अन्य वाहनों की सहायता से बालेसर सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को तीन एंबुलेंस के माध्यम से जोधपुर के MDM अस्पताल में रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही बालेसर थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। पुलिस ने ट्रक और टेम्पो दोनों को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतकों के शवों को बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिनकी शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। एनएचएआई की हाईवे एंबुलेंस टीम भी मौके पर पहुंची और सड़क पर पलटे ट्रक व क्षतिग्रस्त टेम्पो को हटाकर हाईवे को सुचारू करवाने का कार्य किया। पुलिस का कहना है कि हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ और प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्रक गलत दिशा में आकर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण टक्कर हुई.
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 16, 2025 06:49:03
Noida, Uttar Pradesh:मिट्ठू बस्ती में गोलीबारी हुई, सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. पीड़ित ने कहा कि ससुराल वालों के खिलाफ आरोप है कि साले और सांढु ने दो दर्जन करीब लोगों के साथ हमला कर गोलियां चलाईं. पंजाब के जालंधर के मिट्ठू बस्ती में शनिवार की रात लगभग 10 बजे गोली चली. घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में इलाके में चहल-पहल दिखती है और लोग अपनी दुकानें बंद कर बैठे थे. कुछ बदमाशों ने हमला किया और एक व्यक्ति के पीछे भागते हुए हवाई फायर भी दिखा. गुरुदेव सिंह रिंपी ने बताया कि हमला उसके ससुराल वालों के साथ हुआ. उसने कहा कि उसका साला पहले जेल भी जा चुका है; उसने कहा कि उसने जमानत के लिए पैसे भी भरे. आरोप है कि उन्होंने वकील के साथ मिलकर उसकी जमानत करवाने में देरी करवाई, जिससे उनके बीच घर में तनाव बना रहा. उसकी पत्नी के मायके के साथ बोलचाल भी अब लगभग बंद है. इसी दुश्मनी के चलते आज उसने अपने साथ दो दर्जन से करीब बदमाश लेकर हमला किया और ईंट-पत्थर से भी जानलेवा हमला किया. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 16, 2025 06:48:46
Bhilwara, Rajasthan:बड़ा खेड़ा गांव में मुख्य मार्ग पर भरा पानी जगह-जगह हो रहा है कीचड़। ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी दी। आसींद क्षेत्र के दातडा बांध पंचायत के बड़ा खेड़ा गांव में रविवार सुबह ग्रामीण एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया एवं आंदोलन की चेतावनी दी अगर सात दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क मार्ग जाम करेंगे। आए दिन इस मुख्य सड़क मार्ग पर कीचड़ में ग्रामीण गिर रहे हैं, अनेक बार विद्यालय जाने वाले छात्रों के कपड़े खराब हो जाते हैं। पंचायत प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण भैरू लाल गुर्जर ने बताया कि मुख्य मार्ग पर गहरे खड्डे हो रहे हैं जिसमें नालिया नहीं होने के कारण पानी भर जाता है, जिसके कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। तीन तीन फीट के गहरे खड्डे हो रहे हैं लेकिन कोई सुध लेने नहीं आया। अगर सात दिन में सड़क मार्ग को सही नहीं किया गया तो हाईवे जाम करेंगे.
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Nov 16, 2025 06:47:56
Mau, Uttar Pradesh:तेज रफ़्तार ट्रक ने पार्किंग में खड़े ट्रेलर को मारी जोरदार टक्कर प्रकाश पाण्डेय /मऊ मऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार से आ रहा एक ट्रक, पार्किंग में खड़े एक ट्रेलर से टकरा गया, जिससे भयंकर टक्कर हुई। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार, ट्रक की गति काफी तेज़ थी, जिसके कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और एक्सप्रेसवे पर किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों को भारी क्षति पहुंची है। गनीमत रही कि इस भीषण दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एक्सप्रेसवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 16, 2025 06:47:39
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर में गुलदार के बाद बाघ की दस्तक। बिजनौर के अमानगढ़ वन रेंज में पिछले कई दिनों से घूम रही मादा बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है। पिछले 15 दिनों से बाघ को पकड़ने के लिए रेसक्यू अभियान चला रहा वन विभाग सफल रहा और मादा बाघ को रेस्क्यू कर लिया गया। अमानगढ़ वन रेंज का यह मामला है। वन संरक्षक मुरादाबाद रमेश चंद्र, डीएफओ जय सिंह कुशवाहा, एसडीओ बिजनौर ज्ञान सिंह, नागीना रेंजरे प्रदीप शर्मा तथा डॉ. दक्ष गंगवार द्वारा क्षेत्र की सघन कुूबिंग कर टाइगर के मूवमेंट के रास्तों को चिन्हित करते हुए थर्मल ड्रोन से बाघ की ट्रैकिंग की गई और ग्राम मोहम्मदपुर राजौरी के पास उपयुक्त स्थान पर टीम ने तैनाती कर रेस्क्यू किया गया। बाघ के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top