Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Santosh Trophy चयन पर विवाद: युवा खिलाड़ियों के भविष्य के साथ नहीं खेलना देंगे
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 17, 2025 13:22:52
‘Won’t Let Anyone Play With Future of Players’: J&K Sports Minister Satish Sharma on Santosh Trophy Row Anchor:-Jammu and Kashmir Minister for Food, Civil Supplies & Consumer Affairs (FCS&CA), Transport, Youth Services & Sports, IT, ARI and Trainings, Satish Sharma on Wednesday said the government has ordered an inquiry into recent controversies surrounding the Santosh Trophy selections, asserting that merit has not been ignored and that no one will be allowed to “play with the future of young players.” Speaking to reporters during his visit to north Kashmir’s Bandipora, Sharma said the Director General of Sports has been directed to submit a detailed report within seven days after consulting all stakeholders, including players from both Jammu and Kashmir. “If any mischief has been done, it will come out in the report. This should not be given a political colour,” he said, adding that the grievances of players who could not join the Santosh Trophy squad would also be addressed. The minister said the government is committed to strengthening sports infrastructure to keep youth away from drug addiction. He acknowledged shortcomings in existing stadiums and playgrounds and said upgrading sports facilities would be prioritised. “There is a clear link between playfields and preventing addiction. We will focus on creating better spaces for children to play,” he said. Sharma said winter sports and tourism would also be promoted that, including snow cricket in Gurez, which has gained popularity but lacks government support. He said a visit to Gurez is due soon to review facilities on the ground. On governance, Sharma said a scheduled review meeting in Bandipora had to be postponed due to the absence of local MLAs, but a full review meeting would be held shortly with all elected representatives present. He added that winter stocking of food grains has been completed 100 per cent and assured that any issues related to fair price shops would be resolved. The minister also spoke about plans to expand solar power, illuminate shrines and religious places, and explore the scope of science, technology and IT, including employment generation through BPOs. “This is a people’s government led by Omar Abdullah. We will work in coordination with all departments to address public concerns,” he said.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Dec 17, 2025 14:51:04
Sawai Madhopur, Rajasthan:रणथंभोर अभ्यारण्य रणथंभोर भ्रमण पर गए राजकीय स्कूल के बच्चों को मिला टाइगर का यादगार दीदार, रोमांचित हुए बच्चे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहारवंडा कलां के स्कूली बच्चों का रणथम्भोर टाइगर सेंचुरी भ्रमण दिन यादगार बन गया। टाइगर के दीदार और उसकी अठखेलियां देखने की उम्मीद लेकर सेंचुरी पहुंचे बच्चों को जॉन नंबर-2 में एक टाइगर का शानदार दीदार हुआ। रणथंभोर टाइगर सेंचुरी में हर पर्यटक की यही ख्वाहिश होती है कि उसे जंगल के राजा टाइगर के दर्शन हों, लेकिन यह किस्मत की बात होती है कि टाइगर नजर आए या नहीं। कई पर्यटक निराश होकर लौट जाते हैं, लेकिन इस बार बच्चों की किस्मत मेहरबान रही। बलवीर शर्मा ने बताया कि टाइगर करीब 20 मिनट तक खुले में घूमता नजर आया। कभी वह पानी में उतरकर अठखेलियां करता दिखा तो कभी बाहर आकर रास्ते के बीच आराम से लेट गया। धूप का आनंद लेते हुए टाइगर का यह दृश्य पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक रहा। इस दौरान बच्चों सहित अन्य पर्यटकों ने टाइगर की गतिविधियों को अपने कैमरों में कैद किया। टाइगर के दीदार से बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और रणथंभोर भ्रमण उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 17, 2025 14:50:43
Damoh, Madhya Pradesh:पेंशनर्स को सायबर फ्राड से बचाने एसबीआई ने दी जानकारी, पेंशनर्स डे पर किया सम्मान.. एंकर/ दमोह में पेंशनर्स डे के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ने एक अलग पहल करते हुए बुजुर्ग पेंशनर्स को सायबर फ्राड से बचने की बड़ी जानकारी मुहैया कराई है और इन बुजुर्गों को ये बताया कि वो कैसे इस सायबर फ्राड से बचें। दरअसल दमोह के मानस भवन में पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा पेंशनर्स डे पर बड़ा आयोजन किया गया था जिसमें जिले भर के सैकड़ों पेंशनर्स शामिल होने आए थे, इस समारोह में जहां सरकारी नौकरी में रहते हुए लोगों के योगदान को याद किया गया तो एसबीआई ने 80 साल की उम्र पूरी कर चुके पेंशनर्स का विशेष सम्मान भी किया। कार्यक्रम में पहुंचे एसबीआई के अधिकारियों ने इस बार अलग पहल की और अवसर का लाभ लेते हुए बुजुर्गों को बैंक द्वारा उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया और सबसे खास बात कि बुजुर्ग कैसे सायबर फ्राड से बचें इसके लिए विस्तार से बताया गया जिससे बुजुर्ग पेंशनर्स ठगी का शिकार न हो पाएं। बाइट/ हरीश रघुवंशी ( क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई दमोह)
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 17, 2025 14:49:52
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के दूरस्थ गांवों से बसों के जरिए महाविद्यालय आने-जाने वाली छात्राओं ने थाने पहुंचकर अपनी पीड़ा साझा की। छात्राओं का आरोप है कि बस कंडक्टर उनसे निर्धारित किराए से अधिक राशि वसूल रहे हैं, जिससे उन्हें रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।छात्राओं ने एसडीओपी अनामिका चतुर्वेदी और थाना प्रभारी के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बस किराया कम करवाने और उचित व्यवस्था कराने की मांग की। ढीमरखेड़ा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं ठिर्री ग्राम पंचायत की महिला सरपंच छवि गौतम भी मौजूद रहीं, जिन्होंने छात्राओं का समर्थन करते हुए पुलिस से हस्तक्षेप की मांग की। महिला सरपंच छवि गौतम ने पुलिस को यह भी अवगत कराया कि गांव में अवैध शराब की पैकारियों के कारण महिलाओं को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राएं थाने आई थीं और बस किराए से जुड़ी समस्या सामने रखी है। इस संबंध में बस संचालकों से चर्चा कर उचित व्यवस्था बनाई जाएगी। छात्राओं द्वारा कोचिंग और शैक्षणिक मार्गदर्शन की भी मांग की गई है, जिस पर समय-समय पर बच्चों को शिक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी। वहीं ठिर्री ग्राम में अवैध शराब पैकारी की शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर उसे बंद कराया जाएगा。
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Dec 17, 2025 14:49:14
Jaipur, Rajasthan:राजस्थानी भाषा और संस्कृति को समर्पित रीफा अवार्ड का आयोजन राजस्थानी कला, संस्कृति, भाषा और खानपान को आगे बढ़ाने वाले 35 लोगों को इस साल रीफा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 21 दिसंबर को वैशाली नगर स्थित शांति बाग में आयोजित होगा。 आयोजक नरेन्द्र सामोता और एस.पी. जोधा ने बताया कि रीफा पिछले कई वर्षों से राजस्थान की मूल संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान देने वाली राजस्थानी विभूतियों को सम्मानित किया जा रहा है。 इस मौके पर मशहूर राजस्थानी लोक गायिका और मरू कोकिला के नाम से पहचानी जाने वाली सीमा मिश्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। कार्यक्रम में सम्मान पूर्व चिकित्सा मंत्री और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के हाथों दिया जाएगा。 रीफा की सह-आयोजक पायल कुंभज ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। बीकानेर का प्रसिद्ध बियर्ड ग्रुप हिस्सा लेगा, पद्मश्री सम्मानित गायक अली गोनी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही रानी पद्मावती के जौहर पर आधारित नाटक भी मंचित किया जाएगा。 वहीं, फिल्म दंगल के लोकप्रिय गीत ‘बापू सेहत के लिए हानिकारक है’ से पहचान बनाने वाले गायक सरवर सरताज भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे。
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 17, 2025 14:46:54
Churu, Rajasthan:डकैती की अनट्रेस वारदात का खुलासा। पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है और डकैती समेत कई गंभीर अपराधों का खुलासा हुआ है। मामले के अनुसार 18 अक्टूबर 2025 की रात्रि को बैरासर गुमाना में डकैती की सूचना मिलने पर गश्त increased कर टीमों ने नाकाबंदी कर क्षेत्र में जांच शुरू की। CCTV फुटेज खंगाले गए और लगभग 600–700 फुटेज की छानबीन के बाद बदमाशों के आने-जाने के रूट की पहचान की गई। आरोपी विक्रम गुर्जर (झुंझुनूं जिला माधोगढ़) को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में उसने डकैती तथा उसी रात थाना हमीरवास क्षेत्र के गांव में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। इसके अलावा उसने जैसलमेर के मोहनगढ़ में ATM तोड़ने की वारदात में भी संलिप्तता कबूल की है। गिरफ्तारी के बाद गहन पूछताछ जारी है ताकि अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सके। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, चोरी आदि कई पूर्व प्रकरण दर्ज हैं। गांव बैरासर गुमाना निवासी ताराचंद जाट ने 18 नवंबर 2025 की रात संदिग्ध घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बदमाशों द्वारा घर में प्रवेश कर मनमाफिक सामान लूट लिया गया।Reported बाइट: अभिजीत पाटिल IPS, सादुलपुर.
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Dec 17, 2025 14:46:04
Jalore, Rajasthan:आहोर में आयोजित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनसभा के दौरान कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे, लेकिन मुख्य गेट पर ही उन्हें रोक दिया गया। पुलिस ने जिलाध्यक्ष रमीला मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल सहित कुल 18 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर जनसभा स्थल से दूर रखा। मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद सभी को वापस आहोर लाकर छोड़ा गया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास बताते हुए कड़ी निंदा की, जबकि प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दिया।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 17, 2025 14:45:52
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के मां बाड़ी विद्यालय हल्दूपाड़ा, डूंगलवाड़ी में बुधवार को मध्याह्न भोजन के बाद विद्यालय परिसर तथा आसपास रतनजोत के बीज खाने से 9 बच्चे बीमार पड़ गए। दोपहर लगभग 12 बजे की घटना के अनुसार बच्चे खेल रहे थे और अनजाने में रतनजोत के बीज खा लिए। लगभग एक घंटे बाद बच्चों में घबराहट, उल्टी और बेचैनी की शिकायत होने लगी। परिजन बच्चों को घंटाली स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। स्थिति देखते हुए शाम को सभी 9 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया और अभी सभी चिकित्सकीय निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बीमारी में 4 बालिकाएं और 5 बालक शामिल हैं। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये। स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और बच्चों के बीमार होने के कारणों की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 17, 2025 14:45:25
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में खेत पर लगे ट्यूबवेल के पानी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झगड़े में बदल गया। झगड़े के दौरान लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी भी चले, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती घायल Ram Mohan पुत्र रमेश उम्र 38 वर्ष निवासी खुडिली ने बताया कि खेत पर लगे ट्यूबवेल से Kerrilpur गांव के भूरा को पानी दिया गया था। पानी के पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने एकराय होकर लाठी-डंड़ों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े में दूसरे पक्ष के अमित उर्फ भूरा पुत्र शिवसिंह उम्र 24 वर्ष निवासी करीमपुर और शिवसिंह पुत्र फतेसिंह उम्र 48 वर्ष निवासी करिलपुर घायल हुए हैं। गंभीर हालत को देखते हुए तीन घायलों को राजाखेड़ा अस्पताल से जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 17, 2025 14:45:13
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 17, 2025 14:36:06
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर : इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहाँ करायापरसुराय थाना क्षेत्र के गालीमपुर गांव में नवालिक कलयुगी पुत्र ने अपनी ही माँ की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान स्वर्गीय राजा राम महतो की पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुत्र प्रिंस कुमार ने अपनी ही मां से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की. पैसे नहीं देने पर पुत्र ने आक्रोषित होकर मां को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि 5 वर्ष पूर्व मुन्नी देवी के द्वारा ही अपने प्रेमी से अपने ही पति की धारदार हथियार से हत्या करवाया था. मुन्नी देवी का किसी से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी में उसने अपनी पति की धारदार हथियार से हत्या करवाई थी. इसके बाद मुन्नी देवी और प्रेमी घर में एक साथ रहने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही करायपरसुराय थानाध्यक्ष एएसपी कुमारी शैलजा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच मे जुट गईं. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.हलाकि इस घटना को लेकर मृतका के पुत्र और पुत्री ने साफ-साफ बताने से परहेज किया.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top