Back
मुजफ्फरनगर में किन्नरों के बीच विवाद: मारपीट का वायरल वीडियो!
AMAnkit Mittal
Aug 17, 2025 08:00:54
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
मुजफ्फरनगर किन्नरों के 2 गुटों में हुआ जमकर विवाद,
बधाई मांगने को लेकर दोनों गुटों में हुआ विवाद,
एक पक्ष में दूसरे गुट पर लगाया मारपीट का आरोप,
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती,
इलाका मांगने को लेकर हुआ दोनों पक्षो में विवाद,
बुढाना कोतवाली के गांव टांडा माजरा का मामला।।
बाइट=हिना (किन्नर )
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gawa, Bihar:
शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड में राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पटेल जी सम्मिलित हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गोरेलाल कुशवाहा और संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा जी ने किया। चेवाड़ा उप प्रमुख रामजनम पासवान, शिवम सिंह व रामप्रसाद दास समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पटेल जी का चेवाड़ा चौक पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
जितेन्द्र नाथ पटेल, राहुल कुमार, राजेश रंजन उर्फ गुरु मुखिया, भुनेश्वर कुशवाहा ने चेवाड़ा चौक स्थित भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।जितेन्द्र नाथ पटेल और राहुल कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 17, 2025 11:51:01Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक MCH अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ और अस्पताल में इंटरनशिप के लिए आई छात्रा उमेमा के बीच हिजाब पहनने की बात हो लेकर हुए विवाद का वीडियो अब ज़िले भर के तमाम सोशल मिडिया प्लेटफार्मस पर वायरल हो रहा है.. वीडियो में लेडी डॉक्टर स्टूडेंट को हिजाब पहनकर अस्पताल में नहीं आने की बात कह रही है जबकि स्टूडेंट हिजाब उतारने से मना कर रही है... इस विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद टोंक के मुस्लिम समाज और कांग्रेस से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने भी वीडियो में लेडी डॉक्टर द्वारा की जा रही बातचीत और स्टूडेंट से ज़बरदस्ती उसका हिजाब उतरवाने की बात को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है... कांग्रेस नेता और मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने आज MCH अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर विनोद परवेरिया से मुलाक़ात करते हुए मामले में लेडी डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा... इस दौरान शहर कोतवाल भंवर लाल वैष्णव भी मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहे....मामले मे मिडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने लेडी डॉक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए विभागीय और कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है... वहीं मामले में अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर विनोद परवेरिया ने उच्च अधिकारयों को प्रकरण से अवगत कराने के साथ ही विभागीय स्तर पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है....मामले में कोतवाल भंवर लाल वैष्णव का कहना है की जो वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल है उसकी जाँच की जा रही है... साथ ही उन्होंने कहा है की पुलिस की साइबर सेल ऐसे तमाम मामलों पर अपनी पैनी नज़र बनाए हुए है किसी भी तरह की विवादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी उन्होंने चेतावनी दी है... हालांकि वायरल वीडियो की जी राजस्थान पुष्टि नहीं करता है।
बाइट 01-ओसाफ खान, कांग्रेस पूर्व पदाधिकारी
बाइट02-आशीफ, कांग्रेसी नेता
बाइट 02-डॉक्टर विनोद परवेरिया, MCH प्रभारी
0
Report
RKRAMAN KHOSLA
FollowAug 17, 2025 11:50:52Hoshiarpur, Punjab:
ब्यास दरिया में आए उफान के कारण हिमाचल के कई गांव प्रभावित।
कांगड़ा जिला के गांव मंड बहादपुर में लोगों के घर पानी में बहे। हजारों एकड़ फसल पानी में डूबी। लोग घरों से हुए बेघर।
पोंग डैम से लगातार भारी मात्रा में पानी ब्यास दरिया में छोड़ा जा रहा है जिस कारण ब्यास दरिया नजदीक हिमाचल प्रदेश के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। हिमाचल के जिला कांगड़ा के गांव मंड बहादपुर में ब्यास दरिया ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए कई हजार एकड़ फसल और कई घरों को अपने आप में समा लिया। लोग घरों से बेघर होकर सड़क किनारे रहने को मजबूर है। जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि एक एक कर के 10 घर अभी तक पानी में समा चुके है और जल्द ही बाकी घर भी डूब जायेंगे। लोगों का कहना है कि 2023 में भी हमारे घर पानी में बह गए थे और अब 2025 में नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने हिमाचल सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वहीं लोगों कहना है कि यदि ब्यास को चैनल लाइज किया जाए तो बहुत हद तक बढ़ से होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है।
One to one
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 17, 2025 11:49:22Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले की आनंदपुरी थाना पुलिस ने गैंगरेप मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस में बताया कि घर से सामान खरीदने निकली एक युवती को रास्ते में तीन युवकों ने अगवा कर लिया। आरोप है कि तीनों ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना रोते हुए बताई। परिजनों ने तुरंत थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के सुपरविजन में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान विजयपाल पिता दलजी, बहादुर पिता इलुदा और पंकज पिता सोहन के रूप में की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
वीओ - आरोपी
1
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 17, 2025 11:49:02Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा शहर के राज तालाब थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया ठीकरिया स्थित मिल कॉलोनी में एक 25 वर्षीय दो बच्चों की मां ने अपने घर में अज्ञात कारणों से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के समय इसके दो बच्चे घर पर मौजूद थे, बच्चों ने जब माँ को लटका देखा तो पड़ोसियों को इसकी सूचना दी, पड़ोसी कमरे में पहुंचे तो महिला लटकी हुई मिली, इस पर पुलिस को इसकी सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पति को मिल से बुलाया। पुलिस ने शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है वहीं मृतक महिला के पियर पक्ष को भी इसकी सूचना दी है,मृतका बिहार की रहने वाली है और इसका पति बांसवाड़ा शहर में स्थित एक मील में मजदूरी करता है,पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
वीओ - शव
बाइट - अब्दुल हकीम - जांच अधिकारी राजतालाब थाना
2
Report
RKRakesh Kumar
FollowAug 17, 2025 11:48:49Delhi, Delhi:
विसुअल्स -- सभी आरोपी विसुअल, दोनों थानों के शॉट, डीसीपी ऑफिस शॉट,
दोहरे हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा।
यमुनापार के उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले दिनों सामने आए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है दयालपुर और खजूरी खास थाना पुलिस की टीमों के साथ विशेष स्टाफ की संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
11 अगस्त की सुबह खजूरी खास थाना पुलिस को गली नंबर 26, सी ब्लॉक में एक व्यक्ति के शव की सूचना मिली पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा मृतक की पहचान 33 वर्षीय रजी अहमद के रूप में हुई जो खजूरी खास के हरकेश मार्केट का निवासी था हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई
अगले ही दिन 12 अगस्त की दोपहर दयालपुर थाना क्षेत्र के न्यू चौहानपुर की माता वाली गली में एक मकान के बंद रसोईघर से सड़ी-गली हालत में एक और शव बरामद हुआ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिसकी पहचान लोनी निवासी 37 वर्षीय शमी आलम के रूप में हुई जांच में पता चला कि दोनों हत्याएं आपस में जुड़ी हुई हैं और मृतक आपस में रिश्ते में जीजा-साला हैं
पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों की हत्या एक ही गैंग ने की है दयालपुर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा जिनकी पहचान सोनिया विहार निवासी 24 वर्षीय विक्की तोमर और लोनी निवासी 19 वर्षीय अशफाक के रूप में हुई.
पूछताछ से उन्होंने बताया कि पार्टी के दौरान पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और शमी आलम की हत्या कर दी गई शव को रसोईघर में बंद कर आरोपी भाग निकले
वहीं खजूरी खास पुलिस की टीम ने अलग कार्रवाई कर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया उनकी पहचान लोनी निवासी फैजान उर्फ खाली (22) और मोहम्मद मसूम उर्फ छोटू (25) के रूप में हुई पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि शमी आलम की हत्या के बाद उन्हें डर था कि राजी पुलिस को सच बता देगा इसलिए उन्होंने राजी की भी हत्या कर दी
पुलिस ने बताया कि दोनों घटनास्थलों से फॉरेंसिक टीम की मदद से अहम सबूत जुटाए गए हैं और आगे की जांच जारी है चारों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है.
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
इस मामले में पुलिस द्वारा जानकारी
*Twin murder case solved by teams of PS Dayalpur, PS Khajuri Khas and Spl. Staff/NED. Four accused persons arrested.*
On 11.08.2025, in the morning hours, information regarding a person lying in Gali No. 26, C-Block, was received at PS Khajuri Khas. Police team along with forensic experts, processed the crime scene, collected exhibits, and sent the body of the deceased to GTB Hospital for post-mortem examination. The deceased was identified as Raji Ahmed (33 years), S/o Mohd. Barik, R/o Gali No. 01, Harkesh Market, Khajuri Khas.
Accordingly, a case under Section 103(1) BNS was registered at PS Khajuri Khas and multiple teams were deployed to trace and arrest the accused involved in the crime.
Multiple, deployed teams worked immensely and identified the suspected accused involved in murder. Meanwhile, in the afternoon, of 12.08.2025, decomposed body of an unidentified male person was recovered from a locked kitchen on the first floor of a house in Mata Vali Gali, New Chauhanpur. The body was shifted to GTB Hospital for PME after forensic examination of the spot leading to registration of a case under Section 103(1) BNS at PS Dayalpur. Considering the gravity of offence, Special Staff/NE District was also roped in. Through continued technical surveillance, analysis of CCTV footage, and local intelligence, the deceased was identified as Shami Alam (37 years), S/o Mohd. Sharif, R/o Azad Enclave, Pooja Colony, Loni, UP.
During investigation of both the cases it is found that both the cases are connected, as Raji Ahmad and Shami Alam are brother in law and on further investigation teams found that suspected accused are similar in both the murders.
On further course of investigation, the teams arrested two accused persons:
1. Vickey Tomar (24 years), S/o Kishan Tomar, R/o Sonia Vihar, Delhi
2. Ashfaq (19 years), S/o Late Sagir, R/o Rajdhani Enclave, Kasim Vihar, Loni, UP
On sustained interrogation, the arrested persons confessed to their involvement and disclosed that on the fateful night they, along with the deceased Shami Alam, his brother-in-law Rajji, and two other persons, had gathered for a party at the said kitchen in Dayalpur which was taken on rent by Raji. During party, Raji asked them to recover the amount he had loaned to Shami Alam and left from there. During the recovery process, the group assaulted Shami Alam, resulting in his death. Thereafter, they locked the body inside the kitchen and fled the spot.
Both crime scenes were processed with help of crime and FSL team, exhibits related with crime have been collected.
Meanwhile, another team of PS Khajuri Khas, through rigorous efforts, arrested two accused involved in the murder of Raji Ahmed. They were identified as:
1. Faizaan @ Khali (22 years), S/o Md. Muneem, R/o Qasim Vihar, Loni, UP
2. Mohd. Masoom @ Chotu (25 years), S/o Md. Firoz, R/o Qasim Vihar, Loni, UP
During interrogation, they revealed that after murdering Shami Alam in Dayalpur, they proceeded to Khajuri, fearing that Raji might reveal their involvement to the police, they conspired and murdered Raji as well to cover up their crime.
Further investigation in both cases is underway.
1
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowAug 17, 2025 11:48:42Jashpur Nagar, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
सौतेले भाई ने पत्नी के साथ मिलकर अपने छोटे भाई पर किया लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमला,
मारपीट से घायल बुजुर्ग को कराया गया अस्पताल में भर्ती,
उपचार के दौरान बुजुर्ग पूषा राम की हुई मौत,
मामूली विवाद में वृद्ध दंपत्ति ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम,
हत्या के आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार,
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर भेजा जेल,
कांसाबेल थानाक्षेत्र के अम्बाधार गांव की घटना।
बाइट - अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर।
1
Report
CSCharan Singh
FollowAug 17, 2025 11:48:35Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी :-- हरियाणा की बेटी मनीषा के साथ हुई घटना को लेकर देशभर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में निर्भया की मां आशा देवी ने भी पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनकी बेटी निर्भया के साथ अमानवीय घटना हुई थी, उसी तरह आज भी बेटियां दरिंदगी का शिकार हो रही हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील की कि इस मामले में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आशा देवी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सैनी और पुलिस विभाग से विशेष आग्रह किया कि वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में किसी भी तरह की देरी न करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में इंसाफ मिलने तक वे पीड़िता के परिवार के साथ खड़ी रहेंगी।
टिकटेक -- चरणसिंह सहरावत
3
Report
KSKULWANT SINGH
FollowAug 17, 2025 11:48:10Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर- यमुनानगर के काठगढ़ गांव में एक मकान पानी की भेंट चढ़ गया। मकान में रखा लाखों का सामान भी पानी में बह गया। गरीब परिवार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है।
वीओ- यमुनानगर में चारों तरफ पानी की तबाही मची हुई है। सरस्वती उद्गम स्थल के नजदीक बसे काठगढ़ गांव में भी पानी से काफी नुकसान हुआ। गांव का एक घर धीरे-धीरे पानी की भेंट चढ रहा है। गरीब परिवार ने बमुश्किल पूंजी जमा कर आशिराना बनाया था जो श्यामूवाला डैम टूटने से गांव में आए पानी की भेंट चढ़ गया। इस नुकसान से परिवार बिलख-बिलख कर रो रहा है और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है।
बाइट- नीटू, पीड़ित परिवार
बाइट- मुनेश, पीड़ित परिवार
Last वीओ- अभी तक प्रशासन ने परिवार की सुध नहीं ली है। ग्रामीण भी इस गरीब परिवार की मदद की गुहार लगा रहे हैं।
4
Report
ADArjun Devda
FollowAug 17, 2025 11:47:54Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा जिला मुख्यालय पर आज केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके ने जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
लोगों ने सांसद महोदय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जनसंवाद से जनता की आवाज सीधे प्रशासन तक पहुंचेगी।
सांसद एवं राज्य मंत्री डीडी उइके ने घोषणा की कि हर रविवार को हरदा जिला मुख्यालय पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, ताकि आमजन की समस्याओं का निराकरण समय पर हो सके।
बाइट 01 चंपालाल स्थानीय
बाइट 02 नरेंद्र सिंह मालवी,स्थानीय
बाइट 03 डीडी उइके ,केन्दीय राज्यमंत्री सांसद
2
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 17, 2025 11:47:37Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB,
FEED ON 2C
SLUG- 1708ZTJALG_DHARANGAON
DAMS_FOOT
Assigned by -
Date- 17-08-25
File _VDO4 Photo
Byte -1to1..
जळगाव ब्रेक
जळगावच्या धरणगाव तालुक्यातील झुरखेडा गावात झिरी नदीवरील तब्बल चार बंधारे फुटल्याची घटना घडली आहे
बंधारे फुटल्यामुळे पावसाचे पाणी गावातील अनेक शेतांमध्ये शिरल्याने शेतातील पिक तसेच माती अक्षरशा वाहून गेली असून मोठ्या प्रमाणावर नुकसान झाले आहे
मृदा व जलसंधारण विभागाकडे पाठपुरावा करूनही त्यांनी खोलीकरण केल्यामुळे हे बंधारे फुटल्याचा आरोप शेतकऱ्यांनी केला आहे
धरणगाव तालुक्यात काल मध्यरात्री झालेल्या अतिवृष्टीमुळे झिरी नदीला पूर आला व सर्व बंधारे तुडुंब भरले, आणि ओसंडून वाहायला लागले..
बंधाऱ्यांचे खोलीकरण झाल्यामुळे आलेला पाण्याचा जोरदार प्रवाह त्याला प्रभावित होण्यासाठी मार्ग न मिळाल्याने दोन्ही बाजूने बंधारे फुटले.
झिरी नदीवर तब्बल सहा बंधारे असून त्यापैकी चार बंधारे फुटले, व बंधाऱ्यांमधील पुराचे पाणी शेतकऱ्यांच्या शेतात शिरले...
बंधाऱ्यांमधील पुराच्या पाणी जागा मिळेल त्या पद्धतीने अनेक शेतांमध्ये शिरले, शेतातील पिके शेतातील माती सहित वाहून गेले..
तब्बल चार ते पाच वर्षांपासून दर वर्षी खोलीकरण न झाल्यामुळे शेतकऱ्यांचा मोठ्या नुकसानाचा सामना करावा लागत असल्याचे शेतकऱ्यांनी सांगितले
मृदा व जलसंधारण विभागाचे दुर्लक्ष तसेच खोलीकरण न केल्यामुळे त्याचा अनेक शेतकऱ्यांना मोठा फटका बसला असून कारवाईची मागणी होत आहे याविषयी विशेष आढावा घेतल्या शेतकऱ्यांशी बातचीत केली आहे आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी.
WKT
बाईट _१ नुकसानग्रस्त शेतकरी.. सरपंच, झुरखेडा..(सफेद शर्ट)
4
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowAug 17, 2025 11:47:18Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग..SURRENDER
स्थान...गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद में एक बार फिर सुरक्षा जवानों को नक्सल मोर्चे में बड़ी सफलता मिली है।दो पुरुष और दो महिला नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर आईजी अमरेश मिश्रा ने प्रेस के समाने कई खुलासे किए।इनमें से विनोद उर्फ भीमा मंडावी डीवीएस रैंक का सदस्य था।जबकि कैलाश ,रनिता और सुजीता तीनों पोलित ब्यूरो सदस्य बालकृष्ण उर्फ मनोज के प्रोटेक्शन टिम के हिस्सा थे।चारो पिछले एक दशक से सीतानदी मैनपुर डिविजन एरिया में सक्रिय थे।ऑटोमैटिक हथियार के साथ समर्पित चारो पर 19 लाख का इनाम था।नक्सलियों के निशानदेही पर सुरक्षा जवानों ने नक्सलियों के गुप्त ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार,अन्य सामग्री के अलावा 16 लाख केस जप्त किया है। दरअसल इस डिविजन में जनवरी माह में चलपति समेत 16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सली संगठन की स्थिति कमजोर पड़ गई है।पुलिस ने घर वापसी का अभियान चलाकर पर्चा के माध्यम से सरकार की नीतियों को नक्सलियों तक पहुंचाया जिसके बाद आत्मसमर्पण के लिए नक्सली प्रेरित हुए ।
1TO 1.....अमरेश मिश्रा आईजी रायपुर रेंज
1TO 1...आत्म समर्पित नक्सली
2
Report
APAvaj PANCHAL
FollowAug 17, 2025 11:46:58Jaipur, Rajasthan:
Note - विजुअल अटैच है पैकेज
एवज पांचाल
जयपुर
RGHS से जुड़ी बड़ी खबर
आरजीएचएस घोटाले पर गाज 3 फार्मेसी स्टोर, 1 अस्पताल पर FIR दर्ज,
फर्जी दवा पर्ची कांड 2 डॉक्टर सहित 12 कार्मिक सस्पेंड।
473 सरकारी कर्मचारियों पर शिकंजा फर्जी इलाज का मामला गरमाया।
8 एलोपैथिक, 2 आयुर्वेदिक डॉक्टरों पर होगी बड़ी कार्रवाई।
रिश्तेदारों का कराया इलाज, अब खुद फंसे कर्मचारी।
दवा की जगह साबुन-शैम्पू मेडिकल स्टोर की मिलीभगत उजागर।
आरजीएचएस में आएगा एंटी-फ्रॉड यूनिट बड़ी सफाई की तैयारी।
ई-बिलिंग और रियल टाइम मॉनिटरिंग से पकड़े जा रहे फर्जीवाड़े।
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई दोषी अस्पताल होंगे ब्लैकलिस्ट।
बिना जांच दवा लिखने वाले आयुर्वेद डॉक्टर पर भी फंदा कसने लगा।
राज्यभर में बनेंगे शिकायत निवारण केंद्र, हर स्तर पर निगरानी।
फर्जी बिल पर होगी सदस्यता निरस्त लाभार्थियों पर भी नजर।
अब हर पर्ची और बिल होगा ऑनलाइन ट्रैक फुल प्रूफ सिस्टम तैयार।
एंकर
राजस्थान में सरकारी स्वास्थ्य योजना आरजीएचएस यानी राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। खुद की जगह रिश्तेदारों का इलाज, फर्जी पर्चियां, दवाओं की जगह घरेलू सामान की खरीद और बिना जांच के इलाज जैसे संगीन आरोपों में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है।
वीओ
स्वास्थ्य विभाग ने 3 दवा स्टोर और एक अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। वहीं 2 डॉक्टरों सहित 12 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा 5 विभागों के 473 कार्मिकों और 10 डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के अनुसार पिछले कुछ समय से आरजीएचएस में फर्जीवाड़े की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच और ऑडिट के बाद यह सामने आया कि कैसे सिस्टम का दुरुपयोग हो रहा है।”
वीओ
कुछ कार्मिकों ने पत्नी, किराएदार, भाई-बहन और यहां तक कि बच्चे के दोस्तों के नाम पर इलाज करवाया। कई डॉक्टर फर्जी प्रिसक्रिप्शन बनाकर अनावश्यक दवाएं लिखते पाए गए।
हरजी लाल अटल, CEO, राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार
“फार्मेसी स्टोर से दवाओं की जगह दूसरा सामान लेना, बिना जरूरत पंचकर्म इलाज कराना और मेडिकल स्टोर से मिलीभगत कर फर्जी बिलिंग – सब सामने आ चुका है।”
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर ये बड़ी कार्रवाई की गई। उन्होंने योजना में पारदर्शिता और सख्ती के निर्देश दिए हैं।
वीओ
अब सरकार एक एंटी फ्रॉड यूनिट बना रही है जिसमें आईटी, ऑडिट और मेडिकल एक्सपर्ट होंगे। साथ ही ई-प्रीस्क्रिप्शन, ई-बिलिंग और रियल टाइम मॉनिटरिंग जैसे तकनीकी उपाय लागू किए जा रहे हैं।
वीओ
हर जिले में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ बनेगा और राज्य स्तर पर ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम भी शुरू होगा जिससे कोई भी लाभार्थी अपनी शिकायत की स्थिति जान सकेगा।
एंकर आउट्रो
राजस्थान सरकार की ये कार्रवाई यह संकेत देती है कि अब आरजीएचएस में फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा। सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ योजना को दुरुस्त करने की कोशिश में जुटी है।
एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
3
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowAug 17, 2025 11:46:54Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर ब्रेकिंग
शराब के नशे में अस्पताल में शिक्षक ने मचाया उत्पात.......अस्पताल में शिक्षक की करतूत पर बनाया गया उसे बंधक, बांधे गए हाथ पैर.......शराब के नशे में शिक्षक प्रबोध एक्का ने खूब मचाया उत्पात बीएमओ,नर्स और अन्य कर्मचारियों से गाली गलौज कर की बदसलूकी......सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ का मामला ......शराबी शिक्षक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।
1
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 17, 2025 11:46:36Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी करने वाली कटनी की अर्चना तिवारी करीब 9 दिनों से लापता है अब तक अर्चना तिवारी का कोई पता नहीं चल सका है 7 अगस्त को अर्चना अपने हॉस्टल से अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए कटनी जाने निकली थी नर्मदा एक्सप्रेस मैं सवार होकर कटनी के लिए रवाना तो हुई पर कटनी नहीं पहुंची कटनी पुलिस भोपाल पुलिस और जीआरपी लगातार अर्चना की तलाश कर रही है अर्चना तिवारी का हॉस्टल से निकलते हुए एक वीडियो भी सामने आया वही मामले में इंदौर पुलिस ने भी कटनी और भोपाल पुलिस के सहयोग की बात कही है हालांकि अब तक अर्चना तिवारी का कोई पता नहीं चल सका है बताया जा रहा है कि अर्चना को आखरी बार भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर देखा गया था वही पुलिस लगातार अर्चना की तलाश कर रही है
(पूर्व में ली गई)
बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर
2
Report