Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

दिल्ली में दोहरे हत्या कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार!

RKRakesh Kumar
Aug 17, 2025 11:48:49
Delhi, Delhi
विसुअल्स -- सभी आरोपी विसुअल, दोनों थानों के शॉट, डीसीपी ऑफिस शॉट, दोहरे हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा। यमुनापार के उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले दिनों सामने आए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है दयालपुर और खजूरी खास थाना पुलिस की टीमों के साथ विशेष स्टाफ की संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है 11 अगस्त की सुबह खजूरी खास थाना पुलिस को गली नंबर 26, सी ब्लॉक में एक व्यक्ति के शव की सूचना मिली पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा मृतक की पहचान 33 वर्षीय रजी अहमद के रूप में हुई जो खजूरी खास के हरकेश मार्केट का निवासी था हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई अगले ही दिन 12 अगस्त की दोपहर दयालपुर थाना क्षेत्र के न्यू चौहानपुर की माता वाली गली में एक मकान के बंद रसोईघर से सड़ी-गली हालत में एक और शव बरामद हुआ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिसकी पहचान लोनी निवासी 37 वर्षीय शमी आलम के रूप में हुई जांच में पता चला कि दोनों हत्याएं आपस में जुड़ी हुई हैं और मृतक आपस में रिश्ते में जीजा-साला हैं पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों की हत्या एक ही गैंग ने की है दयालपुर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा जिनकी पहचान सोनिया विहार निवासी 24 वर्षीय विक्की तोमर और लोनी निवासी 19 वर्षीय अशफाक के रूप में हुई. पूछताछ से उन्होंने बताया कि पार्टी के दौरान पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और शमी आलम की हत्या कर दी गई शव को रसोईघर में बंद कर आरोपी भाग निकले वहीं खजूरी खास पुलिस की टीम ने अलग कार्रवाई कर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया उनकी पहचान लोनी निवासी फैजान उर्फ खाली (22) और मोहम्मद मसूम उर्फ छोटू (25) के रूप में हुई पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि शमी आलम की हत्या के बाद उन्हें डर था कि राजी पुलिस को सच बता देगा इसलिए उन्होंने राजी की भी हत्या कर दी पुलिस ने बताया कि दोनों घटनास्थलों से फॉरेंसिक टीम की मदद से अहम सबूत जुटाए गए हैं और आगे की जांच जारी है चारों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है. rakesh chawla north east delhi 9999186003 इस मामले में पुलिस द्वारा जानकारी *Twin murder case solved by teams of PS Dayalpur, PS Khajuri Khas and Spl. Staff/NED. Four accused persons arrested.* On 11.08.2025, in the morning hours, information regarding a person lying in Gali No. 26, C-Block, was received at PS Khajuri Khas. Police team along with forensic experts, processed the crime scene, collected exhibits, and sent the body of the deceased to GTB Hospital for post-mortem examination. The deceased was identified as Raji Ahmed (33 years), S/o Mohd. Barik, R/o Gali No. 01, Harkesh Market, Khajuri Khas. Accordingly, a case under Section 103(1) BNS was registered at PS Khajuri Khas and multiple teams were deployed to trace and arrest the accused involved in the crime. Multiple, deployed teams worked immensely and identified the suspected accused involved in murder. Meanwhile, in the afternoon, of 12.08.2025, decomposed body of an unidentified male person was recovered from a locked kitchen on the first floor of a house in Mata Vali Gali, New Chauhanpur. The body was shifted to GTB Hospital for PME after forensic examination of the spot leading to registration of a case under Section 103(1) BNS at PS Dayalpur. Considering the gravity of offence, Special Staff/NE District was also roped in. Through continued technical surveillance, analysis of CCTV footage, and local intelligence, the deceased was identified as Shami Alam (37 years), S/o Mohd. Sharif, R/o Azad Enclave, Pooja Colony, Loni, UP. During investigation of both the cases it is found that both the cases are connected, as Raji Ahmad and Shami Alam are brother in law and on further investigation teams found that suspected accused are similar in both the murders. On further course of investigation, the teams arrested two accused persons: 1. Vickey Tomar (24 years), S/o Kishan Tomar, R/o Sonia Vihar, Delhi 2. Ashfaq (19 years), S/o Late Sagir, R/o Rajdhani Enclave, Kasim Vihar, Loni, UP On sustained interrogation, the arrested persons confessed to their involvement and disclosed that on the fateful night they, along with the deceased Shami Alam, his brother-in-law Rajji, and two other persons, had gathered for a party at the said kitchen in Dayalpur which was taken on rent by Raji. During party, Raji asked them to recover the amount he had loaned to Shami Alam and left from there. During the recovery process, the group assaulted Shami Alam, resulting in his death. Thereafter, they locked the body inside the kitchen and fled the spot. Both crime scenes were processed with help of crime and FSL team, exhibits related with crime have been collected. Meanwhile, another team of PS Khajuri Khas, through rigorous efforts, arrested two accused involved in the murder of Raji Ahmed. They were identified as: 1. Faizaan @ Khali (22 years), S/o Md. Muneem, R/o Qasim Vihar, Loni, UP 2. Mohd. Masoom @ Chotu (25 years), S/o Md. Firoz, R/o Qasim Vihar, Loni, UP During interrogation, they revealed that after murdering Shami Alam in Dayalpur, they proceeded to Khajuri, fearing that Raji might reveal their involvement to the police, they conspired and murdered Raji as well to cover up their crime. Further investigation in both cases is underway.
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 17, 2025 19:40:11
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर,बुधनी(सीहोर)-अर्चना तिवारी मिसिंग मामले में सुराग तलाशने के लिए पुलिस की पहल पर वन विभाग और रेलवे की संयुक्त टीम ने रविवार को बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों की यह विशेष टीम करीब 25 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग हिस्सों में सर्चिंग करती नजर आई। चार गाड़ियों के काफिले में पहुंची संयुक्त टीम ने रेलवे ट्रैक से लगे जंगल और ऊबड़-खाबड़ रास्तों की गहन तलाशी ली। इस दौरान अधिकारियों को कई जगह बड़ी जद्दोजहद का सामना कर
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 17, 2025 19:00:34
Munger, Bihar:
छोटी वाहन में विदेशी शराब की कार्टन को देखकर,लोगो को नही हुआ बर्दाश ।वाहन के शीशे को तोड़कर सड़क पर शराब की जमकर लूट। लोगो की भीड़ को देख गाड़ी में बैठे शराब माफिया हुआ फरार ।पुलिस के पहुंचने के बाद भागे सभी लोग। मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा ।वायरल वीडियो रविवार देर रात करीब दस बजे की है जहां एक उजले मारुति निक्सो वाहन में लोग शराब की कार्टन को उठा कर ले कर भाग रहे है तो कोई शराब की बोतल को छुपा कर ले जा रहा है पूरा मामला तारापुर थाना क्षेत्र से मजह एक किलोमीटर बिहमा चौक का बताया जा रहा है। दरअसल मामला यह है कि सुल्तानगंज संग्रामपुर मुख्य पथ के बीच बिहमा चौक के पास भीड़ में किसी व्यक्ति की नजर उजले रंग की मारूति वाहन पर नजर पड़ी जहां वाहन के पीछे भारी मात्रा में शराब की कार्टन राखी थी ।वही देवगांव विषहरी पूजा को लेकर मेले की भीड़ को देख वाहन पर बैठे लोग भाग नहीं सके वहीं जब लोगो की नजर वाहन के पीछे की सीट पर पड़ी तो फिर किया लोगो ने वाहन पर बैठे दोनों लोगों को पकड़कर पूछ ताछ करने की कोशिश ।लेकिन कुछ लोगों ने वाहन के आगे पीछे शीशे को तोड़कर शराब की कार्टन को लूटने लगे, वही वाहन में शराब मिलने की खबर जब आस पास लोगो को लगी तो फिर किया दनादन कोई लोग शराब की कार्टन को लेकर भाग रहे तो कोई लोग तीन चार शराब की बोतल को पेंट में घुसा कर भाग रहे थे ।वही लोगो द्वारा वाहन में शराब की लूट को देख वाहन पर बैठे दोनों लोग गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। वही सड़कों पर जब भीड़ ओर जाम होने की खबर ड्यूटी पर तैनात पुलिस को मिली तो पुलिस मौके वारदात पर पहुंची वही पुलिस को देख सभी लोग फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जप्त कर तारापुर थाना ले गई ।बताया जाता की लगभग वाहन में रखे शराब की दस से अधिक कार्टन पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने लूट ली ।वही बताया जाता है की शराब माफिया विषहरी पूजा के मेले के लिए लाया गया था। वही तारापुर थाना पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है और पुलिस ने वाहन से लगभग चार कार्टन विभिन्न ब्रांड की 116 कार्टन की शराब की बरामदगी की है। पुलिस की मानें तो उनका कहना है की वाहन ने किसी व्यक्ति को धक्का मार दिया जिसके कारण लोगो ने वाहन को पकड़ लिया जिसके बाद लोगो को वाहन के पीछे रखे शराब की कार्टन पर नजर पड़ी लोगो ने वाहन की शीशे को तोड़कर शराब को लूट लिया। पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।
11
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 17, 2025 18:45:12
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग की शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट पर एक युवक ने छलांग लगा दी जिसके बाद वह तेज बहाव में बहता चल गया स्थानीय ममछुआरो की मदद से उसे बचाने की कोशिश की गई और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया दरअसल युवक का नाम आकाश ताम्रकार है जो की दुर्ग के ही शंकर नगर का रहने वाला है जो शिवनाथ नदी महामरा एनीकेट पहुंचा था कुछ देर तक वहां खड़े होने के बाद अचानक से वह नदी में कूद गया जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दुर्ग सिटी कोतवाली को दी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस पहुंची तब तक मछुआरों आकाश को निकाल चुके थे जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है तो वहीं उसके शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है.
14
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 17, 2025 18:15:33
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में मोबाइल की दुकान चलाने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के परिजनों ने पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया है जबकि पुलिस मार्ग दुर्घटना बता रही है। मामला खीरों थाना इलाके का है। यहां पूरे जबर सिंह गांव निवासी मंदीप महारानीगंज से अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके घर लौट रहा था। मंदीप की घर पहुँचने से पहले ही गौतमन खेड़ा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका खून से लतफत शव सड़क पर देख कर लोगों ने परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर, मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ लालगंज ने मार्ग दुर्घटना में मौत की आशंका जताई है। फिलहाल शव उठाने का विरोध कर रहे परिजनों को पुलिस समझाने बुझाने में जुटी है। बाइट.. जय शंकर... परिजन
13
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Aug 17, 2025 18:15:16
Hyderabad, Telangana:
AIMIM Chief Barrister Asaduddin Owaisi, during his tour of Puducherry, responded to the ‘Hyderabad Go Back Marwadi’ controversy. He said the issue is only being amplified on social media and is not a major concern. “Such things keep happening everywhere,” Owaisi remarked. (Note: This question was asked by our arrangement pls add it to HYD MARVADI story)
11
comment0
Report
PDPRASHANT DHIVRE
Aug 17, 2025 18:01:42
Surat, Gujarat:
REPORTER PRASHANT એંકર:સુરત: ઉમરા પોલીસે મગદલ્લા ગામ, ઓવાત પાસે જાહેરમાં જુગાર રમતા 7 ઈસમોને ફિલ્મી સ્ટાઈલમાં ઝડપી પાડ્યા છે. પોલીસને બાતમી મળી હતી કે કેટલાક લોકો ખુલ્લેઆમ જુગાર રમી રહ્યા છે. પરંતુ પોલીસના દરોડા પહેલાં જ તેઓ ફરાર થઈ જતા હતા. વીઓ:1 પોલીસ કર્મચારીઓએ મજૂરોનો વેશ ધારણ કર્યો અને પીસીઆર વાન કે પોલીસની ગાડીને બદલે એક ટેમ્પોમાં બેસીને ઘટનાસ્થળે પહોંચ્યા. જ્યારે તેઓ ત્યાં પહોંચ્યા. ત્યારે પણ જુગાર ચાલુ હતો. પોલીસે તરત જ કાર્યવાહી કરીને જુગાર રમતા 7 લોકોને ઝડપી પાડ્યા.પકડાયેલા આરોપીઓ પાસેથી કુલ 52,600 રૂપિયાનો મુદ્દામાલ જપ્ત કરવામાં આવ્યો છે. જેમાં અંગજડતીના 40,600 રૂપિયા અને દાવ પર લગાવેલા 12,000 રૂપિયાનો સમાવેશ થાય છે. બાઈટ: વિજયસિંહ ગુર્જર (સુરત શહેર પોલીસ ડીસીપી ) વીઓ:2 પકડાયેલા આરોપીઓમાં જયંતિ રાઠોડ, સંકેત કુમાર પટેલ, શાશ્વત પટેલ, ખેમિલ પટેલ, સુધીર પટેલ, નીરવ પટેલ અને વિશાલ પટેલનો સમાવેશ થાય છે. પોલીસે તમામ આરોપીઓ સામે કાયદેસરની કાર્યવાહી હાથ ધરી છે. આ સફળતા વિશે સુરત શહેર પોલીસ ડીસીપી વિજયસિંહ ગુર્જરે વધુ માહિતી આપી હતી. પ્રશાંત ઢીવરે - સુરત PACKAGE
14
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 17, 2025 18:01:36
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली पुलिस ने प्रेम में बाधा बन रहे पिता की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाली युवती की गुत्थी सुलझाने में विधी विज्ञान का बेहतरीन इस्तेमाल किया। यह ब्लाइंड केस कभी खुलता ही नहीं अगर पुलिस ने डीएनए टेस्ट नहीं कराया होता। मामला महाराजगंज थाना इलाके का है। यहां कुसढी सागरपुर के रहने वाले रामनरेश ने छह महीने पहले दो फ़रवरी को अपनी 16 वर्षीय बेटी दीपांशी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजनों ने दीपांशी को बहुत तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। गुमशुदगी दर्ज कराये जाने के लगभग तीन माह बाद कुसडी सागरपुर में ही स्थित पेट्रोल पंप के पीछे स्थित कुएँ से 12 मई को एक अज्ञात सड़ा गला शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए रामनरेश को भी बुलाया था। राम नरेश ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया था। उसी दौरान विवेचक एसआई त्रियुगी नारायण तिवारी को रामनरेश पर शक हुआ तो उन्होंने फिलहाल तो उसे जाने दिया लेकिन अपने मुखबिरों को दीपांशी की जानकारी जुटाने में लगा दिया। विवेचक एसआई को जानकारी मिली कि दीपांशी का किसी लड़के से अफेयर था और उसी से वो शादी की ज़िद पर अड़ी थी। उधर परिजन इस रिश्ते से बेहद नाराज़ थे और राम नरेश दीपांशी को प्रताड़ित करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट करता था। एसआई त्रियुगी नारायण ने रामनरेश और उसकी पत्नी का सैम्पल लेकर कुएँ से बरामद शव के सैम्पल को डीएनए जांच के लिए भेज दिया। डीएनए की जांच रिपोर्ट आई तो कुएँ में मिले शव के सैम्पल और ब्लड सैम्पल से देने वाले के बीच बाप बेटी का रिश्ता बताया गया। पुलिस ने यह रिपोर्ट आते ही तुरंत उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। राम नरेश ने बेटी के प्रेम संबंधों की स्वीकार करते हुए विरोध में की गई मारपीट के बाद कुएँ में कूदना स्वीकार किया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 108, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रामनरेश को जेल भेज दिया है। बाइट.. प्रदीप कुमार.. सीओ, महाराजगंज
13
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 17, 2025 18:01:29
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक युवती की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। आरोपी रिहान को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है। जारचा थाना पुलिस को खटाना नहर की पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। घायल आरोपी की पहचान दादरी के नई आबादी निवासी रिहान के रूप में हुई। उसने एक दिन पहले अपनी प्रेमिका शिवानी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, उसने शव को छिपाने के लिए नहर किनारे ले जाकर अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर चेहरे पर डाला और आग लगाने की कोशिश की। पैर में गोली लगने के बाद बदमाश रोने लगा और हाथ जोड़कर कहने लगा कि अब दोबारा से वह कभी इस तरह की गलती नहीं करेगा। बाईट --सुधीर कुमार (एडिशनल डीसीपी ) पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
14
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 17, 2025 18:01:08
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:- जच्चा बच्चा की मौत/इटावा/अन्नू चौरसिया/17/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा की मौत हुई, परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए लापरवाही का आरोप,नायब तहसीलदार और पुलिस जांच में जुटी वहीं शव का पैनल से देर शाम को पोस्टमार्टम कराया है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना बसरेहर इलाके के रसूलाबाद गांव के रहने वाले बलवीर को पत्नी ललितेश जिसको प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डिलीवरी के परिवार के लोग थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके में स्थित जीएलपी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जिसके बाद ललितेश को डिलीवरी के दौरान नवजात को जन्म दिया जिसके बाद थोड़ी देर में नवजात की मौत हो गई महिला की भी हालत गंभीर देखते सैफई पीजीआई रेफर कर दिया जिसके चलते कुछ घंटे में ही महिला की भी मौत हो गई जिसके बाद पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है वहीं परिजन का आरोप है इलाज के दौरान लापरवाही डॉक्टर के द्वारा बरती गई है जिसके चलते मौत हो गई है वहीं नायब तहसीलदार भी सूचना मिलने केबाद पहुंचे जिनका कहना है सूचना मिलने के बाद हम लोग पहुंचे है मामले की जांच कराई जाएगी। बाइट:बलवीर सिंह - मृतिका के पति बाइट:- विनय - नायब तहसीलदार
14
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Aug 17, 2025 18:00:58
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- सरयू में घुसा घड़ियाल, कुत्ते को पटक-पटक कर खाया, वीडियो वायरल, वीडियो वायरल, गांव में दहशत बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद एक विशाल घड़ियाल गांव की बस्ती तक पहुंच गया है। सरदहा गांव मजरे परसा में पिछले एक सप्ताह से यह घड़ियाल ग्रामीणों की दहशत का कारण बना हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें घड़ियाल गहरे पानी में एक कुत्ते को पटक-पटक कर खा रहा है। यह खौफनाक नजारा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में दहशत का माहौल और गहरा गया है। नदी के दक्षिणी छोर पर सक्रिय घड़ियाल अब तक कई पालतू पशुओं को अपना शिकार बना चुका है। इसमें भैंस का बच्चा, गाय का बछड़ा और कुत्ते शामिल हैं। वायरल वीडियो के बाद से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य ओम प्रकाश यादव के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से घड़ियाल ग्रामीणों को खौफजदा किए हुए है। गांव निवासी अवधेश अवस्थी की भैंस का बच्चा भी इसका शिकार हो चुका है। मुख्य धारा छोड़कर किनारे की धारा में पहुंचे घड़ियाल की मौजूदगी से गांव वालों को चारा-पानी लाने और आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण राजकुमार यादव और सूबेदार मंगल प्रसाद सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए घड़ियाल को पकड़कर सरयू की मुख्य धारा में छोड़ने की गुहार लगाई है। बाढ़ के हालात में अक्सर ऐसे जलीय जीव ऊपरी इलाकों में आ जाते हैं, जिससे पशुपालकों में भारी भय का माहौल है। इस संबंध में वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि गांव की तरफ घड़ियाल आने की सूचना मिली है जिस पर टीम भेजी जा रही है।
13
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Aug 17, 2025 18:00:48
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- बाराबंकी में असलहा तस्कर बना ‘सम्मानित अतिथि’, पुलिस की तस्वीरें वायरल होते ही मचा हड़कंप, एसपी ने लिया एक्शन बाराबंकी जिले में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस की एक गंभीर लापरवाही ने पूरे महकमे की किरकिरी करा दी। यहां पुलिस ने जिस युवक को अतिथि बनाकर मंच पर बुलाया और उससे 'सम्मान चिन्ह' (मोमेंटो) लेकर सम्मानित हुआ वही युवक कुछ महीने पहले असलहा तस्करी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। पुलिसकर्मियों संग खिंचवाई गई उसकी तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस मामले पर एक्शन लेते हुए सेल्फी खिंचवाने वाले सिपाही समेत चौकी पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को थाने से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ फतेहपुर को सौंपी गई है। बता दें कि 15 अगस्त को कुर्सी थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को सम्मानित करने पहुंचे युवक की पहचान निजाम उर्फ नईम पुत्र इब्राहिम निवासी उमरा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी का रहने वाला है। वायरल तस्वीरों में निजाम थानेदार और पुलिस स्टाफ के बीच सहजता से खड़ा दिखाई दे रहा है। एक तस्वीर में तो कांस्टेबल नरेंद्र यादव उनके गले में हाथ डालकर पोज देते नजर आ रहे हैं। थाने और चौकी पर तिरंगे गुब्बारों से सजे मंच पर अपराधी का यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। युवक को लेकर सबसे चौंकाने वाली जानकारी यह है कि इसी वर्ष 1 मार्च को बड्डूपुर पुलिस ने धधरा भट्ठा के पास से निजाम को गिरफ्तार किया था। उसके पास से अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए थे। तब उसे जेल भेजा गया था। बावजूद इसके स्वतंत्रता दिवस पर वही युवक सम्मानित अतिथि बन गया। स्थानीय चर्चाओं में यह बात जोर पकड़ रही है कि आरोपी का उमरा चौकी पर तैनात एक सिपाही से गहरा संपर्क है और उसका आना-जाना चौकी तक रहता है। यही वजह रही कि 15 अगस्त पर उसे सहजता से कार्यक्रम का हिस्सा बना दिया गया। बात पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो उन्होने सिपाही नरेन्द्र यादव को लाइन हाजिर कर दिया, वहीं अन्य 10 पुलिसकर्मियों को थाने से संबद्ध कर दिया गया है। विवाद गहराने पर कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने अपनी गलती स्वीकार की है।उन्होंने कहा कि युवक हर साल थाने में कार्यक्रम करता था। इस बार भी आया तो हम पहचान नहीं पाए कि यह वही व्यक्ति है जिसे बड्डूपुर पुलिस ने अवैध असलहे के साथ पकड़ा था। उससे मोमेंटो लेना हमारी भारी भूल रही जिसकी गलती हम स्वीकार करते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई इन तस्वीरों ने पुलिस की छवि को सवालों के घेरे में ला दिया है। आमजन अब यही पूछ रहा है कि जब अपराधी और पुलिस की तस्वीरें इतनी सहजता से सामने आती हैं तो अपराध और अपराधी के बीच की दूरी आखिर कितनी बची है।
14
comment0
Report
ASAmit Shrivastav
Aug 17, 2025 18:00:37
Dewas, Madhya Pradesh:
हौसलों की नई उड़ान
14
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 17, 2025 18:00:27
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 17/8/2025 संभल । चंदौसी में सरकारी अस्पताल के बाहर नाले में अज्ञात शख्स का शव बरामद । 9 दिन के अंदर नाले से दूसरा शव बरामद होने से पुलिस में मचा हड़कंप। भीड़ भाड़ वाले बाजार के नाले से अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी । शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस । 9 दिन पहले भी नाले से क्षत विक्षत हालत में मिला था अज्ञात शख्स का शव। 9 दिन पहले नाले से मिले शव की पुलिस अभी तक शिनाख्त नहीं कर सकी है । चंदौसी थाना इलाके का मामला । फीड डिटेल खबर से संबंधित विजुअल नोट ,अभी पुलिस की बाइट नहीं है
14
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 17, 2025 18:00:19
Tonk, Rajasthan:
Tonk: किसानों का धरना देवली रोड स्थित इफको बाजार के बाहर धरने पर बैठे किसान, किसान नेता रामेश्वर चौधरी के नेतृत्व में बैठे धरने पर, नेनो DAP नहीं लेने वालों किसानों को खाद वितरण नहीं करने के लगाए आरोप, पहले भी खाद वितरण के दौरान भारी अनियमिता के चलते हुआ था विवाद बाइट रामेश्वर चौधरी प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान महापंचायत युवा
14
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 17, 2025 18:00:08
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बाजोली स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हेडलाइन:- रणथंभौर अभ्यारण्य की बालेर रेंज में वन्यजीव द्वारा किसान पर हमला – जिला अस्पताल में उपचार जारी। एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। रणथंभौर टाइगर रिज़र्व की बालेर रेंज से निकला टाइगर खेतों तक पहुंच गया और फसल देखने गए एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, गांव के किसान रामफूल गुर्जर अपनी फसल देखने खेतों पर गया था। तभी संभावित टाइगर शावक ने उस पर हमला कर दिया। किसान के जोर-जोर से चिल्लाने पर आसपास मौजूद किसानों ने दौड़कर शोर मचाया। ग्रामीणों के हल्ला करने पर टाइगर खेतों से जंगल की ओर भाग निकला। इसके बाद गंभीर रूप से घायल किसान को परिजन तत्काल खंडार उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार जारी हैं। खबर:- घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की मॉनिटरिंग शुरू की। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में पैंथर के हमले की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल टीम हमले के सटीक कारण का पता लगाने में जुटी है। बैकग्राउंड:- रणथंभौर अभ्यारण्य के जंगलों से सटे गांवों में वन्यजीवों की मूवमेंट लगातार बढ़ रही है। टाइगर और पैंथर अक्सर शिकार की तलाश में खेतों और आबादी के नजदीक पहुंच जाते हैं। पिछले कुछ महीनों में कई बार टाइगर व पैंथर ग्रामीण इलाकों में देखे गए हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। विजुअल/फ़ोटो अटैच
13
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top