Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313027

उदयपुर में कांग्रेस विधायक और थानाधिकारी के बीच विवाद, प्रदर्शन तेज!

AJAvinash Jagnawat
Jul 16, 2025 11:36:34
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर के वल्लभनगर कस्बे में दो दिन पूर्व बंद के दौरान कांग्रेस की पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत और वल्लभनगर थानाधिकारी के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वहीं इस मामले पर बीजेपी विधायक उदयलाल डांगी ने कांग्रेस पर पूरे घटनाक्रम को हाईजैक करने का आरोप लगाया है। वीओ 01- उदयपुर जिले के वल्लभनगर में मेवाड़ के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक ऊँठाला माताजी का मंदिर है। 1 जुलाई की रात कुछ चोर मंदिर में घुसे और वहां से 25 किलो चांदी और करीब 5 तोला वजनी सोने के जेवरात चुरा ले गए। दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। इस पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। 14 जुलाई को ग्रामीणों ने वल्लभनगर बंद का आह्वान किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसी दौरान पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हुईं। प्रदर्शन के बाद तहसील कार्यालय के अंदर जाने को लेकर विवाद हुआ। इस पर प्रीति शक्तावत और वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार के बच कहा सुनी हो गई। इसी दौरान प्रीति शक्तावत ने आरोप लगाया कि थानाधिकारी ने उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता की। उन्होंने थानाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद से कांग्रेस आक्रामक रुख अपनाते हुए पाटीदार को सस्पेंड करने की मांग कर रही है। इसी को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उदयपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है। बाइट - प्रीति शक्तावत, पूर्व विधायक वीओ 02- वहीं, कांग्रेस के आरोपों के उलट वल्लभनगर से बीजेपी विधायक उदयलाल डांगी पुलिस के समर्थन में खड़े नजर आए। बंद के अगले दिन उन्होंने ग्रामीणों और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शीतलामाता मंदिर के प्रति गहरी आस्था के चलते आमजन ने सर्व समाज के साथ मिलकर बंद का समर्थन किया था, लेकिन कुछ नेताओं ने इस मुद्दे को राजनीतिक रूप से हाईजैक कर लिया। डांगी ने दावा किया कि पुलिस की कई टीमें लगातार प्रयासरत हैं और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। बाइट - उदयलाल डांगी, विधायक, वल्लभनगर वीओ 03 - बहरहाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाब सिंह शक्तावत की बहू और गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत जहां विरोध-प्रदर्शन के ज़रिए अपनी खोई हुई सियासी जमीन को दोबारा हासिल करने की कोशिश कर रही हैं, वहीं बीजेपी विधायक उदयलाल डांगी भी अपनी पार्टी के नेताओं से दूरी बनाकर ''''एकला चलो'''' की रणनीति पर अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने में जुटे हैं। अविनाश जगनावत, ज़ी मीडिया, उदयपुर
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top