Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

बिहार में फर्जी प्रमाण पत्रों का खुलासा: क्या है विपक्ष की साजिश?

SKSunny Kumar
Jul 31, 2025 11:16:41
Patna, Bihar
Patna Reporter : Sunny राज्य में लगातार फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर विपक्ष सरकार और सरकारी तंत्र पर हमलावर है तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसे विपक्ष का साजिश करार दिया... जदयू ने फर्जी प्रमाण पत्र पर कहा कि अपवाद स्वरूप कुछ ब्लॉक से ऐसी ख़बरें आयी है जहाँ किसी शरारती तत्वों ने जानबूझकर ग़लत तरीक़े से आवासीय प्रमाण पत्र बनवाया है...निश्चित रूप से इसमें जो पदाधिकारी जिनकी जवाबदेही है उनकी संलिप्तता रही है इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए DM ने वैसे लोगों को सस्पेंड किया है... जो भी ऐसे लोग सिस्टम के पार्ट है सरकार की छवि को धूमिल करना चाहते हैं उनको सिस्टम में रहने का कोई अधिकार नहीं है विपक्ष के लोग इसको मुद्दा बना रहे हैं...बिहार की छवि धूमिल करना चाहते हैं उनका शासन नहीं है की कोई गड़बड़ी करेगा और बच जाएगा हर गड़बड़ी करने वाले व्यक्ति पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.... Byte : अभिषेक झा JDU प्रवक्ता... राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को थोड़ी भी शर्म बची है हर चीज़ के लिए दोष विपक्ष के ऊपर मढ़ दे रहे हैं... आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में जो फर्जीवाड़ा सामने आया है डॉग बाबू कुत्ता बाबू सोनाली ट्रैक्टर के नाम से ये सरकार के पदाधिकारी अधिकारियों ने बनाया है... इसमें विपक्ष कहा है.. सरकार को थोड़ा सा भी शर्म रखना चाहिए...कम से कम गलती स्वीकार करनी चाहिए.. जो दोषी है हर चीज़ के लिए विपक्ष के ऊपर दोष दे रहे हैं... इसका मतलब है सरकार पूरी तरीक़े से निकम्मी है तेजस्वी सरकार आने में ही बिहार की भलाई है... Byte : मृत्युंजय तिवारी राजद प्रवक्ता.. कांग्रेस ने कहा कि कहीं कुत्ता कुमार के नाम से आवासीय निर्गत हो रहे हैं. तो कहीं सोनालिका ट्रैक्टर के नाम से हद तो तब हो गई जब सैमसंग के नाम से आय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया... BJP प्रदेश अध्यक्ष का बयान देखिए न.. विडंबना इस बात की है वो सरकार को दोष देने के बजाय सरकार के मेकेनिज्म को सुधारने के बजाय विपक्ष को दोष दे रहे.... Byte :शिशिर कौण्डिल्य, प्रवक्ता कांग्रेस
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 01, 2025 08:11:37
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में 5 वीं के छात्र की पिटाई के मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस कार्यवाही से नाराज स्कूल के शिक्षकों ने पीड़ित छात्र को पढ़ाने से इनकार कर दिया है । स्कूल पहुंचे पीड़ित छात्र को स्कूल में पढ़ाने से इनकार करते हुए शिक्षकों ने पीड़ित छात्र को स्कूल से वापस घर भेज दिया , पीड़ित छात्र को स्कूल में पढ़ाए जाने से इनकार करने पर पीड़ित छात्र के परिजनों और स्थानीय लोगों ने रोष फैल गया है , पीड़ित छात्र के परिजनों से जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है , आरोपी टीचर पीड़ित छात्र के स्कूल में कार्य वाहक प्रधानाचार्य है ।
0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 01, 2025 08:07:44
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा सीजी दिनांक 1 अगस्त,स्लग स्कूल रिपोर्ट सतीश तंबोली ------- खंडहर बना स्कूल, शिक्षा से पहले सुरक्षा की जंग लड़ते बच्चे सिर्फ़ 2 किलोमीटर दूर, पर व्यवस्था से मीलों पीछे अटल शासकीय प्राथमिक विद्यालय कवर्धा एंकर कवर्धा जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित अटल शासकीय प्राथमिक विद्यालय आज खुद एक सवाल बनकर खड़ा है। यह स्कूल शिक्षा का मंदिर कम और खंडहर अधिक नज़र आता है। यहां लगभग 40 नन्हें-मुन्ने बच्चे पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में पढ़ाई करते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई से पहले चिंता उनकी सुरक्षा की होती है। स्कूल की बिल्डिंग इतनी खस्ता हालत में है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है। दीवारें दरक रही हैं, दरवाज़े टूटे हैं और खिड़कियां गायब हैं। बिजली की सुविधा नहीं है, पंखे तक नहीं लगे हैं, और बच्चे ज़मीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भयावह हो जाती है। विद्यालय में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है, जिससे बच्चों खासकर बच्चियों को काफी परेशानी होती है। यह शिक्षा विभाग के 'स्वच्छ विद्यालय' के दावे को झुठला देता है। विद्यालय का खुला और असुरक्षित परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। स्कूल बंद होते ही शराबियों और नशाखोरों का जमावड़ा लग जाता है। कई बार स्कूल कक्ष में ही गंदगी कर दी जाती है। बच्चों ने खुद बताया कि उन्होंने सांप और बिच्छू जैसे जहरीले जीवों को कई बार देखा है, जिससे डर के मारे वे ठीक से स्कूल नहीं आ पाते। स्थानीय निवासियों और अभिभावकों ने कई बार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से इस संबंध में शिकायत की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। शासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। जब केंद्र और राज्य सरकारें 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और 'सबको शिक्षा' जैसे अभियान चला रही हैं, तब ऐसे विद्यालय इन दावों की सच्चाई को सामने लाते हैं। जहां न शिक्षा का माहौल है, न सुरक्षा की गारंटी — वहां बच्चियों को स्कूल भेजना एक जोखिम से कम नही है जब तक इन बच्चों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण नहीं मिलेगा, तब तक शिक्षा का अधिकार उनके लिए एक कागज़ी सपना ही बना रहेगा। बॉइट-देवन निषाद, स्टूडेंट बॉइट-पवन खंडे, शिक्षक बॉइट-एफ आर वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा
2
Report
NKNished Kumar
Aug 01, 2025 08:07:12
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को सरकार की कई योजना का लाभ मिल रहा है , जिससे बच्चों को पढ़ाई में मदद मिल रही है…. पोशाक राशि , साइकिल के लिए पैसा , मैट्रिक स्कालरशिप , इंटर स्कालरशिप जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है । बच्चों का कहना है की जब सरकार से पैसा मिलता है तो पढ़ने में आसानी होती है , आर्थिक तौर पर मजबूती मिलती है , घर वाले पढ़ाई में उतना पैसा ख़र्च नहीं कर पाते हैं लेकिन जब सरकार से पैसा मिलता है तो उन पैसों को अपने पढ़ाई में उपयोग करते हैं….. दसवीं और बारहवीं फर्स्ट डिवीज़न से पास करने वाली बच्चियों ने बताया की सरकार से प्रोत्साहन राशि मिला तो हमने अपनी पढ़ाई में उसका उपयोग किया ……बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि उनकी कोसिश रहती है कि सरकार की अधिकतर योजनाओं का लाभ बच्चों को मिले…. अधिकतर बच्चों के अभिभावक को योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं रहता है लेकिन स्कूल के द्वारा अभिभावक को भी योजना के बारे में बताया जाता है ताकि उनके बच्चों को योजना का लाभ मिले । बाइट: छात्रा , कक्षा 10 बायट : छात्रा , कक्षा 10 बाइट: छात्रा , कक्षा 10 बाइट: छात्रा , कक्षा , 11 बाइट: छात्रा , कक्षा 11 बाइट: छात्रा ,कक्षा 12 बाइट: छात्रा ,कक्षा 12 बाइट : प्रधानाध्यापक, बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल
3
Report
SNShashi Nair
Aug 01, 2025 08:06:50
Hisar, Haryana:
एंकर - हरियाणा के हिसार में आज से बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए एक महीने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसका आगाज आज हिसार के मेयर प्रवीण पोपली ने किया। ज़ी मीडिया के साथ खास बातचीत में नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली ने बताया कि हिसार शहर को पशु मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सड़कों और गलियों में घूमने वाले तमाम गोवंश को पकड़कर पास के गौशाला में भेजा जाएगा, जहाँ पहले से पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पहले इस तरह के अभियान के सफल न होने पर प्रवीण पोपली ने कहा कि हमने इस बार हिसार के एसपी के साथ बैठकर व्यापक रणनीति तैयार की है और पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था भी की है। आपको बता दें कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने के अभियान के मद्देनजर बेसहारा पशुओं के मालिकों का विरोध निगम प्रशासन को झेलना पड़ता है।इस बार के विधानसभा चुनाव मैं ये बड़ा मुद्दा रहा था । 121- प्रवीण पोपली मेयर हिसार
1
Report
BSBhanu Sharma
Aug 01, 2025 08:06:37
Dholpur, Rajasthan:
कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी चंबल नदी में पहुंच गया था। इससे चंबल नदी खतरे के निशान से 12 मीटर ऊपर पहुंच गई थी। लेकिन आज शुक्रवार चंबल नदी का जलस्तर कम होना शुरू हुआ है। शुक्रवार सुबह चंबल नदी का जलस्तर 139 मीटर तक पहुंच गया है। इससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खतरा कम हुआ है। वहीं दूसरी ओर पार्वती बांध के छह गेट खोले गए हैं। इससे सैंपऊ और मनिया क्षेत्र के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है। पार्वती नदी में अब 6 गेट खोलकर 9844 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गुरुवार शाम 6:30 बजे 4401 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। सैंपऊ में पार्वती नदी उफान पर है। नदी पर कौलारी-धौलपुर और सखवारा-मनियां के रास्ते कुछ घंटों में बंद होने की संभावना है। इसलिए सभी नागरिकों से आवागमन में सावधानी बरतने की अपील की गई है
1
Report
DKDevinder Kumar Kheepal
Aug 01, 2025 08:06:24
Dhuri, Punjab:
ਸੇਵਾ ਕੇਂਦਰ ਕਰਮਚਾਰੀਆ ਵੱਲੋ ਆਪਣੀਆ ਮੰਗਾ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਧੂਰੀ ਚ ਕੀਤੀ ਹੜਤਾਲ ..... ਕਈ ਮਹੀਨੀਆ ਦੀ ਤਨਖਾਹ ਨਾ ਮਿਲਣ ਕਾਰਨ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਹੜਤਾਲ ........ ਸੇਵਾ ਕੇਦਰ ਚ ਹੜਤਾਲ ਕਾਰਨ ਫੋਜ ਚ ਭਰਤੀ ਹੋਣ ਵਾਲੇ ਨੋਜਵਾਨਾ ਨੂੰ ਕਰਨਾ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ ਭਾਰੀ ਮੁਸ਼ਕਲਾ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ....... ਇਸ ਹੜਤਾਲ ਕਾਰਨ ਸਾਡੀ ਜਿੰਦਗੀ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ ਤਬਾਹ .... ਨੋਜਵਾਨ ......... ਸੇਵਾ ਕੇਂਦਰ ਵਿੱਚ ਕੰਮ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਆਪਰੇਟਰਾਂ ਨੂੰ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋ ਤਨਖਾਹ ਨਾ ਮਿਲਣ ਕਾਰਨ ਜਿਥੇ ਪੁਰੇ ਪੰਜਾਬ ਭਰ ਵਿੱਚ ਆਪਣਾ ਕਮ ਕਾਰ ਬੰਦ ਕਰਕੇ ਹੜਤਾਲ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਉਥੇ ਹੀ ਧੂਰੀ ਦੇ ਵੱਖ ਵੱਖ ਸੇਵਾ ਕੇਦਰਾ ਵਿੱਚ ਕਮਮ ਕਰਦੇ ਕਰਮਚਾਰੀਆ ਵੱਲੋ ਹੜਤਾਲ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਇਹਨਾ ਸੇਵਾ ਕੇਦਰਾ ਵਿੱਚ ਕਮਮ ਕਰਵਾਉਣ ਆਏ ਫੋਜ ਚ ਭਰਤੀ ਹੋਣ ਵਾਲੇ ਨੋਜਵਾਨਾ ਨੂੰ ਭਾਰੀ ਮੁਸਕਲਾ ਦਾ ਸਹਮਣਾ ਕਰਨਾ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ : ਬਾਈਟਸ ਸੇਵਾ ਕੇਂਦਰ ਵਿੱਚ ਕੰਮ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਆਪਰੇਟਰਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਿਛਲੇ ਮਹੀਨਆਂ ਤੋ ਸਾਡੀ ਤਨਖਾਹ ਨਹੀ ਮਿਲੀ ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਸਾਡੇ ਵੱਲੋ ਮਜਬੂਰ ਹੜਤਾਲ ਖਤਿੀ ਗਈ ਹੈ ਜਦ ਤੱਕ ਸਾਡੀ ਤਨਖਾਹ ਨਹੀ ਮਿਲਦੀ ਸਾਡਾ ਸੰਘਰਸ ਜਾਰੀ ਰਹੇਗਾ : ਦਵਿੰਦਰ ਖੀਪਲ ਜੀ ਮੀਡੀਆ ਧੂਰੀ
0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 01, 2025 08:05:01
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो फोटो अटैच है जिला अस्पताल से रेफर मरीज की एंबुलेंस का एक्सीडेंट हादसे में मरीज और उसकी मां की हुई मौत सर्प दंश के चलते किया था जयपुर रेफर कानोता के समीप एनएच 21 पर हुआ हादसा दौसा जिला अस्पताल से रैफर मरीज को लेकर जयपुर जा रही एंबुलेंस का जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर जयपुर जिले के कानोता थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया। हादसे में एंबुलेंस सवार मरीज व उसके एक परिजन की मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस ड्राइवर व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कानोता थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है, साथ मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जानकारी के अनुसार मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गुर्जर सीमला निवासी दशरथ योगी को सर्प काटने पर देर रात इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया था, जहां से गंभीर हालात में जयपुर रैफर किया गया। एम्बुलेंस से एसएमएस अस्पताल जाते वक्त कानोता थाना क्षेत्र के मानगढ़ खोखावाला कट बंद कर देने सेे गलत दिशा में आ रहे वाहन के टक्कर मारने से एक्सीडेंट हो गया। गुर्जर सीमला निवासी मां-बेटे की मौत हादसे में गुर्जर सीमला निवासी दशरथ योगी (21) ओ उसकी मां मुथरी देवी (48) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एम्बुलेंस ड्राइवर खानवास निवासी रामनिवास मीणा समेत मृतक मरीज के 2 अन्य रिश्तेदार भी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद एम्बुलेंस के देरी से पहुंचने से घायल काफी देर तक डिवाइडर पर पड़े रहे, जहां स्नेक बाइटिंग के मरीज ने सड़क पर पड़े पड़े दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द की जाएगी। LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 01, 2025 08:04:40
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर बीजेपी किसान मोर्चा प्रतिनिधिमंडल की दिल्ली में अहम मुलाकात, किसान मोर्चा अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष से की मुलाकात, नकली उर्वरक और बीज निर्माताओं पर कार्यवाही,कृषि बजट में वृद्धि व समर्थन मूल्य बढ़ाने पर प्रधानमंत्री और केंद्र और राज्य सरकार का जताया आभार, संगठन महामंत्री को देशनोक आने का निमंत्रण भी दिया, प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से भी की कई मुद्दों पर चर्चा, मदन राठौड़ को ‘सांसद रत्न’ सम्मान मिलने पर दी बधाई और मिठाई खिलाकर किया अभिनंदन
0
Report
ADArvind Dubey
Aug 01, 2025 08:04:17
Robertsganj, Uttar Pradesh:
ANCHOR: सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुकूट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुछ किन्नरों ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया। अर्धनग्न अवस्था में किन्नरों का ये बवाल न सिर्फ वहां मौजूद लोगों के लिए परेशानी का सबब बना बल्कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। VO:अर्धनग्न अवस्था में किन्नर सड़क पर चल रहे आम लोगों को भारी असुविधा हुई। काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। लोगों ने जब किन्नरों को समझाने की कोशिश की तो वो और भड़क गए। लेकिन बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर किन्नर इस तरह का उत्पात क्यों मचा रहे थे।
0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 01, 2025 08:04:10
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग बदमाशों के दिखने पर जंगलों में ग्रामीणों का सर्च ऑपरेशन, देर रात सूचना पर ग्रामीण हथियारों से लेस होकर पहुंचे जंगल, लाइसेंसी हथियार, बलकटी, बल्लम लेकर ग्रामीणों ने की कांबिंग, बदमाशों की तलाश में ग्रामीणों ने जंगल में की जमकर कांबिंग, जंगल में ग्रामीणों की ओर से की गई फायरिंग की वीडियो, खौफ के माहौल में ग्रामीण पूरी रात रहे सतर्क और अलर्ट, पुलिस को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया तत्काल, खानपुर मीरापुर खुर्द गांव के जंगल में देखे गए संदिग्ध बदमाश, कल खतौली थाना क्षेत्र में ही किसान को जंगल में मारी थी गोली।
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Aug 01, 2025 08:04:02
Dudu, Rajasthan:
लोकेशन - सांभरलेक जिला - जयपुर रिपोर्टर - दिलीप चौधरी इनफॉर्मर - सुनील कुमावत मोबाइल - 9785555523 @SUNILKUMAWATSBR @Jprdilip सांभरलेक(जयपुर)- सांभरलेक में मां शाकंभरी टैक्सी यूनियन ने भाटीपुरा से दूदू तक स्टेट हाईवे संख्या 2 पर सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि कई बार बजट में सड़क निर्माण की घोषणा हो चुकी है बावजूद निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा। वाहन चालकों को 40 किलोमीटर का सफर करने में 2 घंटे का समय लग रहा हैं।
0
Report
RKRaj Kishore
Aug 01, 2025 08:03:29
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DM_VISIT DATE:-01.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय डीएम मिथलेश मिश्र ने सदर अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। डीएम के पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, दवा वितरण काउंटर, एक्स-रे कक्ष, प्रसव वार्ड समेत विभिन्न विभागों का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से सीधी बातचीत कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिस पर डीएम ने असंतोष जताया। उन्होंने सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि अस्पताल की व्यवस्था में जल्द सुधार लाएं, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Aug 01, 2025 08:03:22
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA APT 2.0 के साथ डाक सेवाओं में डिजिटल क्रांति, 2 अगस्त को रहें तैयार APT 2.0 लॉन्च: अब पोस्ट ऑफिस आपके दरवाज़े तक पानीपत - डाकघर अब पूरी तरह से डिजिटल होने जा रहा है 2 अगस्त शनिवार को डाकघर की सभी सेवाएं बंद रहेगी, क्योंकि डिजिटल युग में एक कदम और आगे बढ़ते हुए डाकघर ए पी टी एप्लीकेशन लॉन्च करने जा रहा है । इस ए पी टी एप्लीकेशन से जहां आम जनता को बड़ा लाभ होने वाला है वहीं ग्राहक घर बैठे स्पीड पोस्ट व निर्यात की सेवाएं ले सकेंगे। ग्राहकों को डाकघर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है क्योंकि डाकघर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर सुरेश कुमार राठौर ने बताया कि करनाल मंडल के प्रवर अधीक्षक पंकज कुमार मीणा जी की अगुवाई में ए पी टी 2.0 एप्लीकेशन लॉन्च हुआ है जिसके चलते 2 अगस्त यानी शनिवार को डाकघर की सभी सेवाएं बाधित रहेगी। पोस्ट मास्टर सुरेश कुमार ने बताया कि एडवांस पोस्ट टेक्नोलॉजी 2.0 के लिए डाकघर पूरी तरह से तैयार है ए पी टी 2.0 से ग्राहकों को अधिक व बेहतर सुविधाएं मिलेंगी इस एप्पलीकेशन से डाकघर पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे कैशलेस , यूपीआई बेस्ड व कयु आर कोड के साथ काम करेंगे । पोस्ट मास्टर ने बताया कि ग्राहकों को पिक एंड ड्रॉप सुविधा मिलेगी इससे वह घर बैठे बैठे सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। पोस्ट मास्टर सुरेश कुमार ने बताया कि एडवांस पोस्ट टेक्नोलॉजी 2.0 एप्लिकेशन सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पोस्ट टेक्नोलॉजी मैसूर द्वारा बनाया गया है जो की पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि दूसरी ऑर्गेनाइजेशन की साइट्स पर कई बार साइबर अटैक हो जाता है लेकिन हमारी वेबसाइट पूरी तरह से सुरक्षित है और अभी तक ऐसा कोई भी मामला नहीं आया है जो हमारी साइट को भेद सके एडवांस पोस्ट टेक्नोलॉजी 2.0 पूरी तरह से अभेद है। पोस्ट मास्टर ने बताया कि सेंटर फ़ॉर एक्सीलेंस इन पोस्ट टेक्नोलॉजी ने डाकघर की सभी कमियों को पूरा कर दिया है क्योंकि अब डाकघर में अब जीपीएफ व वेब बेस्ड पर काम किया जाएगा। पोस्टमॉस्टर ने जानकारी दी कि ई पोस्टल आर्डर व ई डाक निर्यात केंद्र से घर बैठे ही आर्टिकल बुक करवा सकता है , डाकघर उसे पिक एंड ड्रॉप की सुविधा देगा। पोस्टमास्टर सुरेश कुमार ने बताया कि सेंटर आफ एक्सीलेंस पोस्ट टेक्नोलॉजी मैसूर द्वारा बनाया गया है जो कि साइबर अटैक से अभेद है लेकिन उसके बावजूद भी डाकघर का अपना साइबर सेल है जो कि 24/7 निगरानी रखे हुए हैं । बाइट सुरेश कुमार पोस्टमास्टर पानीपत डाकघर
0
Report
Aug 01, 2025 08:03:17
Shamsabad, Uttar Pradesh:
मनियां थाना इलाके में स्थित पार्वती नदी की राडोली- कुसेन्डा रपट पर पानी के तेज बहाव में एक केन्ट्रा गाड़ी बह गई है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो व्यक्ति को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। केन्ट्रा गाड़ी में सवार लोग आगरा जिले के बताए जा रहे हैं,। घटना सुबह करीब 8:45 बजे की है, जिसमें एक केन्ट्रा गाड़ी पार्वती नदी की रपट को पार करते समय नदी के तेज बहाव में बह गई है। दो की तलाश जारी है।
1
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Aug 01, 2025 08:02:08
Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रोवड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर में हो रही भारी बारिश के चलते कीरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग पर जगातखाना के समीप हुआ भारी लैंडस्लाइड, लैंडस्लाइड के चलते फोरलेन बंद तो सड़क पर गिरे भारी पत्थरों व मलबे के बीच वाहन चालक जान जोखिम में डाल चला रहे वाहन, वीडियो आया सामने. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में हो रही भारी बारिश का असर फोरलेन पर ही नजर आ रहा है. जी हां बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते किरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग स्थित जगातखाना के समीप भारी लैंडस्लाइड होने से फोरलेन मार्ग बंद हो गया है. वहीं मार्ग पर भारी पत्थर व मलबा आने के बावजूद भी वाहन चालक जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलाते दिखाई दिए. वहीं फोरलेन मार्ग पर हुए भारी लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है जिसमें जगातखाना के समीप मार्ग पर भारी मलबा व पत्थर दिखाई दे रहा है. ऐसे में बरसात के दौरान पहाड़ों पर सफर करते समय वाहन चालकों को संभल कर वाहन चलाने की आवश्यकता है ताकि कोई बड़ा हादसा पेश ना हो सके. वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि बिलासपुर में भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड के मामले सामने आने लगे है. साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात कर चलते बिलासपुर जिला में अभीतक 55 करोड़ से भी अधिक का नुकसान आंका गया है जिसमें सबसे अधिक पीडब्ल्यूडी व जलशक्ति विभाग की योजनाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं उपायुक्त राहुल कुमार ने जहां लोगों से जरूरी होने पर ही पहाड़ों में सफर करने की बात कहते हुए खड्डों व नालों से दूर रहने व जलस्तर बढ़ने पर कोलडैम से समय-समय पर पानी छोड़ने जाने की बात कहते हुए डैम के आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से नदी से दूर रहने की हिदायत दी है. बाइट- राहुल कुमार, उपायुक्त बिलासपुर.
0
Report
Advertisement
Back to top