Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna801503

दीपांकर भट्टाचार्य की महागठबंधन से 40 सीटों की मांग, NDA पर हमला!

IKIsateyak Khan
Jul 16, 2025 06:04:26
Danapur, Bihar
Anchor खबर दानापुर से है जहां बिहार चुनाव को लेकर भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का बड़ा बयान — महागठबंधन से 40 सीटों की मांग, NDA पर साधा निशाना Vo बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है और राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने आज फुलवारी शरीफ में पहुंचे पटरी के कार्यक्रम के दौरान बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने आगामी चुनाव में महागठबंधन से 40 सीटों की मांग की है। साथ ही उन्होंने सीटों के बंटवारे में पारदर्शिता और संतुलन की बात भी कही। दीपांकर भट्टाचार्य ने यह स्पष्ट किया कि महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है और उनकी भूमिका निर्णायक रहेगी, लेकिन वाम दलों को भी सम्मानजनक भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “सीटों का बंटवारा जनाधार और संघर्ष के आधार पर होना चाहिए, न कि सिर्फ राजनीतिक समीकरणों पर।” एनडीए नेताओं के 225 से ज्यादा सीट जीतने के दावों पर तंज कसते हुए भट्टाचार्य ने कहा, “NDA को इस बार 245 सीटों में से 325 सीटें मिलेंगी। यानी इनका गणित अब ज्यामिति में बदल गया है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि “बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार सरकार बदलना तय है।” भट्टाचार्य ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “पटना में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और हालात यह हैं कि खुद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और चिराग पासवान भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठा चुके हैं।” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “यह डबल इंजन की सरकार है, ऐसे में सिर्फ नीतीश कुमार नहीं, बल्कि केंद्र सरकार भी बराबर की जिम्मेदार है।” भट्टाचार्य ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि जनता की आवाज, संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की पुनर्स्थापना का चुनाव है। उन्होंने सभी विपक्षी दलों से आह्वान किया कि वे निजी महत्वाकांक्षा छोड़कर एकजुट होकर चुनाव लड़ें। भाकपा (माले) का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार की राजनीति में सीट बंटवारे को लेकर अंदरखाने खींचतान तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि महागठबंधन इन मांगों पर क्या रुख अपनाता है। बाइट भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top