Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khairthal-TijaraKhairthal-Tijara

खैरथल-तिजारा में अंडरपास के पास दिनेश पाण्डेय मौत: 5 पर हत्या का आरोप

KMKuldeep Malwar
Sept 14, 2025 07:15:41
Bagheri Kalan, Rajasthan
खबर - BREKING जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़ बास- लोकेशन-खैरथल इन्फॉर्मर-अभिषेक वशिष्ठ (7023013303) तिजारा रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) Twitter:@kuldeepmaw75614 @Abhi_vsisth खैरथल तिजारा जिले के खैरथल कस्बे में गुरुवार की रात अंडरपास के पास मिले मातौर निवासी दिनेश पाण्डेय के शव के बाद अब परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतक के भाई अमित शर्मा ने खैरथल थाने में पांच लोगो के खिलाफ पैसे विवाद को लेकर हत्या कर शव को रेल पटरियों पर पटकने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है, बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश 11 सितंबर को अपने घर से करीब सुबह 9.30 बजे निकला था, जब वो घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई, जिसका शव शव रेल पटरियों के अंडरपास के पास मिला, परिजनों ने बताया कि मृतक दिनेश एक फाइनेंस कम्पनी में काम करता था, जिसके मार्फत गांव के लोगो में करोड़ों रुपए का निवेश किया, लेकिन फाइनेंस कम्पनी का मालिक नरेश कुमार करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया, जिसको लेकर दिनेश लगातार नरेश और उसके अन्य एजेंट के ऊपर पैसे का दबाव देने लगा, परिजनों का आरोप है कि उन्हें लगता है कि फाइनेंस कंपनी के मालिक और अन्य एजेंटों ने मिलकर दिनेश कुमार की हत्या की है, वही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी। बाइट. दाताराम एजेंट बाइट. महिला निवेशक
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Sept 14, 2025 09:18:29
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजनगर की पठान वाड़ी के एक घर में आया दो मुंह वाला सांप,,,,परिवार के सदस्यों में मचा हड़कंप,,,,,लोगों ने वन्यजीव प्रेमी पन्नालाल को किया सूचित,,,,,पन्नालाल की सतर्कता से पड़ा गया सांप,,,,,जंगल में छोड़ा गया राजसमंद। राजसमंद जिले के राजनगर स्थित पठान वाड़ी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान में दो मुंह वाला सांप दिखाई दिया। स्थानीय निवासियों ने तत्काल राजसमंद वन विभाग और वन्यजीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पन्नालाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि यह सांप कोई सामान्य प्रजाति का नहीं, बल्कि दुर्लभ रेड सैंड बोआ है, जिसे आम भाषा में दो मुंह वाला सांप कहा जाता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह सांप लक्ष्मी का स्वरूप होता है और इसकी बाज़ार में कीमत लाखों रुपये तक हो सकती है। हालांकि, वन्यजीव अधिनियम के तहत ऐसे सांपों का व्यापार पूरी तरह से अवैध है। बता दें कि पन्नालाल कुमावत ने बिना समय गंवाए सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और उसे जंगल में जाकर सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों और घर के परिवारजनों ने राहत की सांस ली। बाइट,,,पन्नालाल कुमावत,वन्यजीव प्रेमी जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
2
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 14, 2025 09:17:51
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर में टायर चोरी गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार – तीसरे की तलाश जारी जोधपुर अगर आप अपनी कार घर के बाहर खड़ी कर चैन से सोते हैं तो इस खबर को देख लीजिएगा अब कार चोरों के साथ कार के टायर चोर सक्रिय भी हो चुके हैं शहर में वाहनों के टायर चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। प्रताप नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्कॉर्पियो से चोरी हुए टायर बरामद किए और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे साथी की तलाश जारी है। कमला नेहरू नगर निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट दी कि 13 सितंबर की रात 2:30 से 3:30 बजे के बीच उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी के दो टायर घर के बाहर से चोरी कर लिए गए। सुबह वाहन की जांच करने पर टायर गायब मिले। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर स्पष्ट हुआ कि दो युवक कार में आए और जैक लगाकर पत्थरों का सहारा देकर टायर निकाल ले गए। घटना की जानकारी पुलिस और परिचितों को दी गई। इसके बाद पीड़ित के पुत्र मानिक को सूचना मिली कि बाजार में कोई व्यक्ति स्कॉर्पियो के टायर बेच रहा है। मानिक ने अपने दोस्त से कहा कि वह बेचने वाले से फोटो मंगवाए। तस्वीर देखने पर पुष्टि हुई कि वही टायर उनकी गाड़ी के हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई। उन्हें गोकुलजी की प्याऊ, मंडोर रोड पर टायर बेचने के लिए बुलाया गया। दोनों युवक पैसेंजर टैक्सी में टायर लेकर पहुंचे। मौके पर टायर की पहचान करने के बाद पीड़ित ने रुपए देने का बहाना बनाकर दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाया और पुलिस को खबर दी। सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस टीम सूरसागर थाना क्षेत्र के पास पहुंची और दबिश देकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अयान खिलजी निवासी बरकाना हाउस, सोजती गेट और ईशा पुत्र आदम चौहान निवासी सिलावटों का बास, सोजती गेट के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि अयान चोरी की वारदात में सीधे शामिल था, जबकि ईशा चोरी के टायर बेचने के लिए साथ आया था। पुलिस अब वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है और यह जांच भी कर रही है कि क्या यह गिरोह अन्य टायर चोरी मामलों से जुड़ा है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 14, 2025 09:17:27
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 एका गांव में युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने 48 घंटे में सभी 9 आरोपी किए गिरफ्तार रामदेवरा, जैसलमेर जैसलमेर जिले के रामदेवरा निकटवर्ती एका ग्राम पंचायत के पंच पिपली के पास कासम खान की ढाणी में हुए युवक अनीश (19) की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 9 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, अनीश की उसके चचेरे भाइयों व अन्य लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिवारजन व समाज के लोगों ने अस्पताल में धरना शुरू कर दिया था। धरना पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह राठौड़ व एएसपी प्रवीण कुमार के समझाने व 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर समाप्त हुआ। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अधीक्षक जैसलमेर अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में रामदेवरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी नामजद आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें पीसी रिमांड पर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि हत्या की इस वारदात के बाद एका गांव में तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात काबू में किये थेI
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 14, 2025 09:15:57
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक भवन में प्रार्थना सभा के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र किया गया था, जहां कथित रूप से धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था। इस सूचना पर स्थानीय हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया और हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पास्टर सहित छह से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। हिन्दू संगठनों ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रार्थना सभा के आयोजन के पीछे की मंशा को खंगाला जा रहा है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 14, 2025 09:15:42
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 सुजानगढ़। ताश पतो पर जुआ खेलते हुए 6 व्यक्ति गिरफ्तार 51780 रुपये जुआ राशि जप्त कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही सुजानगढ़। कोतवाली पुलिस ने ताश के पत्तों पर दांव लगा कर जुआ खेलते 6 जनों को गिरफ्तार किया। सीआई बेगाराम मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एएसआई तेजाराम ने कार्यवाही करते हुए धनलक्ष्मी कॉम्पलैक्स के पिछे, सडक पर ताश के पत्तों पर रुपयो का दांव लगाकर जुआ खेलते विकास शर्मा, संजय पारीक, जगदीश शर्मा रामचन्द्र करवा, मनीष कुमार जैन राजकुमार प्रजापत निवासी गण सुजानगढ को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 51780 रुपये व 52 पते ताश जब्त किये गये। एएसआई तेजाराम के नेतृत्व में कार्यवाही करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल सत्यनारायण, रमेश, कांस्टेबल विधाधर, विरेन्द्र शामिल थे।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 14, 2025 09:15:29
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - नागदा जैन युवा मंडल ने नागफणी मंदिर तक निकाली पदयात्रा एंकर इंट्रो - डूंगरपुर शहर के तहसील चौराहे से नागदा जैन युवा मंडल की ओर से नागफणी मंदिर तक पदयात्रा निकाली गई। करीब 35 किमी पदयात्रा में जैन धर्मावलंबियों ने शामिल होते हुए नागफणी में भगवान 1008 श्री नागफणी पार्श्वनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान भगवान पार्श्वनाथ के जयकारों गूंज उठे। बॉडी - डूंगरपुर जिले के नागदा जैन युवा मंडल की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यूषण पर्व की समाप्ति के बाद भगवान 1008 श्री नागफणी पार्श्वनाथ की आज शहर से 30 वी पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा अलसुबह 3 बजे शहर के तहसील चौराहे से रवाना हुई। जो कि तहसील चौराहे से रवाना होकर, सिंटेक्स चौराहा, बलवाड़ा, थाणा, करोली, कनबा, छापी, बिछीवाड़ा, चुंडावाड़ा होते हुए नागफणी मंदिर पहुंची जहां पर जैन धर्मावलंबियों ने भगवान 1008 श्री नागफणी पार्श्वनाथ के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की। इस दौरान भगवान पार्श्वनाथ के जयकारों गूंज उठे। उन्होंने बताया की पदयात्रा के दौरान विभिन्न मार्गों पर भामाशाहो की ओर से पदयात्रियों के चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई। बाइट - मुकेश नागदा पदाधिकारी युवा मंडल अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top