Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324

राजनगर के घर में दो मुंह वाला साँप, पन्नालाल की सूझबूझ ने बचाई जान

DSdevendra sharma2
Sept 14, 2025 09:18:29
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
राजनगर की पठान वाड़ी के एक घर में आया दो मुंह वाला सांप,,,,परिवार के सदस्यों में मचा हड़कंप,,,,,लोगों ने वन्यजीव प्रेमी पन्नालाल को किया सूचित,,,,,पन्नालाल की सतर्कता से पड़ा गया सांप,,,,,जंगल में छोड़ा गया राजसमंद। राजसमंद जिले के राजनगर स्थित पठान वाड़ी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान में दो मुंह वाला सांप दिखाई दिया। स्थानीय निवासियों ने तत्काल राजसमंद वन विभाग और वन्यजीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पन्नालाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि यह सांप कोई सामान्य प्रजाति का नहीं, बल्कि दुर्लभ रेड सैंड बोआ है, जिसे आम भाषा में दो मुंह वाला सांप कहा जाता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह सांप लक्ष्मी का स्वरूप होता है और इसकी बाज़ार में कीमत लाखों रुपये तक हो सकती है। हालांकि, वन्यजीव अधिनियम के तहत ऐसे सांपों का व्यापार पूरी तरह से अवैध है। बता दें कि पन्नालाल कुमावत ने बिना समय गंवाए सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और उसे जंगल में जाकर सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों और घर के परिवारजनों ने राहत की सांस ली। बाइट,,,पन्नालाल कुमावत,वन्यजीव प्रेमी जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRajiv Kumar
Sept 14, 2025 11:21:04
Begusarai, Bihar:राजीव कुमार-बेगूसराय 14 सितंबर 2025 स्लग-MINISTER एंकर-बेगूसराय में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जहां राजद कांग्रेस व जनसुराज के कार्यकर्ताओं के द्वारा फ़ार्म भरवाने पर जेल भेजवाने की बात कही वहीं जनसुरज को कुकुरमुत्ता का पार्टी भी बताया हैं। विभिन्न योजनाओं के लिए इन पार्टियों के द्वारा फॉर्म भरवाने पर इन्हें थाना और प्रशासन को सूचना देकर जेल भेजवाने की अपील की। दरअसल बेगूसराय के कंकोल प्रेक्षा गृह में युवा शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई विधायक विधान पार्षद सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए थे। समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं देख रहा हूं लालटेनिया पार्टी जो है जो किसी को दिया नहीं सब दिन लिया वह फॉर्म भरा रहा है जो जो लालटेन के लिए कांग्रेस के लिए आजकल जो एक कुकुरमुत्ता की तरह पार्टी आया है आप लोग जानते हैं वह जो है फॉर्म भरा रहा है साथियों से आग्रह कर रहा हूं कि जो लोग फॉर्म भरा रहे हैं वह लोग राजद के कार्यालय में जाइए और 9 महीने से घोषणा किया है वह 9 महीने से पैसा मांगना शुरू कर दीजिए। हम लोगों ने जो सरकार से घोषणा किया है साथियों यह सरकार का दायित्व है फॉर्म भरवाना। जो फार्म भरवाता है उसकी शिकायत बीडीओ और थानेदार को बताइए उसको सीधे जेल भेजवाने का काम करिए यह कुछ नहीं है। देखिए एक तरफ काम करने वाली सरकार है जिसने विकास किया दूसरे तरफ विनाश करने वाली सरकार है हम लोग कहते हैं लालू जी का राज था तो बिहार में उद्योग एक ही चीज का चलता था वह था अपहरण उद्योग। बाइट- सम्राट चौधरी-उपमुख्यमंत्री बिहार
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Sept 14, 2025 11:20:30
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं, जहाँ से वो बिहार वासियों को करोरों की योजनाओं की सौगात देंगे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोसी और सहरसा वासियों को दो नई ट्रेनों की भी सौगात देने वाले हैं, इन नई ट्रेनों में पहली ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो सहरसा से अमृतसर तक चलेगी जबकि दूसरी ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो जोगबनी स्टेशन से चलकर सहरसा रेलवे स्टेशन होते हुए दानापुर तक जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 15 सितंबर को पूर्णिया से ऑन लाइन रिमोट दबाकर इन ट्रेनों को विदा करेंगे. कोसी और सहरसा वासियों को दो नई ट्रेन मिलने से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है, स्थानीय विधायक आलोक रंजन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार वासियों करीब 45 हजार करोड़ की राशि के योजनाओं की सौगात देंगे इनमें सहरसा और कोसी वासियों के लिए दो नई एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. बाइट..1 - आलोक रंजन झा, स्थानीय बीजेपी विधायक. बाइट..2 - विनोद झा, स्थानीय. बाइट..3 - प्रवीण आनंद, स्थानीय. PTC - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA, SAHARSA....
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 11:20:21
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 14, 2025 11:20:20
Jaipur, Rajasthan:feed -ofc एवज पांचाल जयपुर मानसून की तेज बारिश में SMS अस्पताल डूबा, JDA-नगर निगम को फटकार, अब असर खत्म, मानसून की विदाई से पहले JDA और नगर निगम की जिम्मेदारी ने ली छुट्टी। नालों का कचरा बना शहर की बदबू का ब्रांड एम्बेसडर, जिम्मेदार गायब। ट्रॉमा सेंटर के बाहर 8 फीट गड्ढे, तेज बारिश में बन सकते हैं मौत के कुंए! JLN, टोंक रोड का ड्रेनेज सिस्टम फेल, हर बारिश में आ रहा अस्पताल में गंदा पानी। चिकित्सा सचिव की फटकार के बाद अस्पताल के नाले हुए साफ़, लेकिन विवेकानंद मार्ग के नाले मिट्टी में अभी चौक, "आधी-अधूरी" सफाई कर रफूचक्कर हुए जिम्मेदार। JDA-नगर निगम की जोड़ी ने छोड़ा शहर बीच मझधार, मरीज और वाहन दोनों डूबने को तैयार। विदाई की बारिश बनेगी तोहफा—गड्ढों में नहाएंगे आमजन, हादसे देंगे दस्तक! एंकर राजधानी के एसएमएस अस्पताल में हाल ही में हुई मानसूनी बारिश ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी थी। अस्पताल की चारदीवारी पानी से लबालब हो गई थी, मरीज गंदे पानी में खड़े होकर इलाज कराने और दवा लेने को मजबूर हो गए। मामला उजागर होने पर चिकित्सा विभाग हरकत में आया और प्रमुख शासन सचिव व चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दौरा किया। मौके की स्थिति देखने के बाद JDA, नगर निगम और PWD के अधिकारियों की हाई लेवल बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि अस्पताल के चारों ओर ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा ताकि भविष्य में अस्पताल परिसर में पानी जमा न हो। शुरूआती दौर में असर दिखा भी और अस्पताल के अंदर का ड्रेनेज सिस्टम साफ कर दिया गया। लेकिन असली समस्या बाहर की है। अस्पताल से निकलने वाला गंदा पानी विवेकानंद मार्ग होते हुए 22 गोदाम के नाले में जाता है, लेकिन ये नाले मिट्टी से चौक हैं, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही। ऐसे में JDA और नगर निगम ने मिलकर सड़कों के किनारे बड़ी-बड़ी खुदाई तो कर दी लेकिन सफाई अधूरी छोड़ दी। अब मानसून की विदाई से पहले सड़कों पर मौत के कुएं जैसे गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा खतरा बन गए हैं। मरीजों और राहगीरों को तेज बारिश की स्थिति में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस पूरे मसले पर SMS अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक एवं PWD प्रभारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि "PWD, JDA और नगर निगम का संयुक्त समूह लगातार संपर्क में है, और दो दिन में हालात सुधरने की उम्मीद है।" बाइट - डॉ. प्रदीप शर्मा, PWD प्रभारी, अतिरिक्त अधीक्षक SMS
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 14, 2025 11:20:04
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी फर्स्ट ब्रेकिंग : नकली नोट के साथ दो लोग गिरफ्तार , बड़े गिरोह के साथ तार जुटने की आशंका , जांच में जुटी पुलिस। एंकर - खूँटी जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के तपकरा बाजार से नकली नोट के साथ खरीदारी करने आये दो लोगों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान साहेबगंज जिला का निवासी सईम शेख और मो. शेख के रुप में हुई। बाजार में जब नकली नोट से सब्जी खरीदारी कर रहे थे उसी समय पुलिस को इसकी जानकारी मिली । तभी तपकरा थाना प्रभारी नितेश गुप्ता की तत्परता से दोनों रंगेहाथ पकड़ा गये। जिनके पास से पाँच सौ का नोट करीब 40 प्रति बरामद किया गया। जिसके साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस तहकिकात में जुटी हुई है। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि ये किसी बड़े सरगना से तार जुड़ा हुआ है। वहीं खूँटी में मजदूरी करने के नाम पर डेरा डाले हुए थे। और इसके आड़ में इस प्रकार का काम करते थे। हालांकि पुलिस अभी कुछ कहने से परहेज़ कर रही है वहीं इन दोनों के साथ जुड़े मामलो पर तहकीकात करने में जुटी हुई है। विजुअल ।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 14, 2025 11:19:35
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 14, 2025 11:19:22
Chittorgarh, Rajasthan:#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र के तूरकड़ी गांव में 69वीं जिला स्तरीय चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस आयोजन में जिले की 101 टीमों के कुल 1198 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान नारू लाल भील ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सेक्टर प्रधान शंभूलाल धाकड़ और चेची मंडल के पूर्व अध्यक्ष लीलाशंकर धाकड़ मौजूद रहे। विधायक डॉ. धाकड़ ने खिलाड़ियों को खेल-भावना से खेलने की प्रेरणा दी और इस अवसर पर आनंदपुरा विद्यालय में दो कमरे तथा स्थानीय विद्यालय में चार दिवारी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। बाईट - सुरेश धाकड़ ....... विधायक बेगूं
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 14, 2025 11:19:11
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर के सेंदड़ा रोड रामसर बलाइयांन स्थित मेघवंशी छात्रावास में अखिल राजस्थान मेघवंशी मेघवाल महासभा संस्था ब्यावर की और से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह समाज की 251 प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा माला ओर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने मंच से कहा कि लक्ष्य तय करो, लक्ष्य की ओर बढो, मेहनत करो, मेहनत के सिवाय कुछ नही है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को सही दिशा में चलना चाहिए मेहनत से सफलता हासिल होगी। इस दौरान उन्होने कहा कि शिक्षा से समाज का उत्थान हो सकता है। समाज की बालिका शिक्षा को बढावा देने पर भी जोर दिया गया। इस दौरान संस्था की और से अतिथियों का भी माला साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में समाज की महिला पुरुष एवं युवक युवतियां मौजूद रहे। 
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 14, 2025 11:19:03
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 14, 2025 11:18:54
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Sept 14, 2025 11:18:32
Chatra, Jharkhand:इटखोरी: फुटबॉल मैदान बना 'रणक्षेत्र', दो पक्षों में जमकर पथराव, पुलिस ने मामला शांत कराया चतरा :  इटखोरी प्रखंड के पथरिया गांव स्थित खेल मैदान आज उस समय रणक्षेत्र में बदल गया, जब एक फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाट घुसे चले और पत्थरबाजी ल हुई। दरअसल, इस विवाद की जड़ मैदान की जमीन का मालिकाना हक है। एक पक्ष का दावा है कि यह उनकी निजी जमीन है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि यह मैदान सैकड़ों सालों से सार्वजनिक इस्तेमाल में है। पिछले साल अदालत में मामला चलने के कारण खेल बंद था, लेकिन इस बार ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सिविल एसडीओ से इजाजत लेकर टूर्नामेंट का आयोजन किया था। आज जब खेल शुरू होने वाला था, तो निजी जमीन का दावा करने वाले पक्ष ने इसका विरोध किया। उनका आरोप था कि उन्हें इस आयोजन की सूचना नहीं दी गई। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि इस जमीन का गलत तरीके से कागजात बनवाया गया है। इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद फुटबॉल मैच फिर से शुरू हो गया। बाइट 1 : ग्रामीण पुरूष बाइट 2 : ग्रामीण महिला बाइट 3 : ग्रामीण महिला
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 14, 2025 11:18:23
Sahibganj, Jharkhand:Anchor Intro:- साहिबगंज जिला के मुफस्सिल थाना में बीते दिनों घर में घुसकर गोली मार कर 40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। हत्या मामले का उद्वेदन करने के हेतु साहिबगंज एसडीपीओ किशोर तिर्की के निगरानी में एक पुलिस टीम गठित कर रांची प्रस्थान किया गया, जहां से मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे की अगुवाई में पांच सदस्य पुलिस टीम ने हत्या आरोपी साहिबगंज जिला के महादेवगंज क्षेत्र के जयंती ग्राम निवासी सुरेंद्र यादव का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार यादव उर्फ अहिरा यादव को लालपुर थाना क्षेत्र से पकड़ लिया गया। पकड़े गए हत्या आरोपी बिट्टू कुमार यादव ने पुलिस को जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की बातें बताई। पकड़े गए आरोपों के निशान देही पर उसके घर के नजदीक स्थित गौशाला से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। मामले को लेकर साहिबगंज एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया पकड़ा गया हथियारों की पूर्व में भी नगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना कारीत की थी। पकड़े गए हत्या आरोपी को शारीरिक जांच करने उपरांत हिरासत में भेज दिया गया है। विदित हो की मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीते 11 सितंबर की रात्रि गोली मारकर अज्ञात अपराधियों के द्वारा राजकुमार यादव की हत्या कर दी गई थी। बाइट:- किशोर तिर्की एस डी पी ओ, साहिबगंज। Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 14, 2025 11:18:10
Dumka, Jharkhand:report:-subir chatterjee(dumka) ANCHOR :-दुमका झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व सांसद दिसोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को झारखंड सरकार द्वारा गजट पेश कर आंदोलनकारी का सम्मान देने की मांग किया इसके साथ ही बिनोद बिहारी महतो, ए के राय,निर्मल महतो जय पाल सिंह मुंडा एवं अन्य को सरकार सम्मान देने का काम करें इसकी मांग झारखंड सरकार से की गईं ।दुमका के अग्रसेन भवन में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के द्वारा प्रमंडल स्तरीय संथाल परगना से आए आंदोलनकारी के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक कर उनको मिलने वाले लाभ पर विचार विमर्श किया गया बैठक में आंदोलनकारी ने सरकार से 50 हजार प्रति महीना सम्मान राशि देने की मांग किया है साथ ही झारखंड आंदोलनकारी को 10 लाख रुपया स्वास्थ्य बीमा देने की भी बात कही गई झारखंड आंदोलनकारी ने कहा है कि अगर सरकार झारखंड आंदोलनकारी की बात नहीं मानेगी तो आने वाले समय में मुख्यमंत्री कार्यालय का भी घेराव करने के लिए झारखंड आंदोलनकारी बाध्य हो जाएंगे। BYTE :-पुष्कर महतो प्रधान सचिव झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 14, 2025 11:17:54
Banka, Bihar: Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-14-9-25 Slug-Injured Anchor-पानी की नल लगाने को लेकर महिलाओं के बीच खूनी झड़प, एक महिला गंभीर रूप से जखमी। Vo-बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के सहुआ गांव में  पानी का नल लगाने को लेकर दो पक्षों की महिलाओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी झड़प तक पहुंच गया। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में रेफरल अस्पताल अमरपुर में भर्ती कराया गया।जख्मी महिला उमा देवी ने बताया कि वह अपने घर में पानी की नल लगाने के लिए पाइप बिछा रही थी। इसी दौरान पड़ोसी महिलाओं ने उनके घर के आगे से पाइप ले जाने पर आपत्ति जताई।  Vo-विरोध इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और फिर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि पड़ोसी महिला ने ईंट से हमला कर उमा देवी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग मौके पर जुटे और किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।मामले को लेकर पीड़िता उमा देवी ने पुलिस को लिखित शिकायत देने की बात कही है।ग्रामीणों के अनुसार पानी की आपूर्ति और नल-जल योजना से जुड़ी छोटी-छोटी बातों पर आए दिन विवाद की स्थिति बनती रहती है। इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है। Report-Birendra banka
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top