Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hanumangarh335513

स्कूलों की जर्जर हालत: शिक्षा का भविष्य खतरे में!

VKVishwas Kumar
Jul 16, 2025 12:31:44
Hanumangarh, Rajasthan
स्पेशल शिक्षा का मंदिर जर्जर,भय के साये में नौनिहाल प्रवेश नामांकन मे गिरावट,नही हो रही सुनवाई विभाग ने माना भवन असुरक्षित ऐसे मे कैसे पढ़ेंगे बेटी,कैसे पढ़ेगी बेटी और कैसे बढ़ेगी और कैसे पढ़ेंगे-लिखगे और बनेगें नवाब..! राज्य सरकार भले ही स्कूली शिक्षा सुधारने और भरपूर सुविधायों के दावे कर रही हो,लेकिन सरकारी दावों कि पौल खोलता हनुमानगढ़ के नजदीकी गांव मक्कासर मे स्थित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय,जिसकी छत और दीवारें इतनी कमजोर हो चुकी हैं कि वे किसी भी वक्त गिर सकती हैं,कक्षाओं की दीवारों पर दरारें आ चुकी है,प्लास्टर उखड़ने लगा है।बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, समस्या हल करने कि बजाय बढ़ा दी विभाग ने स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा अधिकारीयों को जब समस्या से अवगत करवाया तो,समसा विभाग द्वारा समस्या का हल करने कि बजाय पांच कमरों को असुरक्षित मानते हुए बंद करवा दिया,लेकिन कमरे बंद होने के बाद हलात और खराब हो गये,दो-दो क्लासो के बच्चे एक कमरे मे सिमट कर बैठने को मजबूर हो गये,और जिन कमरों मे अब क्लासे लग रही उनकी हालत भी ठीक नही है,हलाँकि ये समस्या और खस्ता हाल सिर्फ इस स्कूल का नही है,जिले के कई ऐसे सरकारी स्कूल है जों जर्जर भवनों और भय के साये में चल रहे हैं।लेकिन बस चल रहे है। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार और मक्कासर गाँव के सरपंच का कहना है कि ऐसे असुरक्षित माहौल में बच्चों का पढ़ना और हमारा पढ़ाना बहुत मुश्किल हो रहा है,जहां हर पल किसी बड़े हादसे का खतरा बना रहता है,शिक्षा विभाग को इस गंभीर समस्या के बारे में बताया जा चुका है,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।अभिभावक बच्चों का दाखिला तो करवाने आते है,लेकिन बिल्डिंग कि हालत देख डर के मारे वापिस चलें जाते है और स्थिति ये हो गईं कि कुछ अभिभावक बच्चों के टीसी तक कटाकर लें गये जिससे बच्चों कि संख्या काफ़ी कम हो गईं है, बाईट : नरेश कुमार,प्रधानाचार्य बाईट : बलदेव सिंह सरपंच,मक्कासर,ग्राम पंचायत हमनें जब समसा प्रभारी सुनीता भटेजा को इस बारे मे पूछा तो उनका कहना था कि शीघ्र समस्या का हल किया जाएगा बाईट: सुनीता भटेजा,प्रभारी,समसा(समग्र शिक्षा अभियान), हनुमानगढ़ सवाल ये कि ऐसे मे,कैसे पढ़ेंगे बेटी,कैसे बढ़ेगी बेटी और कैसे पढ़ेंगे,लिखगे और बनेगें नवाब..!
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top