Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jind126102

हरियाणा में नशा और अपराध बढ़ने पर दिग्विजय चौटाला का बड़ा बयान!

G1GULSHAN 1
Jul 17, 2025 10:34:58
Jind, Haryana
एंकर। जन नायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष जींद में पहुंचे और युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए आवाज बुलंद की । उसके बाद पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी व कांग्रेस पर जनकर बरसे । दिग्विजय चौटाला ने कहा आज हरियाणा में नशा व अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे है , कांग्रेस की गुटबाजी कभी खत्म नही होने वाली । दिग्विजयसिंह ने दावा किया कि जनता को 2024 म3 गलती का पछतावा हो गया है अब 2029 में जेजेपी की सरकार बनेगी । वीओ। जन नायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लोगो मे चर्चा है कि जनता की आवाज खासकर युवाओं की आवाज जेजेपी पार्टी की बुलंद कर सकती है चाहे cet का मामला हो,बेरोजगारी का मामला हो,हरियाणा के बीपीएल कार्ड का मामला हो, हरियाणा के लिए पानी सहित सभी मामलों पर केवल जेजेपी पार्टी उठा सकती है ।लोगो की भावना जेजेपी की तरफ बढ़ रही है और पिछली बार की गलती का उन्हें एहसास हो रहा है वे मलाल मान रहे है की जेजेपी को कमजोर करके गलती की । जिस भी गांव में जा रहे है सैंकड़ों लोगो की भीड़ हमे आशिर्वाद देने पहुंच रही है । वीओ। अभय चौटाला को धमकी मिलने के बारे कहा कि आज धमकी किसी को भी मिल सकती है प्रदेश के हालात इतने खराब हो गए है उनहे पुलिस कार्यवाही करनी चाहिए और पुलिस कार्यवाही करें । वीओ--- दिन प्रतिदिन मेहनत करेंगे ,सँघर्ष करेगे ,लड़ाई लड़ेंगे, लोगो के बीच जाकर गीले शिकवे ,मनमुटाव दूर करके 36 बिरादरी के साथ मजबूत सरकार बनायेगे । 2019 जो कार्य अधूरा छोड़ा गया उसको 2029 में पूरा करेगे । वीओ कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सारे फुटबॉल की तरह लड़ने वाले एक आदमी पर कैसे सहमत हो सकते है । ये काल्पनिक बात है मुझे नही लगता ये पूरा कर पाएंगे । इन लोगो मे एक दूसरे के प्रति विरोध व नाराजगी इतनी ज्यादा है कि ये लोग एक हो ही नही सकते । कांग्रेस का आगे बढ़ने का स्पीड ब्रेकर कारण यही है एक न होना । वीओ ----क्राइम का इतना बुरा हाल है कि आज भी जीन्द में 2 घटनाएं घटी है प्रदेश में कोई भी ऐसा दिन नही है जब भी अखबारों के पन्ने पढ़ते है कोई भी दिन ऐसा नही है जिस दिन लूट,पाट, चोरी हत्या की घटना न हो । मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे है बीजेपी कोई एक्शन नही ले रही है । हरियाणा में नशा व अपराध बढ़ता जा रहा है पानी सिर के ऊपर से निकलता जा रहा है । बाईट।------- जन नायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजयसिंह चौटाला
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top